
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
राजनांदगांव / शौर्यपथ / भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह निर्देशानुसार भाजयुमो मंडल चौकी में मैं हूं बेरोजगार-रोजगार दो छत्तीसगढ़ सरकार कार्यक्रम की शुरूआत अंबागढ़ चौकी के बूथ वार्ड क्रमांक 1 एवं गुंडरदेही एवं आमाटोला से की गई, जिसमें बेरोजगार युवाओं से फार्म भराया गया, जिसे कलेक्टर राजनंदगॉंव को सौपा जाएगा। भाजयुमो ने मांग की है कि चुनाव पूर्व कांग्रेस ने घोषणा पत्र में जो वादा युवाओ से किया था कि सरकार आने पर प्रत्येक बेरोजगारों को 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, जिसे अभी तक पूरा नही किया गया है एवं अभी तक का बकाया बेरोजगारी भत्ता 77500 रुपये प्रत्येक बेरोजगारी को दिया जाए। इसी को लेकर भाजयुमो अम्बागढ़ चौकी के प्रत्येक बूथ में बेरोजगार चौपाल लगा कर बेरोजगार युवाओं से फॉर्म भरवायेगी।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गुलाब गोस्वामी, उपाध्यक्ष गौरव शर्मा, जिला भाजयुमो उपाध्यक्ष आशीष द्विवेदी, भाजपा मीडिया प्रभारी अविनाश त्रिपाठी, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष काशी निषाद, महामंत्री रोहित दास मानिकपुरी, मंत्री संतोष साहू, प्रवक्ता सतीश शर्मा, पार्षद धर्मेंद्र साहू, पार्षद सुरेश नेताम, यशवंत निर्मलकर, लेविस साहू, अरुण साहू, अमरचंद साहू, भोला साहू, वैभव साहू, कोमेश कौशिक, चितलेष कौशिक, महेंद्र कोमरे, शिशुपाल निषाद, मोहन निर्मलकर, भूपेंद्र निर्मलकर, देवेंद्र सेवता, भोजराज विश्वकर्मा, देवसिंग सोनवानी, कुलेश्वर नेताम, पुरन साहू, जिंदर कोमरे, योगी यादव, शिवम त्रिवेदी, हुलेश्वर साहू, रवि दास, महेंद्र यादव, जीतू साहू, इंदिरा बाई उईके, कुलेश्वरी सिन्हा, घनश्याम सिन्हा, अरविन्द बाघमारे मंत्री, आशुतोष सिंह ठाकुर कार्यकारिणी सदस्य, संजय धन्कर उपस्थित थे। उक्त जानकारी भाजयुमो मीडिया प्रभारी सत्यम बाजपेयी ने दी।
अस्पताल देख हतप्रभ स्टेडियम देख बेहोश ना हो जाये सांसद
राजनांदगांव / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शाहिद ने राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडे के अपने 2 वर्ष से अधिक के कार्यकाल में पहली बार अस्पताल निरीक्षण के बाद की गई टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल भाजपा व पूर्व मुख्यमंत्री राजनांदगांव के विधायक डॉ रमन सिंह की 15 वर्षीय सरकार की अदूरदर्शितापूर्ण कार्ययोजना की देन है।
महामंत्री शाहिद ने कहा कि सांसद आरोप लगाने से पूर्व अपनी जिम्मेदारी का भी आंकलन कर ले कि उन्होंने किस आधार पर 11 जून 2021 को जिले के विकास कार्यों के लोकार्पण भूमिपूजन अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मेडिकल कालेज पेंड्री शिफ्ट करने की मांग की थी। क्या कभी स्वास्थ्य कर्मियों चिकित्सको से बैठ कर चर्चा की, पहले मांग करना फिर विरोध करना दोमुंही नीति का परिचायक है। मेडिकल कॉलेज हेतु केंद्र सरकार से कितना फंड आता है कितना स्वयं दिलाये है यह बताए। ऑक्सीजन सप्लायर के भुगतान हेतु एजेंट के रूप में कार्य ना करें। शासकीय भुगतान में समय सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन कर्मचारियों, डॉक्टरों, चेकअप मशीनों की जानकारी ना लेकर ऑक्सीजन के भुगतान हेतु पत्रों का हवाला देना विशेष प्रक्रिया है।
