
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
दुर्ग / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम में महापौर शपथ ग्रहण के 16 दिन बाद आखिरकार परिषद् की टीम का गठन हो गया . परिषद् की टीम में महापौर बाघमार ने देव नारायण चंद्राकर , शेखर चंद्राकर , निलेश अग्रवाल और ज्ञानेश्वर ताम्रकार को महत्तव पूर्ण विभाग देकर अनुभवी पार्षदों को शहर के विकास की दिशा में कार्य करने के लिए चुना वही अल्प संख्यक समाज से साजन जोसेफ और खालिक रिजवी को मौका ना देकर अल्पसंख्यक समुदाय को कही ना कही नाराज कर दिया . ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि अल्प संख्यक विभाग से साजन जोसेफ या खालिक रिजवी को मौका मिल सकता है वही दुर्ग विधायक खेमे से या कहे उनके कट्टर समर्थक गुलाब वर्मा , कुलेश्वर साहू , कमल देवांगन , रामचंद सेन , सहित सजन जोसेफ व खालिक रिजवी को परिषद् में जगह नहीं मिलने की चर्चा तेज हो गई . नरेन्द्र बंजारे जैसे अनुभवी और वरिष्ठ पार्षद को वित्त विभाग मिलना कासीराम कोसरे को पर्यावरण विभाग मिलना भी चर्चो को बल डे रहा है . महापौर की टीम में विधायक समर्थको में सिर्फ शिव नायक को ही परिषद् का सदस्य बनाया गया ऐसे में यह माना जा रहा है कि निगम के परिषद् में महापौर की पसंद को ही महत्तव दिया गया . संगठन / विधायक की पसंद को दरकिनार किया गया ऐसे में आने वाले समय में भाजपा में गुटबाजी की संभावनाओं और वर्चस्व की जंग भी देखने को मिलेगी .
भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना अब बड़ी चुनौती ....
शहरी सरकार के परिषद् के गठन के बाद अब सरकार के सामने बड़ी चुनौती निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम कसने की है . निगम में हो रहे भ्रष्टाचार / कमीशन खोरी पर आवाज बुलंद करने वाले अब प्रभारी के पद में विराजित है आइसे में बाजार विभाग / पीडब्ल्यूडी विभाग / स्वास्थ्य विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार पर लगाम कसने की जिम्मेदारी भी इन विभागीय प्रमुखों के पास है आने वाले समय में यह भी देखने को मिलेगा कि विभागीय अधिकारियों की मनमानी और भ्रष्टाचार पर प्रभारी लगाम लगाते है या फिर उनके साथ कदम ताल करते है .
नई पुनर्वास और आत्मसमर्पण नीति की सफलता से कराया अवगत, कहा बस्तर के विकास को मिल रही नई दिशा
बस्तर में नक्सलवाद अंतिम चरण में, विकास और पर्यटन पर गृहमंत्री से हुई चर्चा
रायपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलवाद अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। सरकार की सख्त नीतियों और सुरक्षा बलों की प्रभावी रणनीति के चलते नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति लौट रही है। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके निवास पर मुलाकात की। इस बैठक में नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने, बस्तर के विकास को तेज करने और पर्यटन व आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने पर विस्तार से चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री साय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अवगत कराया कि नक्सलवाद अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और सरकार इसे पूरी तरह खत्म करने के लिए निर्णायक कदम उठा रही है। राज्य और केंद्र के संयुक्त प्रयासों से नक्सली संगठनों की पकड़ कमजोर हो चुकी है। अब अंतिम चरण की रणनीति तैयार कर बस्तर को स्थायी शांति की ओर ले जाने पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की नई आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति-2025 का असर दिखने लगा है। हाल ही में बीजापुर जिले में 9 ईनामी नक्सलियों समेत कुल 19 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता और पुनर्वास योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है, ताकि वे समाज में सम्मानजनक जीवन व्यतीत कर सकें। बैठक में बस्तर में विकास कार्यों को तेज करने पर विशेष ध्यान दिया गया।
