Print this page

अक्षय तृतीया से पहले सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, खरीदारी से पहले जानें कितना हुआ सस्ता

नई दिल्ली/शौर्यपथ / बीते कई दिनों से जारी उतार-चढ़ाव के बीच आज यानी सोमवार, 29 अप्रैल, 2024 को सोने और चांदी दोनों की कीमतों  में गिरावट दर्ज की गई. ऐसे में अगर आप अक्षय तृतीयाके मौके पर सोने-चांदी की खरीदारी करने या सोने में निवेश करने  का सोच रहे हैं तो अपने लिए अच्छी खबर है. यहां हम आपको सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट  के बारे में बताने जा रहे हैं. जिससे आपको पता लग जाएगा कि आज सोना-चांदी में निवेश करना कितना फायदेमंद रहेगा. आईए जानते हैं...
Spot Gold गिरकर 2,327.09 डॉलर प्रति औंस पर
इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो इस साल जल्द ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कम होनेऔर इस सप्ताह होने वाली फेडरल रिजर्व की बैठक के चलते सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई. 0334 जीएमटी पर, हाजिर सोना 0.5% गिरकर 2,327.09 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. अमेरिकी सोना वायदा  0.4% गिरकर 2,338.30 डॉलर पर पहुंच गया. वहीं, हाजिर चांदी 0.3% बढ़कर 27.24 डॉलर प्रति औंस हो गई.
MCX पर घटे सोने-चांदी के रेट
वहीं, आज ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ भारत में भी सोना-चांदी  अपने ऑल टाईम हाई से सस्ता हो गया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज  पर 5 जून, 2024 को मैच्योर होने वाला वायदा सोने की कीमत 276 रुपये या 0.39 फीसदी का मामूली गिरावट के बाद एमसीएक्स पर 71,224 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, इससे पिछे दिन सोना 71,500 रुपये पर बंद हुआ था.
चांदी की कीमत 82,449 रुपये प्रति किलोग्राम
इसी तरह, 5 जुलाई, 2024 को मैच्योर होने वाली वायदा चांदी की कीमत में 47 रुपये या 0.06 प्रतिशत की गिरावट देखी गई . एमसीएक्स पर चांदी 82,496 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले 82,449 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहा है.
आज दिल्ली में सोने के दाम
देश की राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत लगभग 66,990 रुपए प्रति 10 ग्राम है, जबकि  24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 73,070 रुपए प्रति 10 ग्राम है. 

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