महामंत्री शाहिद ने सांसद से मांग की है कि वे डॉ. रमन सिंह से चर्चा कर यह सार्वजनिक करे कि मेडिकल कालेज भूमिपूजन में मेडिकल कालेज को बीएसपी के सहयोग से व 4 अक्टूबर 2018 को अधूरे निर्माण को चुनावी लाभ लेने लोकार्पण करते समय टाटा मेमोरियल के सहयोग से चलाने की बात कैसे की थी, कोई एमओयू हुआ था। महासमुंद सांसद ने मेडिकल कालेज हेतु 60 प्रतिशत राशि केंद्र से प्राप्त होने की बात की है तो इनसे मार्गदर्शन लेकर जिले के लोगों को इसका लाभ दिलाने का कार्य करें।
भाजपा राज में तो जिला चिकित्सालय का नाम ही समाप्त हो गया था।
जिला अस्पताल के चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की अथक परिश्रम से मेडिकल कॉलेज की मान्यता समाप्त होने से बची रही। जिला अस्पताल के मशीनों को दिखा कर एमसीआई को गुमराह किया। अब जब मेडिकल कॉलेज पेंड्री में शिफ्ट हुआ तो मेडिकल कालेज व जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं की सच्चाई पता चल रही है ऐसी स्थिति में सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री बताए कि उन्होंने जिला अस्पताल व मेडिकल कालेज को क्या सामग्री साथ ही कोविड के भीषण दौर में अपने व अपने परिवार की जान की परवाह किये बिना मजबूती से कार्य कर जिले कि जनता को राहत देने वाले चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मियों को क्या सम्मान व सुविधा दिलवाया।
सांसद कभी विश्व का पहला बिना पार्किंग शासकीय राशि का जमकर दुरुपयोग का ज्वलन्त उदाहरण वाले अपूर्ण निर्मित लोकार्पित स्टेडियम का निरीक्षण करने का साहस करे, तो छग की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की अदूरदर्शि कार्ययोजनाओं से अवगत होंगे।
बालोद / शौर्यपथ / कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत 20 सितम्बर 2021 को जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ एस.के. सोनी ने बताया कि विकासखण्ड बालोद अन्तर्गत टाउन हाॅल बालोद, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ज. सांकरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द करहीभदर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाटाबोड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पीपरछेड़ी, ग्राम पंचायत तरौद, जुंगेरा, घुमका, धौराभांठा, ओरमा, मुजगहन, सामुदायिक भवन गस्तीटोला, ग्राम पंचायत नर्रा, सामुदायिक भवन मड़वापथरा, ग्राम पंचायत जमरूवा, हर्राठेमा, बरही, परसोदा झ, उमरादाह, सिवनी, सामुदायिक भवन नेवारीखुर्द, ग्राम पंचायत टेकापार, हीरापुर, बिरेतरा, गोड़री, खपरी, भे. नवागांव, तमोरा व ग्राम पंचायत पोण्डी में टीकाकरण किया जाएगा। इसी प्रकार विकासखण्ड डौण्डी अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डौण्डी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिखलाकसा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घोटिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आमाडुला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरडोंगर, बंधियापारा डौण्डी, बीएसपी