August 09, 2025
Hindi Hindi

दुर्ग / शौर्यपथ / सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति द्वारा 56 वे गणेशउत्सव वार्ड 07 में शनिवार आज शाम को महापौर धीरज बाकलीवाल ने श्री गणेश पंडाल महाआरती में पहुँचकर भगवान श्री गणेश जी की पूजा अर्चना की इस मौके पर स्थानीय पार्षद ऒर एमआईसी सदस्य मनदीप सिंह भाटिया पूर्व पार्षद आशुतोष सिंह राणा, शहर जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष फतेह सिंह भाटिया,समिति के संरक्षक सदस्य राजेंद्र रामटेके, दिनेश नलोडे,दानेश्वर वर्मा, कौशल किशोर सिंह, कृष्ण कुमार सोनी,प्रवीण सोनी,खिलेंद्र परगनिहा, रूपेश सोनी,अनुराग मिश्रा,कमल सोनी ,गिरीश साहू,सत्येंद्र भारद्वाज,नरेंद्र अग्रवाल, रितुराज सोनी(शिबू),मयंक भारद्वाज, गितांश नायडू,राम मिश्रा, प्रभात तिवारी एवं समिति के सभी पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद थे।
महापौर धीरज बाकलीवाल पार्षद समेत वार्ड के नागरिकों के साथ पूजा अर्चना कर शिक्षक नगर में विराजमान श्री गणेश जी की पूजा अर्चना कर सुख शांति समृद्धि की प्रार्थना की गई। इस कार्यक्रम के मौके पर उन्होंने नागरिको से अपील करते हुए कहा कोरोना महामारी से बचने के लिए सुरक्षा कवच वैक्सीन लगवाए और समय समय पर सेनेटाइजर का उपयोग अवश्य करें मास्क लगाए सुरक्षित रहे।
शिक्षक नगर के नागरिकों ने एक साथ मिल कर शनिवार शाम को गणेशोत्सव मनाया। गणेश उत्सव में पूजन का आयोजन किया, महापौर धीरज बाकलीवाल ने वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य मनदीप सिंह भाटिया के साथ पूजन में हिस्सा लिए। वार्ड वासियो ने गणेश पंडाल में पहुचकर अपने परिवार के साथ गणेश वंदना की। इस दौरान महापौर ने कहा कि हम सभी को अपने बच्चों को भारत में गणेश चतुर्थी के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताना चाहिए और उनमें आध्यात्मिकता और देशभक्ति के मिश्रण को विकसित करना चाहिए।

मंत्री अकबर ने तालपूर मे आदिवासी गोंड समाज के सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख रूपए देने की घोषणा
तालपुर मे आयोजित आदिवासी गोंड समाज के सम्मेलन में शामिल हुए अकबर भाई

