मुंगेली _ जिले के मुंगेली विकास खंड के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला कुंआगांव में पदस्थ प्रधानपाठक रेखूलाल साहू के सेवानिवृत्ति होने पर ग्रामवासियों , शाला परिवार के द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पदस्थ शिक्षकों द्वारा सेवानिवृत्त प्रधानपाठक के बारे में बताया कि साहू जी 1984 से शिक्षकीय जीवन की शुरुआत किए । विद्यालय के बच्चों के विकास में इनका योगदान सराहनीय रहा है। शिक्षा जगत में रेखू लाल साहू अपने अनुशासन , मृदुभाषी , मानव मूल्य , संस्कार के लिए बच्चों एवं पालकों के बीच में हमेशा लोकप्रिय रहे। इनके पढ़ाए हुए बच्चे उच्च पदों में आसीन होते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक कर रहे हैं। शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं वे हमेशा समाज के लोगों को एक नई दिशा प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त होना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। लेकिन अपने कार्यकाल में इन्होंने जिस तरह बेहतर कार्य किया वह हमेशा अनुकरणीय रहेगा। साहू जी लगभग चार दशकों से शिक्षकीय कार्य से जुड़े रहे इस दौरान उन्होंने विभिन्न शासकीय स्कूलों में अपनी सेवाएं दिये जिनमें प्रमुख रूप से शासकीय प्राथमिक शाला औरापानी,भठलीकला, खैरवार मिश्र,कुंआगांव में शिक्षकीय कार्य किए और अंत में शासकीय प्राथमिक शाला कुंआगांव से प्रधानपाठक पद से सेवानिवृत्त हुए।इस मौके पर स्कूल के विभिन्न शिक्षकों द्वारा परंपरा के अनुसार श्रीफल शाल,कलम देकर सम्मानित किया। समारोह में शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष, एपीसी मोहित तिवारी,ग्राम के सरपंच,पालक गण,ग्रामवासी मयाराम साहू सहित सभी शिक्षक चित्रकांत साहू, नीली खेस,होमेश्वरी ठाकुर, श्याम मैडम, व स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।