मुंगेली शौर्यपथ// थाना फॉस्टरपुर परिक्षेत्र अनेक गांवो मे जैसे बीजातरई,सिपाही,भाठाभुरका,कोशमतरा,लगरा,सिल्ली,बैहरसरी,दुल्तलापुर,जल्ली,विचारपुर, पौनी सहित अनेक गांव मे लम्बे समय से अवैध शराब की बिक्री की शिकायत मिल रही थी।पुलिस अधीक्षक डी आर आँचला के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी-पुलिस-सालिक राम घृतलहरे के कुशल नेतृत्व मेंअसमाजिक तत्वों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत अवैध शराब, जुआ, सट्टा एवं अन्य नशीले पदार्थों के पतासाजी कारवाही के दौरान थाना फॉस्टरपुर उपसहायक निरीक्षक शत्रुहन खूंटे को मुखबिर के द्वारा से सूचना मिली की गोरखपुर मार्ग पर एक व्यक्ति के पास एक बैग में अवैध शराब है।सूचना उपरांत श्री खूंटे ने दल बल सहित उक्त स्थल पर पहुंचे।जहाँ गोरखपुर मार्ग में ठेलका निवासी शंकर जोशी पिता जोहन लाल जोशीके पास 42 नग देशी प्लेन शराब जुमला 7 .50 बल्क लीटर जिसकी कीमत लगभग 3360रुपये आंकी गई है ।उक्त शराब के संदर्भ में आरोपी के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34/2 ,59/ का -के तहत अपराध पंजीबद्ध कर रिमांड पर न्यायालय भेजा गया । 1- बाईट / सह उपनिरिक्षक शत्रुहन खुटे थाना फास्टरपुर/ उच्च अधिकारी के निदैशन एंव मार्गदर्शन पर अवैध कारोबार पर पतासाजी की जा रही थी जिसके दौरान मुखबिर से सूचना मिली की अवैध शराब गोरखपुर मार्ग पर भारी मात्रा में एक व्यक्ति रखा है जांच के दौरान उक्त आरोपी के पास 42 नंग अवैध शराब जब्त की गई उनके खिलाफ अपराध अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय भेजा गया