Print this page

दुर्ग नगर निगम सभापति और अधिवक्ता के बीच हुआ टकराव, मामला पहुंचा थाने Featured

  • Ad Content 1

  दुर्ग / शौर्यपथ / ऋषभ ग्रीन सिटी, पुलगांव में शनिवार रात एक अप्रिय घटना सामने आई जिसमें दुर्ग नगर पालिक निगम के सभापति श्याम शर्मा और दुर्ग जिला न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में कार्यरत नीरज चौबे के बीच तीखा विवाद हो गया। यह मामला अब पुलगांव थाना तक पहुंच चुका है, जहां पुलिस ने श्याम शर्मा के आवेदन के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
  प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना रात लगभग 8:30 बजे की है जब श्याम शर्मा के घर के बाहर गाड़ी का हार्न बजाने को लेकर कहा-सुनी शुरू हुई। आरोप है कि इस दौरान अधिवक्ता नीरज चौबे ने गाली-गलौज की, स्कूटी को टक्कर मारी और जान से मारने की धमकी दी। शिकायतकर्ता श्याम शर्मा का कहना है कि जब उन्होंने हस्तक्षेप किया तो उनके साथ भी हाथापाई की गई और नीरज चौबे ने शराब के नशे में गाड़ी से उन्हें कुचलने का प्रयास किया। मामले की सूचना पर श्याम शर्मा के परिजन और रिश्तेदार मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला गया।
  घटना के बाद पुलिस ने श्याम शर्मा की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 115(2), 351(2), 281, 125-ए बीएनएस एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के अंतर्गत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
  उल्लेखनीय है कि श्याम शर्मा भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए तथा वर्तमान में दुर्ग नगर निगम के सभापति हैं, वहीं नीरज चौबे वकालत के क्षेत्र में सक्रिय और दुर्ग न्यायालय में सम्मानित अधिवक्ता माने जाते हैं। दोनों ही व्यक्तित्व सामाजिक रूप से प्रभावशाली माने जाते हैं और पूर्व में इनके बीच इस प्रकार की कोई अप्रिय घटना की बात सामने नहीं आई थी।
 इस अप्रत्याशित टकराव ने नगर में चर्चा को जन्म दिया है। दोनों पक्षों की सामाजिक छवि और सम्मान को देखते हुए शहरवासी मामले की निष्पक्ष और संवेदनशील जांच की अपेक्षा कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच जारी है और सभी साक्ष्य एवं परिस्थितियों के आधार पर निष्पक्ष कार्यवाही की जाएगी।

Rate this item
(2 votes)
शौर्यपथ