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि सरकार क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और जल जैसी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत कर रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि बस्तर के युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कौशल विकास, स्वरोजगार और नए रोजगार के अवसर तैयार किए जा रहे हैं। सरकार का लक्ष्य है कि बस्तर सिर्फ संघर्ष की भूमि न रहकर शांति, विकास और संभावनाओं का नया केंद्र बने।बैठक में बस्तर के समृद्ध सांस्कृतिक और प्राकृतिक सौंदर्य को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए पर्यटन को बढ़ावा देने की योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
12 नामों पर लगी मुहर,मेयर इन काउंसिल का हुआ गठन
दुर्ग /शौर्यपथ /छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 37 तथा छत्तीसगढ़ राज्य संसोधन अधिनियम 2004 के नियम 37 ( 2 ) में निहित प्रावधान एवं प्रदत्य शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए महापौर श्रीमती अलका बाघमार एतद द्वारा नगर पालिक निगम दुर्ग के निर्वाचित पार्षदो में से नगर पालिक निगम दुर्ग की नियमानुसार मेयर इन काउंसिल का गठन करते हुए संबंधित पार्षदो को उनके नाम के समक्ष दर्शित विभागों का प्रभारी/सदस्य नियुक्त किया है।
महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने एमआईसी में 12 नामों पर मुहर लगी है।मेयर इन काउंसिल का गठन कर दिया गया है।
महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने आज सोमवार को एमआईसी सदस्यों की घोषणा कर सूची जारी कर दी है। इसमें वरिष्ठता के साथ कार्य अनुभव को एवं कुछ नए चहेरे को प्राथमिकता दी गई है।सभापति चयन के बाद एमआईसी गठन का इंतजार किया जा रहा था।अब इंतजार खत्म हुआ,इसके साथ ही अब नगर निगम के कामकाज में गति आएगी।कार्यों की रूपरेखा तैयार कर स्वीकृति दिलाकर नए और अटके विकास कार्य शुरू हो सकेंगे।
महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने जारी की सूची देखे सदस्यों का नाम..
1) वित्त लेखा अंकेक्षण समिति सदस्य नरेंद्र बंजारे,
2) सामान्य प्रशासन व विधायी कार्य समिति सदस्य मनीष साहू,
3)नगरी नियोजन व लोक कर्म समिति सदस्य देवनारायण चन्द्राकर,
4) जलकार्य समिति सदस्य श्रीमती लीना देवांगन,
5) राजस्व समिति सदस्य, चंद्रशेखर चन्द्राकर,
6) अग्निशमन व विद्युत संधारण व यांत्रिकी समिति सदस्य ,ज्ञानेश्वर ताम्रकर,
7) गरीबी उन्मूलन ,समाज कल्याण समिति सदस्य,शिव नायक,
8) स्वास्थ्य व चिकित्सा समिति सदस्य नीलेश अग्रवाल,
9) शिक्षा खेल-खुद एवं युवा कल्याण समिति सदस्य लीलाधर पाल,
10 ) पर्यावरण व उद्यानिकी समिति सदस्य काशीराम कोसरे,
11) सांस्कृतिक,मनोरंजन व विरा.संरक्षण समिति सदस्य श्रीमती हर्षिका संभव जैन,
12) महिला एवं बाल विकास समिति सदस्य श्रीमती शशि साहू को बनाया गया।
सांसद विजय की दो टूक, जनता से जुड़े कार्यो के लिए बी.एस.पी. एन.ओ.सी. दे
रिसाली /शौर्यपथ /दुर्ग ग्रामीण विधायक और दुर्ग सांसद विजय बघेल ने रिसाली में स्वीकृत कार्यो को पूर्ण कराने के लिए कवायद शुरू कर दी है। भिलाई इस्पात संयंत्र के आला अधिकारियों के साथ हुई बैठक में सांसद ने दो टूक कहा कि जनहित के कार्यो में भिलाई इस्पात प्रबंध सहयोगात्मक रूख अपनाए। आवश्यकता पड़ने पर वे इस्पात मंत्रालय में चर्चा करने तैयार है। दरअसल विकास कार्य में विलंब होने पर विधायक ललित चंद्राकर की पहल पर रंगोत्सव के पहले संयंत्र प्रबंधन, रिसाली निगम प्रशासन और सांसद, विधायक के बीच बैठक हुई।
दुर्ग ग्रामीण विधायक के हवाले से सांसद विजय बघेल ने कहा कि राज्य शासन ने काॅलेज भवन, इंडोर स्टेडियम और नालंदा परिसर के लिए राशि स्वीकृत की है। जमीन के अभाव में कार्य रूका है। सांसद ने कहा कि जिला प्रशासन के साथ स्थल निरीक्षण कार्य पूर्ण हो चुका है। बी.एस.पी. की जमीन रिसाली क्षेत्र सीमा है, शीघ्र एनओसी दे। राशि का उपयोग कर निर्माण कार्य आरंभ किया जा सकता है। संयंत्र प्रबंधन के हटधर्मिता को देखते सांसद ने दो टूक कहा कि वर्तमान में जमीन की उपोगिता के लिए बी.एस.पी. एनओसी जारी करे। कार्य जनता के हित के लिए स्वीकृत है। अगर आवश्यकता पड़ी तो वे इसके लिए इस्पात मंत्रालय में भी चर्चा करेंगे।
समिति बनाने सहमत
