August 08, 2025
Hindi Hindi

शिक्षक दिवस में नगरीय प्रशासन मंत्री ने सृजन सोनकर विद्या मंदिर में शिक्षकों और विद्यार्थियों का किया सम्मान

रायपुर / शौर्यपथ / नगरीय प्रषासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री और आरंग विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आज शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सृजन सोनकर विद्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। मंत्री डॉ. डहरिया ने इस अवसर पर कहा कि विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य का निर्माण करने में शिक्षकों की महतवपूर्ण भूमिका होती है। विद्यालय में विद्यार्थियों को मिल रही शिक्षा का ही परिणाम है कि यहा अध्ययन करने वाले विद्यार्थी आज मुकाम पर है। विभिन्न परीक्षाओं में उपलब्धि यहा की सफलता को साबित कर रही है।
आरंग में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरूओं और प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान करना सौभाग्य का विषय है। शिक्षक अच्छी शिक्षा देकर विद्यार्थियों को बेहतर बनाकर स्वस्थ्य समाज का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा का जीवन में बड़ा महत्व है। इसलिए शिक्षकों को चाहिए कि वे विद्यार्थियों को हमेशा पढ़ाई के लिए प्रेरित करते रहे। मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा को बेहतर बनाने के साथ शिक्षकों की समस्याओं को भी दूर किया जा रहा है। उन्होंने शिक्षक दिवस के महत्व को बताते हुए कहा कि गुरू से मिला ज्ञान जीवन को संवारने का काम आता है।
विद्यालय में उन्होंने शिक्षकों एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष श्री खिलेश्वर देवांगन, समोदा नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री आजूराम वंशे, जिला पंचायत सदस्य श्री माखन कुर्रे, सोनकर समाज के श्री छत्रधारी सोनकर, प्राचार्य यशोदा योगी आदि उपस्थित थे। मंत्री डॉ. डहरिया ने यहां अतिरिक्त कक्ष भवन का लोकार्पण भी किया। समाज की मांग पर उन्होंने सामुदायिक भवन के लिए 15 लाख की राशि देने की घोषणा की।

दुर्ग / शौर्यपथ / पंजाबी वुमेन राइजिंग स्टार ने रविवार को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में खालसा स्कूल दुर्ग में पौधारोपण किया। उल्लेखनीय है कि यह संस्था पंजाबी संस्कृति को आगे बढ़ाने में विगत 5 वर्ष से सक्रिय है। इस संस्था के द्वारा पर्यावरण की दिशा में पौधारोपण की पहल नए कार्यक्रम के तौर पर की गई है। संस्था की प्रेसीडेंट लवली रंधावा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को वक्त की जरूरत मानते हुए संस्था ने पौधारोपण का संकल्प लिया है। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने न सिर्फ पेड़ लगाएं बल्कि और भी बहुत कुछ किया जा सकता है जो आगे ये संस्था करेगी। इस अवसर पर करीब 20 अलग-अलग प्रजाति के पौधे सभी सदस्यों ने लगाए। सदस्यों ने इन पौधों की सुरक्षा का संकल्प भी लिया। संस्था की चेयरपर्सन रेवेका बेदी ने बताया कि समय-समय पर इस तरह के कार्य करते हुए पंजाबी राइजिंग स्टार अपना सामाजिक योगदान सदैव देता रहेगा। इस अवसर पर खालसा स्कूल की प्रिंसिपल लखविंदर कौर सहित शाला परिवार से अन्य सदस्य ने भी अपना योगदान दिया। आयोजन में विशिष्ट तौर पर तृप्ता कैम्बो, सिमरन बेदी, प्रभनीत, नीति चटवाल, स्नेह शर्मा, मिनी सोहल व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

