August 08, 2025
Hindi Hindi

✍️ मुंगेली// आज पत्रकारों से बात करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( एनसीपी ) के जिला अध्यक्ष मुंगेली डॉ शैलेश कुमार सागर ने भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश जिला मुंगेली के द्वारा माननीय प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से मांग करते हुये कलेक्टर मुंगेली आवेदन दिया । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी उन किसानों की मांगों को उचित ठहराते हुए उनका समर्थन करती है ,जहां जहां बिजली कटौती की समस्या है , किसानों को बिजली कटौती को बंद किया जाए ताकि किसानों को सुविधा हो सके और बड़ी हुई बिजली दरों को वापस लिया जाए, सूबे में वर्षा भी कम हो रही है जिसकी वजह से सूखे जैसी समस्या के हालात बन रहे हैं इसको देखते हुए सूखा प्रभावित क्षेत्र है उसमे वर्तमान सरकार को चाहिए 9 हजार प्रति एकड़ जो है उसको बढ़ाकर 20 हजार प्रति एकड़ किया जाए ,ताकि किसान जो है अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें जिन जिन तहसीलों में डीजल बिजली खाद जल की समस्या है उसको सुधारने का प्रयास किया जाए और जो पिछले वर्ष की खरीदारी हुई उसका भुगतान अभी तक नहीं हुआ है केंद्र सरकार द्वारा समर्थन मूल्य में वृद्धि की गई है उसको जोड़ कर दिया जाए मुंगेली जिले में गन्ने का पर्याप्त उत्पादन है किंतु यहां शक्कर फैक्ट्री नहीं है इसलिए किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल पाता है और वह चाहते हुए भी किसान जो है गन्ने की खेती नहीं कर पा रहे हैं मुंगेली जिले में एक शक्कर कारखाना यानी शुगर फैक्ट्री खोलने की स्वीकृति प्रदान की जाए साथ ही साथ मुंगेली जिले में एक ही जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक होने से किसानों को बहुत ही समस्याओं का सामना करना पड़ता है इससे किसानों को धूप में 2 से 3 दिनों तक लाइन लगाना पड़ता है जिससे काफी परेशानियां हो रही है इसलिए यहां एक चकरभाठा में नवीन जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक खोला जाए भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश जिला मुंगेली के द्वारा जो उचित मांगे हैं, वर्तमान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी इनकी सारी मांगों पर ध्यान देते हुए उचित कार्रवाई करें, ताकि किसानों की जो समस्या है वह समाप्त की जा सके राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ' भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश जिला मुंगेली के मांगों का समर्थन करता है और उम्मीद करता है कि हमारी वर्तमान भूपेश सरकार उनके इस समस्या का हल जल्दी निकालेगी !

कूटरचित फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लाखों रुपए बैंक से लिये लोन*

*अपराध कायमी के 3 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी को किया गया था गिरफ्तार, घटना में संलिप्त 01 आरोपी आज हुआ गिरफ्तार*

*आरोपी फर्जी सील मोहर तैयार कर करता था दुरुपयोग*

*थाना कोतवाली पुलिस की कार्यवाही*

       मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना अर्जुनी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झिरिया निवासी प्रार्थी बुधराम पटेल की ग्राम झिरिया पटवारी हल्का नंबर 13, राजस्व निगम मंडल भोथली तहसील धमतरी के खसरा नंबर 1386 रकबा 0.1700 हेक्टेयर भूमि का आरोपी पवन कुमार साहू निवासी ग्राम झिरिया ने अपने साथी के साथ मिलकर अपने नाम से ऋण पुस्तिका, फॉर्म बी-वन, नक्शा तैयार किया। उक्त फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एक्सिस बैंक शाखा धमतरी से 2,80,000/-रुपये लोन लेकर आहरण कर धोखाधड़ी किया। प्रार्थी बुधराम पटेल द्वारा प्रस्तुत लिखित शिकायत की जांच उपरांत आरोपी पवन कुमार साहू के विरुद्ध थाना कोतवाली में धारा 467, 468, 420 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

