Print this page

बिलासपुर नगर निगम ने बनेगी कांग्रेस की सरकार - अरविंद शुक्ला

बिलासपुर नगर निगम ने बनेगी कांग्रेस की सरकार - अरविंद शुक्ला बिलासपुर नगर निगम ने बनेगी कांग्रेस की सरकार - अरविंद शुक्ला
  • Ad Content 1

     बिलापसुर  / शौर्यपथ / बिलापसुर नगरीय निकाय चुनाव को लेकर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 02 के अंतर्गत आने वाले वार्डों में लगातार बैठक का दौर जारी है । आज ब्लॉक 02 के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 37 इंदिरा नगर,वार्ड क्रमांक 38 तात्या टोपे नगर एवं वार्ड क्रमांक 39 शहीद भगत सिंह नगर,वार्ड क्रमांक 41 स्वामी विवेकानन्द नगर तोरवा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 02 के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई, ब्लॉक के महत्वपूर्ण बैठक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 02 के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला,पर्यवेक्षक राजेश पांडे,नरेंद्र बोलर विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
   वार्डों के बैठक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने सभी कांग्रेस के प्रत्याशियों एवं कांग्रेसजनों से अपील की सभी को मिलजुल कर निगम में कांग्रेस की सरकार बननी है,साथ ही भाजपा सरकार की नकामी एवं कांग्रेस की सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को भाजपा की सरकार बन्द कर रही है,इन सब मुद्दों को लेकर जनता तक पहुंचना है,शुक्ला ने कहा कि जिस प्रकार से वार्डों में कांग्रेस के कार्यकताओं एवं वार्डवासियों का कांग्रेस के पक्ष में भारी उत्साह दिख रहा है,नगर निगम ने कांग्रेस का महापौर बनना तय है ।पर्यवेक्षक राजेश पांडे एवं नरेंद्र बोलर ने सभी प्रत्याशियों से वन टु वन चर्चा की एवं कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने की आपकी की ।
 अरविंद शुक्ला ने जानकारी दी वार्ड क्रमांक 37 से 2 ,एवं वार्ड क्रमांक 38 से सिंगल,एवं वार्ड क्रमांक 39 से 6 एवं वार्ड क्रमांक 41 से 5 प्रत्याशियों ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को टिकट हेतु आवेदन दिया है,सभी प्रत्याशियों ने बैठक में यह संकल्प लिया कि कांग्रेस पार्टी जिसको भी वार्ड का प्रत्याशी बनाएगी ,सभी प्रत्याशी मिलजुल कर उस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने में अपना योगदान देंगे.....

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