Print this page

अधिकारी समय पर कार्यालय आएं, आमजनों की समस्याओं का संवेदनशीलता से करें निराकरण - कलेक्टर

  • Ad Content 1

समय-सीमा की बैठक में लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश
मुंगेली/शौर्यपथ /कलेक्टर राहुल देव ने जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने सभी अधिकारियों को समय पर कार्यालय आने और आमजनों से संबंधित समस्याओं का संवेदनशीलता से निराकरण करने के निर्देश दिए।
        कलेक्टर ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान खरीदी एवं उठाव की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को जीरो प्रतिशत शॉर्टेज का लक्ष्य हासिल करने प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि धान खरीदी केन्द्रों की सतत निगरानी रखें, अवैध रूप से धान खपाने वाले कोचियों और बिचौलियों पर कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने जिले में अवैध शराब विक्रय पर प्रतिबंध लगाने शराब कोचियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके लिए सूचना तंत्र को मजबूत करने कहा। बैठक में उन्होंने लंबित प्रकरणों, नेशनल हाइवे पर प्रगति, कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत आवेदन, कॉल सेंटर में दर्ज प्रकरण सहित अन्य विभागीय गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के अनुरूप आवश्यक प्रगति लाने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, वनमंडलाधिकारी संजय यादव, अपर कलेक्टर जी. एल. यादव एवं श्रीमती मेनका प्रधान, डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