
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
दुर्ग/रायपुर, 18 जुलाई 2025।
छत्तीसगढ़ की राजनीति में बड़ा भूचाल उस वक्त आया जब ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इकलौते पुत्र चैतन्य बघेल को ₹2100 करोड़ शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया।
यह गिरफ्तारी उनके जन्मदिन के दिन हुई, जिससे राजनीतिक हलकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश देखा गया। शुक्रवार की सुबह से ही कांग्रेस समर्थकों का उनके निवास पर आना-जाना लगा हुआ था, लेकिन दोपहर में ईडी की कार्रवाई ने पूरे माहौल को तनावपूर्ण बना दिया।
? क्या है पूरा मामला?
ईडी ने चैतन्य बघेल को PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत गिरफ्तार किया।
उन पर आरोप है कि वह राज्य में हुए शराब घोटाले से अर्जित काली कमाई के प्रमुख लाभार्थी (Beneficiary) हैं।
सूत्रों के अनुसार ईडी ने जांच में ऐसे कई वित्तीय लेन-देन और दस्तावेज बरामद किए हैं जो उनकी संलिप्तता की पुष्टि करते हैं।
? ED की कार्रवाई की मुख्य बातें:
चैतन्य बघेल के भिलाई स्थित आवास में तड़के छापेमारी की गई।
लगभग 5 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के समय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए ईडी की गाड़ी को घेर लिया, मौके पर पुलिस बल तैनात करना पड़ा।
?️ भूपेश बघेल का बयान:
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा—
> "यह गिरफ्तारी मेरे बेटे की नहीं, मेरी आवाज की गिरफ्तारी है। अडाणी कोयला प्रोजेक्ट के खिलाफ बोलने की यह सज़ा दी जा रही है। यह केंद्र सरकार की ईडी राजनीति है।"
? राजनीतिक असर:
कांग्रेस ने इस गिरफ्तारी को राजनीतिक प्रतिशोध बताया है और विधानसभा सत्र में विरोध दर्ज किया है।
राज्यभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
> ? "बेटे का जन्मदिन और सत्ता की साजिश? भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ्तारी ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में मचाया भूचाल। जानिए पूरा सच!"
#ChaitanyaBaghel #EDAction #LiquorScam #BhupeshBaghel #PoliticalVendetta #PMLA #CongressVsED #BirthdayArrest https://shouryapathnews.in/
भिलाई। शौर्यपथ।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई-3 स्थित निवास पर शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी से प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है। यह कार्रवाई ऐसे दिन हुई है जब विधानसभा सत्र का अंतिम दिन था और पूर्व मुख्यमंत्री बघेल तमनार क्षेत्र में अडानी परियोजना के लिए की जा रही पेड़ों की कटाई का मुद्दा सदन में उठाने वाले थे।
ईडी की इस कार्रवाई को लेकर भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा –
“ED आ गई। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था। भिलाई निवास में ‘साहेब’ ने ED भेज दी है।”
(कार्यालय - भूपेश बघेल)
गौरतलब है कि आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इकलौते पुत्र चैतन्य बघेल का जन्मदिन भी है। सुबह से ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के भिलाई-3 निवास पहुंचने का सिलसिला जारी था, जो जन्मदिन की बधाई देने के लिए आ रहे थे। पार्टी में जन्मदिन को लेकर उत्साह का माहौल था और बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद थी, लेकिन ईडी की छापेमारी ने इस माहौल को पूरी तरह बदल कर रख दिया।
ईडी की इस कार्रवाई के बाद बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध जताने के लिए बघेल निवास की ओर बढ़ने लगे। स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
