September 09, 2025
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (34113)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5875)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

ब्यूटी टिप्स /शौर्यपथ / सोने से पहले अपनी नाइट स्किन केयर रूटीन फॉलो करना बहुत जरूरी होता है. क्योंकि रात में त्वचा को 8 घंटे…
व्रत त्यौहार /शौर्यपथ / हिन्दू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व होता है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की जाती है. यह…
व्रत त्यौहार /शौर्यपथ / बसंत पंचमी का दिन विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित होता है. हर वर्ष माघ माह के…

रायपुर /शौर्यपथ / स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए लंबे समय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित 27 चिकित्सा अधिकारियो व विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा समाप्त कर दी गई हैं। साथ ही 21 चिकित्सा अधिकारियों के विरूद्ध विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए है।
   विदित हो कि चिकित्सा अधिकारियों व विशेषज्ञ चिकित्सकों को अपने कर्तव्यस्थल से लंबे समय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के फलस्वरूप कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। चिकित्सा अधिकारियों और विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लगातार तीन वर्ष से अधिक अवधि के लिए अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहते हुए शासन के मूलभूत नियम और छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (अवकाश) नियम का उल्लंघन किया गया था।
अनुपस्थित अधिकारियों व चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी करके अपना पक्ष प्रस्तुत करने का पूरा अवसर दिया गया था।  सुनवाई में उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों/ विशेषज्ञ चिकित्सकों के पक्ष को सुना गया तथा उनके द्वारा प्रस्तुत अभ्यावेदन पर गंभीरता से विचार  करते हुए चिकित्सा अधिकारियो व विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा समाप्त कर दी गई हैं।

राज्यपाल से छत्तीसगढ़ भ्रमण पर आए कश्मीर के युवाओं ने की मुलाकात
   रायपुर /शौर्यपथ /जम्मू कश्मीर में उद्योग एवं व्यवसाय के क्षेत्र में अपार संभावनाएं है। युवा विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्टअप के लिए आगे आएं लेकिन यह तभी सफल होगा जब यहां शांति होगी। कश्मीर के युवा, अमन एवं शांति के लिए कार्य करें और वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए अपना योगदान दें। राज्यपाल श्री रमेन डेका ने नेहरू युवा केन्द्र संगठन के  ‘युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम‘ के तहत छत्तीसगढ़ भ्रमण पर आए कश्मीर के युवाओं से रूबरू होकर उक्त बातें कहीं।
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र संगठन एवं गृह मंत्रालय भारत सरकार के ‘युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम‘ के तहत कश्मीर के 6 जिलों श्रीनगर, कुपवाड़ा, बारामुला, अनंतनाग, पुलवामा और बड़गांव के स्कूलों और महाविद्यालयों में अध्ययनरत 132 युवा, 6 दिनों के छत्तीसगढ़ र्भ्रमण पर गत 26 जनवरी को राजधानी रायपुर पहुंचे है। इस दौरान वे छत्तीसगढ़ विधानसभा सहित धमतरी जिले में गंगरेल बांध, एडवेंचर पार्क, यूथ क्लब आदि स्थानों में भ्रमण करेंगे। इसी कड़ी में वे राजभवन आए और राज्यपाल श्री डेका से मुलाकात की।
राज्यपाल श्री डेका ने इन युवाओं को देश-प्रदेश, समाज एवं परिवार के प्रति जिम्मेदारी निर्वहन करते हुए कैरियर निर्माण तथा देश के बेहतर नागरिक बनने के लिए जरूरी मार्गदर्शन दिया। श्री डेका ने कहा कि छत्तीसगढ़ और कश्मीर दोनों प्राकृतिक रूप से सुंदर राज्य हैं। युवाओं को एक-दूसरे के राज्य के बारे में जानना चाहिए। जिससे वे अपने गौरवशाली राष्ट्र के बारे में ज्यादा जान पाएंगे। उन्होंने युवाओं को कैरियर एवं जीवन में आगे बढने के लिए जरूरी बाते बताई और कहा कि वर्तमान में जो हम करेंगे वह हमारा भविष्य बनाएगा। उन्होंने कहा कि आज युवाओं के सामने कैरियर निर्माण के बहुत सारे विकल्प हैं। धैर्य के साथ कड़ी मेहनत करें और अपने जुनून को अपना व्यवसाय बनाएं। श्री डेका ने कश्मीर के विशेष ड्राय फ्रूट, गलीचा, कालीन निर्माण, टूरिस्ट गाइड, होम स्टे जैसे व्यवसायों में स्टार्टअप के लिए युवाआंें को मार्गदर्शन दिया।
श्रीनगर जिले की युवा छात्रा कुमारी जीनत राही, कुपवाड़ा की कुमारी रिफत युसुफ, पुलवामा जिले के राजा युनुस आदि ने छत्तीसगढ़ भ्रमण के दौरान हो रहे अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति, खान-पान, रहन-सहन अद्भूत है। सभी ने यहां किए गए मेहमानवाजी की सराहना की और कहा कि कश्मीर के दूसरे युवाओं को भी छत्तीसगढ़ आने का मौका मिलना चाहिए। युवाओं ने राज्यपाल श्री डेका सेे अपने कैरियर और राज्य के विकास संबंधी विभिन्न प्रश्न भी पूछे। श्री डेका ने उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।
कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन नेहरू युवा के राज्य संचालक श्री अतुल निकम ने दिया। उप संचालक श्री आर. के तिवारी ने युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव डॉ. सी.आर. प्रसन्ना, संयुक्त सचिव श्रीमती हिना अनिमेष नेताम, नेहरू युवा केन्द्र के अधिकारी तथा कश्मीर से आए हुए युवा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

