
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
राजनांदगांव/शौर्यपथ/ मिनी स्टेडियम बजरंगपुर नवागांव वार्ड नं. 02 में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा का सात दिवसीय आयोजन श्रद्धा और भक्ति के माहौल में संपन्न हुआ। इस धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ 17 अगस्त 2025, रविवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाओं, युवाओं और नगरवासियों ने भाग लिया। कलश यात्रा ने पूरे नगर में धार्मिक वातावरण का संचार किया। 18 अगस्त से 24 अगस्त तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक पूज्य श्री नारायण महाराज जी ने भक्तों को शिव महापुराण की अमृतमयी कथा सुनाई। कथा श्रवण के दौरान भक्तों ने भक्ति-रस में डूबकर भगवान शिव के लीलाओं और उपदेशों का श्रवण किया। आयोजन समिति एवं हाकाल मित्र मंडल के सदस्यों ने बताया कि इस सात दिवसीय कथा में नगर ही नहीं बल्कि आसपास के गाँवों से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। कथा पांडाल में प्रतिदिन भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण की व्यवस्था रही। यह आयोजन स्व. श्री मोहनलाल साहू की स्मृति में किया गया था। आयोजन में श्रीमती माधुरी साहू, श्री रामकुमार साहू, श्रीमती गोदावरी साहू सहित साहू परिवार, महाकाल मित्र मंडल एवं समस्त नगरवासियों का विशेष सहयोग रहा। भव्य कथा समापन पर श्रद्धालुओं ने एक स्वर में भगवान शिव से नगर की सुख-समृद्धि और मंगल की कामना की।
राजनांदगांव/शौर्यपथ/ स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव के प्रधान कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण बैंक के अध्यक्ष सचिन सिंह बघेल द्वारा किया गया। इस अवसर पर बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभात मिश्रा, अधीक्षक सुरेश द्विवेदी, मुख्य लेखापाल अचला नंदीश्वर, शाखा प्रबंधक मनीष श्रीवास्तव, प्रकाश अखिलेश सहित बैंक के प्रधान कार्यालय, विभिन्न शाखाओं एवं समितियों के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के पश्चात स्वतंत्रता दिवस पर कर्मचारियों ने अपने विचार व्यक्त किए। देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों एवं वक्तव्यों से पूरा वातावरण राष्ट्रभक्ति की भावनाओं से सराबोर हो गया
राजनांदगांव/शौर्यपथ/ भारतवर्ष में आज भी लाखों लोग ऐसे हैं, जो जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित हैं। किसी के पास दो वक्त की रोटी नहीं, तो कोई छत और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्षरत है। राजनांदगांव के मीलचाल कलोनी में रहने वाली दिव्या लकड़ा का परिवार भी ऐसी ही कठिन परिस्थिति से जूझ रहा है। पति छोड़ कर चला गया है। 4 माह की बेटी सहित दो सदस्यीय इस परिवार को पड़ोसी खाना देते है तब पेट भरता है। आवक का कोई साधन नहीं। ऐसी विषम परिस्थिति में संत रामपाल जी महाराज द्वारा चलाई जा रही “अन्नपूर्णा मुहिम” इस परिवार के लिए उम्मीद की किरण बनकर सामने आई है। 