हाल ही में भूपेश बघेल द्वारा सरकारी खरीदी और टीवी खरीद घोटाले को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा गया था। साथ ही, भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर की राज्यपाल से मुलाकात पर भी उनकी तीखी टिप्पणी सामने आई थी, जिससे प्रदेश की राजनीति में पहले से ही गरमी बनी हुई थी।
अब ईडी की यह कार्रवाई कांग्रेस के निशाने पर केंद्र सरकार को एक बार फिर ले आई है। माना जा रहा है कि इस घटनाक्रम के बाद सियासी बयानबाज़ी और तेज़ हो सकती है, और विधानसभा सत्र के अंतिम दिन यह मामला विपक्ष द्वारा प्रमुखता से उठाया जाएगा।
दुर्ग | शौर्यपथ संवाददाता
दुर्ग जिले में स्वास्थ्य विभाग में फैली अनियमितताओं और लापरवाहियों के खिलाफ कांग्रेस ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। 16 जुलाई को कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) कार्यालय का घेराव करते हुए गड़बड़ियों के खिलाफ आवाज़ बुलंद की। इसके अगले ही दिन, 17 जुलाई को कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधीश को विस्तृत ज्ञापन सौंपा और व्यवस्था में सुधार की ठोस मांगें रखीं।
प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले और छाया महापौर प्रेमलता साहू ने किया। ज्ञापन में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति, संविदा कर्मचारियों के वेतन में कटौती, मातृ-शिशु अस्पताल में टीकाकरण व्यवस्था की लचर दशा, हमर क्लिनिक में डॉक्टरों की कमी और भवन नियमितीकरण में हो रही देरी जैसे गंभीर मुद्दों को रेखांकित किया गया। इसके अतिरिक्त जिला अस्पताल में कैजुअल्टी नंबर को पुनः प्रारंभ करने की भी मांग की गई जिससे आम जनता को सुविधा मिल सके।
इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सभापति राजेश यादव, पार्षद दीपक साहू, भास्कर कुंडले, ज्ञानदास बंजारे, पूर्व पार्षद भोला महोबिया, दुष्यंत देवांगन, विजय चंद्राकर, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष आयुष शर्मा, प्रदेश संयोजक चिराग शर्मा, निकिता मिलिंद, हेमा साहू, आनंद कपूर ताम्रकार, शिशिरकांत कसार, अमोल जैन, यश बाकलीवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल इन दिनों लगातार सरकार की असफलताओं और प्रशासनिक लापरवाहियों के खिलाफ मुखर होकर जनहित के मुद्दों पर संघर्ष कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता संगठित होकर लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे कार्यकर्ताओं में नया जोश और ऊर्जा देखने को मिल रही है।
दुर्ग कांग्रेस की इस सक्रियता ने न केवल प्रशासन को जवाबदेह बनाने की दिशा में दबाव बनाया है, बल्कि यह भी दर्शाया है कि विपक्ष जनता की समस्याओं को लेकर गंभीर है और किसी भी स्तर पर समझौता नहीं करने वाला।
जांजगीर-चांपा, बिर्रा / शौर्यपथ / वन क्षेत्र की कटाई और लगातार घटते जंगलों के कारण जंगली जानवर अब आबादी और कृषि क्षेत्र की ओर तेजी से रुख कर रहे हैं। सिलादेही और गतवा गांव के खेतों में बुधवार को करीब डेढ़ दर्जन जंगली सुअरों (बरहा) का झुंड देखा गया, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। बरसात के इस मौसम में जहां धान की फसल की बुआई जोरों पर है, वहीं जंगली जानवरों द्वारा खेतों में घुसकर फसल को रौंदना और चरना किसानों के लिए दोहरी मुसीबत बन गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि सिलादेही के समीप हसदेव नदी पार देवरी गांव के खेतों में इन जंगली सुअरों का झुंड सबसे पहले देखा गया। खेत में काम कर रहे महिला-पुरुष मजदूर जानवरों को देखकर भयभीत हो गए और इधर-उधर भागने लगे। किसी तरह ग्रामीणों ने जानवरों को खेत से खदेड़ा, लेकिन बरहा का झुंड नदी पार कर बाबा धाम इलाके और फिर गतवा के खेतों में पहुंच गया, जहां उन्होंने धान की बुआई की गई फसल को चरना शुरू कर दिया।
