दुर्ग / शौर्यपथ / भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 15 सालों में अपने संगठन की ताकत को लगातार बढाने का काम किया और आज के समय में भारतीय जनता पार्टी देश में सबसे बड़ी पार्टी है एवं कई राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है इसी का परिणाम है कि नए चेहरे के रूप में गजेन्द्र यादव को भी दुर्ग की जनता ने गत विधान सभा चुनाव में अपना आशीर्वाद दिया और भाजपा की बड़ी जीत हुई .
वही अगर दुर्ग नगर निगम की बात करें तो दुर्ग नगर निगम के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद पिछले 20 सालों में कभी भी बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर सके प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव की स्थिति में तीन बार भारतीय जनता पार्टी के महापौर निर्वाचित हुए परंतु चौथी बार पार्षदों के द्वारा चुनने पर कांग्रेस के महापौर का शहरी सरकार पर कब्जा रहा एक बार फिर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने महापौर का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली में कर दिया किंतु वहीं दूसरी ओर अगर पार्षदों की बात करें तो एक बार फिर सुगबुगाहत शुरू हो गई कि इस बार भी भारतीय जनता पार्टी में ऐसे लोगों को महत्व दिया जा रहा है जो साल डेढ़ साल पहले भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित हुए और सत्ता आने के बाद प्रभावशाली नेताओं के करीबी होने का फायदा उठा रहे हैं .
दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में 60 वार्ड है जिसमें पिछले बार पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा टिकट वितरण में जिस प्रकार से असंतुष्टों की भरमार रही नतीजा यह रहा की 16 पार्षद भारतीय जनता पार्टी से निर्वाचित हुए वहीं लगभग 12 पार्षद ऐसे रहे जो बगावती तेवर दिखाते हुए निर्दलीय चुनाव में मैदान में उतरे और जीत के बाद शहरी सरकार में शामिल न होकर अपने मूल पार्टी के समर्थन में ही नजर आए इतने उदाहरण पूर्व में होने के बाद एक बार फिर दुर्ग नगर निगम चुनाव में सक्रिय कार्यकर्ताओं और पुराने लोगों को दरकिनार करने की बात सामने आ रही है.
वार्ड प्रत्याशी के रूप में प्रबल दावेदार के रूप में ऐसे ऐसे चेहरे सामने आ रहे हैं जो साल 2 साल से ही पार्टी से जुड़े हैं वहीं कई ऐसे चेहरे भी प्रबल दावेदार के रूप में नजर आ रहे हैं जो पिछले विधानसभा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करते नजर आए थे.
शहर में यह चर्चा जोरों पर है कि प्रत्याशियों के चयन की प्रारंभिक अवस्था पैनल में ही ऐसे दावेदनों के नाम काट दिए गए हैं जो सालों से भाजपा के लिए कार्य कर रहे थे वहीं दुर्ग शहर विधायक के ऊपर भी यह बात आ रही है कि उनके द्वारा चयन समिति में ऐसे सदस्यों को शामिल किया गया जो उनके मनपसंद के प्रत्याशियों का नाम पैनल में सर्वोच्च स्थान पर रखें और काबिल प्रत्याशियों को प्रथम तीन में स्थान ना दे ताकि जब यह नाम संभाग स्तरीय बैठक तक पहुंचे तब इन्हीं नाम से चयन हो और ऐसे लोगों के नाम ही अंतिम सूची में दर्शित हो.
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में एवं वार्ड क्षेत्र में कुछ ऐसे चेहरे चर्चा में हैं जो विश्वास के साथ अपने चुनाव की तैयारी आरंभ कर चुके हैं ऐसे में सक्रिय और पुराने कार्यकर्ताओं को एक बार फिर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कहीं इस बार भी उनके साथ धोखा ना हो जाए और वही स्थिति ना निर्मित हो जाए जो लगातार पिछले 20 सालों से निर्मित हो रही है .
बता दे कि पार्षदों की संख्या बल कम होने के कारण पिछले दो बार के कार्यकाल में सभापति का पद कांग्रेस के खेमे में गया ऐसे में इस बार अगर सक्रिय कार्यकर्ताओं की अनदेखी हुई तो कोई बड़ी बात नहीं की एक बार फिर शहरी सरकार में कांग्रेस का कब्जा हो जाए और वह जीत से दूर हो जाए .
पिछले 3 सालों में जिस प्रकार से जितेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं में सक्रियता बढ़ी एक बार फिर उनके चेहरों में निराशा झलक रही है ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि आज से शुरू हो रहे नामांकन जो 27 जनवरी तक चलेंगे इस बीच भारतीय जनता पार्टी किन वार्ड प्रत्याशियों को चुनावी समर में उतरती है और असंतुष्टों को कैसे साधेगी है.
शहर में फैली चर्चाओं के आधार पर दुर्ग शहर के विभिन्न वार्डों से कुछ नाम जो पैनल में शामिल हुए हैं वो सामने आने लगे हैं, इन नामो में कितनी सत्यता है यह प्रमाणित नहीं किन्तु इन नामो की चर्चा राजनितिक हलको में जोर शोर से है और अब सभी को इंतज़ार है पार्टी के सूचि कि ताकि अधिकृत सूचि के बाद स्थिति साफ़ हो और प्रत्याशी चुनावी जंग में उतर सके एवं जिस पार्टी की लिए सालो अपना सर्वस्व दिया उन्हें इस बार प्रचंड जीत दिलाये ...
वाइरल सूचि
वार्ड 01 मनीष साहू
वार्ड 03 - नरेंद्र बंजारे
वार्ड 04 - लीना दिनेश देवांगन
वार्ड 05 - गोपू पटेल
वार्ड 08- वसीम कुरैशी
वार्ड 10 - शेखर चन्द्राकर
वार्ड 11 - अभिषेक पनारिया
वार्ड 12 - अजीत वैद्य
वार्ड 16 - खिलावन मटियारा
वार्ड 19 - रंजीता प्रमोद पाटिल
वार्ड 22 - काशीनाथ कोसरे
वार्ड 23- मनोज सोनी
वार्ड 24 - रामकली चन्द्राकर
वार्ड 30 - श्याम शर्मा
वार्ड 33- श्रीमती राखी बडजात्या
वार्ड 38 - रामचंद सेन
वार्ड 39 - गुलाब वर्मा
वार्ड 41- कु. अफिफा
वार्ड 43 - अनिकेत यादव
वार्ड 46 - लीलाधर पाल
वार्ड 48 - लोकेश्वरी ठाकुर
वार्ड 50 - बानी संतोष सोनी
वार्ड 51 - साजन जोसफ
वार्ड 52 - गुलशन साहू
वार्ड 53 - विनायक नातू
वार्ड 59 - नीलम शिवेंद्र परिहार
वार्ड 60 - श्वेता ताम्रकार