August 09, 2025
Hindi Hindi

दुर्ग-भिलाई / शौर्यपथ / शनिवार को सूरज डूबते ही मुस्लिम समाज के लोगों की निगाहे चांद देखने के लिए टिकी रही लेकिन यहां चांद नही दिखाई दिया। इसके अलावा भिलाई जामा मस्जिद ट्रस्ट द्वारा चांद की तस्दीक करने कई जगहों से पतासाजी की गई लेकिन कहीं चांद नही दिखने की बात सामने आई। इस लिए अब ईद की नमाज सोमवार को होगी और मुस्लिम समाज के लोग सोमवार को ईद मनायेंगे। मुस्लिम समाज के लोगों को उम्मीद थी कि शनिवार को 29वां रोजा को चांद दिखाई दे सकता है, क्योंकि पहला रोजा के दिन इस बार 29 का चांद नही दिखाई देने के कारण 30 के चंाद के हिसाब से तराबीह की नमाज पढना और रोजा रखना मुस्लिम समाज के लोगों ने शुरू किया।
इसलिए यह कयास लगाया जा रहा था कि शनिवार को 29 का चांद हो सकता है और रविवार को ईद मनाई जा सकेगी, इसके लिए मुस्लिम समाज के लोंगों ने पहले से ही पूरी तैयारी कर ली थी। इसके अलावा सउदी अरब में भारत से पहले एक दिन ईद मनाई जाती है और शनिवार को वहां भी ईद नही मनाई गई, इसलिए यह साफ हो गया है कि अब सोमवार को ही 30 रोजा रखने के बाद ईद मनाई जायेगी। हालांकि शासन ने भी सोमवार 25 मई को ही ईद की अवकाश कलेण्डर में घोषित की हुई है।

शौरयपथ

छत्तीसगढ़ में अब  संक्रमण तेजी के साथ फैलने लगा है। शनिवार को छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस संक्रमण के 42 नए मरीज मिले हैं। इनमें से राजनांदगांव में 10, मुंगेली में 9, बिलासपुर में 8, रायगढ व कोरिया जिले में 4- 4, सरगुजा जिले में 3 और एक मरीज जशपुर और एक बलौदाबाजार जिले में मिला है। जबकि बालोद जिले के दो मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इन सभी संक्रिमत मरीजों को कोविड अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है।


नए मरीजों के मिलने के साथ ही अब प्रदेश में एक्टिव 150 मरीजों का विशेष कोविड अस्पतालों में उपचार जारी है। राज्य में अब तक कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 214 मामले आ चुके हैं। इनमें से 64 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।

धमतरी शौर्यपथ

शबेकद्र के मौके पर मुस्लिम भाईयों ने इबादत कर अपनी दुनिया और आखरत को संवारने के लिए बारगाहे रिसालत में दुवा मांगी। इस मौके पर तरावीह अदा कराने वाले हाफिजों का इस्तकबाल कर उन्हें नजराना पेश किया गया।
रमजान महीने की एक रात को शबेकद्र कहा गया है, जो खैर व बरकत के एतबार से हजार महीनों से भी अफजल है। इस रात की एक अहम तारीखी हैसियत है। इसी रात हजरत आदम सफीयुल्लाह अलैहिस्सलाम का बदन बनाने का सामान आसमान पर जमा किया जाने लगा। इसी रात जन्नत में पेड़ वगैरा लगाए गए। इसी रात हजरत ईसा अलैहिस्सलाम आसमान पर उठाए गए। इसी रात बनी इस्राईल कौम की तौबा कबूल हुई। मदीना मस्जिद के पेश ईमाम मौलाना तनवीर रजा ने बताया कि रमजान का मुबारक महीना बड़ा तारीखी महीना है। अल्लाह पाक ने हमारी हिदायत के लिए अपना कलाम (कुरआन शरीफ) इसी मुबारक महीने में नाजिल फरमाया और इस महीने में एक रात ऐसी बाअज्मत बनाई, जिसमें इबादत करना हजारों महीनों की रातों में इबादत करने से बेहतर है, जिसे शबेकद्र कहा जाता है। यही वजह है कि शबेकद्र के मौके पर मुस्लिम भाईयों ने अल्लाहताला की खुशनुदीयत हासिल करने के लिए मस्जिदों और अपने घरों में इबादत की। कब्रस्तान में जाकर अपने बुजुर्गाे की मगफिरत की दुआ भी मांगी। उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के चलते मुस्लिम भाईयों ने शबेकद्र के मौके पर अपने घरों में ही इबादत की। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नमाजें तरावीह अदा की गई। इस मौके पर मस्जिदों को आलीशान ढंग से सजाया गया था। इदारों कमेटियों की ओर से पेश इमाम और मोअज्जनों को नजराना पेश किया गया।
ईद की नमाज होगी घरों में
छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के चेयरमेन सलाम रिजवी ने बताया कि अलविदा जुमा और ईदुल फितर की नमाज में भी लॉकडाउन के नियमों का पालन किया जाएगा। कोविड-9 वैश्विक महामारी घोषित की गई है। इस बीमारी ने पूरे देश-दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। इसकी रोकथाम और नियंत्रण के लिए केन्द्र और राज्य शासन द्वारा विभिन्न दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं और पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान अलविदा जुमा की नमाज और इबादत आम मुसलमान अपने.अपने घरों में अदा करेेंगे।