किसानों को हो रहा फसल का बड़ा नुकसान
स्थानीय किसानों के अनुसार, बरहा के झुंड ने कई एकड़ खेतों में बोई गई धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है। खेतों में गड्ढे कर दिए गए हैं और कई जगह पौधों को जड़ से उखाड़ दिया गया है। यह समस्या लगातार बढ़ती जा रही है।
ग्रामीणों ने वन विभाग से की तत्काल कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों ने वनमंडलाधिकारी को ज्ञापन देकर जंगली जानवरों को तत्काल हटाने और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाया गया, तो आने वाले दिनों में फसल पूरी तरह नष्ट हो सकती है और ग्रामीणों के लिए खाद्यान्न संकट उत्पन्न हो सकता है।
वन कटाई का दुष्परिणाम
गौरतलब है कि ग्रामीणों ने पूर्व में ही आशंका जताई थी कि हसदेव वन क्षेत्र में हो रही अंधाधुंध कटाई के कारण जंगली जानवरों का झुंड रिहायशी और कृषि क्षेत्रों की ओर रुख करेगा। आज वही आशंका साकार होती दिख रही है।
रिसाली / शौर्यपथ / दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विधायक ललित चंद्राकर के प्रयासों को बड़ी सफलता मिली है। राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं दुर्ग ग्रामीण विधायक चंद्राकर की पहल पर नगर पालिक निगम रिसाली को नगरोत्थान योजना के अंतर्गत 19 करोड़ 41 लाख रुपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिससे तीन प्रमुख सड़कों का डामरीकरण, चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
संवर्धन हेतु चिन्हित मार्ग
विधायक चंद्राकर के द्वारा जिन मार्गों को दुरुस्त करने की अनुशंसा की गई है, वे सभी अत्यंत व्यस्त और जनसंपर्क की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं:
मैत्रीकुंज से मधुरिमा फेस-3 तक
आज़ाद चौक से आत्मानंद स्कूल, कृष्णा टॉकीज रोड तक
श्रीराम चौक से बालाजी अपार्टमेंट तक
इन मार्गों का डामरीकरण, चौड़ीकरण और दोनों ओर पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य प्रस्तावित है, जिससे नागरिकों को यातायात और सुविधा दोनों में राहत मिलेगी।
इस विकास कार्य से विशेष रूप से निम्नलिखित वार्डों के निवासियों को लाभ मिलेगा: वार्ड 05 – एचएससीएल कॉलोनी, रूआबांधा , वार्ड 23 – प्रगतिनगर रिसाली , वार्ड 24 – आज़ाद मार्केट रिसाली , वार्ड 25 – आशीष नगर पश्चिम रिसाली , वार्ड 27 – मैत्रीनगर रिसाली , वार्ड 28 – शक्तिविहार रिसाली
विद्युत पोल हटाने का कार्य पहले
नगर निगम के सहायक अभियंता अखिलेश गुप्ता ने बताया कि कई स्थानों पर बेतरतीब ढंग से लगे विद्युत पोलों को पहले व्यवस्थित किया जाएगा, उसके बाद डामरीकरण का कार्य आरंभ होगा।
डी.पी.एस. चौक मार्ग का भी होगा उन्नयन
विधायक चंद्राकर के प्रयासों से डी.पी.एस. चौक से कल्याणी मंदिर चौक तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य भी शीघ्र शुरू होगा। इस हेतु भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) ने सहमति प्रदान कर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। यह मार्ग रिसाली की सीमा में प्रवेश का प्रमुख रास्ता है और इसके विकास से क्षेत्रवासियों को सीधा लाभ मिलेगा।
जनसरोकार और विधायक की सक्रियता
विधायक ललित चंद्राकर के नेतृत्व में रिसाली क्षेत्र में न केवल सड़कों का कायाकल्प हो रहा है, बल्कि विद्युतीकरण, नाली निर्माण, और भवन स्वीकृति जैसे बुनियादी कार्यों में भी निरंतर प्रगति हो रही है। यह दर्शाता है कि वे अपने क्षेत्र के नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं दिलाने के लिए सदैव सक्रिय हैं।