रिसाली निगम की महत्वकांक्षी योजना जलशोधक संयंत्र पर भी विस्तार से चर्चा हुई। चर्चा पश्चात संयंत्र के अधिकारियों ने कहा कि मरोदा डेम की क्षमता और अन्य तकनिकी पहलुओं पर सर्वे आवश्यकता है। इसके बाद ही निर्णय लिया जा सकता है। अधिकारी सर्वे के लिए कमेटी बनाने सहमति भी दी।
होली की दी बधाई
भिलाई होटल में आयोजित बैठक पश्चात रंगोत्सव की बधाई दी। संयंत्र की ओर से ई.डी. पवन कुमार ने सांसद विजय बघेल, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर और निगम आयुक्त मोनिका वर्मा को बधाई दी।
सर्वेक्षण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
बालोद/शौर्यपथ /जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने आज जिला पंचायत में जिले के सभी विकासखण्डों में चलाए जा रहे आवास पखवाड़ा की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सीईओ डाॅ. कन्नौजे ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को आवास प्लस सर्वे 2024 के सर्वेक्षण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही शासन के मंशानुसार 30 मार्च 2025 को वृहद स्तर पर गृह प्रवेश उत्सव आयोजित करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के समस्त निर्माणाधीन आवासों का स्तरवार एवं ग्राम पंचायतवार एक विशेष कार्ययोजना बनाकर निर्धारित समयावधि में 90 मानव दिवस की राशि प्रदान करने उपरांत उक्त आवासों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही प्रथम किश्त अंतरण पश्चात अप्रारंभ 1152 आवासों के लाभार्थियो से समन्वय स्थापित कर यथाशीघ्र आवास निर्माण प्रारंभ कर निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने हेतु संबंधितो को निर्देश दिए। योजनान्तर्गत वित्तीय 2024-25 के द्वितीय फेस में आबंटित अतिरिक्त लक्ष्य 8952 के विरूद्ध में यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर 30 मार्च 2025 तक स्वीकृति एवं प्रथम किश्त की राशि प्रदान करने के निर्देश दिए। बैठक में उप संचालक पंचायत श्री आकाश सोनी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
नवरात्र के पहले,सड़क आवागमन में बाधित दुकान व पसरा, सभी को हटवाकर समृद्धि बाजार पार्किंग में लगवाने के निर्देश
दुर्ग/ /शौर्यपथ / नगर पालिक निगम के तहत शहर की सफाई वयवस्था पर लगातार निगम अमला कार्य कर रहा है! महापौर श्रीमती अलका बाघमार द्वारा आयुक्त सुमित अग्रवाल के साथ महिला समृद्धि क्षेत्र में सफाई कार्यो का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को तत्काल सफाई और सुधार कार्यो को प्राथमिकता देने का निर्देश दिए।उन्होंने यह सुनिक्षित किया कि क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं,ताकि जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
इसके बाद महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने आयुक्त सुमित अग्रवाल के साथ समृद्धि बाजार क्षेत्र का निरीक्षण कर सड़क किनारे तंबू लगाकर रखने वाले सभी दुकानों को नव रात्रि प्रारंभ होने के पहले हटवाए।उन्होंने कहा कि सड़क आवागमन में बाधित दुकान व पसरा सभी को हटवाकर समृद्धि बाजार पार्किंग में लगवाने के निर्देश दिये।
महापौर ने वार्ड 39,44 व वार्ड 29 का निरीक्षण किया।विश्वदीप स्कूल मार्ग के पास अवैध पान व अन्य ठेले व अवैध तरीके से रखे गुमटियों को तत्काल हटवाने के निर्देश दिए।उन्होंने महिला समृद्धि बाजार के सामने हॉकी मैदान में बिना निगम के अनुमति से बना रहे बाउंड्रीवाल को हटवाने की बात कही। महापौर एवं आयुक्त स्वंय सफाई व्यवस्था पर लगातार निगरानी रखें हुये है।निरीक्षण के दौरान वार्ड 44 में नवीन किराना बिक रहे प्रतिबंधित डिस्पोजल को जब्त किया गया।
माता शीतला तालाब का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।नव रात्रि के पहले विसर्जन कुंड को साफ करने के निर्देश दिए।वहां उपस्थित लोगों से भी चर्चा की। उन्होंने निगम के संबधित अधिकारी को तत्काल तालाब एवं सड़क किनारे नालियों के आस पास से झाड़ियों व घास को हटाने कहा।
महापौर ने इस दौरान साफ- सफाई के साथ घर-घर कचरा कलेक्शन कार्य का निरीक्षण किया। मौके पर ही सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निगम अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।इस दौरान पार्षद सरिता विनोद चन्द्राकर,हिरौंदी चंदानिया,साजन जोसेफ,मनोज सोनी,सहायक अभियंता संजय ठाकुर,स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा,उपअभियंता करण यादव,सहायक राजस्व अधिकारी शुभम गोइर,राहुल भट्ट,दुर्गेश ध्रुव सहित अन्य सुपरवाइजर भी मौके पर मौजूद रहे।
