
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
रायपुर / शौर्यपथ / महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण को समर्पित "महतारी वंदन योजना" पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज मुख्यमंत्री निवास में आयोजित महतारी वंदन अभिनंदन समारोह में 'महतारी वंदन कॉमिक्स' का विमोचन किया। यह कॉमिक्स महतारी वंदन योजना की उपलब्धियों और इसके प्रभाव को रोचक अंदाज में प्रस्तुत करती है। मुख्यमंत्री साय ने इस पहल को योजना के उद्देश्य और जनसंदेश को व्यापक रूप से पहुँचाने का अभिनव प्रयास बताया।
समारोह में कार्टून वॉच इंडिया की श्रीमती आरती शर्मा को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिन्होंने इस कॉमिक्स के निर्माण में अहम योगदान दिया। इस कॉमिक्स के माध्यम से महतारी वंदन योजना की सफलता को सृजनात्मक तरीके से दर्शाया गया है, जिससे यह योजना की लाभार्थी महिलाओं, बच्चों और युवाओं के लिए प्रेरणादायी सिद्ध होगी।
शौर्यपथ लेख /
जिनको मेरे सामने आपने अस्तित्व को, अपने ओहदे को चीख चीख कर बताना पड़े मुझे उनसे सम्मान की क्या जरूरत है । जिनके काम मेरे से बनते हों क्या सचमुच मैं उनसे सम्मान की हकदार हूं । जहां मेरी उपस्थिति से काम बनते हो वो मुझे सम्मान क्या देंगें। सच में... खुद के लिए क्या कहूं, निःशब्द हूं.....हैरान हूं । एक स्त्री हूं मैं । एक बार फिर से कहूंगी कि मेरे जैसी सिर्फ मैं ही हूं.....नायाब। जब मुझ जैसा कोई नहीं इसलिए अक्सर आईने में खुदको देख लिया करती हूं । मैं खुद का मान हूं । पर इसमें मेरी उपलब्धि कैसी मुझे बनाने वाला तो कोई और है, जिसने सिर्फ इंसान बनाये थे । जिनमें कोई भेद नहीं था । खुदको एक इंसान से स्त्री तो मैंने खुद ही बनाया है और मुझसे कहीं अधिक पुरुष की खुदको वर्चस्व में रखने की सोच ने । एक इंसान से स्त्री बनने का रास्ता जितना भयावह रहा उससे बहुत अधिक भयानक सफर है एक स्त्री से फिर इंसान समझे जाने तक का । मैंने ही तो पुरुष को पुरुष बनने दिया,और खुदको कमजोर बनाती गई। पर अब मैं समझ गई हूं कि मैं एक इंसान हूं ।हां ....मुझ में ऐसी बहुत सी खूबियां है जो मुझे दूसरो से अलग करती हैं। हां सच है..... मुझे जरूरत नहीं किसी पुरुष की । मैं सक्षम हूं हर प्रकार से खुद के लिए । हां ..अगर किसी को जरूरत है मेरी , तो सबसे पहले मुझे एक इंसान की तरह देखे फिर मुझमें स्त्री को । हां ...मैं समझ चुकी हूं कि .. .... कि मैं एक इंसान हूं । मेरी इंसान होने की सोच पर मुझे नाज है जो मुझे औरों से अलग करती है। और मेरी यही सोच मेरी दुनियां बदल रही है। जिसमें मैं जी रही हूं अपने अनगिनत रूपों में और अपने ही कैनवास को अनगिनत रंगों से भर रही हूं। मेरी प्रतिस्पर्धा नहीं किसी से सिर्फ खुदको पहचान चुकी हूं । मेरे सफर ने मुझे मेरे अस्तित्व की पहचान करा दी है । मुझे गर्व है कि मैं एक स्त्री हूं ।
डॉ. अनुराधा बक्शी "अनु" दुर्ग छत्तीसगढ़
रायपुर। शौर्यपथ। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने चैंपियंस ट्रॉफी की जीत पर टीम इंडिया को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी मुख्यमंत्री साय ने बधाई सन्देश में कहा कि "यह जीत है 140 करोड़ के देश वासियों की के उम्मीद की यह जीत है टीम इंडिया की " शानदार जबरदस्त जिंदाबाद भारत माता की जय .
