August 09, 2025
Hindi Hindi

० 17 सितंबर से 07 अक्टूबर तक होंगे बूथ स्तर तक निरंतर कार्यक्रम
० रक्तदान, पौधरोपण, स्वच्छता कार्य, टीकाकरण को बढ़ावा आदि कार्यों में जुटेंगे भाजपा कार्यकर्ता

राजनांदगांव / शौर्यपथ / पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में जिला भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को 17 सितंबर को यादगार ढंग से मनाया गया।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 1 बजे बसंतपुर स्थित जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां पर स्थापित वैक्सीनेशन सेंटर में लोगों को प्रेरित किया गया एवं जिला चिकित्सालय में पार्षद दल के नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु द्वारा फल वितरण का कार्यक्रम किया गया। तत्पश्चात जिला चिकित्सालय में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया जिसमें 80 युवक-युवतियों द्वारा उत्साहित होकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के जन्मदिन के तोहफे के रुप में लोगों को जीवन दान देते हुए रक्तदान किया गया, जिसमें प्रमुख रुप से सोशल मीडिया प्रभारी कमल सोनी के साथ अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। इस आयोजन में नागेश यदु, मोनू बहादुर सिंह, नीलू शर्मा, तरुण लहरबानी, आकाश चोपड़ा, शिव वर्मा, राजेश श्यामकर, योगेश खत्री की भूमिका सराहनीय रही। इसी तरह डा. रमन सिंह ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं को इस महत्वपूर्ण दिवस की शुभकामनाएं दी एवं केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। उत्तर मंडल में के नेतृत्व में महेश नगर में वृक्षारोपण का वृहद कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश एच लाल, अतुल रायजादा एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे। इसी तरह दक्षिण मंडल में भी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर लखोली शीतला मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख एवं जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र गोलछा थे। कार्यक्रम में दक्षिण मंडल के समस्त पदाधिकारीगण, वार्ड के पार्षद, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा तथा समस्त वार्डवासी उपस्थित थे।
तरूण लहरवानी, देवशरण सेन, हकीम खान, अशकादित्य श्रीवास्तव, प्रकाश मार्कणडेय, दामू भूतडा, प्रियंक सोनी, पारूल जैन, मिथलेश्वरी वैष्णव आदि उपस्थित थे।
अंत में डॉ. रमन सिंह मुड़पार ग्राम पहुंचे, जहां पर सेवा ही संगठन एवं सेवा ही समर्पण कार्यक्रम के तहत राशन बैग का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव, सचिन बघेल, लीलाधर साहू, रमेश पटेल, पूर्णिमा साहू, आभा तिवारी आदि उपस्थित थे।
जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने बताया कि आज से पार्टी द्वारा सेवा और समर्पण अभियान का आरंभ हो चुका है, जो आगामी 7 अक्टूबर तक सतत रूप से चलाया जायेगा। इस अभियान में जिले के प्रत्येक मंडल में प्रत्येक बूथ स्तर तक वृक्षारोपण, रक्तदान, स्वच्छता कार्य, कुंए-तालाब की सफाई, टीकाकरण को बढ़ावा देने, फल वितरण, सेवा कार्य, लाभान्वित हितग्राहियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लेखन आदि कार्य वृहद स्तर पर किये जायेंगे। भाजपा द्वारा 17 सिंतबर से 7 अक्टूबर तक निरंतर चलने वाले सेवा और समर्पण अभियान के क्रियान्वयन के लिये सभी सेवा कार्यो के लिये प्रभारियों की नियुक्ति भी की गयी है। साथ ही सभी भाजपा कार्यकार्ताओं को इस अभियान में सक्रिय रूप से जुड़ने कहा गया है।
जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा केन्द्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पोस्ट कार्ड लिख कर प्रेषित किये जायेंगे।

समाज के लिए प्रेरणा से कम नहीं है फायरमैन राजेश का साहस, 11 मार्च को हुआ क्या था, पढ़िए- उन्हीं की जुबानी...

