Print this page

जन्मदिन पर गिरफ्तारी: भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में किया गिरफ्तार Featured

  • Ad Content 1

दुर्ग/रायपुर, 18 जुलाई 2025।

    छत्तीसगढ़ की राजनीति में बड़ा भूचाल उस वक्त आया जब ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इकलौते पुत्र चैतन्य बघेल को ₹2100 करोड़ शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया।

यह गिरफ्तारी उनके जन्मदिन के दिन हुई, जिससे राजनीतिक हलकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश देखा गया। शुक्रवार की सुबह से ही कांग्रेस समर्थकों का उनके निवास पर आना-जाना लगा हुआ था, लेकिन दोपहर में ईडी की कार्रवाई ने पूरे माहौल को तनावपूर्ण बना दिया।

? क्या है पूरा मामला?

ईडी ने चैतन्य बघेल को PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत गिरफ्तार किया।

उन पर आरोप है कि वह राज्य में हुए शराब घोटाले से अर्जित काली कमाई के प्रमुख लाभार्थी (Beneficiary) हैं।

सूत्रों के अनुसार ईडी ने जांच में ऐसे कई वित्तीय लेन-देन और दस्तावेज बरामद किए हैं जो उनकी संलिप्तता की पुष्टि करते हैं।


? ED की कार्रवाई की मुख्य बातें:

चैतन्य बघेल के भिलाई स्थित आवास में तड़के छापेमारी की गई।

लगभग 5 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी के समय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए ईडी की गाड़ी को घेर लिया, मौके पर पुलिस बल तैनात करना पड़ा।


?️ भूपेश बघेल का बयान:

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा—

> "यह गिरफ्तारी मेरे बेटे की नहीं, मेरी आवाज की गिरफ्तारी है। अडाणी कोयला प्रोजेक्ट के खिलाफ बोलने की यह सज़ा दी जा रही है। यह केंद्र सरकार की ईडी राजनीति है।"



? राजनीतिक असर:

कांग्रेस ने इस गिरफ्तारी को राजनीतिक प्रतिशोध बताया है और विधानसभा सत्र में विरोध दर्ज किया है।

राज्यभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है।



> ? "बेटे का जन्मदिन और सत्ता की साजिश? भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ्तारी ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में मचाया भूचाल। जानिए पूरा सच!"

#ChaitanyaBaghel #EDAction #LiquorScam #BhupeshBaghel #PoliticalVendetta #PMLA #CongressVsED #BirthdayArrest  https://shouryapathnews.in/

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