उक्त सन्देश मुख्यमंत्री साय ने टीम इंडिया की जीत पर सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम को जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की .
मोहला/शौर्यपथ /गत दिवस कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में हमर लइका कार्यक्रम (सी मैम) के अंतर्गत अति गंभीर कुपोषित (सैम) बच्चों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में एम्स रायपुर और यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से जिले के तीन ब्लाकों में कुल 82 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य जांच के दौरान सभी बच्चों का सिकल सेल परीक्षण भी किया गया और आवश्यक दवाइयां प्रदान की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री चंद्रशेखर ने जानकारी दी कि हमर स्वस्थ लइका कार्यक्रम के तहत पंजीकृत सैम बच्चों का प्रति दो माह में स्वास्थ्य परीक्षण और प्रति सप्ताह फॉलोअप किया जाता है।
इस अवसर पर स्टेट सेंटर आफ एक्सीलेंस एम्स रायपुर के राज्य सलाहकार जॉन वरुण चिरायु टीम के डॉक्टर जिला पोषण समन्वयक रूपेश चक्रधारी, ब्लॉक समन्वयक, स्टाफ नर्स, फील्ड इन्वेस्टिगेटर, पर्यवेक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल संचालन में सभी अधिकारियों कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा इस प्रकार की पहल कुपोषण से ग्रस्त बच्चों के स्वास्थ्य सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने पेड़ो में पूजा-अर्चना कर शिप्टिंग भी शुरू करवाई
दुर्ग/शौर्यपथ /नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने पूजा अर्चना कर सड़क चौड़ीकरण में बाधित पेड़ो को शिप्टिंग भी शुरू करवा दी है।राजेंद्र पार्क से सिविल लाइन रोड और चर्च से चौपाटी रोड का चौड़ीकरण किया जा रहा है। इसके लिए चर्च के सामने लगे पीपल और पार्क के सामने लगे दो कौहा के पेड़ को हटाया कर शिप्त किया गया।
बता दे कि नदी रोड पर भी यातायात को व्यवस्थित करने सड़क किनारे लगे बरगद के पेड़ को हटावाकर इन पेड़ों को ठगड़ा बांध में शिफ्ट किया जा रहा है।इस दौरान सभापति श्याम शर्मा,पार्षद नीलेश अग्रवाल,श्रीमती हर्षिका संभव जैन,गुलशन साहू,मनीष कोठारी सहित कार्यपालन अभियंता मोहन पूरी गोस्वामी,सहायक अभियंता राजेन्द्र ढाबाले,प्रकाश अहीर के अलावा आदि मौजूद रहें।
महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने कहा पर्यावरण को देखते हुए वृक्षों को बचाना इस पर नगर निगम प्रशासन द्वारा उक्त पेड़ों का काटने के बजाए पेड़ो को ठगड़ा बांध में शिफ्ट करने की योजना बनाई गई है।
महापौर ने कहा पर्यावरण को बचाने नगर निगम प्रशासन द्वारा जनहित में राजेंद्र पार्क चौक, संविधान चौक चर्च रोड,नदी रोड में यातायात को व्यवस्थित एवं सुविधाजनक बनाने हेतु किए जा रहे सड़क चौड़ीकरण में बाधक 30-40 वर्ष पुराने बरगद, पीपल, अर्जुन आदि के पेड़ों को काटने के स्थान पर पर्यावरण हितैषी निर्णय लेते हुए ठगडा बांध में शिप्टिंग किया जा रहा है।जिससे पुराने पेड़ों को सरंक्षित किया जा सकें।
पीठासीन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे द्वारा आज जिला पंचायत सभाकक्ष में निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न किया गया
बालोद/शौर्यपथ /जिला पंचायत बालोद के सभाकक्ष में आज जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद हेतु संपन्न निर्वाचन के दौरान श्रीमती तारणी पुष्पेन्द्र चंद्राकर जिला पंचायत बालोद के अध्यक्ष एवं श्री तोमन साहू उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत बालोद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के पद हेतु निर्वाचन की प्रक्रिया जिला पंचायत सभाकक्ष में सुबह 10.30 से बजे से प्रारंभ की गई। इस दौरान पीठासीन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे द्वारा सर्वप्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्वाचन की कार्रवाई निर्धारित समय-सारणी के अनुसार प्रारंभ किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु श्रीमती तारणी पुष्पेन्द्र चंद्राकर एवं श्रीमती पूजा वैभव साहू के द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया। अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा करने के उपरांत पीठासीन अधिकारी द्वारा नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई। इसके साथ ही पात्र नाम निर्देशन पत्रों को स्वीकृत करते हुए मत पत्र तैयार कर मतदान की प्रक्रिया पूर्ण की गई। जिसमें श्रीमती तारणी पुष्पेन्द्र चंद्राकर को 10 मत एवं पूजा वैभव साहू को 04 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार श्रीमती तारणी पुष्पेन्द्र चंद्राकर जिला पंचायत बालोद के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए।