कवर्धा / शौर्यपथ / प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर भाई लगातार क्षेत्र दौरा कर रहे हैं और लोगों की समस्याओं से रूबरू होकर उनकी समस्याओं का निराकरण करने हेतु प्रतिबद्ध हैं, इसी के मध्य वे अपने पिछले दौरे में शुक्रवार को आदिवासियों के आमंत्रण पर आदिवासी (गोंड) समाज के सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होने ग्राम तालपुर पहुंचे। जहां उनका ग्रामवासियों एवं आदिवासी समुदाय के लोगों ने गाजे-बाजे, नृत्य एवं रंगारंग कार्यक्रमों के साथ भव्य स्वागत किया।समाज प्रमुखों ने भी उनको पुष्पाहार पहनाकर उनका अभिनंदन किया।
इसी बीच समाज प्रमुखों ने स्थानीय सदस्यों एवं सामाजिक बंधुओं के साथ अपने समाज हेतु सामुदायिक भवन बनाने की मांग उनके समक्ष रखी जिससे मंत्री अकबर भाई ने अपने विधायक निधि से आदिवासी (गोंड) समाज के विशेष मांग को पूरा करते हुए आदिवासी (गोंड) समाज तालपूर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपए देने की घोषणा की।
आदिवासी (गोंड) समाज के लोगों ने घोषणा उपरांत उनका हृदय से आभार प्रकट करते हुए तालियों के गड़गड़ाहट के साथ अकबर भाई जिंदाबाद के नारे लगाये। समाज प्रमुखों ने अकबर भाई को पूरे समाज की ओर से आदिवासी प्रतिक चिन्ह एवं स्मृति भेंट कर उनकी उपस्थिति के लिए आभार प्रकट किया।
कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने आदिवासी गोंड समाज सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेशवासियों एवं आदिवासियों के सामाजिक तथा आर्थिक उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्हे आर्थिक रूप में मजबूत और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर देने के लिए वनोपज सग्रहण के लिए नीतियां बनाई गई है। वनोपज, महुआ का समर्थन मूल्य 17 रूपए से बढ़ाकर 30 रूपए प्रति किलो की दर निर्धारित किया गया है। तेन्दूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक दर 25 सौ रूपए से बढ़ाकर सीधे 4 हजार रूपए कर दिया गया है। प्रदेश भर में 856 हाट-बाजारों में लघु वनोपज की खरीदी की नई व्यवस्था देने से प्रदेश के किसानों से लेकर वनो में निवारत लाखों वनवासियों एवं आदिवासियों को इसका सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहकों को समाजिक सुरक्षा का लाभ देने के लिए सहित शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक समाजिक सुरक्षा योजना बनाई गई है। पूरे प्रदेश में इस योजना के तहत तेंदूपत्ता संग्राहक में लगे हुए लगभग 12 लाख 50 हजार संग्राहक परिवारो को समाजिक सुरक्षा का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि संग्राहक परिवार के मुखिया की मृत्यु होने पर उनके उत्तराधिकारी को 4 लाख रूपए देने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश के नई सरकार द्वारा लोक व जनकल्याण, किसानों, आदिवासियों और प्रदेश के नागरिकों के आर्थिक उत्थान व उनके सर्वाग्रीण विकास के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है।
वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा राज्य सरकार प्रदेश के सर्वाग्रीण विकास, लोगों के आर्थिक विकास, उत्थान और किसानों के जीवन को विकास के मुख्यधारा से जोड़ते हुए प्रदेश के सेवा और जतन की दिशा में काम कर रही है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लिए गए ठोस फैसले जैसे कृषि ऋण माफी, सिंचाई कर माफी, धान के समर्थन मुल्य 25 सौ रूप्ए प्रति कि्ंवटल दर,समर्थन मूल्य पर 52 प्रकार के लघु वनोपजों की खरीदने की व्यवस्था, महुआ का समर्थन मुल्य 17 रूपए से बढ़ाकर 30 रूपए समर्थन मूल्य करने, तेन्दूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक दर 25 सौ रूपए से बढ़ाकर सीधे 4 हजार रूपए करने, प्रदेश भर में 856 हाट-बाजारों में लघु वनोपज की खरीदी की नई व्यवस्था देने से प्रदेश के किसानों से लेकर वनो में निवारत लाखों वनवासियों एवं आदिवासियों का आत्मविश्वास बढ़ा है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री बघेल के नेतृत्व में 15 वर्षों से लंबित 207 करोड़ रूपए का सिंचाई कर माफ किया है। उन्होने कहा कि हमारा छत्तीसगढ़ राज्य देश के अग्रणीय राज्यों में शामिल हो गया है। उन्होने कहा कि देश में धान का सर्वाधिक समर्थन मूल्य पर धान खरीदी करने वाला पहला राज्य बन गया है। देश में महुआ का सर्वाधिक समर्थन मूल्य 30 रूपए प्रति किलो की दर वनोपज खरीदने वाला पहला राज्य बन गया है। उन्होने कहा कि सर्वभौम पीडीएस योजना के तहत सभी परिवारों को राशन देने में देश के पहला राज्य बन गया है। गौधन योजना के तहत दो रूपए प्रतिकिलो की दर से गोबर खरीदी करने वाला देश में पहला राज्य बन गया है। उन्होने कहा कि जैविक खेती करने वाला देश में छत्तीसगढ़ भी पहला राज्य बनने वाला है। उन्होने कि प्रदेश सरकार जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए राज्य भर में गोबर से जैविक खाद बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होने कहा कि प्रदेश में नई सरकार बनते ही किसानों के हित में किसानों के कल्याण के लिए किए गए वादा को निभाते हुए राज्य के 16 लाख 50 हजार किसानों के 8 हजार 818 करोड़ रूपए का कर्जा माफ कर देश में किसानों के कर्जा माफ करने वाला पहला राज्य बन गया है।
मंत्री अकबर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किसानों के ऋण माफ करने के बाद कर्ज के बोझ से खेती-किसानी छोड़ चुके किसान भी कर्जमाफी के बाद पुनः खेती की ओर लौटने लगे है। कर्जा माफ होने से किसानों के चहरे में खुशहाली आई है, किसानों का आत्मविश्वास बढ़ा है। एवं प्रदेश भर में महिला समूह द्वारा लिए गए कर्ज को पूर्ण रूप से माफ करने की घोषणा छत्तीसगढ़ सरकार ने लिया जिससे प्रदेश भर के हजारों आदिवासी महिलाएं लाभान्वित हुए हैं। इस अवसर पर आदिवासी गोंड समाज के प्रान्ताध्यक्ष चंद्रभान नेताम, छत्तीसगढ़ गोंडवाना संघ के प्रांताध्यक्ष सुनऊ ध्रुवे , जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी , सही बड़ी संख्या में अन्य लोग सम्मलेन में शामिल हुए .