रायपुर /शौर्यपथ /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंजाब केसरी लाला लाजपत राय की 28 जनवरी को जयंती पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि लाला लाजपत राय जी का जीवन देश के लिए समर्पण, बलिदान और संघर्ष का प्रतीक है। उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अंग्रेजी साम्राज्य के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। मुख्यमंत्री श्री साय ने लाला लाजपत राय जी के स्वतंत्रता संग्राम में अतुलनीय योगदान को याद करते हुए कहा कि लाला जी ने स्वाधीनता के लिए संघर्ष करते हुए अपने प्राणों की भी परवाह नहीं की। लाला जी ने कहा था ‘मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी ब्रिटिश सरकार के ताबूत में एक-एक कील का काम करेगी’। श्री साय ने कहा कि लाला जी की कही बात सच साबित हुई और उनकी शहादत ने आजादी की लड़ाई को एक नई दिशा दी। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि लाला लाजपत राय का देश के लिए बलिदान हमें देश की उन्नति के लिए काम करने की सदैव प्रेरणा देते रहेगा।

दुर्ग। शौर्यपथ। दुर्ग शहर में नगर निगम चुनाव की सक्रियता आरंभ हो गई है आज नामांकन का आखिरी दिन है इस बार कांग्रेस से प्रेमलता पोषण साहू प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन जमा करेंगे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी प्रदेश सरकार के कार्यों और उपलब्धियां के सहारे चुनावी मैदान में उतरेंगे वहीं कांग्रेस के लिए बड़ी परेशानी यह है कि पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल जो पूरे शहर के विकास की बात कर रहे थे आज किसी भी वार्ड से चुनावी मैदान में नहीं उतरे हैं . सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व महापौर वार्ड नंबर 45 से टिकट चाहते थे परंतु उन्हें टिकट नहीं मिली वार्ड नंबर 45 से राजेश शर्मा के चुनावी मैदान में उतरने की चर्चा हुई थी परंतु अंतिम समय में युवा कांग्रेस अध्यक्ष आयुष शर्मा हेलीकॉप्टर प्रत्याशी के रूप में वार्ड नंबर 45 से चुनावी मैदान में उतर गए ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि शहरी सरकार में उपलब्धियां कम घोटाले ज्यादा हुए वहीं पूर्व विधायक अरुण वोरा और धीरज बाक़लीवाल के बीच राजनीतिक खाई इतनी गहरी हो गई है कि उनके टिकट काटने में पूर्व विधायक का बड़ा हाथ माना जा रहा है वर्तमान समय में दुर्ग कांग्रेस में आपसी मन मुटाव का आलम यह है कि अब नेता सार्वजनिक स्थानों के अलावा आपस में एक दूसरे के सामने भी जाना पसंद नहीं कर रहे हैं ऐसे में वर्तमान प्रत्याशी प्रेमलता साहू के लिए काफी विकट स्थिति उत्पन्न हो गई अगर वह पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल के साथ में जाते हैं तो वोरा नाराज हो जायेंगे.