        पुलिस अधीक्षक महोदय धमतरी श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने मामले में त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देशित किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल के मार्गदर्शन व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरुण जोशी के पर्यवेक्षण में त्वरित विवेचना कार्यवाही करते हुए दस्तावेजी साक्ष्य संकलित कर आरोपी के सकुनत में दबिश देकर पूर्व में मुख्य *आरोपी पवन कुमार साहू पिता स्वर्गीय सुखलाल साहू उम्र 46 वर्ष साकिन ग्राम झरिया नयापारा थाना अर्जुनी जिला धमतरी* को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

         मामले की विवेचना क्रम में ज्ञात हुआ कि आरोपी पवन कुमार साहू अपने साथी के साथ मिलकर नकली सील मुहर तैयार कर जमीन के फर्जी दस्तावेज के सहारे बैंक से लोन प्राप्त किया गया। जिसके संबंध में प्रार्थी को कोई जानकारी नहीं थी। प्रार्थी जब बैंक गया तब उसे पता चला कि उसके नाम पर ऋण पुस्तिका जमा कर लोन लिया गया है। मामले के अनुसंधान के दौरान ज्ञात हुआ कि इस तरह के आपराधिक कृत्य करने वालों का 3-4 लोगों का ग्रुप है जो इस प्रकार के कारनामों को अंजाम देते हैं। आरोपी पवन को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है तथा घटना में संलिप्त आरोपी (कोटवार का लड़का) जिसकी मृत्यु हो चुकी है। खम्हन सिंह राजपूत सील मोहर तैयार कर उसका दुरुपयोग करता था। जिसे इसी प्रकार के अन्य अपराध में संलिप्त होने से चौकी बिरेझर में भी अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

         विवेचना क्रम में संकलित दस्तावेजी साक्ष्य के साथ-साथ अन्य साक्ष्यों के आधार पर धारा 471 भादवि जोड़ते हुए धोखाधड़ी में संलिप्त *आरोपी खम्हन सिंह राजपूत पिता स्वर्गीय साधुराम राजपूत उम्र 53 वर्ष साकिन वल्लभ नगर बठेना पारा धमतरी थाना कोतवाली जिला धमतरी* को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई। उक्त आरोपी को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

रायपुर / शौर्यपथ / युवा कैरियर निर्माण योजना के अन्तर्गत संघ एवं राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग हेतु अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन 13 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। अभ्यर्थियों का चयन प्राक्चयन परीक्षा के मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। अभ्यर्थियांे को रायपुर में स्थित शासन द्वारा निर्धारित कोचिंग संस्था में निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध करायी जाती है।
सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास ने बताया कि इस योजना के तहत कुल 100 सीट स्वीकृत किए गए है। इसमें अनुसूचित जनजाति के 50, अनुसूचित जाति के 30 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के 20 सीट होंगे। इन सभी में महिलाओ के लिए 33 प्रतिशत सीट आरक्षित होगी। इस योजना के तहत अभ्यर्थी की आयु- 01 जनवरी 2021 को 20 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होना चाहिए। इसके लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से या कॉलेज से स्नातक की डिग्री में कम से कम 50 प्रतिशत अंक या समतुल्य ग्रेड से उत्तीर्ण किया हो। आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि आवेदक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग से हो तथा स्थायी जाति प्रमाण पत्र धारक हो। पालक या अभिभावक का समस्त स्त्रोतों से आय 3 लाख रूपये से अधिक नहीं होना चाहिए। इसके लिए 10 रूपये के स्टाम्प पेपर पर नोटरी से प्रमाणित स्वघोषणा प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइड www.tribal.cg.gov.in एवं कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, रायपुर के कमरा नंबर 40 मंे संपर्क कर सकते हैं।

