Print this page

*सड़क सुरक्षा ऑडिट एनएचएआई को सड़क में पाई गई खामियों को दूर करने किया गया निर्देशित

  • Ad Content 1

29/08/2021 को अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) के अध्यक्ष संजय शर्मा के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 कोड़ापार से श्यामतराई के मध्य घटित सड़क दुर्घटनाओं के आधार पर चिन्हांकित किए गए ब्लैक स्पॉट, ग्रे स्पॉट का निरीक्षण किया गया।
सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु निरीक्षण के दौरान बिरेझर शीतला तलाब मोड़ के पास सूचनात्मक बोर्ड, हैजार्ड मार्कर बोर्ड, भाठागांव एफसीआई गोदाम से स्कूल के मध्य रंबल स्ट्रिप, सूचनात्मक बोर्ड, कुरूद बाईपास के पास गति सीमा, सूचनात्मक बोर्ड, डांडेसरा से डाही मोड़ तक रंबल स्ट्रीप सूचनात्मक बोर्ड, ग्रे स्पॉट मार्किंग, स्पीड लिमिट बोर्ड, गागरा पुल से पुरी मोड के मध्य क्रश बेरिया, सूचनात्मक बोर्ड, संबलपुर बायपास के पास क्रास बैरियर, सूचनात्मक बोर्ड, सोल्डर मरम्मत, सड़क किनारे झाड़ियों की कटाई, अर्जुनी मोड़ से श्यामतराई तक बने डिवाइडर की ऊंचाई बढ़ाने, मुख्य मार्ग से मिलने वाले सहायक मार्ग में रंबल स्ट्रिप बनवाने, नया मंडी के सामने रंबल स्ट्रिप बनवाने एवं रत्नाबांधा गुंडरदेही रोड का चौड़ाई बढ़ाते हुए आवश्यक सुधारात्मक कार्य करने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान यातायात से उप निरीक्षक शत्रुघ्न पांडेय, प्रआर चमन सिंह, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ईपीपी कांट्रेक्टर श्रीकांत रेड्डी, टीम लीडर श्री ए.के. झा, इंजीनियर राम कृष्णा उपस्थित रहे। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने धमतरी पुलिस लगातार प्रयासरत है। साथ ही समय-समय पर अन्य विभागों से सामंजस्य स्थापित कर राष्ट्रीय राजमार्ग एवं मुख्य मार्गों में आवश्यक सुधारात्मक कार्य भी किया जा रहा है

Rate this item
(0 votes)
राज शेखर नायर

Latest from राज शेखर नायर