   वही शहर में अव्यवस्था का कई मामला सामने है जिसका जवाब देना वर्तमान प्रत्याशी के लिए परेशानी का सबब बन सकता है ऐसे में प्रत्याशी प्रेमलता साहू को चुनाव जीतने के लिए भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी का आरोप झेल रहे नेताओं से दूरी बनाकर जीत के लिए प्रयास करना होगा।

दुर्ग/ शौर्यपथ/  नगरी निकाय चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं और बड़े नेताओं में आपसी मन मुटाव लगातार नजर आ रहे हैं. विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने दुर्ग शहर के लिए नया चेहरा गजेंद्र यादव को चुनावी मैदान में उतरने पर उनके मित्रों ने चुनावी बागडोर संभाली उनके ऐसे ही मित्रों में एक दिनेश वर्मा जी ने यह उम्मीद थी कि भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी गजेंद्र यादव को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने के बाद उन्हें परितोषित के रूप में वार्ड पार्षद के रूप में प्रत्याशी बनाया जाएगा परंतु दुर्ग नगर निगम के वार्ड नंबर 38 से एक ऐसे व्यक्ति को भाजपा प्रत्याशी घोषित किया गया जो जैन समाज में निमंत्रण पत्र बांटने का कार्य करते हैं ऐसा वार्ड के निवासियों का कहना है.वहीं भारतीय जनता पार्टी के आंदोलनो में एवं कार्यालय में कभी नजर नहीं आए यहां तक की वार्ड के बूथ अध्यक्ष भी उन्हें नहीं पहचानते ऐसे में उसे प्रत्याशी घोषित करने के लिए कुछ लॉबी लगातार सक्रिय रही  और एक ऐसे व्यक्ति को पार्षद प्रत्याशी घोषित किया गया जिन्हें प्रत्याशी घोषित करने के पहले जिला भाजपा संगठन भी नहीं जानता था.  ऐसे में वार्ड पार्षद प्रत्याशी की प्रबल दावेदारी से नाम हटने के कारण विधायक गजेंद्र यादव के मित्र दिनेश वर्मा ने अब निर्दलीय मैदान में उतरने का फैसला कर लिया दिनेश वर्मा ने कहा कि वह अपनी उपेक्षा से काफी आहत हैं और वह वार्ड नंबर 38 से निर्दलीय मैदान में उतरेंगे.
   विधायक गजेंद्र यादव के मित्र का निर्दलीय मैदान में उतरना कहीं ना कहीं विधायक गजेंद्र यादव की नेतृत्व क्षमता पर भी प्रश्न चिन्ह लगा रहा है.  ऐसे में देखना यह होगा कि क्या दिनेश वर्मा के निर्दलीय मैदान में उतरने से रोकने मे संगठन और विधायक के करीबी सफल होंगे या फिर दिनेश वर्मा मैदान में उतरकर भाजपा के लिए कहीं ना कहीं परेशानी का कारण बनेंगे.
  वही सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बूथ अध्यक्ष और वार्ड के कार्यकर्ताओ का कहना है कि जिसने कभी भाजपा के लिए कार्य नहीं किया हो ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाने से कार्यकर्ता अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है सभाओ में नेताओ द्वारा संगठन को महत्तव देने वाली पार्टी कहा जाता है किन्तु वार्ड ३८ के प्रत्याशी की घोषणा सीधे तौर पर उन कार्यकर्ताओ के साथ धोखा है जिन्होंने ०५ साल विपक्ष में रहने पर सडको की लड़ाई लड़ी आन्दोलन किये और विधान सभा एवं लोकसभा में वार्ड के प्रत्येक घरो में पहुँच कर आम जनता को भाजपा के प्रति विश्वास दिलाया वही आज जब बूथ और वार्ड के कार्यकर्ताओ को अवसर मिला तो नेताओ की पसंद को महत्तव दिया गया .
 बता दे कि रामचंद सेन के नाम की घोषणा तो हाल ही में हुई किन्तु अंदरूनी चर्चो के अनुसार एक ख़ास समूह की पसंद को महत्तव दिया गया अब आने वाला परिणाम ही बताएगा कि वार्ड की जनता कितना साथ भाजपा प्रत्याशी के ऊपर करती है .