दुर्ग / शौर्यपथ / छ.ग.राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य पूर्व महापौर आर.एन.वर्मा ने बताया कि आयोग में बहुत से जन शिकायतों एवं जनप्रतिनिधियों का सुझाव दो-दो वर्षो से अधिक समय से लंबित था जिसके निराकरण के लिए छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग में दिनांक 04.09.2021 को बैठक आयोजित की गई जिसमें सदस्य माननीय आर.एन.वर्मा, माननीय सदस्य महेश चन्द्रावंशी, शासकीय सदस्य ए.के.गढ़ेवाल (संचालक आदिम जाति)आयोग के सचिव बी.एल.बंजारे एवं अनुसंधान अधिकारी श्रीमती अनिता डेकाटे उपस्थित रहे।
बैठक में आयोग को प्राप्त पुराने समय से लम्बित पिछड़ा वर्ग के हितों से संबंधित शिकायतों एवं जाति समावेशन संबंधी आवेदन पत्रों एवं जनप्रतिनिधियों से प्राप्त सुझाव पर चर्चा हुई। आयोग में प्रस्तुत आवेदन के साथ 50 रू. के शपथ पत्र लगाए जाने से कमजोर तबके के अन्य पिछड़ा वर्गो का आयोग में पहुंच सहज नहीं होने के कारण निर्णय लिया गया कि आवेदन के साथ में लगाए जाने वाले शपथ पत्र को हटा कर आवेदक को मोबाईल नंबर और पूर्ण पते के साथ आवेदन करने हेतु निर्देश दिये जाने पर सहमति हुई।
बैठक में गुलाम देवांगन बस्तर को आवास हेतु चिन्हांकित भूमि को छोड़कर पंचायत भवन बनाने संबंधी अनुशंसा तहसीलदार को किया गया गोपी राम साहू कबीरधाम एवं शिल्पा सोनी, हरिदास,मनोरमा साहू,के शिकायती प्रकरणों को संबंधित विभाग से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर प्रकरण निराकृत किया गया। डॉ.रोहित साहू के प्रकरण में शासन को पत्र प्रेषित किये जाने अनुशंसा की गई। दिनेश्व र साहू देवदत्त ‘आर्य‘ साहू के प्रकरण पर षासन को पत्र प्रेशित करने निर्देष दिया गया।आयोग में इजहावा,झरिया एवं कमलापुरी जाति को षामिल करने के प्रकरण नस्तीबद्ध किये गये तथा फकीर जाति को यथावत रखे जाने अनुषंसा की गई है।
बैठक में मणीषंकर देवांगन कोण्डागांव,कमलेष साहू कोरबा, ओमप्रकाष साहू रायपुर विषेश विद्रोही बघेल रायपुर, आलोक कुमार रायपुर, गजानंद साहू कोरबा, रामबिलासा ठाकुर कोरिया द्वारा प्रेशित सुझाव पर चर्चा करते हुए माननीय सदस्यगणों के सहमति से विभिन्न जिलों में अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रावास स्थापित करने तथा स्थापित छात्रावासों में कार्य प्रारंभ करने के साथ ही साथ अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को अनुसूचित जाति,जनजाति के समकक्ष छात्रवृत्ति, प्रशिक्षण षुल्क एवं अन्य सुविधाएॅ दिये जाने की अनुषंसा की गई। पिछड़ा वर्गो के जातियों के परंपरागत व्यवसाय हेतु हाईटेक प्रषिक्षण तथा जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण दिये जाने की अनुषंसा भी की गई। आरक्षण के प्रतिषत को वृद्धि किये जाने एवं क्रीमीलेयर की सीमा में वृद्धि का प्रस्ताव भी मान्य किया गया।
आवेदक गौरव वर्मा निवासी रेल्वे कालोनी दुर्ग के जाति प्रमाण पत्र बनाने दिये आवेदन को तहसीलदार भाठापारा द्वारा इन्कार करने के संबंध में आयोग में दियेआवेदन षासन के नियमानुसार त्वरित कार्य करने कलेक्टर,बलौदाबाजार को पत्र लिखा गया साथ ही विभिन्न अन्य प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई।

दुर्ग / शौर्यपथ / देश की कमान किस पार्टी के पास रहे इसका फैसला बहुत हद तक देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के परिणामो पर काफी हद तक निर्भर रहता है ऐसे में उत्तर प्रदेश में सभी राजनितिक दल अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव के मैदान में उअतारते है . अगले साल उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव होने वाले है . जिसकी तैयारी सभी पार्टियों ने शुरू कर डी है ऐसे में उत्तर परदेश के चुनाव में छत्तीसगढ़ के एक मात्र नेता को बड़ी ज़िम्मेदारी मिली है .
    छत्तीसगढ़ से राज्यसभा संसद सुश्री सरोज पाण्डेय को उत्तर परदेश में आने वाले विधान सभा चुनाव में सहप्रभारी नियुक्त किया गया है . भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी के द्वारा राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय जी को उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव सह प्रभारी के रूप में घोषणा की है .

