Print this page

नगरी में दो अलग-अलग जगहों में असमानी बिजली गिरने से तीन की मौत Featured

  • Ad Content 1

धमतरी/नगरी शौर्यपथ

नगरी थानांतर्गत ग्राम गोविंदपुर व सिहावा थानांतर्गत ग्राम बरबांधा में आसमानी बिजली गिरने से एक पुरुष सहित दो महिलाओं की मौत हो गई ।
शुक्रवार शाम को हुई अचानक बारिश व आंधी तूफान से क्षेत्र में कई स्थानों पर काफी हानि की सूचना है। वहीं गोविंदपुर गट्टासिल्ली क्षेत्र मेंआसमानी बिजली के चपेट में आने से पति पत्नी की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि दोनों पति पत्नी खेत गए हुए थे इस दौरान आसमानी बिजली के चपेट में आ गए।
दूसरी घटना सिहावा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बरबाँधा की फूलों बाई पति बंधन मरकाम उम्र 38 वर्ष शाम 4 से 5 के बीच अपने घर मे पानी भर रही थी।बाड़ी में लगे केला पेड़ के पास रखे ड्रम में पानी भरते समय अचानक आसमानी बिजली गिर गई और महिला उसके चपेट में आ गई।शासकीय अस्पताल बेलर गांव में परिजनों द्वारा लाये जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।मृतक महिला के दो छोटे छोटे बच्चे हैं जो 4 वर्ष व डेढ़ वर्ष के हैं।आसमान से गिरे बिजली ने इन दोनों बच्चों के सर से माँ का साया छीन लिया।
सिहावा पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

Rate this item
(0 votes)
राज शेखर नायर

Latest from राज शेखर नायर