Print this page

प्रशांत टॉकीज के पास स्थित आवेश बूट हाउस से हुई चोरी का हुआ खुलासा*

  • Ad Content 1

*03 आरोपी गिरफ्तार*

*थाना कोतवाली पुलिस की कार्यवाही*

         दिनांक 24/08/2021 को प्रार्थी सिब्तैन रजा पिता मोहम्मद इस्माइल रजा निवासी शिव चौक बनिया पारा धमतरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी प्रशांत टॉकीज के पास आवेश बूट हाउस नाम की दुकान स्थित है। दिनांक 23-24/08/2021 की दरमियानी रात्रि कोई अज्ञात चोर उसके दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसकर जूता, चप्पल, सैंडल कीमती ₹25000/- एवं नकदी रकम 1500/-रुपए चोरी कर ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 343/21 धारा 457, 380 भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

          पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने अज्ञात आरोपी की पतासाजी एवं चोरी गई मशरुका बरामद करने थाना प्रभारी कोतवाली को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरुण जोशी के मार्गदर्शन में सूचना तंत्र मजबूत करते हुए अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की गई। संदेही हेमंत पांडे, दीपक साहू एवं प्रकाश बघेल को अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया करने पर तीनों ने मिलकर आवेश बूट हाउस में चोरी करना स्वीकार किए जिनके कब्जे से जूता चप्पल एवं सैंडल बरामद किया गया। उपलब्ध साक्ष्य, मेमोरेंडम कथन के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

*गिरफ्तार आरोपियों के नाम-*
1.  हेमंत पांडे पिता अशोक पांडे उम्र 21 वर्ष साकिन स्टेशन पारा धमतरी
2. दीपक साहू पिता संतु साहू उम्र 20 वर्ष साकिन स्टेशन पारा धमतरी
3. प्रकाश बघेल पिता मदन बघेल उम्र 20 वर्ष साकिन स्टेशन पारा देवार मोहल्ला धमतरी

Rate this item
(0 votes)
राज शेखर नायर

Latest from राज शेखर नायर