 

 

 

 

दुर्ग / शौर्यपथ / देश की कमान किस पार्टी के पास रहे इसका फैसला बहुत हद तक देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के परिणामो पर काफी हद तक निर्भर रहता है ऐसे में उत्तर प्रदेश में सभी राजनितिक दल अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव के मैदान में उअतारते है . अगले साल उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव होने वाले है . जिसकी तैयारी सभी पार्टियों ने शुरू कर डी है ऐसे में उत्तर परदेश के चुनाव में छत्तीसगढ़ के एक मात्र नेता को बड़ी ज़िम्मेदारी मिली है .
     छत्तीसगढ़ से राज्यसभा संसद सुश्री सरोज पाण्डेय को उत्तर परदेश में आने वाले विधान सभा चुनाव में सहप्रभारी नियुक्त किया गया है . भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी के द्वारा राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय जी को उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव सह प्रभारी के रूप में घोषणा की है .

दुर्ग / शौर्यपथ /

नवपदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्री नारायण मीणा ने कंट्रोल रूम में आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि छग के चारो कोनो में वह अपनी सेवाएं दे चुके हैं। दुर्ग जिला नौवां जिला है। जब मैँ राजनांदगांव का एसपी था तो दुर्ग के बारे में काफी कुछ सुना करता था,दुर्ग की पुलिसिंग और जनता काफी अच्छी है। हमें दुर्ग जिले में जनता के लिए पुलिसिंग करना है और उनकी समस्याओं को हल करना है। क्राईम प्रिवेंसन के क्षेत्र में दुर्ग पुलिस कार्य करेगी। क्राईम डिटेक्शन के क्षेत्र में भी काम होगा। विवेचना का स्तर सुधारा जायेगा। समय सीमा के अंदर में सारे काम होंगे। पेंडिंग मामलों को भी निकाल कर उसमें भी काम करना होगा और इस मामले में तेजी लानी होगी, ढीला ढीला मामला नही चलेगा। सामाजिक बुराई जुआ सट्टा, अवैध शराब एवं नशे के कारोबारियेां पर दुर्ग पुुलिस ताबड़तोड़ कार्यवाही करेगी ताकि किसी की हिम्मत न हो कि वह इस प्रकार का दुबारा कार्य को अंजाम दे सके। दुर्ग जिला मिनी भारत है। जनता के साथ मिलकर पुलिसिंग करेंगे। थानों में फरियादियों की सुनवाई हो और अपराधियों में पुलिस का भय दिखे। किरायेदारों की सूची के साथ साथ होटल, ढाबा, बस स्टैण्ड और रेलवे स्टेशन की नियमित चेकिंग होगी ताकि संदिग्धों पर नजर रखी जा सके। साइबर ठगी के मामले में जनता को जागरूक करने के साथ साथ ठगी के मामलेा में दर्ज अपराध में अपराधियों को पकडऩे टीम भी बाहर भेजी जायेगी। इससे पहले मैं छत्तीसगढ के कवर्धा, राजनांदगांव, बिलासपुर, जांजगीर चांपा, बस्तर के अलाव आईबी, व पुलिस मुख्यालय में भी अपनी सेवाएं दे चुका हूूं। आज टीआई, सीएसपी स्तर के अधिकारियों की पहली बैठक लेकर उन्हे भी निर्देशित किया हूं कि अपराध पेंडिंग न रहे। आम जनता की सूनी जाये। लाईन आर्डर अपराधों की रेाकथाम और उसे सुलझाना यह सभी थानेदारों को नैतिक कत्र्तव्य है। सामाजिक बुराई के अपराध पर क्षेत्र में शिकायत आने पर सीधे तौर पर थानेदार जिम्मेदार होंगे और उनपर कार्यवाही करूंगा। सामाजिक बुराई के मामले जीरो टालरेंस होने चाहिए। धोखाधड़ी और 420 के मामले में पूरे सबूत और तथ्यों के आधार पर ही एफआईआर दर्ज होगा। अपराधियों के संबंध में सीधे मुझे सूचना दें। ट्रेफिक के संबंध में उन्हेांने कहा कि हाईवे पर निर्माण कार्य जारी है ऐसे मामले में पब्लिक को अधिक परेशानी न हो इसके लिए इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, निगम व निर्माण एजेंसी से समन्वय बनाकर काम करेंगे ताकि जनता को यातायात की समस्या से निजात मिल सके। व्हीव्हीआईपी जिला होने के कारण जनता और जनप्रतिनिधियों का सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जायेगा। मुख्यमंत्री के मंशा के अनुरूप चिटफंड के मामलों में भी तेजी लाई जायेगी। डायरेक्टरों की गिरफ्तारी के साथ साथ निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए पुलिस और न्यायालय के साथ समन्वय बनाकर निवेशकों का पैसा लौटाने का प्रयास करेंगे। एसएसपी ने पुलिस के जवानों और अधिकारियों को नशीली दवाओं का जखीरा पकडने पर प्रसन्न होकर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें पुरस्कृत भी किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय धु्रव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ग्रामीण लखन साहू, अनंत कुमार साहू, आरआई निलेश द्विवेदी सहित पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे।

