धमतरी/ब्यूरो राजशेखर नायर
छत्तीसगढ़ के जंगलों में बहुत से औषधि पौधे हैं। इनका ज्ञान वैदराजों को है। उनके ज्ञान को लिपिबद्ध किया जा सके तो, आने वाली पीढ़ियों को भी इसका लाभ मिलेगा।नगरी ब्लाक के ग्राम पंचायत डोंगरडुला के आश्रित ग्राम कोटाभर्री के कोटेश्वर धाम में 11 सितंबर को आयोजित परंपरागत वौधों के प्रादेशिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने उक्त बातें कहीं। कार्यक्रम में क्षेत्र की विधायक व मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि हाल ही में शुरू गई राजीव गांधी भूमि कृषि मजदूर न्याय योजना, महिला समूह को ऋण माफी लाभ मिलेगा, यह बड़ा कदम है।
इससे पूर्व कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में संसदीय सचिव चंद्र देव राय, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष है रामगोपाल अग्रवाल, प्रदेश दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष विपिन साहू ,धमतरी के महापौर विजय देवांगन,जिला पंचायत अध्यक्ष निशू चंद्राकर ,कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि ठाकुर और बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।