13 अगस्त को संत रामपाल जी महाराज की ओर से अन्नपूर्णा मुहिम के अंतर्गत परिवार को निःशुल्क राहत सामग्री पहुंचाई गई। उन्हें आटा, चावल, दाल, तेल, नमक जैसी रोजमर्रा की आवश्यक खाद्य सामग्री 1 महीने की दी गई है। साथ ही परिवार की आवश्यकता को देखते हुए बर्तन, पलंग, कपड़ा एवं बाल्टी जैसी अन्य सामग्रियां भी मुहैया कराई गई। अन्नपूर्णा मुहिम के तहत् परिवार का नाम और Contact नंबर भी दर्ज कर लिया गया है, ताकि समय-समय पर और भी सहायता दी जा सके। पड़ोसीयो ने संत रामपाल जी महाराज की ओर से चल रही अन्नपूर्णा मुहिम को मानवता के लिए सराहनीय कार्य बताया। “अन्नपूर्णा मुहिम” केवल राहत सामग्री पहुँचाने का कार्य नहीं है, बल्कि मानवता की पुनर्स्थापना का कार्य है। वर्तमान में उनकी "अन्नपूर्णा मुहिम" देश के कोने-कोने में जरूरतमंदों तक पहुंचने लगी है।
राजनांदगांव/शौर्यपथ/ शहर की सुरक्षा को नई तकनीक से सशक्त बनाने के उद्देश्य से त्रिनेत्र योजना के अंतर्गत आज इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का उद्घाटन माननीय डॉ. रमन सिंह, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा एवं पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। यह योजना कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे और एसपी श्री मोहित गर्ग के मार्गदर्शन में जन सहयोग से संचालित की जा रही है। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, कॉलोनी और गलियों में प्रारंभिक चरण में 385 अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। देश की पहली योजना है जिसमें नागरिकों की समिति बनाकर जनता के सहयोग से कैमरे लगाए गए हैं। ये कैमरे ANPR, वेरिफोकल व PTZ तकनीक से लैस हैं और 1000 कैमरों तक जोड़ने की क्षमता वाले सर्वर से संचालित होंगे। इस कंट्रोल रूम से 24x7 पुलिस निगरानी की व्यवस्था की गई है, जिससे दुर्घटना, अपहरण, चोरी, हिंसा जैसे अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सकेगा। कैमरों में लगे PA सिस्टम के माध्यम से जरूरी सूचनाएं सार्वजनिक रूप से प्रसारित की जा सकेंगी। इस अवसर पर आईजी श्री अभिषेक शांडिल्य, कलेक्टर, एसपी, त्रिनेत्र समिति के सदस्य व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। ---
0 बरसात में बढ़े सर्पदंश के मामले: मेडिकल कॉलेज अस्पताल सतर्क
राजनांदगांव। बरसात का मौसम जहां हरियाली और ठंडक लेकर आता है, वहीं यह मौसम सर्पदंश जैसी घटनाओं में भी अप्रत्याशित बढ़ोतरी लाता है। पिछले एक सप्ताह में मेडिकल कॉलेज अस्पताल राजनांदगांव में सर्पदंश के 6 मरीज इलाज के लिए पहुंचे, जिनमें से 4 को जहरीले सांप ने काटा था। इनमें से 3 मरीजों की हालत गंभीर थी और उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा। हालांकि, चिकित्सकों की सतर्कता, समर्पण और समय पर इलाज से सभी मरीजों की जान बचा ली गई है और वे स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
0 गंभीर हालत में आए मरीज, समय पर इलाज से बची जान तीनों गंभीर मरीज लगभग तीन दिन तक वेंटिलेटर पर रहे। एक मरीज राजनांदगांव का निवासी था जबकि दो अन्य आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से लाए गए थे। सभी मरीज अस्पताल पहुंचने पर बेहोशी की हालत में थे और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग की सतर्क टीम के सदस्य डॉ चिन्मय जैन, डॉ आशीष डुलानी , डॉ गोपेश एवं डॉ राहुल ने बिना समय गंवाए इलाज शुरू किया। एंटी वेनम इंजेक्शन और अन्य जीवनरक्षक उपायों से उनकी हालत में तेजी से सुधार हुआ। यह पूरी तरह से अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था और डॉक्टरों के प्रयासों की सफलता है।