कबीरधाम / शौर्यपथ / पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मार्गदर्शन एंव अति0पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर के दिशा निर्देश, एवं अनुविभागीय अधिकारी  नरेंद्र बेंताल  के पर्यवेक्षण मे  थाना प्रभारी  कपिल देव चंद्रा के कुशल नेतृत्व मे आज दिनांक 17/09/2021 को जिला पुलिस कबीरधाम का अभियान "हमर रखवार- हमर द्वार" के अंतर्गत थाना कुंडा क्षेत्र के ग्राम डोमसरा मे ग्रामीणों के दिन मे कृषि कार्यों में वयस्तता एवम ग्रामीण क्षेत्रों मे संध्या में पुलिस की उपस्थिति को ध्यान रखते हुय थाना क्षेत्र मे  संध्या कालीन चौपाल -चलित थाना का आयोजन किया गया एवम लोगों को एटीएम फ्रॉड ,टॉवर लगाने, लोन दिलाने, इनाम लगने के नाम पर ठगी करने ,महिला बालक बालिका एवम थर्ड जेंडर के संबंध मे, यातायात से सम्बंधित दुर्घटना से बचने जानकारी,यातायात के नियमों का पालन करने एवं ग्रामों मे बाहरी,संदिग्ध फेरी वालों,मुसाफिरों की जानकारी  के संबंध में तत्काल थाना प्रभारी,बीट प्रभारी या कंट्रोल रूम के नम्बर में सूचना देने लोगो को अवगत कराकर जागरूक किया संध्या के समय अपने बीच पुलिस की उपस्थिति पाकर ग्रामीणों में पुलिस के प्रति विश्वास एवम सुरक्षा की भावना बढ़ी।जागरूकता अभियान मे उप निरीक्षक देवनारायण यादव, स. उ. नि. शंकर लाल टंडन, प्र. आर. विपिन टोप्पो,आर -अजय चंद्रवंशी, मनोज शर्मा, कोमल सोनकर, सैनिक महेंद्र राजपूत सराहनीय योगदान रहा

कबीरधाम / शौर्यपथ / कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को महिला संबंधी अपराधों का जल्द से जल्द निराकरण कर आरोपियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेन्द्र कुमार बेंताल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक मुकेश यादव के कुशल नेतृत्व में दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने में पुलिस टीम को सफलता मिला है। प्रार्थीया द्वारा दिनांक- 10सितंबरको थाना पंडरिया आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी अभिषेक जायसवाल पिता ठाकुर राम जायसवाल उम्र 19 वर्ष साकिन पेण्ड्रीखुर्द थाना पण्डरिया जिला कबीरधाम के द्वारा मुझसे शादी करने का झांसा देकर लगातार मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया है। और अब मुझसे शादी करने से इनकार कर रहा है, की रिपोर्ट पर थाना पंडरिया में अपराध क्रमांक 305/2021 धारा 376 (2) (ढ) भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामले के गंभीरता को देखते हुए, थाना प्रभारी पंडरिया के कुशल नेतृत्व में दुष्कर्म के फरार आरोपीयों के पतासाजी हेतु विशेष टीम गठित कर, फरार आरोपी अभिषेक जायसवाल पिता ठाकुर राम जायसवाल उम्र 19 वर्ष साकिन पेण्ड्रीखुर्द थाना पण्डरिया जिला कबीरधाम जो लगातार फरार चल रहा था जिसे पुलिस टीम द्वारा पता तलाश कर आज दिनांक 18/09/2021 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक मुकेश यादव के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से सहायक उपनिरीक्षक उमा उपाध्याय, प्रधान आरक्षक बंदे सिंह मेरावी, आरक्षक ओमप्रकाश धुर्वे, प्रभाकर बंछोर, द्वारिका चंद्रवंशी, ईश्वर चंद्रवंशी, अजय चंद्रवंशी थाना पांडातराई, हेमंत भट्ट, का सराहनीय योगदान रहा।

