मुंगेली / शौर्यपथ / महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति अभिलाषा बेहार ने आज यहां बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के माध्यम से कार्यकर्ताओं को पौष्टिकता युक्त आहार के संबंध में प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर सभी परियोजना के परियोजना अधिकारी, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं हितग्राहियों के परिजन उपस्थित थे।