0 क्यों बढ़ते हैं बरसात में सर्पदंश के मामले? (एक्सपर्ट व्यू डॉ प्रकाश खूंटे, एमबीबीएस एमडी मेडिसिन एवं प्रोफेसर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल राजनांदगांव)
डॉक्टर प्रकाश खूंटे के अनुसार, बरसात के मौसम में सांपों के बिलों में पानी भर जाता है, जिससे वे बाहर निकल आते हैं। अक्सर ये सांप घनी आबादी वाले क्षेत्रों या खेतों की ओर चले जाते हैं, जहां मानव-सांप आमना-सामना बढ़ जाता है। कई बार इंसान उन्हें देखते ही मारने की कोशिश करता है और ऐसे में सांप आत्मरक्षा में डंस लेते हैं। यही वजह है कि इस मौसम में सर्पदंश के केस बढ़ जाते हैं।
0 मेडिकल कॉलेज की टीम तैयार, एंटी वेनम की पर्याप्त व्यवस्था मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ अतुल देशकर ने बताया कि सर्पदंश से निपटने के लिए अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में एंटी वेनम इंजेक्शन उपलब्ध हैं। इसके अलावा इमरजेंसी टीम, विशेषज्ञ डॉक्टर और जरूरी उपकरण हर समय तैयार हैं। अब तक सर्पदंश के जितने भी मरीज अस्पताल लाए जा चुके हैं सभी को समय पर इलाज देकर बचाया गया है। बरसात को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त तैयारी की गई है।
0 "जहर नहीं, घबराहट ज्यादा खतरनाक"
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. प्रकाश खुटे ने बताया कि सर्पदंश से होने वाली मौतों के पीछे अक्सर घबराहट और भ्रम कारण होते हैं। डॉ. खूंटे के मुताबिक, 80 फीसदी सांप गैर-जहरीले होते हैं, जबकि कुछ सांप कम जहरीले होते हैं और समय पर इलाज मिल जाए तो मरीज की जान बच सकती है। कई बार सांप ने किसी जानवर को खा लिया होता है, जिससे जहर का असर कमजोर हो जाता है।
० क्या करें अगर सांप काट ले? – वरिष्ठ चिकित्सक डॉ खूंटे की सलाह:
1. झाड़-फूंक या टोने-टोटके में समय न गंवाएं।
2. जिस अंग को सांप ने काटा हो, उसे स्थिर और नीचे रखें।
3. शरीर की मूवमेंट कम करें, ताकि जहर न फैले।
4. कोई चीरा या कट न लगाएं।
5. काटे गए स्थान के ऊपर ढीला कपड़ा बांधें ताकि दो उंगलियां अंदर जा सकें।
6. मरीज को तुरंत अस्पताल ले जाएं और एंटी वेनम इंजेक्शन दिलवाएं।
0 जनजागरूकता की जरूरत मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि बरसात में विशेष सतर्कता रखें। खेतों, झाड़ियों, अंधेरे या गीले स्थानों में सावधानी से चलें। रबर के जूते, टॉर्च और डंडे का उपयोग करें। यदि सर्पदंश हो, तो डरें नहीं और तुरंत मेडिकल सहायता लें। यह रिपोर्ट इस बात की मिसाल है कि समय पर उपचार और जागरूकता से सर्पदंश जैसे खतरनाक हालात से भी जंग जीती जा सकती है। बरसात के इस मौसम में सतर्कता और सावधानी ही जीवन रक्षा का सबसे बड़ा उपाय है।
राजनांदगांव /शौर्यपथ /लालबाग स्थित रॉयल किड्स कान्वेंट, जो कि शहर का एकमात्र CISCE बोर्ड स्कूल है ने अपनी वार्षिक परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा की। इस बार कक्षा पांचवीं के छात्र दक्ष चौबे ने 99.22 % प्रतिशत अंक प्राप्त किया, जबकि कक्षा चौथी के छात्र अमल चौबे ने 95.68 % प्रतिशत अंक प्राप्त किया।