सम्बंधित अधिकारी ने महापौर को जानकारी देते हुए बताया कि बाजार क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए लगातार निगम प्रशासन प्रयासरत है!
महिला समृद्धि सब्जी बाजार में सड़ें गले सब्जियों के अवशेष एवं कचरे को कहीं भी अन्यत्र नही फेंकने के लिए दुकानदारों से अपील की गई है।उन्होने कहा कि निगम प्रशासन द्वारा बाजार में कचरा वाहन की व्यवस्था की गई है! जिसमें दुकानदार अपना कचरा उक्त वाहन में डाल सके। लोगों के द्वारा कचरा फेंकने पर निगम के द्वारा द्वारा जुर्माना की कार्रवाई किया जाएगा।नगर निगम की लगातार निगरानी पर सफाई व्यवस्था में सुधार हुआ है।हमारा उद्देश्य बाजार को स्वच्छ सुंदर एवं व्यवस्थित बनाना है।जिसके लिए निगम प्रशासन दिन-रात कार्य कर रहा है।
मुख्यमंत्री साय ने बार काउंसिल के जीर्णोद्धार एवं ई-लाइब्रेरी निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपए प्रदान करने की घोषणा की
जिला अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ
रायपुर /शौर्यपथ /जशपुर जिला व्यवहार न्यायालय में आयोजित जिला अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और उन्हें न्यायिक सेवा के प्रति समर्पण का संकल्प दिलाते हुए शुभकामनाएं दीं। समारोह में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंसूर अहमद, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जनार्दन खरे, विधायक श्रीमती गोमती साय और श्रीमती रायमुनी भगत सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
शपथ ग्रहण करने वालों में अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश साय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद सिन्हा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती दीपिका कुजूर, सचिव सत्य प्रकाश तिवारी, सह सचिव सूरज चौरसिया, कोषाध्यक्ष सुचेन्द्र कुमार सिंह, ग्रंथपाल गोपाल प्रसाद रवानी और क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक सचिव सत्येन्द्र जोल्हे शामिल थे। मुख्यमंत्री साय ने अधिवक्ता संघ के सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि न्यायपालिका लोकतंत्र की रीढ़ है और अधिवक्ताओं की इसमें प्रमुख भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं को पूरी प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ न्याय प्रक्रिया को तेज करने में योगदान देना चाहिए, ताकि समाज के सबसे वंचित तबके को भी न्याय सुलभ हो सके।
जशपुर अधिवक्ता संघ की ऐतिहासिक भूमिका और न्याय की परंपरा
मुख्यमंत्री साय ने जशपुर जिला अधिवक्ता संघ के ऐतिहासिक योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि यह संघ हमेशा से सामाजिक न्याय और विधिक सेवा में अग्रणी रहा है। उन्होंने श्री भारतचंद काबरा, श्री बालासाहेब देशपांडे और श्री नरहरि साय जैसी विभूतियों का स्मरण करते हुए कहा कि इन सभी ने शोषित, पीड़ित और वंचित लोगों को न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने अधिवक्ताओं से आह्वान किया कि वे इस परंपरा को बनाए रखते हुए लोगों के अधिकारों की रक्षा करें और उनके लिए न्याय की राह को सुगम बनाएं।
बार काउंसिल के जीर्णोद्धार एवं ई-लाइब्रेरी के लिए 1 करोड़ रुपये की घोषणा
मुख्यमंत्री श्री साय ने अधिवक्ताओं के लिए सुविधा और संसाधनों को आधुनिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए बार काउंसिल के जीर्णोद्धार और ई-लाइब्रेरी के निर्माण हेतु 1 करोड़ रुपये की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक के इस दौर में ई-लाइब्रेरी से अधिवक्ताओं और कानून के छात्रों को नवीनतम विधिक जानकारी और अद्यतन संदर्भ सामग्री तक सहज पहुंच प्राप्त होगी। इससे न्यायिक प्रक्रियाओं में दक्षता बढ़ेगी और नए अधिवक्ताओं को अध्ययन व अनुसंधान के बेहतर अवसर मिलेंगे।
न्यायपालिका और अधिवक्ता संघ का अटूट रिश्ता – प्रधान जिला न्यायाधीश
इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मंसूर अहमद ने कहा कि न्यायपालिका और अधिवक्ता संघ के बीच अटूट रिश्ता है, और दोनों को मिलकर समाज में न्याय और विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने अधिवक्ताओं को न्याय की गरिमा बनाए रखने और विधिक सेवा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने की अपील की।
इस अवसर पर वक्ताओं ने अधिवक्ताओं की समाज में भूमिका, विधिक सहायता की आवश्यकता और न्याय प्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने के उपायों पर विचार साझा किए।
शपथ ग्रहण समारोह में कलेक्टर रोहित व्यास, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह, पवन साय, कृष्ण कुमार राय, रामप्रताप सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
सोनार समाज के सामाजिक भवन के लिए 25 लाख रुपये की घोषणा
रायपुर /शौर्यपथ /मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर विकासखंड के श्याम पैलेस में आयोजित राष्ट्रीय कन्नौजिया सोनार महापरिवार जशपुर मंडल के प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुए। उन्होंने समाज को सामाजिक भवन के निर्माण के लिए 25 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले, आईआईटी और मेडिकल प्रवेश परीक्षा में सफलता पाने वाले होनहार छात्रों को प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सोनार समाज के सामाजिक कार्यों की सराहना
मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन में कहा कि सोनार समाज सामाजिक सेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य कर रहा है। उन्होंने विशेष रूप से निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर, निर्धन बेटियों के विवाह, रक्तदान शिविर और वृक्षारोपण जैसे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि समाज सेवा के ये प्रयास दूसरों के लिए भी प्रेरणादायक हैं और इससे पूरे समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।
शिक्षा को बताया सबसे बड़ा हथियार, कमजोर परिवारों की मदद का आह्वान
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति के जीवन को नई दिशा देती है और उसके रहन-सहन को संवारती है। उन्होंने सोनार समाज से अपील की कि वे अपने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाएं और कमजोर परिवारों के बच्चों को भी पढ़ाई में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि शिक्षा सबसे बड़ा हथियार है, जिससे न केवल व्यक्ति का भविष्य उज्ज्वल होता है, बल्कि पूरे समाज की प्रगति सुनिश्चित होती है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि उनकी सरकार को बने 15 महीने हो चुके हैं, और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी को पूरा करने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, कृष्णा राय, डॉ. राम प्रताप सिंह, विजय आदित्य सिंह जूदेव, सोनार समाज के जिला अध्यक्ष श्री विकास सोनी सहित बड़ी संख्या में सोनार समाज के लोग उपस्थित थे।
रायपुर /शौर्यपथ /राज्यपाल रमेन डेका ने कोरबा कलेक्ट्रेट परिसर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत बादाम के पौधे लगाए। इस दौरान उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और धरती को हरा भरा बनाने सभी को अपने आसपास पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।
दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग नगर पालिक निगम में भ्रष्टाचार पर लगाम लगे और भ्रष्टाचारियो पर कार्यवाही की ओर नव नियुक्त महापौर अलका बाघमार ने कदम बढ़ा दिए . शहर में सडको के किनारे अतिक्रमण कर दुकानदारी करने वालो पर भी महापौर बाघमार ने निर्णायक कदम उठाते हुए बाजार विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए है वही फ़ूड जोन और जिला अस्पताल के सामने निर्मित गुमठी के आबंटन में नुल्म विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मुक्तेश के द्वारा फर्जी सर्वे रिपोर्ट की पोल भी जल्द खुलने के आसार नजर आ रहे है . सुशासन की बात से चुनाव जीते दुर्ग विधायक गजेन्द्र यादव साल भर से ज्यादा के कार्यकाल में निष्क्रिय ही साबित हुए है और मंत्री पद की रेस के लिए चर्चा में है किन्तु वही शहर में शहरी सरकार की जिम्मेदारी सँभालते ही महापौर अलका बाघमार ने इस दिशा में कदम बढ़ाना आरम्भ कर दिया है .
