मुंगेली / शौर्यपथ / जिले में स्कूलो को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए स्कूल परिसर से 100 मीटर की परिधि में पान गुटखा बेचने वालो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में मुंगेली अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवीन भगत ने आज जिला मुख्यालय स्थित बी.आर साव. शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल परिसर से 100 मीटर की परिधि में पान गुटवा बेचने वाले राजा पान सेंटर (राजा देवांगन) राकेश पान पैलेस (राकेश देवांगन), संतोष पान सेंटर ( संतोष देवांगन) और बल्लू पान ठेला ( बल्लू कुम्भकार) के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए पान मसाला दुकानों और ठेला को तत्काल प्रभाव से बंद कर दुकानो को सील किया गया। इस अवसर पर राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।