चौबे बंधु दक्ष और अमल ने न केवल अपनी शैक्षिक उपलब्धियों से स्कूल का नाम रोशन किया, बल्कि खेल के क्षेत्र में भी कई महत्वपूर्ण मुकाम हासिल किए हैं। बड़े भाई दक्ष चौबे ने शतरंज में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है और इसके अलावा, वह हाँकी में छत्तीसगढ़ राज्य में सबसे कम उम्र के राष्ट्रीय खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने बेस्ट स्ट्राइकर का पुरस्कार भी जीता है और गोलकीपर की भूमिका में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।
छोटे भाई अमल चौबे भी शतरंज के राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं और खेल के क्षेत्र में अनेक पुरस्कार प्राप्त कर चुके है। अमल को स्कूल में 'बेस्ट प्लेयर इन प्राइमरी' के अवार्ड से नवाजा गया। इसके अलावा, क्रिकेट में राजनांदगांव प्रिमियर लीग U-14 ड्यूस बाल (50 ओवर) में इमर्जिंग प्लेयर का अवार्ड प्राप्त किया। हाँकी में स्टेट लेवल टूर्नामेंट में उन्हें 'मोस्ट इंटेलिजेंट प्लेयर ' का पुरस्कार अपने नाम किया।
दक्ष और अमल चौबे की यह शानदार सफलता उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। उनके इस अद्वितीय प्रदर्शन ने न केवल अपने परिवार, बल्कि स्कूल और समुदाय का भी गौरव बढ़ाया है।
दक्ष अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ि एवं nis कोच मृणाल चौबे का भतीजा एवं अमल चौबे पुत्र है l
राजनांदगांव/शौर्यपथ / गर्मियों का मौसम आते ही तापमान में बढ़ोतरी, धूप की तेज़ी और नमी का असर हमारी सेहत पर भी पड़ने लगता है। गर्मी के साथ कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, जो अक्सर हमारी लापरवाही के कारण होती हैं। अचानक ठंडी चीजें खाने या पीने से लेकर पाचन संबंधी समस्याओं तक, कई परेशानियाँ गर्मी में सामने आ सकती हैं। इस मौसम में अपनी सेहत का ध्यान रखना और कुछ सावधानियाँ बरतना बेहद जरूरी है।
मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव के एसोसिएट प्रोफेसर तथा शहर के जाने माने डॉक्टर प्रकाश खुटे ने शौर्यपथ को बताया की अप्रैल के महीने में तापमान में उतार-चढ़ाव देखा जाता है, जो शरीर के लिए आसान नहीं होता। बदलते मौसम में शरीर को नए वातावरण के साथ तालमेल बिठाने में समय लगता है, जिससे इम्यून सिस्टम पर दबाव पड़ता है। इस दौरान शरीर की बैक्टीरिया और वायरस से लड़ने की क्षमता कमजोर हो जाती है। गर्मियों में हवा में नमी भी बढ़ जाती है, जिससे बैक्टीरिया के पनपने का खतरा और अधिक बढ़ जाता है। इसके अलावा, इस मौसम में वायरल इन्फेक्शन, जैसे सर्दी, खांसी और फ्लू का खतरा बढ़ जाता है। गर्मियों में भोजन जल्दी खराब होता है, जिससे डायरिया, पेट दर्द और अन्य पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं
O गर्मी में बढ़ जाता है लू का खतरा
