
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
नवागढ़ / शौर्यपथ / नवयुवक गणेश उत्सव समिति छिरहा द्वारा आयोजित गणेश भगवान के स्थापना की आठवे दिन दर्शन करने विजय बघेल डायरेक्टर छत्तीसगढ़ अंत्यावसायी सहकारी वित्त विकास निगम पहुँचे। श्री बघेल जी ने सर्वप्रथम छिरहा पहुंचकर भगवान विश्वकर्मा एवं श्री गणेश के दर्शन कर क्षेत्र एवं प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना किया। कार्यक्रम में सतानंद सिंह, विक्रम सिंह, आदर्श सिह, सोनू चौहान, गिरधर जयसवाल कल्याण जयसवाल, इंदु साहू सहित समिति के सदस्यगण एवं ज्ञान दास रात्रे, रतन दिवाकर पार्षद, भागवत साहू, ताराचंद भास्कर, महेश साहू, दिनेश तिवारी उपस्थित रहे।
सुपेला थाने के पीछे चिन्हित भूमि पर किया जाए व्यवस्थापन ,छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स न करे जबरिया हस्तक्षेप
भिलाई / शौर्यपथ / आकाश गंगा थोक सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष रवि जॉन सिंह सब्जी मंडी के व्यवस्थापन के मामले में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स द्वारा कलेक्टर और निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर किए गए पहल का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि थोक सब्जी मंडी का व्यवस्थापन सुपेला थाने के पीछे पहले से चिन्हित भूमि पर होना ही सब्जी विक्रेताओं की हित में है। किसी भी परिस्थिति में सब्जी मंडी को शहर से बाहर ले जाने की साजिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आकाशगंगा थोक सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष रवि जॉन सिंह ने जारी बयान में बताया कि सब्जी मंडी के व्यवस्थापन के लिए उनकी समिति सतत प्रयास में लगी हुई है। इसके लिए संघ की पहल पर नगर निगम की एमआईसी ने सुपेला थाने के पीछे पहले से चिन्हित भूमि पर व्यवस्थापन के लिए प्रस्ताव पारित कर राज्य शासन को भेजा है। ऐसे में अचानक छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स के पदाधिकारियों की ओर से सब्जी मंडी व्यवस्थापन को लेकर कलेक्टर और निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपे जाने से कईं तरह की शंका-कुशंका उभरने लगा है। उन्होंने कहा कि आकाशगंगा थोक सब्जी विक्रेता संघ एक पंजीकृत संस्था है और सब्जी मंडी और विक्रेताओं के हित में काम करने के लिए वचनबद्ध है। ऐसे में चेम्बर ऑफ कामर्स का हस्तक्षेप उचित नहीं है।
अध्यक्ष रवि जॉन सिंह ने आशंका जताई है कि कतिपय लोगों के द्वारा सब्जी मंडी को शहर से काफी दूर ले जाने की साजिश रची जा रही है। सब्जी मंडी का व्यवस्थापन शहर से बाहर किए जाने पर न केवल सब्जी कारोबारियों को परेशानी होगी बल्कि इससे जुड़े हमाल और रेजा को आने जाने में दिक्कत से रोजगार संकट का सामना करना पड़ेगा। इसलिए बेहतर यही होगा कि जो भी तकनीकी दिक्कत है उसे दूर कर आकाशगंगा थोक सब्जी मंडी का व्यवस्थापन सुपेला थाने के पीछे वाली शासकीय भूमि पर किया जाए। उन्होंने सब्जी मंडी के सभी व्यापारियों से एकता बनाए रखने की अपील किया है।
स्थानीय जनप्रतिनिधि नहीं ले रहे सुध