जुआ, सट्टा और अवैध व्यापार करने वालो पर पूर्ण अकुंश लगाने दिये सख्त निर्देश

दुर्ग /शौर्यपथ / दुर्ग जिले के नव पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्रीनारायण मीणा के द्वारा पुलिस कंट्रौल रूम भिलाई के सभागार में दुर्ग पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकरियो, थाना एंव चौकी प्रभारियो की पहली बैठक ली। बैठक में नव पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा समस्त अधिकारियो का परिचय प्राप्त किया गया। उसके बाद बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियो को जिले में जुए, सट्टे एंव अवैध व्यापार करने वालो पर पूर्ण अकुंश लगाने के सख्त निर्देश दिये। जनता से सद्भावनापूर्वक व्यवहार करने एंव उनकी समस्या का जल्द निराकरण करने के संबंध मेे आवश्यक निर्देश भी दिये। थानो के रिकार्ड दुरूस्त रखने, शिकायत/आवेदन की जांच एंव निराकरण समय पर करने, माननीय उच्च न्यायालय से प्राप्त वारंटो/पत्रो का सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर तामीली रिपोर्ट भेजने से संबधित आवश्यक निर्देश भी दिये।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार धु्रव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण लखन साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात कविलाश टंडन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्लू श्रीमती मीता पवार, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर राकेश जोशी, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी विश्वास चंद्राकर, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग कौशलेन्द्र पटेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन देवांश सिंह, उप पुलिस अधीक्षक यातायात गुरजीत सिंह, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अभिषेक झा, रक्षित निरीक्षक दुर्ग निलेश द्विवेदी सहित इनके साथ जिले के समस्त अराजपत्रित अधिकारी उपस्थित थे।

भिलाई / शौर्यपथ / नगर निगम क्षेत्र के 30 सेंटरों में बुधवार 08 सितंबर  बुधवार को 18 प्लस एवं 45 प्लस उम्र समूह के लोगों को कोविशिल्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज का वैक्सीन लगाया जाएगा। जिसमें 29 सेंटर में प्रथम एवं द्वितीय तथा एक सेंटर में केवल द्वितीय डोज का टीका लगेगा! जारी शेड्यूल के मुताबिक वार्ड 01 पीएचसी खम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जुनवानी, वार्ड 03 राधाकृष्ण मंदिर नेहरू नगर, वार्ड 04 सियान सदन राधिकानगर, वार्ड 06 सामुदायिक मंगल भवन के सामने दुबे पशु आहार सुपेला, वार्ड 09 पीएचसी कोहका मंगलबाजार कोहका सामुदायिक भवन, वार्ड 12 शिवमंदिर कांजी हाउस में 18 एवं 45 से अधिक उम्र वालों को केवल द्वितीय डोज लगाया जाएगा, वार्ड 70 सियान सदन मिलन चौक हुडको, वार्ड 68 भिलाई नायर समाजम स्कूल के सामने बीएनएस स्कूल सेक्टर 8, वार्ड 19 छत्तीसगढ़ सदन शास्त्री नगर, वार्ड 26 गणेश मंच डोमशेड हाउसिंग बोर्ड, वार्ड 15 प्रजापति भवन शांतिनगर, वार्ड 21 यूपीएचसी बैकुंठधाम, वार्ड 22 ऑफिस भवन के सामने शासकीय हाईस्कूल केम्प 02, वार्ड 23 सिंधी भवन पार्षद कार्यालय के पास केम्प 02, वार्ड 49 मानव आश्रम सेक्टर 01, वार्ड 49 हाउस लीज कार्यालय सेक्टर 02, वार्ड 28 मंगलबाजार छावनी, वार्ड 29 पीएचसी बापूनगर, वार्ड 33 सामुदायिक भवन पानी टंकी पंप हाउस, वार्ड 30 सांई मंदिर प्रांगण भवन बालाजी नगर सड़क 52 - 54, वार्ड 31 सामुदायिक भवन जैतखाम के पास मिनी माता नगर, वार्ड 37 शिवालय मंदिर के प्रांगण एमपीआर रोड सोनिया गांधी नगर, वार्ड 36 सामुदायिक भवन गौतम नगर, वार्ड 38 पॉवरहाउस बस स्टैण्ड, वार्ड 34 सांस्कृतिक भवन अंडा चौक खुर्सीपार, वार्ड 52 सिंधू भवन सड़क 03 सेक्टर 04, वार्ड 66 कालीबाड़ी मंदिर सेक्टर 06, वार्ड 53 डोमशेड सेक्टर 05, वार्ड 65 हनुमान मंदिर के पास सड़क 18 सेक्टर 07, वार्ड 64 गुंडिचा मंच सेक्टर 10 में पहुंचकर भिलाई निगम क्षेत्र के नागरिक कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने सुरक्षित तरीके से वैक्सीन लगा सकते है!