डॉ खूंटे ने कहा की बढ़ती गर्मी के साथ सावधानी बरतने की जरूरत है, लापरवाही से 'लू' लगने का ख़तरा होता है। यदि तेज़ बुखार के साथ मुंह सूख रहा हो,सर में भारीपन और दर्द हो,चक्कर,उल्टी ,कमज़ोरी ,तापमान अधिक होने के बाद भी पसीना न आ रहा हो तो ऐसा 'लू' लगने के कारण होता है। कुछ केस में बेहोशी भी आ सकती है। ज्यादा समय तक तेज गर्मी में रहने से शरीर में पानी तथा खनिज की कमी के कारण 'लू' लग जाती है । इससे बचाव हेतु बहुत आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें।बाहर जाने की स्थिति में पूरी बाँह के नरम मुलायम सूती कपड़े पहनें, सिर और चेहरे को अच्छी तरह से ढंकें, ठंडा तरल पदार्थ तथा पानी का सेवन करते रहें । भोजन साफ और ताज़ा करें।
O गर्मी में डिहाइड्रेशन और पानी की कमी
डॉ खूंटे ने बताया की गर्मी में शरीर को अधिक पानी की जरूरत होती है। पानी की कमी से डिहाइड्रेशन, सिरदर्द, चक्कर आना और थकावट जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इस दौरान शरीर की पाचन क्रिया भी धीमी हो जाती है, जिससे भोजन का पाचन सही से नहीं हो पाता। इससे अपच, गैस, भारीपन और पेट की समस्याएं हो सकती हैं।
O गर्मी में क्या खाएं और किससे बचें
गर्मी में तला-भुना और मसालेदार खाना से बचना चाहिए क्योंकि यह शरीर में भारीपन और पाचन संबंधी समस्याओं का कारण बन सकता है। फास्ट फूड और जंक फूड से भी बचना चाहिए, क्योंकि इनसे पेट की समस्याएं बढ़ सकती हैं। इसके बजाय हल्का, सुपाच्य और पौष्टिक भोजन जैसे ताजे फल, सलाद, दही, और पानी वाले खाद्य पदार्थ खाना चाहिए। यह पाचन तंत्र को ठीक रखने और शरीर को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है।
O ठंडी चीजों से बचें
गर्मियों में कुछ लोग अचानक गर्म चाय, कॉफी या सूप से ठंडे पेय पदार्थों जैसे कोल्ड ड्रिंक्स, आइसक्रीम और ठंडा पानी की ओर शिफ्ट कर लेते हैं। यह सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। अचानक ठंडा पानी या ठंडी चीजें पीने से पाचन तंत्र पर नकारात्मक असर पड़ता है और गले में खराश या इन्फेक्शन हो सकता है। इसलिए ठंडे पदार्थों का सेवन धीरे-धीरे करें और अपने शरीर को पूरी तरह से शांत और ठंडा होने का समय दें।
O बीमारियों से बचाव के उपाय
O गर्मी में बाहर निकलते समय हेड कवर और सनस्क्रीन का उपयोग करें।
O पानी अधिक मात्रा में पिएं, ताकि शरीर हाइड्रेटेड रहे।
O ताजे फल और हल्के, सुपाच्य भोजन का सेवन करें।
O मौसम बदलते समय इम्यून सिस्टम को मजबूत रखने के लिए पौष्टिक आहार लें।
O सर्दी, खांसी और फ्लू जैसे वायरल इन्फेक्शन से बचने के लिए खांसी और जुकाम से बचाव के उपाय अपनाएं।
डॉ खुटे ने कहा की गर्मी में स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए छोटी-छोटी सावधानियाँ अपनाकर हम इन बीमारियों से बच सकते हैं और एक स्वस्थ जीवन जी सकते हैं।
राजनांदगांव/शौर्यपथ/ पुलिस ने ‘‘मिशन साइबर सुरक्षा’’ के तहत एक और बड़ी कार्यवाही करते हुए इंटरनेशनल साइबर ठग गिरोह के एक सदस्य को मुंबई से गिरफ्तार किया है। यह गिरोह भारतीयों से ठगी कर क्रिप्टोकरेंसी (USDT) खरीदकर उसे कम्बोडिया स्थित चीनी ठगों तक भेजता था। आरोपी रोहित महेश कुमार वीरवानी को पुलिस ने मुंबई के जोगेश्वरी वेस्ट इलाके से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि गिरोह के सदस्यों ने भारतीय बैंक खातों का उपयोग कर 60 से अधिक खातों में करीब 5 करोड़ रुपए का लेन-देन किया। आरोपी रोहित महेश कुमार वीरवानी ने अपने साथी आरोपियों के साथ मिलकर भारत में विभिन्न बैंक खाते उपलब्ध कराए और उन खातों में ठगी की रकम प्राप्त होने के