राजनांदगांव / शौर्यपथ / फायरमैन! जितना वजन इस शब्द में है, उससे कहीं ज्यादा साहस से भरा फायरमैन का काम भी होता है। ऐसे ही एक फायरमैन राजेश कुमार सिन्हा भी हैं, जिनका साहस प्रेरणा देता है। एक वाकया हुआ था, जब राजेश ने अपनी जान दांव पर लगाकर एक युवक को नई जिंदगी दी थी। राजेश ने वह सब कैसा किया था? पढ़िए, खास रिपोर्ट...
साहसी फायरमैन राजेश के लिए यह लाइन भी बिल्कुल फिट बैठती है कि तीन घंटे की मूवी हम सभी देखते हैं, जिसमें कई किरदार होते हैं और इन्ही में से जो अभिनय के बूते दर्शकों को प्रभावित करता है, वो कहलाता है हीरो। राजेश भी ऐसे ही हीरो हैं। राजनांदगांव जिले के निवासी राजेश कुमार सिन्हा अग्निशमन विभाग में फायर मैन के पद पर पदस्थ हैं। अपने कर्तव्यों का बेहतर निर्वहन करते हुए वे लोगों की मदद कर रहे हैं। चर्चा में फायरमैन राजेश ने 11 मार्च 2015 का जिक्र किया। कहा-वह दिन अच्छी तरह याद है जब हमें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि 21 वर्षीय युवक देवानंद स्कूल के पास कुएं में कूद गया है। हड़कंप मचाने के लिए ये प्वाइंट काफी था। सो, बिना देर किए हमारी टीम फौरन मौके पर पहुंची। युवक को बचाने के लिए मैं भी कुएं में उतरा। मैंने महसूस किया प्रशिक्षण का यहां सही उपयोग हो रहा है और कुछ देर की जद्दोजहद के बाद युवक को कुएं से सकुशल बाहर निकालने में हमारी टीम कामयाब हो गई। उस समय हमारी फायर ब्रिगेड टीम के फायर वाहन चालक बेंजामिन युनुस और परिचालक तरुण कुमार साहू का भी योगदान सराहनीय रहा।
त्वरित लोगों की मदद करना ही फायर ब्रिगेड टीम का ध्येय वाक्य है और इसी पर चलकर हमारी टीम ने कई लोगों को नई जिंदगी दी है। राजेश बताते हैं, लोगों की सुरक्षा का ध्येय लेकर ही वे रोज सुबह ड्यूटी के लिए निकलते हैं। इस पर बहुत खुशी भी होती है कि ईश्वर ने मुझे किसी की मदद के लिए चुना है। इस काम मे मुझे बहुत संतुष्टि और शांति मिलती है। वहीं मेरे लिए सबसे ज्यादा कीमती लोगों की दुआएं हैं जो मुझे और अधिक समर्पण भाव से बेहतर काम करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। कंट्रोल रूम से कब क्या सूचना मिल जाए, यह कुछ तय नहीं रहता, लेकिन हां, कहीं पर भी मुसीबत आई तो हमारी टीम सामूहिक प्रयास से उन चुनौतियों से निपटने के लिए हमेशा तत्पर रहती है।

