सन्नी अग्रवाल ने पीड़ित के परिजनो को बंधाया ढांढस , शीघ्र ही मजदूरी के बकाया पैसे दिलवाने के साथ ही उचित कार्यवाही किये जाने किया आश्वस्त
रायपुर / शौर्यपथ / सुशील सन्नी अग्रवाल ने मेकाहारा अस्पताल के डॉक्टरों से मिले और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उपस्थित चिकित्सकों ने बताया कि अब उनकी हालत खतरे से बाहर है और जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
प्रदेश में नई सरकार आने के बाद अब ऐसी तस्वीरें भी सामने आ रही हैं जब जिम्मेदार ओहदे पर बैठे व्यक्ति किसी पीड़ित के सीधे मिलने पहुंच रहे हैं। अब तक देखा जाता रहा कि ऐसी गंभीर घटनाओं में भी सरकार केवल जांच करने और उचित न्याय की बात कहती नजर आती रही है। लेकिन आज यह वाक्या हुआ कि छत्तीसगढ़ भवन एवं संन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल रायपुर के मेकाहारा अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने निर्माण कार्य करने वाले मजदूर देवेंद्र नारायण वर्मा से मुलाकात की और उनका कुशल क्षेम जाना।
सुशील सन्नी अग्रवाल ने मेकाहारा अस्पताल के डॉक्टरों से मिले और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उपस्थित चिकित्सकों ने बताया कि अब उनकी हालत खतरे से बाहर है और जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। सन्नी अग्रवाल ने पीड़ित के परिजनो को ढांढस बंधाया और शीघ्र ही मजदूरी के बकाया पैसे दिलवाने के साथ ही उचित कार्यवाही किये जाने आश्वस्त किया।
बता दें की देवेन्द्र नारायण वर्मा पेशे से राज मिस्त्री है। गोकुल साहू नाम के शख्स ने उससे अपना मकान बनवाया था। दोनों पहले से दोस्त भी है। देवेंद्र की शिकायत थी कि गोकुल साहू द्वारा मकान बनवाने के बाद भुगतान नहीं किया गया है। कई महीने बीत गए, फिर भी देवेन्द्र नारायण को अपनी मजदूरी नहीं मिली। जिसकी शिकायत लेकर वह आज गंज थाना पहुंचा था। शिकायत के आधार पर दोनों पक्षों को थाना बुलाया गया था। इस दौरान देवेंद्र का कहना था कि लगभग 70-80 हजार का भुगतान नहीं किया गया है जबकी गोकुल का कहना था कि 20-30 हजार का भुगतान बचा हुआ है। इसी बीच देवेन्द्र नारायण वर्मा ने जहर का सेवन कर लिया। उसकी बिगड़ती हालत देखकर पुलिस ने तत्काल उसे अस्पताल दाखिल कराया।