धमतरी/नगरी/शौर्यपथ

लॉकडाउन के कारण सभी छात्रावास बन्द रखे गए है।
आज उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण एवं सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव द्वारा आदिम जाति बालक छात्रावास गट्टासिल्ली,आदिमजाति बालक छात्रावास करैहा, आदिमजाति बालक छात्रावास सिहावा,आदिमजाति बालिका छात्रावास फरसिंया का अवलोकन किया गया फरसिंया को छोड़कर बाकी छात्रावासों की स्थिति जर्जर एवं दयनीय है आने वाले समय में इन छात्रावासों के स्तर को ऊंचा उठाने एवं बच्चों को अच्छी शिक्षा व रहने की उत्तम व्यवस्था बच्चों को मिल सके इसके लिए आदिम जाति कल्याण विभाग एवं मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के साथ मिलकर समय के अनुकूल इन छात्रवासों का जीर्णोद्धार किया जाएगा । इस दौरान आदिम जाति कल्याण विभाग आयुक्त धमतरी रेशमा खान, विधायक प्रतिनिधि रुद्रप्रताप नाग, ब्लॉक उपाध्यक्ष जावेद मेमन, आर्किटेक्ट आशीष राय एवं ग्रामजन उपस्थित थे

नगरी के ग्राम बिरगुड़ी के युवक प्रवीण कुमार नाग पिता प्रताप सिंह नाग उम्र 17 ग्राम बिरगुडी ने खुद के ऊपर मिट्टी तेल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश किया।

संजीवनी 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरी छोड़ा गया,जहाँ से धमतरी जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक ने दम तोड़ दिया है।घटना आज दोपहर 2 बजे की है।कारण अभी अज्ञात है।

रायपुर शौर्यपथ

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन्स

• कॉन्टेंटमेंट एवं बफर जोन को छोड़कर शेष जगह सशर्त नियमित टीकाकरण होगा बहाल
• स्वास्थ्य केन्द्र एवं वीएचएसएनडी पर टीकाकरण को लेकर दिए गए निर्देश
रायपुर 23 मई 2020। कोरोना संक्रमण के कारण देशभर में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम बेहद प्रभावित हुआ है. इसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गाइडलाइन्स जारी कर क्षेत्रवार टीकाकरण सेवाओं को बहाल करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी है. जारी गाइडलाइन्स के अनुसार कोरोना संक्रमण के प्रसार के मुताबिक प्रत्येक जिले को रेड, ऑरेंज एवं ग्रीन जोन में बांटा गया है. वहीं रेड एवं ऑरेंज जोन में कोरोना संक्रमितों की व्यापकता के हिसाब से कॉन्टेंटमेंट एवं बफ़र जोन भी बनाया गया है. संक्रमण प्रसार की आशंका के मद्देनजर कॉन्टेंटमेंट एवं बफ़र जोन में स्वास्थ्य केन्द्रों एवं आउटरीच क्षेत्रों में नियमित टीकाकरण को फ़िलहाल रोका गया है. लेकिन सभी क्षेत्रों (कॉन्टेंटमेंट एवं बफ़र जोन सहित) के स्वास्थ्य केन्द्रों पर बर्थ डोज टीकाकरण जारी रहेगा.
बफ़र जोन के अलावा एवं ग्रीन जोन में शर्तों के साथ होगा टीकाकरण:
मंत्रालय के दिशानिर्देश के मुताबिक कॉन्टेंटमेंट एवं बफ़र जोन में स्वास्थ्य केंद्र आधारित टीकाकरण एवं आउटरीच टीकाकरण सेशन( ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस) अभी शुरू नहीं होगा. लेकिन बफ़र जोन को छोड़कर एवं ग्रीन जोन में स्वास्थ्य केंद्र आधारित टीकाकरण एवं आउटरीच टीकाकरण सेशन कुछ शर्तों के साथ शुरू होगा. जिसमें आउटरीच सेशन पर एक समय में 5 से अधिक लोगों को उपस्थित रहने की मंजूरी नहीं मिलेगी. इन सेशन के दौरान कोरोना संक्रमण रोकथाम के सभी प्रोटोकॉल का अनुपालन करना अनिवार्य होगा. जिसमें पंचायत एवं अर्बन लोकल बॉडी आउटरीच सेशन साईट के प्लान में मदद करेंगे. किसी भी बफ़र एवं कॉन्टेंटमेंट जोन में 14 दिनों के बाद नियमित टीकाकरण सेवा की शुरुआत करने का फैसला राज्य एवं जिला प्रशासन द्वारा ही लिया जा सकेगा.
स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण के दौरान बरतनी होगी सतर्कता:
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए स्वास्थ्य केन्द्रों पर होने वाले टीकाकरण के दौरान विशेष सावधानी बरतने की सलाह गाइडलाइन्स में दी गयी है. यह बताया गया है कि स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण के पूर्व हवादार स्थान का चयन करना होगा एवं यह भी सुनिश्चित करना होगा कि प्रत्येक लोग एक दूसरे से 1 मीटर की दूरी पर ही बैठें. स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण लोड के मुताबिक पूर्व में ही फिक्स्ड टीकाकरण कर्मियों का चयन करना होगा. टीकाकरण कर्मियों को ग्लोब्स, तीन लेयर वाले मास्क एवं टीकाकरण करने से पूर्व हाथों को सैनिटाइज्ड करना अनिवार्य होगा. साथ ही टीकाकरण किसी भी रूप में बाधित नहीं हो इसके लिए वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता पूर्व में ही सुनिश्चित करनी होगी एवं लोगों को कोविड-19 के प्रति सजग करने के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों के बाहर पोस्टर भी लागने होंगे.
वीएचएसएनडी सत्र आयोजन के लिए दिए गए निर्देश:
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस(वीएचएसएनडी) के आयोजन को लेकर कुछ जरुरी दिशानिर्देश दिया है.
• वीएचएसएनडी सत्र पर लोगों की भीड़ कम करने के लिए सत्र को प्रत्येक घन्टे के हिसाब से बाँटने की सलाह दी गयी है. प्रत्येक घंटे के स्लॉट में 4-5 लाभार्थियों को ही उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं.
• प्रत्येक वीएचएसएनडी सत्र को दो सेशन में बांटने के निर्देश दिए गए हैं, जिसमें अतिरिक्त सेशन के संचालन के लिए रिटायर्ड एएनएम एनएनएम, स्टाफ नर्सेज आदि या प्रशिक्षित पुरुष स्वास्थ्य कर्मी की नियुक्ति की जा सकती है.
• वीएचएसएनडी सत्र के एक दिन पूर्व ही आशा के द्वारा चिन्हित लाभार्थी को कॉल कर जानकारी दी जाएगी
• सत्र के दौरान एएनएम को कोरोना रोकथाम के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा. साथ ही सत्र पर जरुरी वैक्सीन के साथ ओआरएस, जिंक, आइएफए, कैल्शियम आदि की उपलब्धता भी सुनिश्चित करानी होगी
• सत्र के दौरान एएनएम सामाजिक दूरी का पालन करते हुए लाभार्थियो को 30 मिनट के वेटिंग पीरियड के दौरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम पर जानकारी देगी