राजनांदगांव/शौर्यपथ। इस गणेश महोत्सव गणेश चतुर्थी पर चैनल रिदम आर ट्यून रिकॉर्ड्स ने भक्ति गणेश विसर्जन गीत“पधारो श्रीगणेशा:”रिलीज किया है जो स्कॉन वाटिका परिवार गोकुल नगर द्वारा इस गाने के पोस्टर और गाने को रिलीज किया गया है। इस महोत्सव को खास बनाने के लिए छत्तीसगढ़ राजनांदगांव की सिंगर अरुणा चावड़ा ने प्यारा सा भक्ति गीत सभी सुनने वाले को समर्पित किया। यह गाना 16 सितंबर को रिदम आर ट्यून रिकॉर्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से हुआ इस गाने को सभी अन्य डिजिटल स्टोर पर रिलीज किया गया है। गीत“पधारो श्री गणेशा:” को बड़ी ही खूबसूरती से गायिका करुणा चावड़ा ने अपनी आवाज दी है और गीत के बोल की सहभागिता आशुतोष झा (आशु आनंद)जो गीतों को लिखने में बॉलीवुड इंडस्ट्रीज में माहिरहैंउन्होंने इस गीत को लिखा है। बताते चलें कि आशुतोष झा गीतकार और फिल्म पटकथा में अपनी लेखनी के लिए जाने जाते हैं।इस गीत का म्यूजिक राहुल नायक ने दिया है और वीडियो एनिमेशन एडिट अतुल कुमार ने किया है। बताते चलें कि अपने चाहने वालों के लिए अरुणा चावड़ा ने इससे पहले भी कई भक्ति गीत और फिल्मी गीत गा चुके हैं इससे पहले कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर उनका गीत“मुरली की धुन”स्वतंत्रता दिवस पर “अमरभारत”“महामाया देवी की आरती” जैसे कई और गाने विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म और डिजिटल ऑडियो प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुका है। उन्होंने कई सारे छत्तीसगढ़ी गीत और कवर गीत भी इससे पहले रिलीज किए हैं। जिससे फैंस को बहुत पसंद किया है। उनका कहना है कि एक सिंगर का व्यक्तित्व उसके गीतों से झलकता है। इसलिए सुरों में एक सच्चाई और सादगी होना काफी आवश्यक है ।साथ ही साथ उन्होंने पूरे स्कॉन वाटिका परिवार के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया है।

नगरी। विश्वकर्मा जयंती के शुभ अवसर पर नगरी के सांकरा रोड स्थित शंकर धर्म कांटा के सामने
सत्यम ट्रेडर्स में जाॅय इलेक्ट्रिक बाइक खरीदी व सर्विसिंग की सुविधा प्रारंभ की गई है। सत्यम ट्रेडर्स के संचालक येमन कुमार साहू ने बताया की जाॅय-ई-बाईक
की बैटरी 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है, पूरी तरह से चार्ज होने पर 60 किलोमीटर बिना रुके चल सकती है। यह बाईक प्रदूषण मुक्त है। ई-बाइक की एक्सपर्ट टेक्नीशियन द्वारा सर्विसिंग की सुविधा दी जायेगी। इस बाइक को सड़क में चलाने ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नही है।
इस अवसर पर मदन साहू, अमृत लाल साहू, विरेन्द्र साहू, हिराऊ कोसरे, दीनदयाल,बबलू ध्रुव, रमेश साहू, बहुर कोसरे मौजूद थे।

नगरी। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को नगरी के भाजपाइयों ने सेवा समर्पण उत्सव के रूप मनाया।
इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तैलचित्र के सामने खड़े होकर सभी ने उनके 71वें जन्मदिन की शुभकामनाएं व उनकी दिर्घायु की कामनाएं की ।
कार्यक्रम में सिहावा विधान सभा क्षेत्र के उत्कृष्ट किसानों का सम्मान किया गया। ग्राम पंचायत भुरसीडोंगरी के कृषक अरुण कुमार सार्वा, ग्राम सांकरा के जनक साहू, ग्राम छिपलीपारा के नेमसिंग साहू, ग्राम डोंगरडुला के नरेन्द्रसाहू, ग्राम सोनामगर से मेघराज साहू का शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
पश्चात भाजपाई शासकीय स्वास्थ्य केंद्र पहुँच कर मरीजों में फल वितरण कर, प्रधानमंत्री मोदी के जनकल्याणकारी योजना से लाभान्वित बातों का ऊल्लेख वाला बधाई कार्ड भेंट किया।
अस्पताल परिसर में स्थित चाय दुकान के संचालक जीवन यादव दुकान पहुंच कर गुलदस्ता भेंट किया ।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, प्रकाश बैस जिला महामंत्री, विकल गुप्ता जिला सहप्रभारी, नागेंद्र शुक्ला पूर्व जिला महा मन्त्री, रवि दुबे मडल प्रभारी, कमल डागा पूर्व जिला महामंत्री, जिला मंत्री प्रेमलता नागवंशी, आराधना शुक्ला नगर पंचायत अध्यक्ष, अजय नाहटा नगर पंचायत उपाध्यक्ष, मोहन नाहटा नगरी मण्डल अध्यक्ष, अकबर केशयप बेलर मण्डल अध्यक्ष, रामगोपाल साहू-ह्रदय साहू नगरी मण्डल महामंत्री, पि. व.जिला अध्यक्ष नंद यादव, श्यामन्त बिसेन, बलजीत छाबड़ा, विनोद गिरी मंडल मंत्री, अशोक संचेती मीडिया प्रभारी, दिव्येन्द्र सिंह परिहार विधानसभा प्रभारी, नरेंद्र साहू, कार्तिक विश्वकर्मा, बुधेश्वर साहू, महेश साहू, जनमेजय साहू, नेमसिंग साहू, दुर्गेश गंजीर, गज्जू शर्मा, दानवीर मरकाम, नानेश संचेती, नरेंद्रनाग, कमलेश निर्मलकर, सुरेश साहू, जनक साहू, मेघराज साहू, मोहन पुजारी, विनीता कोठारी, सुलोचना साहू, यशोदा साहू, चेलेश्वरी साहू, विभा राजपूत एवं अनेक कार्यकता उपस्थित थे।