बिलासपुर / शौर्यपथ / जिले में लगातार हो रही अघोषित विद्युत कटौती, ट्रांसफार्मर खराबी, केबल जलने, और डियो गिरने जैसी तकनीकी समस्याओं से आमजन त्रस्त है। इन समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित विभाग द्वारा संतोषजनक जवाब न मिलने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर द्वारा आगामी 18 जुलाई शुक्रवार को दोपहर 12 बजे तिफरा स्थित विद्युत मंडल कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष भरत कुमार कश्यप ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा लगातार बिजली दरों में वृद्धि की जा रही है, जबकि आम जनता को न तो नियमित बिजली मिल रही है, न ही समय पर समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। कई बार छोटी-मोटी खराबी के कारण 10 से 12 घंटे तक बिजली गुल रहती है, जिससे पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित होती है।
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि सरकार की नाकामी का सीधा असर आम जनता के जीवन पर पड़ रहा है, और अब जनता की आवाज को मजबूती से उठाना जरूरी हो गया है।
धरना स्थल और समय की जानकारी
प्रदर्शन के लिए सभी कांग्रेसजन एवं आम नागरिकों को दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) के पास दोपहर 12 बजे एकत्रित होने का आह्वान किया गया है। वहां से जुलूस के रूप में विद्युत मंडल कार्यालय, तिफरा की ओर कूच कर घेराव किया जाएगा।
कश्यप ने जिले के नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस जनहित आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है।
दुर्ग / शौर्यपथ / विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा दुर्ग, बेमेतरा और कवर्धा जिलों के कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित तीन दिवसीय संभाग स्तरीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का भव्य समापन 13 जुलाई को हुआ। यह प्रशिक्षण 11 से 13 जुलाई तक दुर्ग के पंचवटी मांगलिक प्रांगण, गजपारा में आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों सनातन धर्म से जुड़े युवाओं ने संगठनात्मक, सांस्कृतिक और वैचारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया।
वर्ग का शुभारंभ 11 जुलाई को क्षेत्र संगठन मंत्री जितेंद्र सिंह पवार के करकमलों से हुआ। उद्घाटन सत्र में प्रांत सह मंत्री घनश्याम चौधरी, प्रांत सह मंत्री नंदूराम साहू, और बजरंग दल प्रांत सह संयोजक शुभम नाग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
प्रथम दिवस की शाम विहिप संगठन मंत्री कन्हैया कुंदन के मार्गदर्शन एवं प्रांत सत्संग प्रमुख सुनील वर्मा के संगीतमय भजनों के साथ समर्पण और संस्कार का वातावरण बना।
द्वितीय दिवस (12 जुलाई) को विविध विषयों पर सत्र आयोजित किए गए, जिनमें
धर्मांतरण व लव जिहाद पर चंद्रशेखर वर्मा का संबोधन,
संगठन के कार्य और साप्ताहिक मिलन पर प्रांत संयोजक ऋषि मिश्रा का मार्गदर्शन,
विहिप की स्थापना व इतिहास पर जुगराजधर द्विवेदी का प्रस्तुतीकरण,
वर्तमान चुनौतियां और कार्यकर्ता का दायित्व विषय पर प्रांत अध्यक्ष संतोष गोलछा का उद्बोधन शामिल रहा।
इसके अतिरिक्त, हिंदू जीवन दर्शन पर निलेश शर्मा और श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में बजरंग दल की भूमिका पर राहुल गुलाटी ने युवाओं को प्रेरित किया।