धमतरी/नगरी/शौर्यपथ

छत्तीसगढ़ के ओजस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने पूर्व प्रधानमंत्री माननीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत की है जिससे सीधे प्रदेश के किसान भाइयों के खाते में 5700 करोड़ की राहत राशि प्रदान की जी की जा रही है जो कि किसान भाइयों के लिए इस कोरोना संकट के समय में बड़ी राहत दिलाने वाली योजना है साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश कि अधिकांश जनसंख्या वनोचलो में निवास करती है जहां आजीविका का मुख्य साधन वनोपजो का संग्रहण करना है इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में 25 लघु वन उपज को समर्थन मूल्य पर खरीदने की व्यवस्था की गई है तेंदूपत्ता से अपनी आजीविका चलाने वाले जनजातियों को राहत देने के लिए तेंदूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक दर को बढ़ाकर ₹4 हजार प्रति मानक बोरा किया गया है वहीं महुआ का समर्थन मूल्य बढ़ाकर ₹17 से ₹30 प्रति किलोग्राम किया गया है साथ ही इमली का भी की खरीदी शासन के द्वारा कर इसमें बोनस देने की बात कही गई है इससे जनजाति क्षेत्रों में स्वालंबन के साथ साथ आदिवासियों का आर्थिक सशक्तिकरण भी हो रहा है इन सब बातों की जानकारी देते हुए आगे महेंद्र पाण्डेय विधानसभा युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि भूपेश बघेल किसान पुत्र और एक छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री हैं उन्हें अपने और अपने बीच में रह रहे लोगों की चिंता है जिस वजह से इस कोरोना जैसे महामारी के संकट में भी आज छत्तीसगढ़ का नाम पूरे विश्व में रोशन करने के साथ-साथ उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों को रोजगार के रूप में मारेगा में कार्य देकर आज अपना छत्तीसगढ़िया होने का फर्ज पूरा किया है।


धमतरी /नगरी/शौर्यपथ

नगरी विकासखंड के ग्राम देऊरपारा (कर्णेश्वर धाम), निवासी, मोहन लाल साहू का लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया ।
वे साहू समाज परिक्षेत्र सिरसिदा के अध्यक्ष रह चुके हैं ।
दिवंगत मोहनलाल साहू के
पुत्र दीपक साहू का निधन वर्षों पहले हो चुका है।
तीन लड़कियां जिनकी शादी हो चुकी है।
परिवार में पत्नी,बहू और दो नाती हैं ।
अंतिम यात्रा में बहु श्रीमती रूमान साहू और बेटी ने कंधा दिया।

धमतरी शौर्यपथ

कृषि विद्यालय, पोटियाडीह के पास बाइक व साइकिल में भिड़ंत हो जाने से साइकिल चालक बुरी तरीके से जख्मी हो गया। घायल साइकिल चालक को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)