बाद, उसे एटीएम से निकालकर क्रिप्टोकरेंसी (USDT) खरीदी। फिर, इस क्रिप्टोकरेंसी को अपने भारतीय और चीनी साथियों तक कम्बोडिया भेजा। साइबर सेल और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में आरोपी को 10 फरवरी 2025 को मुंबई से गिरफ्तार किया गया और 11 फरवरी को राजनांदगांव लाकर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया। आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने भारतीयों से ठगी के लिए फर्जी निवेश कंपनियों जैसे SHADI.COM, ADONI One ग्रुप और CISCO के नाम से काम किया। पुलिस ने पहले भी इस गिरोह के चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें श्रेणिक कुमार सांघवी, शुभम तिवारी और दीपक नरेडी शामिल हैं। आरोपियों के अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही और गिरफ्तारियां होंगी। राजनांदगांव पुलिस का कहना है कि ‘‘मिशन साइबर सुरक्षा’’ के तहत ऐसी कार्यवाहियां जारी रहेंगी, ताकि साइबर अपराधों पर कड़ी नकेल कसी जा सके।
राजनांदगांव/शौर्यपथ/आज शहर जिला कांग्रेस के तत्वावधान में महापौर प्रत्याशी निखिल द्विवेदी की जन आशीर्वाद यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह देखने को मिला, और महिलाओं एवं युवाओं का भारी समर्थन उमड़ा। यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से निकली, जिसमें कांग्रेसजन हाथ जोड़कर प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए नारेबाजी करते रहे। कांग्रेस का झंडा लहराते हुए पार्टी घोषणापत्र, नकली मतपत्र और पम्पलेट का वितरण भी किया गया।
प्रत्याशी निखिल द्विवेदी जीप से हाथ जोड़कर और पैदल चलकर लोगों से मिलते हुए कांग्रेस को वोट देने की अपील करते रहे। इस यात्रा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, महिलाएं और युवा जोश से भरे हुए थे। यात्रा में घोड़े, डीजे, धूमाल और छत्तीसगढ़ी नाच पार्टी भी साथ में चल रहे थे। यात्रा का रूट कांग्रेस भवन से मानव मंदिर, आजाद चौक, गुड़ाखू लाइन, शनि मंदिर रोड, कामठी लाइन, भारत माता चौक, तिरंगा चौक, रामाधीन मार्ग, अग्रसेन भवन, काली माई मंदिर, गंज चौक होते हुए, भारत माता चौक, सदर बाजार, बसंतपुर थाना, दुर्गा चौक, ब्राह्मण पारा, गांधी चौक, जयस्तंभ चौक और कांग्रेस भवन तक पहुँचा। पूरे यात्रा में महिलाओं ने प्रत्याशी निखिल द्विवेदी का तिलक करके, आरती उतारकर और माला पहनाकर सम्मानित किया, जबकि बुजुर्गों ने आशीर्वाद प्रदान किया।
इस यात्रा में प्रमुख रूप से विधानसभा प्रत्याशी गिरीश देवांगन,कार्यवाहक शहर अध्यक्ष रमेश डाकलिया,हेमा देशमुख धनेश पाटीला दिनेश शर्मा(मतदान अभिकर्ता) जितेंद्र मुदलियार, पंकज बांधव सुदेश देशमुख शारदा तिवारी श्रीकिशन खंडेलवाल कुतुबुद्दीन सोलंकी बृजेश शर्मा शाहिद भाई डॉ आफताब आलम मेहुल मारू पदम कोठारी रईस अहमद शकील अमित चंद्रवंशी आसिफ अली सूर्यकांत जैन विवेक वासनिक नरेश शर्मा योगेन्द्र प्रताप सिंह रूबी गरचा झम्मन देवांगन नारायण कन्नौज पंकज बांधव बबलू कसार फिरोज अंसारी मामराज अग्रवाल मानव देशमुख शरद खंडेलवाल नीरज कन्नौजे डॉ गंभीर कोटड़िया इकरामुद्दीन सोलंकी चंद्रभान बाजपेई अभिमन्यु मिश्रा ,मोहम्मद इब्राहिम मुन्ना, चेतन भानुशाली राजिक सोलंकी अमित खंडेलवाल