Print this page

नर्सिग होम एक्ट के अंतर्गत किया जा रहा है निजी स्वास्थ्य संस्थाओ का निरीक्षण

  • Ad Content 1

मुंगेली / शौर्यपथ / कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर नर्सिग होम एक्ट के तहत संबंधित चिकित्सकों द्वारा निजी स्वास्थ्य संस्थानों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में विगत दिनों डॉ० सुदेश रात्रे, सदस्य डॉ आनंद सिंग मांझी, जिला चिकित्सालय डॉ0 के0एस0 कंवर, जिला चिकित्सालय डॉ0 प्रशांत सिंग ठाकुर, प्रभारी जिला आयुर्वेद अधिकारी द्वारा मुंगेली एवं पथरिया विकासखण्ड के निजी स्वास्थ्य संस्थान क्रमशः जायसवाल पैथालॉजी कलेक्शन सेंटर मुंगेली, के.एम. इमेजिंग एण्ड डायग्नोस्टिक सेंटर मुंगेली, जलवती पैथालॉजी कलेक्शन सेंटर मुंगेली, अरिहंत पैथालॉजी कलेक्शन सेंटर मुंगेली, न्यू.एस.के. पैथालॉजी लैब मुंगेली, लक्ष्मी हास्पिटल पथरिया, आकृति हास्पिटल पथरिया, चिरंजीवनी हास्पिटल पथरिया का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संस्थान में पायी गयी कमियों को पूर्ण करने का निर्देश दिये गये।
उन्होने कहा कि समस्त नर्सिग होम, निजी चिकित्सालय, क्लिनिक, पैथालॉजी व रेडियोलॉजी लैब में अग्नि सुरक्षा तथा जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन प्रमाण पत्र अनिवार्य है। लाईसेंस प्राप्त नर्सिग संस्थाओं के निरीक्षण के समय अग्नि सुरक्षा तथा जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन प्रमाणीकरण में कमी पाये जाने पर संबंधित संस्थान का लाईसेंस तत्काल निरस्त किये जाने की बात कहीं गई है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