अस्पताल दल्लीराजहरा, ग्राम कुमुड़कट्टा, कोटागांव, हाथीगोर्रा, वार्ड नम्बर 19 दल्लीराजहरा, कारूटोला, बिटाल, उरझे, पटेली, भैंसबोड़, गुजरा व ग्राम सुवरबोड़, विकासखण्ड डौण्डीलोहारा अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डौण्डीलोहारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरी बंगला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संजारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दुबचेरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अरजपुरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भंवरमरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिनकापार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरेगांव, ग्राम मरकाटोला, जोगीभाट, बड़गांव, पसौद, पापरा, दुधली, जुन्नापानी, मनकी (साल्हे), रीवागहन (ग. नवागांव), जेवरतला, कोलियारा, खामतराई, अ. नवागांव व ग्राम भुरकाभाट, विकासखण्ड गुण्डरदेही अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुण्डरदेही, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अर्जुन्दा, प्राथ.स्वास्थ्य केन्द्र सिरसिदा, प्राथ. स्वास्थ्य केन्द्र गुरेदा, प्राथ. स्वास्थ्य केन्द्र कलंगपुर, प्राथ. स्वास्थ्य केन्द्र रनचिरई, प्राथ. स्वास्थ्य केन्द्र कुरदी, प्राथ. स्वास्थ्य केन्द्र माहुद बी, प्राथ. स्वास्थ्य केन्द्र भरदाकला, प्राथ. स्वास्थ्य केन्द्र बेलौदी, प्राथ. स्वास्थ्य केन्द्र सांकरी, प्राथ. स्वास्थ्य केन्द्र खुरसुनी, ग्राम सलोनी, मोंगरी, बिरेतरा, बरबसपुर, पसौद, सियनमरा, कांदुल, चैरेल, कमरौद, खेरूद, खुटेरी भट्ट, भाठागांव आर, परसाही, भुसरेंगा, बोदल, कचांदुर, रूदा, खपरी ह., भेंडरा, चिचलगोंदी, सिकोसा, मनहोरा, बघेली, सिब्दी, डुडिया, देवरी ख., तिलोदा, सिर्री व ग्राम साजा, विकासखण्ड गुरूर अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरूर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोड़रा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पलारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरूर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अरमरीकला, ग्राम सनौद, अरकार, कोसागोंदी, मोहारा, मोखा, ठेकवाडीह, चुल्हापथरा, बड़भूम, साल्हेभाट, बोरिदकला, चंदनबिरही, कनेरी, कंवर, रमतरा, घोघोपुरी, पेंवरो, तितुरगहन, भोथली, अर्जुनी, धनेली व ग्राम भानपुरी में किया जाएगा।
दुर्ग / शौर्यपथ / भारतीय जनता युवा मोर्चा, जिला-दुर्ग के द्वारा जिलाध्यक्ष नितेश साहू के नेतृत्व में दुर्ग शहर के सड़कों की जर्जर हालत को लेकर शहर के प्रमुख सड़क के गड्ढों में बैठकर किया अलग तरह से विरोध प्रदर्शन।
भाजयुमों के इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस की सरकार बनाओगे तो ऐसी सड़क पाओगे, कांग्रेस का विधायक मगपौर बनाओगे तो ऐसी सड़क पाओगे जैसे नारों के साथ युवाओं ने सड़क के गड्ढों पर बैठकर जमकर नारेबाजी करते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार, शहर विधायक और महापौर की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए शहर की व्याप्त अव्यवस्था, सड़कों के दयनीय हालत के लिए शहर विधायक और महापौर को जिम्मेदार ठहराया।
