Print this page

गरियाबंद में पहला कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है, रायपुर एम्स ने इसकी पुष्टि की है, मामला राजिम का है, जिला प्रशासन केआलाअधिकारी राजिम पहुंच गए हैं।

  • Ad Content 1

रायपुर/राजिम शौर्यपथ

अजय देवांगन

मिली जानकारी के अनुसार राजिम की एक छात्रा कोरोना संक्रमित पाई गई है, छात्रा कुछ दिन पहले ही कोटा से वापस लौटी थी, जानकारी मिली है कि छात्रा को पहले कवर्धा में आइसोलेट किया गया था, 6 दिन तक कवर्धा क्वॉरेंटाइन में रहने के बाद 5 तारीख को छात्रा राजिम आई थी, उसके बाद से छात्रा को घर पर ही क्वॉरेंटाइन में रखा गया है,

फिलहाल छात्रा को शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है, जिले के आला अधिकारी कलेक्टर श्याम धावडे जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह एसपी भोजराम पटेल राजिम पहुंच चुके हैं।

Rate this item
(0 votes)
राज शेखर नायर

Latest from राज शेखर नायर