Print this page

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत अब तक 1 हजार 946 आवेदन पत्र जमा

  • Ad Content 1

मुंगेली / शौर्यपथ /  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूरों और पौनी पसारी व्यवस्था से जुडे़ लोगों की चिंता की और उन्हे आर्थिक मदद देने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना प्रारंभ की है। इस योजना के तहत भूमिहीन मजदूरों और पौनी पसारी व्यवस्था से जुडे़ पंजीकृत परिवारो को 06 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस संबंध में पंजीयन हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित शिविर में भूमिहीन कृषि मजदूरों और पौनी पसारी व्यवस्था से जुडे़ लोगों ने अब तक 1 हजार 946 आवेदन पत्र जमा किये है। इनमें विकास खण्ड मुंगेली के 1 हजार 188 विकास खण्ड लोरमी के 269 और विकास खण्ड पथरिया के 489 आवेदन पत्र शामिल है।
कलेक्टर अजीत वसंत ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत पंजीयन हेतु आयोजित शिविर में भूमिहीन मजदूरों और पौनी पसारी व्यवस्था से जुडे़ अधिक से अधिक परिवारो को आवेदन पत्र जमा करने का आग्रह किया है। उन्होने कहा है कि पंजीयन का कार्य 01 सितम्बर से किया जा रहा है और पंजीयन का कार्य आगामी 30 नवम्बर तक चलेगा।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