कवर्धा / शौर्यपथ / राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में गुरूवार को जिला एवं सत्र न्यायालय में श्रीमती नीता यादव, जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार डाक विभाग को निःशुल्क विधिक सेवाओं से जोड़ने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री अमित प्रताप चन्द्रा द्वारा जिले के समस्त डाकघर से आए हुए अधिकारियो, कर्मचारियों को विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के प्रावधानों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई है। उन्होने बताया कि संविधान के प्रावधानों के अनुरूप न्याय पाने में सभी व्यक्तियों को समर्थ बनाने के लिए राष्ट्रीय, राज्य, जिले और तालुका स्तर पर विधिक सेवा प्राधिकरण, समिति द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा डाक विभाग को भी जोड़े जाने के संबंध में आदेश दिया गया है। इसी संबंध में इस मिटिंग का आयोजन किया गया है।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मिटिंग के दौरान यह बताया गया कि किन व्यक्तियों को निःशुल्क सहायता पाने का अधिकार है। इस संबंध में जानकारी युक्त डिस्प्ले बोर्ड सभी डाकघरों में लगाया जाना है। समस्त डाकघर के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके आफिशियल स्मार्ट फोन में ’’लिगल सर्विसेज मोबाईल एप्प’’ (छ।स्ै।) भी डाउनलोड करवाया गया तथा उपस्थित कर्मचारी, अधिकारी को एप्प की जानकारी देते हुए उन्हें यह भी जानकारी दी गई कि उपयुक्त व्यक्तियों को कैसे निःशुल्क विधिक सहातया उपलब्ध कराने में उनका सहयोग अपेक्षित है।
जानकारी युक्त डिस्प्ले बोर्ड तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का पता लिखा हुआ लिफाफा भी प्रदान किया गया, ताकि निःशुल्क विधिक सहायता देने में किसी प्रकार की समस्या न आए। उपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों को विधिक सेवा के मूलभूत प्रावधानों से भी अवगत कराया गया। कार्यक्रम में डाक विभाग के कर्मचारियों, अधिकारियों के अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक श्री राजू कुमार माथुर एवं पी.एल.व्हीगण श्री हरिराम यादव एवं श्री हेमन्त चन्द्रवंशी भी उपस्थित थे।

कवर्धा / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त विकास निगम नवा रायपुर एवं जिला अंत्यावसायी विकास समिति कबीरधाम द्वारा अंत्योदय स्वरोजगार योजना (अनुसूचित जाति हेतु ) अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर योजना के लिए छोटे-छोटे व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों, बेकरी कार्य, भोजन बनाना, चाट की दुकान, ब्यूटी पार्लर, हेयर कटिंग, सेलून नाश्ता केन्द्र, घड़ी साज, विघुत यंत्र सुधारक, ठेले खोमचे, फेरीवाले, सड़क किनारे समान बेचने वाले, रिक्षा चलाकर गुजारा करने वाले, टेलर, छोटे हॉटल, पान ठेला, मोची दुकान, मोटर सायकल एवं सायकल मरम्मत आदि विभिन्न छोटे व्यवसायियों को शासन की योजना में बैंको में ऋण राशि 50 हजार रूपए से 1 लाख रूपये तक ऋण दिया जाना हैं, जिसमें आवेदक को अनुदान राशि 10 हजार रूपए का होगा।
जिला अंत्यावसायी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी श्री उत्तम ठाकुर ने बताया कि ऐसे अनुसूचित जाति वर्ग के पुरूष, महिला जिनकी उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष का हो, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में वार्षिक आय 40 हजार एवं शहरी क्षेत्र में 51,500 होना चाहिए उपरोक्तानुसार समस्त प्रमाण पत्र एवं दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ कलेक्टर कार्यालय जिला अंत्यवसायी सहकारी विकास विभाग में संपर्क कर आवेदन आकर जमा कर सकते है।

विधि विधान से भगवान विश्वकर्मा एवं शासकीय वाहनों का किया गया पूजा अर्चना।
वाहनों का बारीकी से निरीक्षण कर वाहन शाखा प्रभारी को दिया गया आवश्यक निर्देश ।
कबीरधाम जिले के रक्षित केंद्र में स्थित वाहन शाखा / एम.टी. वर्कशॉप में आज दिनांक-17 सितंबर को