अंतिम दिवस (13 जुलाई) को नंदूराम साहू ने संगठन की कार्यपद्धति, समिति निर्माण और सत्संग विस्तार जैसे विषयों पर दिशा-निर्देश दिए। समापन समारोह में शुभम नाग व यशपाल साहू की उपस्थिति में युवाओं ने संगठन के प्रति संकल्प लिया।
वर्ग की संरचना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
विभाग मंत्री अनिल गुर्जर (पालक अधिकारी),
विभाग सह संयोजक राकेश तिवारी (पर्यवेक्षक),
विभाग संयोजक शैलेन्द्र सोनी (मुख्य शिक्षक) ने।
शहर के अलग-अलग प्रखंडों से बजरंग दल और विहिप के वरिष्ठ पदाधिकारी जैसे मनीष बुचासिया, प्रवीण राव, सौरभ देवांगन, खेमलाल सेन, रामकुमार राय, बलदाऊ साहू, रोहित दूबे, कुणाल शर्मा सहित दर्जनों दायित्ववान कार्यकर्ता सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में शौर्य पथ संचलन का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं के उत्साह, अनुशासन और ऊर्जा को देखकर शहरवासियों ने जगह-जगह फूलों की वर्षा कर स्वागत किया।
भिलाईनगर/शौर्यपथ / नगर पालिक निगम भिलाई जोन क्रमांक 03 मदर टेरेसा नगर का निरीक्षण करने आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय जोन आयुक्त येशा लहरे के साथ पहुंचे। वार्ड क्रं. 36 महात्मा गांधी नगर में निर्माणाधीन 3000 किलो लीटर उच्च स्तरीय क्षमता वाले जलागार का कार्य प्रगति पर है। जिसके निर्माण की गुणवत्ता और कार्य की स्थिति का अवलोकन करते हुए कार्यपालन अभियंता संजय अग्रवाल से जानकारी प्राप्त किये। नया जलागार निर्माण से उस क्षेत्र के लगभग 1500 परिवारों को जल आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में किया जा सकेगा। वहीं सर्कुलर मार्केट में निर्मित सी.सी. रोड का निरीक्षण किया गया है, शेष आवश्यक एवं अन्य जर्जर मार्गो का प्रस्ताव शासन को प्रेषित करने हेतु जोन आयुक्त को निर्देश दिया गया है।
शौचालय का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है जिसका निरीक्षण आयुक्त द्वारा किया गया है। शौचालय के निर्माण से स्थानीय नागरिको को बड़ी सुविधा मिलेगी। पानी टंकी के समीपस्थ बाल उद्यान का अवलोकन कर घाॅस कटिंग एवं वृक्षारोपण कराने उद्यान अधिकारी तिलेश्वर साहू को निर्देशित किए। निरीक्षण के दौरान पार्षद विनोद चेलक, सहायक अभियंता नितेश मेश्राम, जोन स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत मांझी, स्वक्षता निरीक्षक चूड़ा मनी यादव, श्याम ठाकुर एवं समाज सेवी त्रिलोचन उपस्थित रहे।
महापौर ने फाइलें लटकाने वाले अधिकारीयो पर जताई नाराजगी कहा नियमित पानी सप्लाई के लिए निरंतर करे मॉनिटरिंग
दुर्ग/शौर्यपथ /नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र के सभी वार्डो में जल आपूर्ति की व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रखने व तकनीकी संसाधनों में आ रही खराबी की जानकारी लेने महापौर श्रीमती अलका बाघमार एवं आयुक्त सुमित अग्रवाल ने आज अपने चेंबर में जलगृह अधिकारियो की समीक्षा बैठक लेकर जल विभाग से संबंधित फाइलें पेंडिंग रखने वाले अफसरों की जमकर क्लास लेते हुए दो टूक शब्दों में कहा कि पानी मनुष्य की पहली आवश्यकता है इसे ध्यान में रखकर इंटकवेल से लेकर फिल्टर प्लांट तक सभी मशीनरी सामग्री को नियमित चेक कर खराबी आने से पहले उनका वैकल्पिक व्यवस्था तैयार रखे तथा नियमित मॉनिटरिंग करते रहने निर्देश दिए।
बैठक में नगर निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल के अलावा जल गृह प्रभारी श्रीमती लीना दिनेश देवांगन,नरेंद्र बंजारे, देवनारायण चन्द्राकर,कार्यपालन अभियंता आर के जैन सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में गर्मी के दिनों में हुए जल संकट के बाद अब बारिश के दिनों में भी अनेक वार्डो में बार बार हो रही जल संकट पर महापौर अलका बाघमार ने सख्त रुख अपनाते हुए कारणों को लेकर विस्तार से जानकारी ली।