चुनावी रैली में दिनेश वर्मा

विधायक निर्वाचित होने उपरात जीत की बधाई देते दिनेश वर्मा एवं साथी

  विधानसभा चुनाव (2023 ) के पहले दिनेश वर्मा /गजेन्द्र यादव एवं विजय शर्मा

 

 

 राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन करने किया गया जागरूक
राजनांदगांव /शौर्यपथ / राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत पंडित किशोरी लाल शुक्ल उद्यानिकी महाविद्यालय पेण्ड्री में विद्यार्थी के हित में सुरक्षित सड़कों की आवश्यकता विषय पर जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अधिष्ठाता डॉ. उमेश देशमुख ने कहा कि  सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी व्यक्तियों को जागरूक करने की आवश्यकता है। ट्रैफिक नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है, जिससे लोगों के जान-माल की सुरक्षा होगी। उन्होंने विद्यार्थी को यातायात नियमों का पालन कर एक जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। डॉ. वर्षा कुमार ने स्पीड ब्रेकर एवं लापरवाही से वाहन चालन के परिणामों के बारे में बताया। डॉ. मेधा शाहा ने ट्रैफिक सिग्नल की आवश्यकता एवं यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम में पुलिसकर्मी श्री ईश्वर वैष्णव ने सभी विद्यार्थियों को यातायात नियमों एवं व्यवस्थाओं के अनुपालन, पैदल यात्रियों की सुरक्षा सहित अन्य विषयों के संबंध में जानकारी दी।  विद्यार्थी श्री प्रशांत श्रीवास्तव ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति की सड़क दुर्घटना हो जाती है, उस व्यक्ति को एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए तुरंत अस्पताल ले जाना चाहिए।

दुर्ग / शौर्यपथ / नगरीय निकाय चुनाव में अब नामांकन भरने की अंतिम तिथि के एक दिन पहले आखिर का शाम को कांग्रेस ने अपना अधिकृत वार्ड प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी । वार्ड प्रत्याशियों की सूची जारी होते ही अब यह निश्चित हो गया कि कौन-कौन प्रत्याशी कांग्रेस से चुनावी मैदान में भाजपा के प्रत्याशियों से मुकाबला करेंगे । नगरी निकाय चुनाव में इस बार भी प्रदेश में दो ही प्रमुख पार्टियों हैं जिनका मुकाबला सीधे-सीधे होगा प्रदेश में एक ओर जहां प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है वही नगर पालिका में कांग्रेस की शहरी सरकार थी।  ऐसे में जहां भारतीय जनता पार्टी अपने 1 साल के कार्यकाल के उपलब्धियां के सहारे नगरी निकाय में अपनी उपस्थिति दर्ज करना चाहती है वहीं शहरी सरकार अपने 5 सालों के उपलब्धि के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे ।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)