रिसाली / शौर्यपथ /

पिछले वर्ष की तरह इस साल भी गणेश पूजा पंडाल में झांकी का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नहीं होगा। इस आशय की जानकारी नोडल अधिकारी रमाकांत साहू व राजस्व विभाग के प्रभारी हरचरण सिंह अरोरा ने सार्वजनिक गणेश उत्सव समितियों के पदाधिकारी को दी। रिसाली नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश पर निगम के अधिकारियों ने गणेश पूजा उत्सव समिति के पदाधिकारियों की बैठक ली। इसमें निगम क्षेत्र के दर्जन भर से ज्यादा पूजा पंडाल समिति के सद्स्य शामिल हुए। इसका मुख्य उद्देश्य कोविड-19 गाइड लाइन का पालन कराने के साथ ही शांति पूर्ण वातावरण में पूजा अर्चना करना है।
नोडल अधिकारी रमाकांत साहू ने समिति के पदाधिकारियों से कहा कि गणेश पूजा को उत्सव की जगह अराधना के साथ करे। भव्य पंडाल तैयार न करे। कोरोना संक्रमण फैलने की स्थिति में तैयारी ऐसे रखे की सार्वजनिक पूजा अर्चना की जगह एक व्यक्ति पंडाल में पूजा अर्चना कर सके। ताकि विषम परिस्थिति आने पर पूजा खण्डित न हो।

साउंड सिस्टम के लिए अलग से अनुमति ले
नोडल अधिकारी ने स्पष्ट किया कि पूजा पंडाल और विसर्जन के समय डीजे या तेज ध्वनि विस्तार यंत्र का प्रयोग करना पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। ध्वनि विस्तार यंत्र के प्रयोग से जिला कार्यालय से अनुमति लेना आवश्यक है। अनुमति नहीं लेने पर निगम द्वारा कार्यवाही की जाएगी।

पूजा के लिए गाइड लाइन
प्रतिमा 4 फीट से अधिक ऊंची न हो, पूजा पंडाल 15 बाई 15 से ज्यादा न हो, पंडाल के सामने 5000 फीट से अधिक जगह हो, पंडाल के आस पास अतिरिक्त पंडाल या बैठक व्यवस्था न हो, पंडाल में दर्शनार्थियों के लिए रजिस्टर, मास्क व सेनेटाइजिंग की व्यवस्था हो। कंटेनमेंट जोन में प्रतिमा स्थापित नहीं किया जाएगा, विसर्जन के दौरान प्रसाद वितरण न करे,विसर्जन शोभायात्रा में केवल एक वाहन होगा, साथ ही विसर्जन यात्रा के दौरान रास्ते में न रूके, सूर्यास्त के बाद व सूर्योदय के पहले विसर्जन नहीं होगा।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)