Print this page

गणेश उत्सव और दुर्गा उत्सव पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के गाइडलाइन के अनुसार जल स्त्रोतों में होगा मूर्ति विसर्जन

  • Ad Content 1

मुंगेली / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार गणेश उत्सव एवं दुर्गा उत्सव पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार जल स्रोतों में मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने जिले के सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये है। उन्होने जारी निर्देश में कहा है कि मूर्ति विसर्जन से जल स्त्रोतों की गुणवत्ता प्रभावित होती है। जिसके फलस्वरूप जलीय जीव-जन्तुओं की जान को खतरा उत्पन्न होता है तथा जल प्रदूषण की स्थिति भी उत्पन्न होती है। इसे देखते हुए आगामी गणेश एवं दुर्गा उत्सव पर्व पर जल स्त्रोतों को प्रदूषण के बचाने हेतु मूर्ति का विसर्जन केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी गाईड लाईन के अनुसार करने के निर्देश दिये है।  

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