
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
० उत्तरप्रदेश के दो शातिर आरोपी गिरफतार
० थाना सिटी कोतवाली पुलिस एवं सायबर टीम ने की कार्यवाही
० आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग बैंकों के 9 एटीएम कार्ड जप्त
० जप्त किये गये 9 एटीएम कार्ड के खातों के 33,659 रूपयों को ब्लाक किया गया
राजनांदगांव / शौर्यपथ / प्रार्थी राजीव कुमार सिंह पिता देवेन्द्र प्रसाद सिंह उम्र 46 वर्ष साकिन भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक राजनांदगांव के द्वारा लिखित शिकायत प्रस्तुत किया गया कि भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम मशीनों में अपने एटीएम कार्ड का उपयोग कर एवं मशीनों से छेड़छाड़ कर रकम निकालने के संबंध में उपयोगकर्ता अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक के अलग-अलग एटीएम से धोखाधड़ी कर रकम निकाल कर रकम नहीं निकालने की झूठी शिकायत पर कुल रकम 14,50,400 रूपये फर्जी तरीका से पुनः रकम प्राप्त किया गया है, जो अपराध धारा सदर 420 भादंवि 66 आईटी एक्ट का पाये जाने से अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली राजनांदगांव में अपराध क्रमांक-573/2021 पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रज्ञा मेश्राम एवं नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवांगन के मार्गदर्शन में निरीक्षक वीरेन्द्र चतुर्वेदी थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में आरोपी की घर पकड़ हेतु टीम गठित किया गया। विवेचना के दौरान प्रकरण के अज्ञात आरोपी का पतासाजी हेतु कोतवाली पुलिस एवं सायबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण के आरोपी की पतासाजी हेतु जुट गयी, तभी नया बस स्टैंड राजनांदगांव के पास स्थित एसबीआई एटीएम के सामने के संदेही व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने-छिपने लगे, जिन्हे घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर गोल-मोल जवाब देने लगे जिन्हें थाना लाकर हिकमत अमली से गहन पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मनीष यादव तथा विकास यादव दोनों साकिनान अहिरनखेड़ा, पोष्ट रेवाड़ी बुजुर्ग, थाना कल्याणपुर जिला फतेहपुर (उत्तरप्रदेश) का रहने वाला बताया, जो 10 सितंबर 2021 को उत्तरप्रदेश से छत्तीसगढ़ आकर रायपुर से राजनांदगांव आकर 12 सितंबर 2021 को अपने साथी विकास यादव के साथ रायपुर से राजनांदगांव पहुंचकर पोस्ट आफिस चौक विजया बैंक एटीएम एवं एसबीआई एटीएम मशीन में सर्वेश के एक्सिस बैंक के एटीएम कार्ड नंबर 5085 4500 2790 6240 को डालकर अलग-अलग 20,000 रूपया नगद रकम निकालते समय पैसे के (एक्जेक्ट डोर) पैसा निकलने वाले जगह पर हाथ से दबाकर रखते है, जिससे मशीन ट्रीप हो जाता है और डोर से बीप की आवाज आने के बाद मशीन बंद हो जाती है और ट्रांजेक्शन की गई राशि बाहर निकाल जाती है, जिसे बाहर निकले पैसे को अपने पास रख लेता था।
इसी तरह नंदई चौक स्थित एसबीआई एटीएम से अलग-अलग कई बार 50,000 रूपये एवं नया बस स्टैंड के पास स्थित एसबीआई एटीएम से अलग-अलग 34000 रूपये कुल रकम 1,04000 रूपये निकाले है। इसके पूर्व विजयपाल उर्फ विजय यादव पिता रामप्रताप यादव का रिश्तेदार पंकज यादव छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव एवं महासमुन्द में एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर पैसा निकाले है। उन्होंने मुझे एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ कर पैसा निकालने का तरीका बताकर मुझे राजनांदगांव एवं महासमुंद जाकर ऐसी घटना करने की सलाह देना बताये। बाद दोनों आरोपी मनीष कुमार यादव पिता शिवसिंह यादव उम्र 22 वर्ष एवं विकास यादव पिता शिवकुमार यादव उम्र 19 वर्ष साकिन अहिरनखेड़ा, पोष्ट रेवाड़ी बुजुर्ग, थाना कल्याणपुर जिला फतेहपुर (उत्तरप्रदेश) को 14 सितंबर 2021 को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। आरोपियों को त्वरित गिरफ्तारी कार्यवाही करने में थाना सिटी कोतवाली पुलिस एवं सायबर सेल राजनांदगांव कि भुमिका सराहनीय रही।
Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.