इस दौरान जल विभाग प्रभारी लीना देवांगन की ओर से विभिन्न तकनीकी व मशीनरी सामग्री हेतु प्रशासनिक स्वीकृति के लिए गए फाइलें रुकने तथा समय पर उपकरणों की अनुपलब्धता से हो रही दिक्कतो से अवगत कराया गया जिस पर महापौर अलका बाघमार द्वारा फाइल दबाकर बैठने वाले अधिकारी को समय सीमा के अंदर फाइले निपटाने और इंटकवेल से लेकर फिल्टर प्लांट तक मोटर पम्प से लेकर सभी इलेक्ट्रिकल व उपकरण अपडेट रखने के निर्देश देते हुए कहा कि प्राकृतिक कारणों को छोड़कर मानवीय दृष्टि से किसी भी हालत में पानी सप्लाई प्रभावित न हो इसके लिए अधिकारी व जिम्मेदार नियमित रूप से सभी उपकरणों का मॉनिटरिंग करे बैठक में महापौर ने 24 एमएलडी प्लांट से संबंधित टंकियों में पर्याप्त पानी नही भरने की मुख्य वजह प्लांट की मोटर पम्प कमजोर होना है इसे ध्यान में रखकर नया मोटर पंप खरीदने एमआईसी से स्वीकृति हो गई है जिसे अब राशि स्वीकृति के लिए शासन को तत्काल भेजने के निर्देश दिया साथ ही बिजली आपूर्ति भी सामान्य रखने फिल्टर प्लांट में अतिरिक्त सब स्टेशन के बचे कार्य पूर्ण करने कहा ताकि विद्युत व्यस्था भी वैक्लिप रूप से तैयार रहे उन्होंने अधिकारियो को बड़े लाइनों में हो रहे लिकेजो को भी जल्द सुधारने कहा इसके अलावा कुछ वार्डो में पुरानी व नई पाईप लाईन से सप्लाई की जा रही पानी को चिन्हांकित कर अमृत मिशन के तहत नई पाईप लाईन से पानी आपूर्ति करने कहा बैठक में जलगृह उप अभियंता मोहित विनोद मांझी मरकाम,जलकार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर भी मौजूद रहे।
नाली-सड़क और जलभराव की समस्या पर महापौर का संज्ञान, समाधान का दिया आश्वासन
विकास से वंचित साईं नगर में महापौर की दस्तक, मूलभूत सुविधाओं पर लिया जायजा
दुर्ग/शौर्यपथ /नगर पालिक निगम दुर्ग की महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने आज वार्ड 56 साईं नगर बघेरा का निरीक्षण किया। यह क्षेत्र विगत वर्षों से मूलभूत सुविधाओं के अभाव, जैसे कि सड़क, नाली और जलनिकासी जैसी समस्याओं से जूझ रहा है। अपने नियमित क्षेत्रीय निरीक्षण कार्यक्रम के तहत महापौर ने क्षेत्र के पार्षद व स्थानीय नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना।
निरीक्षण के दौरान नागरिकों ने सड़कों की खराब हालत, नाली निर्माण की कमी और वर्षा जलभराव जैसी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। महापौर ने इन समस्याओं को त्वरित प्राथमिकता में लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जलभराव वाले क्षेत्रों में तत्काल जरूरत अनुसार डस्ट डलवाया जाए तथा पानी निकासी की समुचित व्यवस्था की जाए।
महापौर श्रीमती बाघमार ने कहा कि जहां नालियों का अभाव है, वहाँ तत्काल नाली निर्माण के प्रस्ताव तैयार किए जाएं। उन्होंने क्षेत्र की गंदगी, गोबर भराव और खाली प्लॉटों में हो रहे जलभराव की भी समीक्षा की और सफाई अमले को मौके पर ही पानी निकासी व साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने कहा, "नगर निगम का उद्देश्य शहर को स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित बनाना है, और इसके लिए हर वार्ड में समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है।"
निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य देव नारायण चन्द्राकर,शेखर चन्द्राकर,मनीष साहू, पार्षद ललित ढीमर,दिनेश देवांगन,डिप्टी कमिश्नर मोहेंद्र साहू,सहायक अभियंता संजय ठाकुर,विनोद मांझी, विकास दमाहे,संजय मिश्रा,सिद्धार्थ शर्मा,सुरेश भारती एवं शेखर दुबे सहित निगम का संबंधित अमला उपस्थित रहे/