इसके पश्चात् पीठासीन अधिकारी द्वारा दोपहर 02 बजे जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन की कार्रवाई प्रारंभ की गई। पीठासीन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे द्वारा निर्धारित समय-सारणी अनुसार उपाध्यक्ष पद हेतु नाम निर्देशन पत्र का वितरण किया गया। इसके अंतर्गत जिला पंचायत उपाध्यक्ष हेतु तोमन साहू एवं मिथलेश निरोटी द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया। नाम निर्देशन पत्र जमा करने उपरांत पीठासीन अधिकारी द्वारा नाम निर्देशन पत्रो की संवीक्षा की गई एवं प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों को स्वीकृत करते हुए मतदान हेतु मतपत्र तैयार कर मतदान की प्रक्रिया पूर्ण की गई। जिसमें तोमन साहू को 08 मत एवं मिथलेश निरोटी को 05 मत प्राप्त हुए एवं 01 मतपत्र अविधिमान्य पाया गया। इस प्रकार तोमन साहू जिला पंचायत बालोद के उपाध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित हुए। निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न करने के पश्चात् पीठासीन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे द्वारा नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया ।
जिला मुख्यालय बालोद के टाउन हाॅल में जिला स्तरीय महिला सम्मेलन आयोजित
बालोद/शौर्यपथ /अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज जिला मुख्यालय बालोद के टाउन हाॅल परिसर में आयोजित जिला स्तरीय महिला सम्मेलन में महिला उत्थान एवं महिलाआंे के कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले जिले के महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान के लिए एडीशनल एसपी श्रीमती मोनिका ठाकुर, जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य श्रीमती दुखिया निषाद, सहायक शिक्षिक श्रीमती भारती टंडन, महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक श्रीमती पद्मा साहू, जिला पंचायत की स्टेनो दीपमाला यदु, कम्प्यूटर आॅपरेटर ज्योति वर्मा सहित अन्य महिलाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय महिला सम्मेलन के अवसर पर टाॅउन हाल में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत बालोद की अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती टेमरिया उपस्थित थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक ने किया। कार्यक्रम मंे विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य श्रीमती दमयंती हरदेल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. किशन कांति टंडन, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला खनिज अधिकारी अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी साहू, रक्षित निरीक्षक श्रीमती रेवती वर्मा, तहसीलदार संध्या नामदेव सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती सरस्वती टेमरिया ने समाज के नवनिर्माण में महिलाओं के योगदान के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपर कलेक्टर चन्द्रकांत कौशिक ने कहा कि पूरी दुनिया में माता एवं मातृभूमि का स्थान सबसे अग्रणी है। उन्होंने कहा कि महिलाएं सहनशीलता, वात्सल्य, दया, करूणा, साक्षात प्रतिमूर्ति है और राष्ट्र, समाज, परिवार के निर्माण में इनका योगदान वास्तव में अतुलनीय है। इस अवसर पर एडीशनल एसपी श्रीमती मोनिका ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. किशन कांति टंडन, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अलावा महिलाओं में निहित क्षमता, विशेषता एवं राष्ट्र, परिवार एवं समाज के निर्माण में उनके योगदान के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला।
