धमतरी। नगरी के ग्राम डोंगरडुला के आश्रित ग्राम कोटाभर्री के कोटेश्वरधाम में वैद्यराजों के सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भारतीय जनता पार्टी धमतरी के भाजपा कार्यकर्ताओं ने काला गमछा दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रदर्शनी स्थल से हटाया।
मूलचन्द सिन्हा सांसद प्रतिनिधि,कृष्णकांत साहू विधायक प्रतिनिधि,चेतन साहू जिला महामंत्री, शर्मा,संजय चन्द्राकर,संतोष ध्रुव, ललित चन्द्राकर,हितेंद्र नन्द,
केवल चन्द्राकर, भारत ठाकुर अपने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को लेकर सभा स्थल पहुंचे जहां काला गमछा एवं भाजपा का गमछा दिखाते हुवे जमकर नारेबाजी की गई जिसके बाद जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने उन्हें रोकने का भरपूर प्रयास किए लगभग 25 मिनट तक प्रदर्शन के बाद उन्हें वहां से बल पूर्वक हटाया गया।