भिलाई ३/ शौर्यपथ / नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत अवैध कब्जा एवं अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है! इसी क्रम में जोन 02 वैशाली नगर क्षेत्र में निगम के राजस्व विभाग की टीम ने कुरूद बिजली ऑफिस एवं आंध्रा स्कूल के पास दो अलग-अलग स्थानो पर अवैध निर्माण को ध्वसत करने की कार्यवाही करते हुए स्थल को कब्जा मुक्त कराया। निगम क्षेत्र में अतिक्रमण, अवैध निर्माण करने वालों पर शिकंजा कसने निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने अधिकारी/कर्मचारियों को शामिल करते हुए विशेष दस्ता का गठन किया है जो ऐसे कार्य करने वालों पर नजर रखते हुए तथा शिकायत मिलने पर त्वरित कार्यवाही कर रहे है।
जोन 02 सहायक राजस्व अधिकारी अनिल मेश्राम ने बताया कि वैशाली नगर जोन आयुक्त पूजा पिल्ले के निर्देश पर तोडफ़ोड़ की कार्यवाही को अंजाम दिया गया। वार्ड 17 स्टील नगर आंध्रा स्कूल के पीछे एक व्यक्ति द्वारा नाली पर अवैध निर्माण कर नाली निकासी को बाधक बना रहा था! पहले भी शिकायत मिलने पर जोन की टीम ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को बंद कराया था परंतु पुन: निर्माण की जानकारी मिलने पर राजस्व विभाग की टीम ने आज तोडफ़ोड़ की कार्यवाही कर नाली को कब्जा मुक्त कराया ताकि पानी निकासी में कोई बाधा न आए। इसी प्रकार हाउसिंग बोर्ड एरिया के बिजली ऑफिस से लगे हुए शासकीय जमीन पर सुरेश के द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा था, जोन 02 के राजस्व विभाग की टीम ने उक्त व्यक्ति द्वारा बनाए गए निर्माण को ध्वस्त करते हुए समझाईश दी कि दोबारा शासकीय जमीन पर कब्जा करने की कोशिश न करे अन्यथा उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान राजस्व विभाग से मदन तिवारी, एचएस भटठी, रामरतन टंडन, गुप्तानंद तिवारी, जवाहर चंद्राकर, अरूण सिंह, कन्हैया, चैतराम, खेमलाल, लालू सहित निगम के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

भिलाई / शौर्यपथ / नगर के व्यंकटेश्वर टॉकीज में प्रदर्शित हो रही छत्तीसगढ़ी फिल्म मोर जोड़ीदार 2 को देखने रविवार 5 सितंबर को भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान इस फिल्म के कई एक्टरों के साथ ही छॉलीवुड के अन्य एक्टर और प्रसिद्ध डायरेक्टर भी दोपहर 2 बजे के करीब व्यंकटेश्वर टॉकीज पहुंचे थे जो शाम 6 बजे उपस्थि थे। फिल्म देखने के बाद बाहर निकले दर्शक अपने बीच फिल्म के हिरो रियाज खान, गुलाम हैदर, हिरोईन दामिनी पटेल सहित उपस्थित कई कलाकारों को अपने बीच पाकर भारी प्रसन्न हुऐ और उनके साथ जमकर सेल्फी ली।
इस दौरान दर्शकों ने इस फिल्म अलग हटकर बढिया अभिनय के लिए हिरो रियाज खान, हिरोईन दामिनी पटेल को बधाई दिये। इस दौरान पर व्यंटेश्वर टॉकीज में इस फिल्म के डायरेक्टर गुलाम हैदर मंसूरी, छत्तीसगढ़ी फिल्म संगी जनम जनम के डायरेक्टर मिर्जा मक्सूद बेग, मया के रंग के डायरेक्टर ओमप्रकाश चौधरी, चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर रियाज टायरवाला, छत्तीसगढ़ी एवं भोजपूरी फिल्मों के प्रसिद्ध एक्टर शमशीर सिवानी, जी डी बंजारे, निशांत बाजड़ सहित और कई फिल्म एक्टर आये हुए थे, उनके साथ भी सेल्फी लेने दर्शकों की भीड़ लगी हुई थी।