      रायपुर/ शौर्यपथ / गृह मंत्री  ताम्रध्वज साहू से आज उनके निवास कार्यालय में उप पुलिस अधीक्षक के पद से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए पुलिस अधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने पुष्प गुच्छ भेंटकर गृह मंत्री श्री साहू के प्रति आभार व्यक्त किया। गृह मंत्री   साहू ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत सभी अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

शिक्षकों की 15 से 20 प्रकार की समस्याओं को होगा निराकरण
रायपुर शिक्षा संभाग के 24 विकासखण्डों में होगा आयोजन
रायपुर / शौर्यपथ /राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर से रायपुर शिक्षा संभाग में पहली बार शिक्षकों से जुड़ी समस्यायों के निराकरण के लिए ‘संवर्धन’ शिविर का का आयोजन किया जाएगा। संवर्धन का आयोजन रायपुर संभाग के 24 विकासखण्डों में होगा। यह आयोजन शासकीय अवकाश के दिन प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा। प्रथम चरण में रायपुर संभाग के पांच जिलों गरियाबंद के विकासखण्ड देवभोग में 2 अक्टूबर, महासमुंद जिले के विकासखण्ड बागबाहरा में 9 अक्टूबर, धमतरी जिले के विकासखण्ड नगरी में 24 अक्टूबर, बलौदाबाजार जिले के विकासखण्ड कसडोल में 31 अक्टूबर और रायपुर जिले के तिल्दा में 7 नवम्बर को आयोजित किया जाना निर्धारित किया गया है। इसके बाद शासकीय अवकाशों का आकलन कर शेष विकासखण्डों की तिथियों का निर्धारण विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों की पहल पर जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।
संवर्धन में स्वेच्छा से शामिल होने वाले शिक्षक-कर्मचारियों को अपने मूल आवेदन के साथ समस्या से संबंधित आवश्यक दस्तावेज तथा उच्च कार्यालयों से किए गए पत्राचार की प्रतियां प्रस्तुत करना होगा। इसी तरह विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी तथा संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय चिन्हांकित विषयों से संबंधित शासकीय आदेश, निर्देश एवं नियम की प्रतियां साथ में रखेंगे, ताकि नियमानुसार सरलतापूर्वक निर्णय लिया जा सके।
संवर्धन शिविर मे शिक्षकों से संबंधित सेवा पुस्तिका का अद्यतीकरण-समस्त प्रविष्टियां, उच्च परीक्षा, प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने विभागीय अनुमति, मकान-जमीन-वाहन क्रय करने की विभागीय अनुमति, अर्जित अवकाश, चिकित्सा अवकाश, संतान पालन अवकाश आदि की स्वीकृति एवं प्रविष्टि, वेतन नियमतिकरण, वेतन वृद्धि, एरियर राशि का भुगतान, क्रमोन्नत वेतनमान, समयमान वेतनमान निर्धारण, कोष लेखा एवं पेंशन की टीप का अनुपालन (सेवा पुस्तिका में), अधिक भुगतान की वसूल सुनिश्चितीकरण, जी.पी.एफ. (एडवांस, पार्ट फायनल) आवेदन पत्र का निराकरण, बिना अनुमति, सूचना के तथा दीर्घावधि तक अनुपस्थित कर्मचारियों का अवकाश निराकरण, एन.पी.एस. जमा राशि (एल.बी. के रूप में संविलियन के पूर्व) हेतु पत्राचार, पंचायत, नगरीय निकाय-वेतन निर्धारण एवं अन्य एरियर्स भुगतान की स्थिति व आवेदन, लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण, कोरोनाकाल में मृतकों के स्वत्व-भुगतान, अर्जित अवकाश, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, एनपीएस, अनुकंपा नियुक्ति आदि प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।
‘संवर्धन’ का मूल उद्देश्य बिना शासकीय आबंटन तथा शैक्षणिक कार्य दिवसों को प्रभावित किये बैगर, स्वैच्छिक एवं स्वयंसेवी प्रशासनिक प्रयासों द्वारा शिक्षा के मूल घटक यानी शिक्षकों के समीप जाकर उनकी समस्याओं का पंजीकरण, यथासंभव एक ही स्थल पर विधिवत त्वरित निदान, निदान के लिए प्रकियागत मार्गदर्शन, पंजीकृत समस्याओं की मानिटरिंग कर नियत समय पर हल कराना है। जिससे शिक्षकों के सशक्तिकरण सहित उनके उत्तरदायित्व-निर्वहन की महत्ता को संबोधित किया जा सके।