भाजयुमों जिलाध्यक्ष नितेश साहू ने कहा कि शहर के विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल अपनी राजनीति में मस्त है आज शहर की जनता सड़क पानी बिजली सफाई जैसे समस्याओं से जूझ रही है शहर में चारों ओर अव्यवस्था है सड़कों की हालत बद से बदत्तर हो चुकी है जगह जगह गड्ढों से शहर की जनता परेशान है, सड़क पर गड्ढों के चलते रोजाना दुर्घटना हो रही है जो शहर के विधायक और महापौर को दिखाई नही दे रहा है उनका ध्यान शहर की समस्याओं की ओर लाने आज भाजयुमों ने शहर की सड़कों पर बैठकर अलग तरह से प्रदर्शन किया है।
भाजयुमों जिला महामंत्री द्वय तेखन सिन्हा व गौरव शर्मा ने कहा कि दुर्ग शहर की जनता की परेशानी विधायक और महापौर को समझ नही आ रही, शहर के नागरिक मूलभूत असुविधाओं के साथ साथ सड़क के गड्ढों से त्रस्त है शहर के सड़को की हालत को लेकर जनता की परेशानी को देखते हुए भाजयुमों ने यह अनोखा विरोध प्रदर्शन किया है जिससे राज्य सरकार और शहर के विधायक महापौर नींद से जागे और सड़कों की स्थिति को सुधारने की दिशा में कार्य करें।
प्रदर्शन में भाजयुमों जिलाध्यक्ष नितेश साहू, जिला महामंत्री द्वय तेखन सिन्हा व गौरव शर्मा, जिला उपाध्यक्ष तीजील सिंह राहुल, राहुल दीवान, जिला कोषाध्यक्ष नितेश बाफना, जिला मंत्री अमित पटेल, जिला मीडिया प्रभारी चंद्रकांत साहू, भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, मंडल मंत्री जितेन्द्र राजपूत, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मुकेश सोनकर, राहुल भट्ट, बंटी देशमुख, हिमांशु सिंह, प्रशिक्षण प्रमुख नारायण दत्त तिवारी, विपिन चावड़ा, मंडल अध्यक्ष राजा यादव, दीपक सिन्हा, सोशल मीडिया प्रभारी ईश्वर देवांगन, राहुल पाटिल, पीयूष मालवीय, अनिकेत यादव, फलेंद्र यादव, शुभम साहू, सूर्यान्शु शर्मा, चंदन साहू, गणेश यादव, निरंजय दुबे, रितेश सेन, इशांत ठाकुर, प्रांजल भारद्वाज, गोलू ठाकुर, योगेंद्र देवांगन, राकेश देवांगन, करन राजपूत, जीतू नागरे, यश देवांगन, कमलेश राजपूत व अन्य शामिल थे।
-पाक्सो एक्ट एवं टोनही प्रताडना से संबंधित शार्ट फिल्म दिखाई गई
- छात्राओं को उनके अधिकारों, नालसा की योजनाओं, गुड टच, बैड टच की जानकारी दी गई
राजनांदगांव / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव, अध्यक्ष तालुक विधिक सेवा समिति अंबागढ़ चौकी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव के मार्गदर्शन में स्कूली छात्राओं को विधिक जानकारी से अवगत कराया गया। तालुक विधिक सेवा समिति अंबागढ़ चौकी में कार्यरत पैरालीगल वालिंटियर श्री जय प्रकाश साहू एवं श्री अमन साहू ने अंबागढ़ चौकी स्थित शासकीय कन्या शिक्षा परिसर उत्कृष्ट विद्यालय जाकर वहाँ स्थित लीगल लिटरेसी क्लब में स्कूली छात्राओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से पाक्सो एक्ट एवं टोनही प्रताडऩा से संबंधित शार्ट फिल्म दिखाकर विधिक जानकारी से अवगत कराया।
