मुंगेली / शौर्यपथ /कलेक्टर अजीत वसंत ने आज आजादी की 75 वीं वर्षगाठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ओडीएफ प्लस के गतिविधियों पर आधारित निर्मित स्वच्छता रथ को हरी-झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होने जिला कलेक्टोरेट परिसर से तीन स्वच्छता रथ को विकास खण्ड़ो के लिए रवाना किया। तीनो स्वच्छता रथ दो अक्टूबर तक जिले के सभी विकास खण्डो के ग्रामों में जाएगी। कलेक्टर श्री वसंत ने ओडीएफ प्लस के गतिविधियों पर आधारित आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित स्वच्छता रथ के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रोहित व्यास को बधाई दी। इस अवसर पर जिला पंचायत के अधिकारीगण उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि स्वच्छता रथ के माध्यम से पाॅलिथिन का इस्तेमाल न करने, पर्यावरण को बेहतर बनाये रखने, सार्वजनिक स्थानों के साफ-सफाई सोकपिट का निर्माण, प्लास्टिक अपशिष्ट, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग, स्वच्छता श्रमदान, शौचालयों का मरम्मत एवं उपयोग, नए परिवारो तक शौचालयों का पहुॅच, ओडीएफ स्थायित्व और गंदा जल प्रबंधन तथा सामुदायिक शौचालयों का उपयोग आदि के संबंध में लोगों को और अधिक जागरूक की जाएगी।