Print this page

पंडोतरा तलाब मे तैराती हुई वेदिका की मिली शव । गांव में सोक की लहर

  • Ad Content 1

// हेंडिंग//18 माह की वेदिका निसाद 20 घंटे घर से थी गायब आज सुबह तलाब मे तैरती हुई मिली लास परिवार व गांव मै सोक लहर । // मुंगेली शौर्यपथ// मिलीजानकारी के अनुसार वेदिका 20 घंटे से घर से थी लापता ।परिजनों ने अपने आसपास बहुत खोजबीन करने के बाद भी नही मिला वही परिवार वाले गांव मे अपने रिस्तेदार मे कही चले जाने की जानकारी खोजबीन व आने जाने की जानकारी लेने पर कोई भी ब्यक्ति नही देखने की बात कही गई । है आज सुबह घर से लगे हुये तलाब मे ग्रामीणों ने तैरती हुई एक बच्ची दिखाई दिया । इसकी जानकारी होते ही गांव के आसपास के लोगों भीड उमड पडा । तब गांव व परिवार वाले इसकी जानकारी पुलिस थाना फास्टरपुर सेतगंगा को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तैरती हुई 18 माह की बच्ची को बाहर निकाला गया । मां व उनके पिता ने अपने बेटी विदका की रूप मे पहिचान किया गया । मृतका की परिवार वाले रो रोकर हो रहा है बुराहाल । अचानक 18 माह की एक छोटी बच्ची की चले जने से गांव मे सोक की लहर दिखाई दे रहा है पुलिस ने पंचनामा कर साव को पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय के लिये भेज दिया गया पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी है बाईट / थाना फास्टरपुर-सेतगंगा ए एस आई ठाकुर

Rate this item
(2 votes)
akhil tonder

Latest from akhil tonder