श्रीमती अलका बाघमार - महापौर नगर पालिक निगम दुर्ग
शहर के सबसे बड़े और प्रत्यक्ष रूप से दिखने वाले गुमठी घोटाले पर महापौर बाघमार किस तरह से सक्रियता से भष्र्टाचार कर रहे अधिकारियो की संलिप्तता की निष्पक्षता से जाँच करवाती है यह आने वाले समय में ज्ञात हो जाएगा . बता दें कि चर्च के सामने स्थित गुमटी का आवंटन हृरुरू विभाग के सर्वेसर्वा बने मुक्तेश द्वारा किया गया फर्जी सर्वे रिपोर्ट बनाई गई अपात्र लोगो सहित निगम कर्मचारियों के रिश्तेदारों एवं एक चाटुकारिता करने वाले पत्रकार तक को नियमो को ताक में रखकर आबंटन किया गया वही नोडल अधिकारी रबर स्टाम्प की तरह कार्य करते रहे .
बता दे कि सड़क पर फलों का व्यापार करने वालों के लिए यह गुमठी आवंटन किया जाने वाला था किन्तु फ ल व्यापारी गुमठी आवंटन के बाद आज भी सड़कों पर अपना व्यापार चल रहे हैं और चर्च के सामने स्थित गुमटी को हजारों रुपए में किराया दे रहे हैं और लाखों रुपए की पगड़ी कमा रहे हैं ऐसे कई अपात्र लोग हैं जो इस गुमटी के हकदार भी नहीं थे उन्हें भी NULM विभाग द्वारा गुमठी आवंटन किया गया और लाखो रूपये वसूले गए .आज प्रत्यक्ष प्रमाण है कि चर्च के सामने स्थित गुमटी में फल दुकान के अलावा अन्य सभी दुकानें खुल चुकी हैं जगह-जगह चाय नाश्ते की दुकान ,बैंड बाजा की दुकान ,इलेक्ट्रिकल की दुकान , केरम क्लब ,रेस्टोरेंट,आरटीओ एजेंट ऑफिस यहां तक वाहन खरीदी बिक्री केंद्र का भी संचालन हो रहा है परंतु इन सब के बावजूद कुंभकरण नींद सोई हुई नगर निगम पालिका प्रशासन और मुखिया निगम आयुक्त मौन है .अधिकारी सिर्फ शासकीय पदों का दोहन कर अपनी जिम्मेदारियां से भागते हुए नजर आ रहे हैं वहीं लाखों करोड़ों रुपए के गुमठी घोटाले के मुख्य कर्ताधर्ता मुक्तेश आज भी शासन की नई-नई योजनाओं में शासन को चूना लगाने की योजनाएं बना रहे हो तो कोई बड़ी बात नहीं.
ऐसे में देखना यह होगा कि नगरी निकाय चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के महापौर प्रत्याशी जिन्होंने नगर निगम के क्षेत्र में निगम प्रशासन द्वारा हो रहे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने और भ्रष्टाचारियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कह कर आम जनता के बीच गए हैं.
ऐसे में 15 फरवरी चुनाव परिणाम के बाद शहर के नव नियुक्त महापौर अलका बाघमार ने सक्रियता से निगम के कार्यो की तरफ ध्यान देना शुरू कार दिया है और सुशासन की दिशा में अपने कदम बाधा रही है यह कदम आगे कितनी दूर जाते है यह शहर की जनता के सामने भी जल्द आ जायेगा .