सामान्य दिनों में बिलासपुर से रायपुर-दुर्ग होकर डोंगरगढ़ तक अलसुबह से देर रात्रि तक लोकल और पेसेंजर ट्रेनों का परिचालन होता था। इससे नौकरी पेशा सहित सामान्य यात्रियों को छोटे स्टेशन की यात्रा में कोई दिक्कत नहीं होती थी। लेकिन कोरोना काल ने सब कुछ बिगाड़ कर रख दिया। लोकल ट्रेनों की कमी से लोगों को बस और निजी वाहन में सफर करना महंगा पड़ रहा है। रेलवे के दूसरे जोन में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट के बाद जनप्रतिनिधियों की पहल पर लोकल ट्रेन की संख्या बढ़ा दी गई है। लेकिन बिलासपुर जोन में लोकल ट्रेनों की संख्या बढ़ाए जाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सुध नहीं लेना समझ से परे है।
डेढ़ साल से दुपहिया में आवाजाही
कोरोना संक्रमण की दस्तक पड़ते ही अप्रैल 2020 से ट्रेनों का सामान्य परिचालन प्रभावित रहा है। परिस्थितियों के अनुकूल होने पर प्रमुख ट्रेनों को स्पेशल के नाम से चलाया जा रहा है। लंबी दूरी की ऐसे ट्रेनों में पूर्व से आरक्षण पर यात्रा करने की सुविधा है। लिहाजा भिलाई दुर्ग से छोटे स्टेशन वाले शहर में नौकरी करने वालों को इन ट्रेनों का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इससे कार्यस्थल आने जाने के लिए ज्यादातर लोग निजी दुपहिया या चार पहिया वाहन का उपयोग कर रहे हैं। सुबह शाम दो-दो लोकल ट्रेनों की सुविधा के बावजूद नौकरी के लिहाज से समयानुकूल नहीं होने से लगभग डेढ़ साल से अपने निजी वाहन में कार्यस्थल आने जाने की मजबूरी बनी हुई है। ऐसे लोगों की संख्या हजारों में होने से फोरलेन पर यातायात का दबाव बना दबाव जाम का कारण बन रहा है।
भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई शहर के प्राइम लोकेशन में विवाह एवं अन्य समारोह के लिए निगम एक बड़ा स्ट्रक्चर तैयार कर रहा है! जहां लोगों को समारोह के लिए सर्व सुविधा युक्त स्थल मिल पाएगा! निगम आयुक्त श्री प्रकाश सर्वे ने वार्ड 25 बैकुंठधाम में निर्माणाधीन डॉ. भीमराव अंबेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन का अवलोकन किया। अधिकारियों को भवन के निर्माण को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए, समारोह के मुताबिक कार्य गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए। आयुक्त श्री सर्वे ने मदर टैरेसा नगर की जोन आयुक्त प्रीति सिंह से मांगलिक भवन के निर्माण के संबंध में सारी जानकारी प्राप्त की, भूतल एवं प्रथम तल के सभी कमरों का निरीक्षण किया, भवन के कुछ हिस्सों में बारिश से बचाव के लिए उचित तरीके अपनाने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि समारोह के जरूरत के मुताबिक सारी सुविधाएं उपलब्ध रहे, इसके लिए छोटे-छोटे कार्यो पर भी ध्यान देना होगा! कार्यपालन अभियंता डी.के. वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मांगलिक भवन का 94त्न कार्य पूर्ण हो चुका है! मांगलिक भवन के निर्माण से लोगों को विवाह समारोह के अलावा सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों के लिए भिलाई क्षेत्र के रहवासियों को इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा और अच्छी सुविधाओं के साथ भवन मिल जाएगा। प्राइम लोकेशन में तैयार हो रहा भवन गौरवपथ के किनारे और मार्केट से लगा हुआ है, यहां सामाजिक कार्य, धार्मिक कार्य एवं विवाह समारोह आसानी से संपन्न हो जाएगा। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, सहायक अभियंता आर.के. साहू, उप अभियंता श्वेता वर्मा एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी आर.पी. तिवारी मौजूद रहे।
भिलाई / शौर्यपथ / देश की आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजन के अवसर पर जनसंपर्क विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र ''जल बचाओ/जल संकटÓÓ विषय पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। इस प्रतियोगिता में भिलाई इस्पात संयंत्र के सभी अधिकारी, कार्मिक और उनके परिजन तथा नियमित प्रशिक्षु और उनके परिवार के सदस्यगण भी भाग ले सकते है।