घोटवानी में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न
केन्द्रीय अधिकारियों के दल द्वारा छत्तीसगढ़ में सड़क निर्माण की सराहना
रायपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ राज्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत तीसरे चरण के कार्यों की स्वीकृति तथा कार्यों की पूर्णता में देश में प्रथम स्थान पर है। यह जानकारी गत दिवस 16 सितम्बर को दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक के घोटवानी ग्राम में आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रम में दी गई। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तत्वाधान में किया गया था। कार्यक्रम में केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव श्री नागेन्द्र नाथ सिन्हा, संयुक्त सचिव श्री आशीष गोयल तथा निदेशक श्री देवेन्दर कुमार और छत्तीसगढ़ की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती रेणु पिल्लई, सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्री आर. प्रसन्ना एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी छगग्रासविअ श्री आलोक कटियार उपस्थित थे।
इस अवसर पर केन्द्रीय सचिव श्री सिन्हा ने छत्तीसगढ़ में निर्मित ग्रामीण सड़कों एवं संधारित सड़कों की गुणवत्ता की सराहना की। उन्होंने बताया कि सड़कों में नई तकनीक के उपयोग से उनकी गुणवत्ता में वृद्धि होगी और लागत में भी कमी आएगी। यह पर्यावरण संरक्षण के लिए भी उपयोगी है। उन्होंने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत तीसरे चरण के कार्यों की स्वीकृति तथा पूर्णता में देश में प्रथम स्थान पर हैं। इस दौरान टीम द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत मेन रोड से घोटवानी में नवीन तकनीक से निर्मित सड़क का अवलोकन करते हुए सराहना की गई। इसके डमरीकरण में वेस्ट प्लास्टिक सामग्री का उपयोग किया गया है, जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अनुकरणीय है। उक्त कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों द्वारा अन्य राज्यों से आए प्रतिभागियों के समक्ष प्रदर्शन व परीक्षण कर सड़क निर्माण में नवीन टेक्नोलाजी तथा वेस्ट प्लास्टिक का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।

राज्यपाल ने छिंदवाड़ा में मेधावी छात्राओं को किया सम्मानित
रायपुर/शौर्यपथ /राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके छिन्दवाड़ा में स्वर्गीय श्रीमती पुनिया बाई मेरिट छात्रवृत्ति लोक न्यास द्वारा आयोजित मेधावी छात्राओं के सम्मान समारोह में शामिल हुई। राज्यपाल ने समारोह में मेधावी छात्राओं का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि हम जैसा सोचते हैं, वैसा बनते हैं। हम जब सकारात्मक सोचते हैं, तो हमें सकारात्मक उर्जा मिलती है। इससे आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। हम अच्छा कार्य करेंगे और जीवन में आगे बढ़ेंगे, जो दूसरों की उपलब्धियों पर खुश होते हैं और सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं, उन्हें हमेशा सफलता मिलती है। इस अवसर पर राज्यपाल ने सेवानिवृत्त वन अधिकारी श्री एम.आर. शिवहरे द्वारा लिखित आत्मकथा ‘‘उपलब्धियां दो जीवन की’’ का भी विमोचन किया और उन्हें शुभकामनाएं दी।