  कबीरधाम / शौर्यपथ / देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन में भगवान विश्वकर्मा के मूर्ति का स्थापना पुलिस लाइन एम.टी. वर्कशॉप में पूर्ण विधि-विधान के साथ किया गया साथ ही यह भी जानकारी दिया गया कि इस दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा करना बहुत ही शुभ माना जाता है। उन्हें दुनिया का पहला इंजीनियर भी कहा जा सकता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान विश्वकर्मा ने ही इंद्रलोक, द्वारिका नगरी, जगरनाथ पुरी, भगवान शंकर के त्रिशूल का निर्माण किए थे एवं भगवान विष्णु के सुदर्शन चक्र का निर्माण भी किया गया था। इसलिए उन्हें देव शिल्पी भी कहा जाता है, कहकर शासकीय वाहनों में चंदन, पुष्प अर्पित कर वाहनों का बारीकी से निरीक्षण कर पूजा अर्चना किया गया तथा वाहन शाखा प्रभारी एम.टी.ओ. श्री शोभाराम पटेल को वाहनों के रखरखाव के लिए उनके कार्यों की सराहना की गई। इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक श्रीमती नरगिस तिग्गा बघेल, वाहन शाखा प्रभारी शोभाराम पटेल, प्रधान आरक्षक उमेश नेताम, आरक्षक चालक बुधारू नेताम, यशवंत, मुकेश सिंह, प्रफुल्ल पन्ना, घनश्याम पटेल, त्रिभुवन टेकाम, नेतराम साहू एवं कार्यालय स्टॉप उपस्थित रहे

कबीरधाम / शौर्यपथ / थाना पंडरिया पुलिस के द्वारा क्षेत्राअंतर्गत जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु । श्रीमान पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अति0 पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे जिला कबीरधाम के द्वारा दिये निर्देशानुसार, श्रीमान नरेन्द्र कुमार बेंताल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी मुकेश यादव के द्वारा दिनांक 17सितम्बबर को ग्राम अंजोरदास टंडन निवासी सोनपुरी के द्वारा चोरी की रिपोर्ट पर थाना पंडरिया में अपराध क्रमांक 310/2021 धारा 457,380 भादवि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामले के गंभीरता को देखते हुए, थाना प्रभारी पंडरिया के कुशल नेतृत्व में आरोपीयों का पतासाजी हेतु विशेष टीम गठित किया गया जो टीम के द्वारा आरोपी तारनदास पिता चैतूराम पात्रे उम्र 45 वर्ष साकिन सोनपुरी थाना पंडरिया जिला कबीरधाम को महज 06 घंटो में खोज निकाला और पुलिस हिरासत में लेकर बारीकी से पुछताछ किया जो जुर्म स्वीकार किये कि उक्त दोनो आरोपी को आज दिनांक 17सितंबर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया । इस सराहनीय कार्य में सउनि0 पंचराम वर्मा, प्र0आर0 हुलार सिंह, आर0 ओमप्रकाश धुर्वे, प्रभाकर बंछोर का सराहनीय योगदान रहा ।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य पर नगर निगम के टांकाघर में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख, निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी सहित महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण मधुकर वंजारी, संतीश मसीह, गणेश पवार, श्रीमती सुनिता फडनवीस, जिला योजना समिति के सदस्य अमीन हुड्डा, पार्षद श्रीमती दुलारी बाई साहू के अलावा, उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह, कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, प्र. कार्यपालन अभियंता कामना सिंह यादव, सहायक अभियंता अतुल चोपडा, प्र.सहायक अभियंता संदीप तिवारी व प्रणय मेश्राम एवं उप अभियंताओं ने परंपरागत रूप से भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा की पूजा-अर्चना कर निगम कर्मचारियों को जयंती की शुभकामनाएं दी। जयंती के अवसर पर पुष्पवाटिका,लोककर्म विभाग में भी भगवान विश्वकर्मा की पुजा अर्चना की गयी।
महापौर श्रीमती देशमुख ने विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि भगवान विश्वकर्मा दुनिया के पहला वास्तुकार इंजिनीयर थे। उन्होंने उस समय सृष्टि का निर्माण किया था। उन्हीं की याद में प्रति वर्ष 17 सितम्बर को विश्वकर्मा जयंती मनाई जाती है। आज के दिन कारखानों एवं तकनीकि शाखा में मशीनों व उपकरणों की पूजा की जाती हैै। इस अवसर पर लोककर्म, जल, विद्युत व मोटर विभाग के कर्मचारियों ने भगवान श्री विश्वकर्मा की प्रतिमा की पूजा-अर्चना की।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)