सभी प्रतिभागी 15 से 24 सितम्बर के बीच अपनी कृतियां तैयार कर सकते हैं तथा अंतिम तिथि 25 सितम्बर तक कार्यालयीन समय के दौरान प्रात: 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे के बीच निर्धारित विषय पर बनाये अपने चित्र को जनसंपर्क विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र में जमा कराना होगा। यह प्रतियोगिता 2 समूह में विभक्त की गई है ग्रुप ए-हस्त निर्मित चित्रकला, ग्रुप बी-डिजिटल माध्यम से बनी डिजाइन।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य इस्पात नगरी के नागरिकों में जल का जीवन में महत्व, जल की कमी और उसके प्रति जागरूकता लाना और प्रतिभाशाली कलाकारों की भिलाई से जुड़ी मौलिक सोच को सृजनात्मक रूप से प्रोत्साहित एवं सम्मानित करना है। इस प्रतियोगिता में जीतने वाले प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार 2100 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 1500 रूपये तथा तृतीय पुरस्कार 1000 रूपये प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह की सूचना प्रतिभागियों को अलग से दी जायेंगी।
इस प्रतियोगिता का मूल्यांकन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों द्वारा निर्मित चित्रों का मूल्यांकन चित्रकला के विशेषज्ञों द्वारा किया जायेगा। प्रतियोगिता में निर्णायकों का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा। निर्णय पर कोई भी आपत्ति मान्य नहीं होगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले संयंत्र के अधिकारियों और कार्मिकों को अपनी बनाई कृति के पीछे नाम, आयु, लिंग, पूरा पता, फोन नम्बर, पदनाम, विभाग, व्यैक्तिक संख्या स्पष्ट अक्षरों में लिखा होना चाहियें। इसके साथ ही संयंत्रकर्मी के परिजनों को अपने परिवार के संयंत्र कर्मी का विवरण जैसे नाम, पदनाम, विभाग, व्यैक्तिक संख्या, फोन नम्बर, तथा संयंत्रकर्मी से संबंध भी स्पष्ट अक्षरों में लिखा होना चाहिये। प्रतिभागी अपना पूरा विवरण हिन्दी में लिखकर, अंतिम तिथि से पूर्व जनसंपर्क विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र में जमा करें।
भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई इस्पात संयंत्र के परिवहन एवं डीजल संगठन विभाग में श्ािनवार 18 सितंबर को मुख्य महाप्रबंधक ट्रैफिक सभागार में शिरोमणि पुरस्कार योजना के अन्तर्गत माह जुलाई-2021 एवं अगस्त-2021 में उत्कृष्ट व अनुकरणीय कार्य संपादित करने वाले विभाग के कर्मचारियों को कर्म षिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी समारोह में पहली तिमाही जनवरी से मार्च, 2021 तथा दूसरी तिमाही अप्रैल से जून, 2021 के लिए पाली षिरोमणि पुरस्कार प्रदान किये गए। इस कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक ट्रैफिक, ए के तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर टी एंड डी विभाग के महाप्रबंधक एलआरएस, एच एस धापवाल, वरिष्ठ प्रबंधक कार्मिक एम डी रेड्डी सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री तिवारी ने माह जुलाई-2021 के लिए टी एंड डी विभाग के सीनियर यार्ड मास्टर, श्री एन वी एस प्रसाद एवं चीफ यार्ड मास्टर, रवि शंकर राठौर व अगस्त-2021 हेतु टी एंड डी विभाग के सब-पीडब्ल्यूआई, सुकृत