माया शर्मा जलालुद्दीन निर्वाण रज्जू जॉन वीरेंद्र चौहान शुभम शुक्ला विप्लव शर्मा कुबेर वैष्णव संदीप जायसवाल राहुल देवांगन शैलेश रामटेके विजय अग्निहोत्री प्रवीण मेश्राम विनय झा गणेश पावर शरद पटेल ऋषि शास्त्री जितेंद्र शर्मा प्रज्ञा गुप्ता भोला यादव तारेंद्र अहिरवार हेमू सोनी जयनारायण सिंह राजेश चौहान प्रतिमा बंजारे विशु आजमानी संदीप सोनी मुस्तफा जोया नासिर खान संजय साहू विवेक बहादुर सिंह दिगंत अवस्थी सूरज शर्मा कादिर बडगूजर रईस अहमद गोरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन इस रैली में उपस्थित थे।
राजनांदगांव/शौर्यपथ/ राजनांदगांव पुलिस ने साइबर अपराधों के खिलाफ 'मिशन साइबर सुरक्षा' अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्यवाही में थाना घुमका और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया,पुलिस ने जयप्रकाष वर्मा पिता रूपेन्द्र वर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी बरबसपुर,टिकेन्द्र कुमार पिता राज कुमार सिंघारे उम्र 20 वर्ष निवासी सलौनी ,मानस पटेल पिता सुरेन्द्र पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी सलौनी , इंद्र कुमार वर्मा पिता सेवक राम वर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी सलौनी , देवव्रत निषाद पिता श्री दीपचंद निषाद उम्र 27 वर्ष सा. सिंगारघाट , संजय कुमार साहू पिता सुदर्षन साहू उम्र 25 वर्ष सा. खुर्सीपार , मंगलम सोनी पिता श्याम नारायण सोनी उम्र 20 वर्ष सा. खुर्सीपार ,सद्दाम खान पिता जहॉगीर खान उम्र 33 वर्ष निवासी हरडुवा , मोसीम खान पिता जहीर खान उम्र 25 वर्ष निवासी हरडुवा थाना घुमका जिला राजनांदगांव, सेवन्त वर्मा पिता कन्हैया लाल वर्मा उम्र 24 निवासी बहेराभांठा ,देवेन्द्र दास मानिकपुरी उर्फ सोनू पिता केजू दास मानिकपुरी उम्र 24 वर्ष निवासी भिलाई तथा विषाल कुमार सोना पिता राजू कुमार सोना उम्र 24 वर्ष निवासी पावर हाऊस को गिरफ्तार किया है l जिनमें 7 म्यूल बैंक खाताधारक और 5 सप्लायर शामिल हैं।
इन आरोपियों के खिलाफ साइबर ठगी के आरोप में कार्रवाई की गई है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना घुमका क्षेत्र में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा के 11 बैंक खातों का इस्तेमाल कर साइबर ठगों ने 958718/- रूपये की ठगी की थी। आरोपियों के खिलाफ धारा 317(2), 317(4), 317(5), और 111 (3)(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अतिरिक्त, गिरफ्तार किए गए आरोपियों के बैंक खातों में संदिग्ध ट्रांजेक्शन के 2,37,49,519/- (दो करोड़ सत्तासी लाख) रूपये का भी पता चला है, जिनकी जांच चल रही है।
पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर अपराधों से बचाव के लिए जन जागरूकता फैलाने की अपील की है। पुलिस ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अपने व्यक्तिगत बैंक खाते, एटीएम कार्ड, चेकबुक और रजिस्टर्ड सिम कार्ड को किसी के साथ साझा न करें। अगर उनके खातों में कोई संदिग्ध लेन-देन हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
राजनांदगांव पुलिस का संदेश: "अपने बैंक खाते और व्यक्तिगत विवरण की सुरक्षा करें, और किसी भी अवैध गतिविधि में संलिप्त होने से बचें।"