नगरी। भारतीय जनता पार्टी मंडल नगरी के कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायत सोनामगर और देवपुर में सभा आयोजित कर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की जानकारी लाभार्थियों को दी।
इस योजना के बारे में और जागरुकता पैदा करने,कार्यक्रम शुरू किया गया है।
वक्ताओं ने कहा कि इस योजना के तहत मिलने वाला यह राशन महामारी के समय में गरीब की मदद करता है. यह योजना एक साल से चल रही है, जिससे कोई गरीब भूखा ना सोना पढ़े।अब गरीब को लगता है कि कुछ भी हो जाए देश उनके साथ है।
केन्द्र सरकार ने हमारी बहनों, हमारे किसानों, हमारे गरीब परिवारों के हित में हर योजना को सेवाभाव के साथ जमीन पर उतारा है। आज लाखों परिवारों को पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत एक साथ मुफ्त राशन वितरित किया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय किसान मोर्चा मंत्री व पूर्व विधायक पिंकी शिवराज शाह, पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, जिला महामंत्री प्रकाश बैस, प्रदेश किसान मोर्चा के रवि दुबे, जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, जिला अजजा अध्यक्ष महेंद्र नेताम, कुकरेल प्रभारी विकल गुप्ता, महामंत्री बलजीत छाबड़ा, किसान मोर्चा नगरी मंडल के अध्यक्ष शैलेंद्र धनु सेवक, नगरी मंडल के अध्यक्ष मोहन नाहटा, ग्राम की सरपंच शारदा ध्रुव, नगरी मंडल महामंत्री हृदय साहू, युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेश गोसाई, पिछड़ा वर्ग महामंत्री बल्लू नरेंद्र सेन, प्रदेश सदस्य निखिल साहू,विनोद साहू,सुधीर सिंह राजपूत,रामलाल नेताम, श्याम लाल यादव,बंसी कुंजाम, सोहन ध्रुव,नेम सिंह साहू,कोमल साहू, परमेश, रामलाल नेताम, पवन साहू,दुर्गेश साहू, अश्वनी निषाद, भूपेंद्र साहू,भुवन निषाद, मंगल यादव, बंसी कुंजाम, नवल साहू, अनूप साहू, हीरालाल नेताम, शैलेंद्र ध्रुव, सनत, अभय नेताम, बुधेश साहू, मनीष तिवारी, किसान मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी राजशेखर नायर बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।