अपील 15 मार्च के बाद चेक द्वारा टैक्स का भुगतान नहीं लिया जाएगा
दुर्ग/शौर्यपथ / नगर पालिक निगम द्वारा राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए लोगों को सुविधाओं को देखते हुए, नगर निगम का टैक्स काउंटर छुट्टी के दिन भी खुला रहेगा।निगम कमिश्नर सुमित अग्रवाल ने नागरिकों से अपील की है कि एक जिम्मेदार नागरिक बने, समय अवधि में अपनी सभी दे करो को जमा करें।
होली के दिन ही बंद रहेगा। शहर नागरिकगण कार्यालयीन अवधि में आकर के नगर निगम परिसर स्थित गेट के बाजू में टैक्स काउंटर में अपने सुविधा के अनुसार अपना जलकर, संपत्ति कर, भू भटाक, निर्यात कर जमा कर सकता है।निगम में ऑनलाइन भी जमा करने की सुविधा उपलब्ध है उसके माध्यम से कर सकते हैं।निगम के कैश काउंटर पर जाकर कर सकते हैं। घर में बैठे-बैठे भी नगर निगम के साइड में जाकर के भी पैसा जमा कर सकते हैं। निगम द्वारा अपील कर कहा है कि चेक से टैक्स का भुगतान करने वाले सप्ताह के भीतर कर दे 15 मार्च के बाद चेक द्वारा टैक्स का भुगतान नहीं किया जाएगा।
विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए आवश्यक है कि हम स्वदेशी को अपनाएं - मुख्यमंत्री साय
मुख्यमंत्री साय स्वदेशी जागरण मंच की अखिल भारतीय कार्यकारिणी परिषद की बैठक में हुए शामिल
रायपुर/शौर्यपथ /मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ में उद्यमिता आयोग के गठन की घोषणा की है। यह आयोग राज्य में उद्यमशीलता की संस्कृति को मजबूत करेगा और रोजगार सृजन की संभावनाओं का अध्ययन करेगा। इसके तहत युवाओं के कौशल विकास और रोजगार प्रशिक्षण के लिए कार्य किया जाएगा।
मुख्यमंत्री साय ने यह घोषणा आज राजधानी रायपुर स्थित अग्रसेन धाम में स्वदेशी जागरण मंच की अखिल भारतीय कार्यकारिणी परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए की। इस अवसर पर उन्होंने मंच की ऐतिहासिक यात्रा को समर्पित पुस्तक "स्वदेशी की विकास यात्रा" का विमोचन भी किया।
स्वदेशी अपनाना विकसित भारत की दिशा में सबसे महत्वपूर्ण कदम
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि "विकसित छत्तीसगढ़ और विकसित भारत @2047" के निर्माण के लिए हमें स्वदेशी को आत्मसात करना होगा। उन्होंने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच हमेशा से आत्मनिर्भरता और स्वदेशी उद्योगों को बढ़ावा देने की वकालत करता रहा है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि भारत एक विशाल और संपन्न देश है। यहाँ प्रचुर प्राकृतिक संसाधन उपलब्ध हैं, और साथ ही हमारे पास विश्व की सबसे बड़ी युवा आबादी है। यह हमें न केवल एक विशाल उपभोक्ता बाजार प्रदान करता है, बल्कि नवाचार और औद्योगिकीकरण के लिए भी असीम संभावनाएँ खोलता है।
मुख्यमंत्री साय ने वैश्विक परिदृश्य में आ रहे बदलावों की ओर भी ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा कि वैश्विक व्यवस्था में आ रहे परिवर्तनों को देखते हुए स्वदेशी जागरण मंच जैसी राष्ट्रीय संस्थाओं की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है।
मेक इन इंडिया से आत्मनिर्भर भारत की ओर
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में "मेक इन इंडिया" अभियान ने भारत में स्वदेशी उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए उद्योगों को संरक्षण और समर्थन प्रदान किया। उन्होंने कहा कि आज भारत लगभग हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन चुका है। हमने अपने उद्योगपतियों को प्रोत्साहित किया, उन्हें आवश्यक सुविधाएँ दीं और इसका परिणाम यह हुआ कि हम अब न केवल घरेलू जरूरतों को पूरा कर रहे हैं, बल्कि वैश्विक बाजार में भी मजबूती से उभर रहे हैं।
बस्तर क्षेत्र में स्वदेशी उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री साय ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्निर्माण और विकास के लिए स्वदेशी जागरण मंच की सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नई नीतियों और सुरक्षा बलों के प्रभावी प्रयासों के कारण नक्सलवाद अब बहुत सीमित क्षेत्र में सिमट गया है। अब समय आ गया है कि स्वदेशी जागरण मंच के सहयोग से इन क्षेत्रों में उद्योग-धंधे स्थापित किए जाएँ, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिले और वे नक्सलवाद की ओर न जाने पाएं।