 राज्यपाल ने स्वर्गीय श्रीमती पुनिया बाई जी को नमन किया और कहा कि उनकी याद में यह मेरिट छात्रवृत्ति लोक न्यास की स्थापना की गई है। इस संस्था द्वारा 12वीं उत्तीर्ण जरूरतमंद छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है, जिससे वे आगे की पढ़ाई कर सके। मैं छात्रवृत्ति लोक न्यास के अध्यक्ष श्री शिवहरे को बधाई देती हूं, जिन्होंने इस पुनीत कार्य का बीड़ा उठाया है। शिक्षा देना और शिक्षा प्राप्त करने में सहयोग करना जैसे पुण्य कार्य कोई नहीं है। शिक्षित बेटी पूरे परिवार को शिक्षित करती है। इससे समाज में जागरूकता आती है और देश, प्रगति की राह में आगे बढ़ता है।
उन्होंने कहा कि आप सभी जानते हैं कि किसी भी देश या राज्य के विकास में शिक्षा का योगदान सबसे अधिक होता है। शिक्षा की उपलब्धता और गुणवत्ता ही वहां के विकास की दिशा और दशा तय करती है। हमारे देश का भविष्य इन बच्चों के भविष्य पर ही निर्भर है और मैं समझती हंू कि आज का यह कार्यक्रम मेधावी बच्चों के रूप में राज्य के सबसे मूल्यवान मानव संसाधन को सशक्त बनाने का ही एक प्रयास है। राज्यपाल ने महापुरूषों के जीवन पर आधारित तथा प्रेरणादायी पुस्तकें पढ़ने का आग्रह करते हुए कहा कि ऐसी पुस्तकों से महापुरूषों के जीवन के संघर्ष के बारे में जानकारी मिलती है और अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।
राज्यपाल ने कहा कि मेरा मानना है कि हर विद्यार्थी में अनंत ऊर्जा एवं असीमित संभावनाएं हैं। इसके साथ ही बच्चों में सीखने की ललक भी अधिक होती है। आवश्यकता इस बात की है कि उन संभावनाओं को मूर्त रूप देने के लिए उन्हें प्रेरणा एवं प्रोत्साहन मिले। हर बच्चे की बौद्धिक क्षमताएं अलग होती है, जिन्हें पहचानने की जरूरत है। आप में से अनेक विद्यार्थी, आने वाले समय में अच्छे डॉक्टर, इंजीनियर, प्रशासक एवं शिक्षक बनकर देश तथा प्रदेश की सेवा करेंगे। आप ने अपनी परीक्षाओं के माध्यम से अपने सामर्थ्य का परिचय दिया है और मुझे विश्वास है कि आप सभी आज के दौर की कठोर प्रतिस्पर्धा का सफलतापूर्वक सामना करेंगे।
उन्होंने कहा कि आप सभी नेे कठिन परिश्रम लगन और लगातार प्रयासों से पढ़ाई कर अपनी उत्कृष्ट मेधा और अध्ययन क्षमता का परिचय दिया है। यही कारण है कि प्रावीण्य सूची में आपने अपना नाम दर्ज कराकर अपने घर-परिवार, स्कूल, गांव-शहर और राज्य का नाम गौरवान्वित किया है। मैं आप सभी को आपकी इस उपलब्धि के लिए बधाई देती हूं और आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं।
इस अवसर पर छिन्दवाड़ा जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री बी.पी. शर्मा, मुख्य वन संरक्षक श्री के.के. भारद्वाज, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री दौलत राम ठाकुर उपस्थित थे।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)