दास गोस्वामी एवं सीनियर यार्ड मास्टर श्री संतोष कुमार साहू को विभाग में बेहतरीन कार्य निष्पादन के लिए कर्म षिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया। इसके तहत उन्हें स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं उनकी धर्मपत्नी के लिए भी प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। इसी क्रम में टी एंड डी विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक श्यामलाल नेगी को जनवरी से मार्च, 2021 तथा वरिष्ठ प्रबंधक विजय कुमार को अप्रैल से जून, 2021 के लिए पाली शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
भिलाई / शौर्यपथ / हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज स्थित कार्यालय में 17 सितम्बर को सृजन देव भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाया गया। कंपनी के संचालक इन्द्रजीत सिंह छोटू के नेतृत्व में विधि विधान के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना के बाद हवन कराया गया।
प्रतिवर्षानुसार हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी में विश्वकर्मा जयंती पर उत्साह का माहौल बना रहा। कंपनी के संचालक इन्द्रजीत सिंह छोटू ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा में हिस्सा लिया। उन्होंने इस अवसर पर मौजूद सहयोगी और स्टाफ को बधाई देते हुए विश्वकर्मा जयंती के दिन को कर्मवीरों के लिए खास बताया। कंपनी की तरफ से समस्त स्टाफ को प्रसाद के साथ मिठाई वितरण किया गया।
दुर्ग / शौर्यपथ / दो निगम एक तरफ भिलाई निगम और दूसरी तरफ दुर्ग निगम जो आजू बाजू है साथ ही दोनों ही प्रदेश के मुख्यमंत्री बघेल के गृह जिले में है किन्तु अगर विकास की बात करे तो दुर्ग निगम क्षेत्र में विकास के नाम पर सिर्फ वादों का पिटारा ही दीखता है वही भिलाई निगम क्षेत्र में लगातार कई ऐसे निर्माण हो रहे है जिससे शहर की खूबसूरती बढ़ने के साथ आम जन की सुविधाओ का भी इजाफा हो रहा है , खेल के मैदान , उद्यान , सड़के , रौशनी , शिक्षा के लिए कार्य , स्वास्थ्य के लिए कार्य लगातार ज़ारी है वही अगर दुर्ग निगम क्षेत्र की बात करे तो सिर्फ वादों का पिटारा ही मिल रहा है आम जनता को विकास की बात करे तो इंदिरा मार्केट शेड के अलावा ऐसा कोई वृहद् कार्य नहीं हो रहा है जिसे कहा जाये कि स्थानीय विधायक की कोशिशो का नतीजा है . सड़क चौडीकरण , ठगडा बाँध निर्माण ये दोनों कार्य काफी पहले के है इसमें निगम द्वारा जिस रफ़्तार से ठगडा बाँध सौन्दर्यीकरण का कार्य चल रहा है , इंदिरा मार्किट शेड निर्माण का कार्य चल रहा है लगता नहीं कि दीपावली के पूर्व दोनो कार्य समय पर हो पायेंगे . दुर्ग निगम के सबसे ज्यादा विवादित ईई मोहन पूरी गोस्वामी के अधिनस्त in कार्यो में हमेशा कोई ना कोई विवाद निर्मित होता ही रहता है .
वही अगर शहर में विधायक निधि से हुए कार्यो की बात करे तो शहर में १८-२० लाख से जेल चौक में लाइट बोर्ड , १८-२० लाख की लागत से दिशा सूचक बोर्ड ( वो भी मानको को डर किनार करते हुए ) , प्रतीक्षालयो की लम्बी लिस्ट जो साल भर बाद टूटने की कगार पर , वाई शेप ब्रिज में लाइटिंग जो हमेशा मेनटेन मांगती है आये दिन बंद रहती है ऐसे कई निर्माण है जो आम जनता से ज्यादा विधायक वोरा के प्रचार की सामग्री ज्यादा नजर आते है और इन कार्यो में अधिकतर कार्य की रूप रेखा निगम के ईई गोस्वामी द्वारा नॉन एसओआर मानक पर बनाया गया है जिसका अर्थ जितना मर्जी उतने की लागत को आधार बनाया गया .