नई औद्योगिक नीति: रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति को प्रदेश की प्राकृतिक संपदा और क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार किया गया है। इस नीति में रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।
सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है ताकि उद्योग स्थापित करने की प्रक्रिया को तेज और सरल बनाया जा सके। स्थानीय संसाधनों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रोत्साहन योजनाएँ भी चलाई जा रही हैं।
उद्यमिता को मिलेगा बढ़ावा, श्रेष्ठ उद्यमियों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में सफल उद्यमियों को "उद्यमिता प्रोत्साहन पुरस्कार" से सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि युवा और नवाचार आधारित स्टार्टअप्स को सरकार हर संभव सहायता देगी। बैठक में स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक श्री आर. सुंदरम, अखिल भारतीय संगठक श्री कश्मीरी लाल, छत्तीसगढ़ प्रांत संयोजक श्री जगदीश पटेल, देश के प्रतिष्ठित उद्यमी, प्रोफेसर, कुलपति, आर्थिक विशेषज्ञ और स्वदेशी जागरण मंच तथा स्वावलंबी भारत अभियान के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ अब न केवल एक औद्योगिक केंद्र बनने की ओर अग्रसर है, बल्कि स्वदेशी को अपनाकर "आत्मनिर्भर भारत" के संकल्प को और मजबूत कर रहा है।
बालोद एवं दल्लीराजहरा नगर पालिका के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री
रायपुर/शौर्यपथ /उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने कहा कि बालोद और दल्लीराजहरा शहर की नई सरकार नागरिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनकी आशा एवं आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करेगी। गंगा मइया के आशीर्वाद से दोनों नगरीय निकायों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। शहर के लोगों ने जिस उम्मीद और भरोसे के साथ उन्हें चुना है, उस पर खरा उतरेंगे। साव ने आज बालोद जिला मुख्यालय तथा दल्लीराजहरा नगर पालिका में नवनिर्वाचित अध्यक्षों और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। सासंद भोजराज नाग भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
दल्लीराजहरा के बीएसपी स्कूल क्रमांक-6 में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री तोरण लाल साहू एवं पार्षदों को अपर कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी अजय किशोर लकरा ने शपथ दिलाई। वहीं बालोद के पुराना टाउन हाॅल परिसर में आयोजित समारोह में नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी एवं पार्षदों ने शपथ ग्रहण किया। उन्हें एसडीएम एवं पीठासीन अधिकारी सुरेश साहू ने शपथ दिलाई।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने दोनों नगर पालिकाओं के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए शहर के चहुँमुखी विकास के लिए पूरी निष्ठा व समर्पण से कार्य करने को कहा। उन्होेंने कहा कि बालोद एवं दल्लीराजहरा केवल शहर ही नहीं हैं, यहाँ के सभी निवासी हमारा परिवार है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों नगर पालिकाओं के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभी पार्षदगण शहर के सर्वांगीण विकास तथा बुनियादी सुविधाओं से युक्त स्वच्छ, सुंदर एवं सुव्यवस्थित शहर के निर्माण के लिए पूरी लगन, निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ लोगों की सेवा करेंगे।
साव ने कहा कि हमारी सरकार राज्य के सभी नगरीय निकायों में वर्तमान जरूरतों के अनुरूप जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराकर उन्हें एक आदर्श शहर के रूप में विकसित करने के लिए कृतसंकल्पित है। पूर्व विधायकों सर्वश्री प्रीतम साहू, विरेन्द्र साहू, डॉ. दयाराम साहू, रायपुर नगर निगम के पूर्व सभापति संजय श्रीवास्तव और राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य यशवंत जैन सहित बालोद और दल्लीराजहरा के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में कार्यक्रम में मौजूद थे।