पैरालीगल वालिंटियर श्री जय प्रकाश साहू ने शिविर में उपस्थित छात्राओं को बालिका शिक्षा के महत्व एवं उसकी आवश्यकता के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि समाज में बढ़ रहे अपराधों के प्रति सचेत रहकर ही हम अपराध मुक्त समाज की ओर अग्रसर हो सकते है। समाज में व्याप्त अंधविश्वास एवं कुरीति के विरूद्ध आवाज उठाकर ही समाज को एक नई दिशा दे सकते है। इसके साथ ही पैरालीगल वालिंटियर द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्देश्यों, छात्राओं को उनके अधिकारों, नालसा की योजनाओं, गुड टच, बैड टच की जानकारी एवं विभिन्न सरल कानूनी जानकारी देकर लाभान्वित किया गया। तत्पश्चात संस्था के प्राचार्य श्री उपेंद्र देवांगन द्वारा छात्राओं को सरल कानूनी जानकारी देते हुए अपराध से बचाव के संबंध में जानकारी दी गयी। शिविर में कन्या शिक्षा परिसर के संस्था प्रमुख प्राचार्य श्री उपेंद्र कुमार देवांगन, शिक्षक श्री रमेश सोनी, लीगल लिटरेसी क्लब के प्रभारी श्रीमती प्रभा पटेल, व्याख्याता श्रीमती सपना जैन, श्रीमती लता शर्मा, धनसिंह पुड़ो व्याख्याता एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।
भिलाई / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत विशेष दस्ता, तोडफ़ोड़ दस्ता एवं जोन की टीम ने अवैध प्लाटिंग पर कृपाल नगर कोहका में कुछ दिन पूर्व विशेष दस्ता के नोडल अधिकारी एवं उपायुक्त सुनील अग्रहरी के नेतृत्व में कार्यवाही की थी! लगभग 1 एकड़ के प्लॉट में अवैध प्लाटिंग के उद्देश्य से मार्ग संरचना तैयार किया जा रहा था जिसे हटाया गया था और मुरूम की जब्ती की गई थी! कोहका पुरानी बस्ती वार्ड नंबर 9 भूखंड खसरा क्रमांक 6810/3 एवं 6810/4 का कुल रकबा 0.360 हेक्टेयर पर बिना सक्षम अनुमति प्राप्त किए अवैध रूप से छोटे-छोटे भूखंडों में विखंडित कर अवैध प्लाटिंग करने को लेकर तथा अवैध रूप से भूमि का विखंडन तथा अवैध कॉलोनी का निर्माण करना नगरपालिका अधिनियम 1956 की धारा 292 (ग) का उल्लंघन निगम ने माना है! इसलिए अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने खसरा क्रमांक 6810/3 एवं 6810/4 की रजिस्ट्री पर रोक लगाने पंजीयन कार्यालय दुर्ग को पत्र प्रेषित किया है! अपर आयुक्त श्री द्विवेदी ने कहा कि अवैध प्लाटिंग के इस प्रकार के अन्य मामलों पर भी इसी तरह से कार्रवाई की जाएगी!
उल्लेखनीय है कि निगमायुक्त प्रकाश सर्वे ने अवैध निर्माण, अवैध अतिक्रमण एवं अवैध कब्जा पर कार्रवाई करने के निर्देश समस्त जोन के अधिकारी को दिए हुए हैं जिसके परिपालन में ऐसी गतिविधियों पर लगाम लगाने भिलाई निगम क्षेत्र में निरंतर कार्रवाई की जा रही है!
दुर्ग/शौर्यपथ/ कलेक्टर एवं भिलाई निगम के प्रशासक डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर वन होम वन ट्री अभियान के अंतर्गत शहर में हरियाली के दायरे को बढ़ाने को लेकर की गई नगर पालिक निगम प्रशासन का प्रयास सफल होती नजर आ रही है। शहर में हरियाली लाने के लिए निगम प्रशासन ने जहां सड़कों के किनारे की खाली जगहों पर पौधे रोपने का कार्य किया है। वहीं व्यापारी, सामाजिक संगठन और लोगों ने पौधे निगम से लेकर अपने घर और आसपास की खाली जगहों पर लगाए हैं। इस तरह से अब तक निगम क्षेत्र में अधिकतर पौधे रोपे जा चुके हैं। निगम प्रशासन ने इन लोगों से अपने घरों के आसपास के पौधों की देखभाल कर बड़ा करने का आग्रह किया है।