वही अगर भिलाई निगम क्षेत्र की बात करे तो यहाँ कि स्थिति भिन्न है . भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव लगातार शहर में करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवा रहे हैं। लोगों को जरूरी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ अब विधायक देवेंद्र यादव ने लोगों की सुरक्षा के लिए बड़ी पहल की है। भिलाईनगर क्षेत्र के सभी वार्डों में कैमरे लगाए जाएंगे। 40 लाख की लागत से कैमरे लगाया जाएगा। विधायक देवेंद्र यादव के निर्देश पर टेंडर प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो गई है।
भिलाईनगर विधान सभा क्षेत्र अब पूरी तरह से कैमरे से लैस होगा। सीसीटीवी कैमरी की 24 घंटे निगरानी रहेगी। क्षेत्र में बढ़ते अपराधों को रोकने और आरोपी को पकडऩे में सीसीटीवी कैमरे काफी मददागर साबित होंगे। इसके लिए विधायक देवेंद्र यादव ने पहल की है। 40 लाख का बजट शासन से पास कराया गया है। इसकी टेंडर प्रक्रिया भी कर ली गई है। जल्द ही कैमरे लगाने का काम किया जाएगा। कैमरे लगने के अब सेक्टर एरिया में जो चोरी लूट जैसे अपराध हो रहे हैं। इस पर लगाम लगेगा। लोगों की सुरक्षा के लिहाल से विधायक ने यह पहल की है।
विधायक देवेंद्र यादव क्षेत्र की सुरक्षा के लिए सजग है। उन्होंने इस लिए क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव तैयार कराया था। ताकि पूरे क्षेत्र में सुरक्षा रहें। पुलिस विभाग की माने तो टाउनशिप के इलाके में कई लूट और चोरी की वारदातें होती रहती है। क्योंकि यहां की गलियां सूनसान होती है। आरोपी लूट व चोरी जैसे घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं। इसलिए अब यहां सीसीटीवी कैमरे लगाने से पुलिस को आरोपी को पकडऩे में आसानी होगी।
लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमारी है। इसके लिए हमने प्रयास किया और सभी वार्डों में सीसीवीटी कैमरे लगाने का प्रस्ताव पास कर जल्द ही कैमरे लगाने का काम किया जाएगा। इसके लिए पुलिस विभाग के साथ मिटिंग करके जरूरी स्थानों का चयन कर लिया गया है। जहां कैमरे लगाए जाएंगे। इससे क्षेत्र की जनता को काफी लाभ होगा।
दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग से रायपुर जाने के लिए फोरलेन सड़क पर मालवीय नगर चौक से लेकर कुम्हारी तक बनने वाले सडक चौडीकरण ,फ्लाईओवर निर्माण और बेहद जर्जर और सड़क पर हो चुके बडे बडे गड्डे के कारण प्रतिदिन सुबह से देर शाम तक लग रहे जाम से तब तक मुक्ति नही मिलेगी जब तक पूर्वरत दुर्ग से रायपुर जाने वाली लोकल नही चलेगी। क्योंकि खासतौर से प्रतिदिन डयूटी जाने वालों की संख्या अत्यधिक है, लेकिन रेलवे द्वारा सुबह शाम मात्र 2 लोकल ट्रेन ही चलाई जा रही है जो नाकाफी है साबित हो रहा है। इससे सड़क मार्ग पर यातायात का दबाव बढ़ा है। प्रशासन के वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील के बावजूद फोरलेन सड़क पर जाम की दिक्कत से राहत नहीं है। भिलाई से रायपुर जाने के लिए वर्तमान में करीब 3 घंटे समय लग रहा है।
कोरोना संक्रमण के मामले में लंबे समय से शिथिलता आ जाने के बाद भी रेलवे की ओर से लोकल ट्रेनों की संख्या रेलवे द्वारा नही बढाया जा रहा है। वर्तमान में दुर्ग और रायपुर से सुबह और शाम के समय महज दो-दो लोकल ट्रेनों का परिचालन हो रहा। इन ट्रेनों का समय सभी के लिए अनुकूल नहीं है। लिहाजा दैनिक यात्रियों के साथ ही अन्य स्थानीय यात्री अपने गंतव्य के सफर के लिए फोरलेन सड़क का इस्तेमाल करने मजबूर हैं। इस वजह से फोरलेन सड़क पर यातायात का अतिरिक्त दबाव पड़ऩा रोजाना लग रहे जाम की एक बड़ी वजह मानी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि समयांतराल में मरम्मत के प्रति अनदेखी और लगातार हो रही बारिश के चलते फ्लाईओवर निर्माण वाले दायरे में फोरलेन सड़क बेहद जर्जर हो गई है। सड़क पर अनगिनत गड्ढों के चलते कुम्हारी. डबरा पारा तिराहा और पावरहाउस चौक पर वाहनों का लंबा जाम लग रहा है। रायपुर से भिलाई-दुर्ग का सफर ढाई से तीन घंटे में पूरा हो रहा है। हाल ही में कुम्हारी में सड़क का काम चलाऊ मरम्मत किया गया है। जिससे थोड़ी राहत नजर आई है। लेकिन डबरा पारा से खुर्सीपार के अग्रसेन द्वार तक गड्ढों की भरमार से बड़ी संख्या में दुपहिया वाहन चालक अनियंत्रित होकर गिरने से घायल हो रहे हैं। यहां पर यह बताना भी लाजिमी होगा कि कुछ दिन पहले जिला व पुलिस प्रशासन ने रायपुर और दुर्ग के बीच आवाजाही करने वाले दुपहिया व चार पहिया वाहन चालकों के लिए वैकल्पिक मार्ग चिन्हित किया है। इसके लिए दुर्ग शहर, वैशाली नगर व भिलाई नगर वालों के लिए मरोदा से पाटन रोड होकर फुंडा से तर्रा, जामगांव एम, मोतीपुर, अमलेश्वर से महादेव घाट होते हुए रायपुरा चौक का वैकल्पिक मार्ग अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जबकि खुर्सीपार और भिलाई-3 वालों को रायपुर आने जाने के लिए सिरसा रेलवे क्रासिंग से सिरसा कला, औंधी, औंरी, मोतीपुर होकर तथा चरोदा वालों को उरला दूध डेयरी वाले मार्ग से उरला, कुरुदडीह, पाहंदा, अमलेश्वर का वैकल्पिक रास्ता दिया गया है। ट्रेफिक पुलिस के जवान वाहन चालकों को लगातार इन मार्गों को अपनाने प्रेरित कर रहे हैं। इसके बावजूद इसके फोरलेन सड़क पर जाम से राहत मिलने का नाम नहीं ले रहा है।
भिलाई / शौर्यपथ / नगर के एक ट्राफिक पुलिस की भांजी ने अपने 11 वर्षीय फुफेरी छोटी बहन की नहाते समय अश्लील तस्वीर खींच ली और उसको वाटसएप पर वायरल कर दिया। इसकी जानकारी पीडि़ता बच्ची ने अपने मां को बताई तो उसकी मां ने अपनी बेटी के साथ कोतवाली थाने पहुंचकर व्हाटसएप में अश्लील तस्वीर को वायरल करने वाली 19 वर्षीय युवती के खिलाफ मामला दर्ज कराई।
पुलिस को दी शिकायत में बताया गया है कि बच्ची की नहाते समय अश्लील तस्वीरें खींची गई हैं। इसी के मद्देनजर जिस नंबर से बच्ची को फोटो भेजे गए उस नंबर के मालिक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस की पड़ताल में ये नंबर पुलिस वाले की भांजी का ही निकला है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और इसके बाद ही कुछ कहने की बात कह रही है। पुलिस का कहना है कि अभी वो इस मामले में आरोपी युवती से भी पूछताछ करेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भिलाई में पदस्थ ट्रैफिक पुलिसकर्मी रहते हैं। उनकी 11 साल की बेटी भी साथ में रहती है। पता चला है कि 5 महीने पहले पुलिसकर्मी का उसकी पत्नी से विवाद हो गया था। जिसके कारण घर छोड़कर सुपेला इलाके में रहनी लगी थी। कुछ दिन बाद ही युवती (भांजी) भी पुलिस वाले के यहां आ गई और रहने लगी। आरोपी लड़की की उम्र करीब 19 साल बताई गई है। मामले में यह अब तक पता नहीं चल सका है कि युवती ने आखिर उस बच्ची की अश्लील तस्वीर क्यों ली थी। पीडि़त बच्ची अभी 5वीं कक्षा की छात्रा है।