निगमायुक्त प्रकाश सर्वे ने आज कुरूद रोड में किए गए पथ वृक्षारोपण का जायजा लिया, उन्होंने उपस्थित अधिकारी को निर्देश दिए कि पौधों की प्रारंभिक रूप में उचित देखभाल आवश्यक है, पौधों के विकास के लिए दो से तीन साल का समय महत्वपूर्ण होता है इस दौरान नियमित रूप से खाद एवं सिंचाई की व्यवस्था होने से पौधे के बड़वार में सहायता मिलती है! इस वर्ष निगम ने अवंती बाई चौक से कुरूद रोड के प्रमुख सड़क के किनारे की खाली जगहों पर गुलमोहर, कोनोकार्पस, स्टोपीडिया, तपेदिया रोजा सहित अन्य प्रजाति के पौधे रोपे हैं और इनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पौधों की सुरक्षा के लिए लोहे की ट्री गार्ड लगाई गई है, बारिश नहीं होने पर विभागीय पानी टैंकर के माध्यम से सिंचाई की जा रही है! नेहरू नगर से डबरापारा खुर्सीपार तक नेशनल हाइवे के किनारे गुलमोहर, कंदब, स्टोपीडिया, तपेदिया रोजा, कपोप के पौधे पूर्व वर्ष लगाए गए हैं, जिसकी देखभाल की जा रही है और कई पौधे वृक्ष के रूप में तब्दील हो चुके हैं।
दुर्ग / शौर्यपथ / भिलाई विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला भिलाई चरोदा प्रखंड के नेतृत्व में आज बाइक रैली का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ प्रदेश में बढ़ते धर्म परिवर्तन के विरोध में हिंदू समाज को जागृत करते हुए सैकड़ों की संख्या में यह बाइक रैली जगन्नाथ मंदिर जोन -2 से आरंभ होकर पूरे चरोदा भिलाई 3 प्रखंड में भ्रमण करते हुए नेशनल हाईवे सिरसा गेट मेन चौक में समाप्त हुई, जहां कार्यकर्ताओं द्वारा मेन रोड स्थित हनुमान जी की प्रतिमा का आरती किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सुरक्षा प्रमुख संजीव चौबे, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण राव , जिला सह मंत्री कमल साव , जिला गौरक्षा प्रमुख अरुण शर्मा , चरोदा प्रखंड मंत्री खब्बू पंडा, चरोदा प्रखंड संयोजक पिंटू, प्रखंड अध्यक्ष संजय ठाकुर , प्रखंड उपाध्यक्ष मनोज पाठक , राम साहू, रविशंकर साहू, सोहन साहू , चंदन सिंह , बी मोनू कृष्णा , पी व्यंकट , अजय महानंद , लक्ष्मण महतो , दिवाकर सेन , बादल बाग , राज , सोनू, जामुल प्रखंड संयोजक नंदन ओझा , जामुल प्रखंड सह मंत्री कमल निषाद , पुष्पराज इत्यादि अनेक कार्यकर्ता गण उपस्थित थे ।
इस वर्ष 16वीं बार वेज रिवीजन पर होगी चर्चा, 5 अक्टूबर को होगी बोनस पर चर्चा.
भिलाई / शौर्यपथ / सेल मैनेजमेंट ने आगामी 4 और 5 अक्टूबर को वेज रिवीजन की बैठक के लिए एनजेसीएस नेताओं को सूचना दे दिया है। वेज रिवीजन पर इस वर्ष 16 वीं बैठक होगी. देखना ये है कि इस बैठक में सेल मैनेजमेंट 20 प्रतिशत से आगे और यूनियन नेता 33 प्रतिशत से कितना बीच का रास्ता निकाल पाते हैं.
डॉ. जी.संजीवा रेड्डी पहले 25 प्रतिशत पक्र्स की मांग उठा चुके हैं?
सेल मैनेजमेंट 5 अक्टूबर को बोनस पर भी चर्चा करेगा. पिछले वर्ष 16500 रु. बोनस बंटा था. कम्पनी लगातार मुनाफे में है, वर्ष 2014 में अब तक का सर्वाधिक 18270रु. बोनस मिला था. सेल कर्मी, विशेषकर बीएसपी कर्मी सम्मानजनक बोनस की उम्मीद कर रहा है. सन 2014 में 18270 बोनस मिला था 2015 में 9000,2016 में 10000,2017 में 11000,2018 में13000,2019 में 15500 और 2020 में 16500.
2021 में बोनस कितना होगा ये 5 अक्टूबर को ही बैठक के बाद पता चल सकेगा?