भिलाई / शौर्यपथ / लंबे समय से जर्जर पावर हाउस ओवरब्रिज का जल्द ही कायाकल्प किया जाएगा। पांच करोड़ की लागत से इसका संधारण और सौंदर्यीकरण होगा। पीडब्ल्यूडी द्वारा इसके लिए प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। ओवरब्रिज के मरम्मत हो जाने से आवागमन सुगम हो जाएगा और इसकी खूबसूरती भी बढ़ जाएगी।
पिछले दस साल से पावरहाउस ओवरब्रिज जर्जर स्थिति में है। ब्रिज की सड़क खराब हो गई है वहीं रेलिंगवाल भी टूट चुकी है। इसके चलते दुर्घटना की आशंका को देखते भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव ने पहल की और इसके मरम्मत की मांग की थी। विधायक यादव ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से चर्चा कर ओवरब्रिज का संधारण जल्द कराने के निर्देश दिए। इसके बाद ओवरब्रिज के कायाकल्प के लिए प्रक्रिया तेज कर दी गई है और जल्द ही काम शुरु हो जाएगा। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने बताया कि जर्जर पावर हाउस ओवरब्रिज के संधारण और सौंदर्यीकरण कार्य के लिए पांच करोड़ का टेंडर कार्य पूर्ण हो चुका है जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा। इसके तहत ओवरब्रिज के ऊपर मरम्मत और नीचे सौंदर्यीकरण किया जाना है। इससे इस पर आवागमन अधिक सुगम हो जाने के साथ आकर्षक भी दिखेगा।
पांच करोड़ की लागत से होने वाले संधारण कार्य के तहत ओवरब्रिज के ऊपर सड़क का डामरीकरण किया जाएगा। डामरीकरण ब्रिज के टाउनशिप छोर से नंदिनी रोड तक किया जाएगा। इसके अलावा नई रेलिंगवाल भी लगाई जाएगी। दोनों ओर लोहे की नई रेलिंग लग जाने से आवागमन के दौरान सेफ्टी बनी रहेगी। इसके अलावा ओवरब्रिज में म्यूराल वर्क से आकर्षक पेंटिंग की जाएगी।
हर कार्य जनता के लिए समर्पित-देवेन्द्र
विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा कि मेरा हर कार्य जनता के लिए समर्पित है। मैं जो भी कार्य करता हूं वह जनता के मांग के अनुरूप योजना बनाकर करता हूं, ताकि आम जनता को उस कार्य का लाभ मिले। पावर हाउस ब्रिज जर्जर जर्जर स्थिति में है। जनता की मांग पर 5 करोड़ की लागत से पावर हाउस और ब्रिज का संधारण एवं सौंदर्यीकरण किया जाएगा जानकारी अनुसार इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है इसके बाद कार्य शुरू किया जाएगा।
रंगबिरंगी लाइटों से रौशन होगा
ओवरब्रिज पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के लिए 1 करोड़ 23 लाख रुपए की लागत से लाइटिंग लगाई जाएगी। दोनों ओर की अधिकतर स्ट्रीट लाइट खराब हो चुकी है। पूरे ब्रिज के शुरु से अंत तक एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी। इसके अलावा ब्रिज के नीचे के हिस्से में भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके तहत दीवारों पर चित्रकारी के साथ परिसर में खूबसूरत लैंडस्केपिंग किया जाना है। इसके अलावा पूरे परिसर में टाइल्स फिट किए जाएंगे। टेंडर की प्रक्रिया पूरी होते ही जल्द ओवरब्रिज के संधारण का कार्य शुरु हो जाएगा। इससे ट्रैफिक के सुगम होने के साथ दुर्घटना की आशंका जाती रहेगी।

भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई तीन के पुरैना चौक के पास रेत से भरे हाइवा वाहन के चालक की आज सुबह लगभग 5 बजे चाकू मारकर हत्या कर दी गई। जिस समय आरोपी ड्रायवर पर चाकू से हमला किया उस समय ड्रायवर अपने ड्रायवर के सीट पर बैठा हुआ था। मृतक जामुल थाना क्षेत्र के घासीदास नगर का निवासी है, जिसका नाम अजय पांडेय पिता गंगा प्रसाद पांडेय (40 वर्ष) है।
मिली जानकारी के अनुसार मार्निंगवाक करने वालों को बीच सड़क पर हाइवा खड़े होने से अनहोनी की आशंका नजर आई। सड़क से गुजरने वालों को दिक्कत होने पर हाइवा के केबिन में चढ़कर किसी ने देखा तो चालक अजय पांडेय लहूलुहान हालात में दिखा। इसकी सूचना डायल 108 में देकर एम्बुलेंस बुलाया गया। एम्बुलेंस से सुपेला के शास्त्री हास्पिटल ले जाने पर वहां के चिकित्सकों ने मौत हो जाने की पुष्टि कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी शहर संजय ध्रुव, सीएसपी छावनी विश्वास चंद्राकर व टीआई भिलाई-3 विनय सिंह बघेल और पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। इसके अलावा डॉग स्क्वाड और एफएसएल के साथ सिविल टीम के अधिकारी व जवानों ने भी मौका ए वारदात का बारीकी से मुआयना किया। फिलहाल वारदात के आरोपी का कोई पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि हाइवा वाहन में रेत भरा हुआ है। इस रेत को राजिम की तरफ से तरीघाट होते हुए पाटन क्षेत्र होकर लाया जा रहा था। हाइवा सिरसा गेट रेलवे क्रासिंग को पार कर भिलाई-3 पहुंचती, लेकिन उससे पहले ही चालक की हत्या हो गई।
वाहन में नहीं था हेल्फर
जिस हाइवा वाहन में चालक पर चाकू से हमला किया गया है, उसमें कोई भी हेल्फर नहीं था। इस बात का खुलासा रिसाली निवासी हाइवा के मालिक ने किया है। वाहन में हेल्फर की मौजूदगी रहती तो चालक के हत्या की वजह और आरोपियों के बारे में सुराग मिल सकता था। लेकिन अब यह एक अंधा कत्ल बन गया है। पुलिस ने आरोपियों का पता लगाने मुखबीरों को सक्रिय कर दिया है।
लूट के इरादे से वारदात की जताई जा रही आशंका
घटना स्थल पर हाइवा चालक वाहन के ड्रायविंग सीट में लहूलुहान मिला है। सवाल उठता है आखिर किसी की उससे ऐसी क्या दुश्मनी रही होगी कि वाहन खड़ी करवाने के बाद चाकू से प्राणघातक हमला करना पड़ा। वैसे जिस तरीके से हमला किया गया है उसे लूट के इरादे से वारदात की आशंका जताई जा रही है। अंदेशा है कि हाइवा को रुकवाने के बाद चालक को लूट का शिकार बनाने के लिए चाकू दिखाकर धमकी दी गई होगी और जब उसने इंकार कर दिया तो छाती पर वार करके आरोपी निकल भागे है।

दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग दिनांक 05.09.2021 को छ.ग.राज्य सहकारी केन्द्रीय बैंक कर्मचारी महासंघ रायपुर (छ.ग.) पं.क्र. 594 के पदाधिकारियों की बैठक महासंघ के अध्यक्ष मोहनलाल साहू की अध्यक्षता में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग में सम्पन्न हुयी। बैठक के प्रारंभ में तीनो जिला बैंक रायपुर, दुर्ग एवं राजनांदगांव में कोरोना से दिवंगत हुए कर्मचारियों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली अपिर्त किया गया। उक्त बैठक में दुर्ग यूनियन के अध्यक्ष श्री धीरेन्द्र देवांगन एवं राजनांदगांव यूनियन अध्यक्ष श्री आलोक झाॅ सहित सहकारी बैंक कर्मचारी महासंघ रायपुर, दुर्ग एवं राजनांदगांव के पदाधिकारियों, बैंक एवं समिति से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुयी।
मोहनलाल साहू द्वारा अपने सुझाव में कहा गया कि समर्थन मूल्य धान खरीदी वर्ष 2020-21 अंतर्गत शासन द्वारा धान उपार्जन नीति में उल्लेखित परिवहन नियमों का पालन नहीं कराए जाने के कारण समितियों में हुयी सूखत की प्रतिपूर्ति शासन स्तर पर किये जाने की मांग किये जाने का निर्णय लिया गया साथ ही प्राकृतिक आपदा के कारण हुये धान शार्टेज के लिए कर्मचारियों के विरुद्ध होने वाली कार्यवाही का विरोध करने का सुझाव रखा गया।
आलोक झाॅ अध्यक्ष कर्मचारी संघ राजनांदगांव द्वारा समर्थन मूल्य धान खरीदी पर मिलने वाली सुरक्षा एवं भण्डारण व्यय विगत 10 वर्षो से वृद्धि नहीं होने के कारण 36/- रु. प्रति क्विंटल की दर से मांग किए जाने का सुझाव दिया गया।
धीरेन्द्र देवांगन अध्यक्ष कर्मचारी संघ दुर्ग द्वारा समितियों को धान खरीदी अनुबंध की प्रति धान खरीदी प्रारंभ होने के 15 दिन पूर्व उपलब्ध करायी जाने का सुझाव दिया गया। अविनाष शर्मा रायपुर द्वारा जिला बैंक रायपुर एवं राजनांदगांव के कर्मचारियों को विगत वर्ष एक्सग्रेसिया राषि का भुगतान नहीं हुआ है जिसके स्वीकृति की मांग महासंघ के माध्यम से कराये जाने का सुझाव दिया गया।
दिवाकर रायपुर द्वारा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रायपुर के कर्मचारियों के विगत वर्ष के वार्षिक वेतनवृद्धि की स्वीकृति के संबंध में पहल करने की मांग की गयी। उपरोक्त मांगो को महासंघ के एजेन्डा में शामिल करते हुए महासंघ के प्रतिनिधियों द्वारा प्रदेष के सभी जिला बैंकों के प्रतिनिधियों से मिलकर उनकी समस्याओं को माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर अवगत कराने का निर्णय लिया। बैठक में महासंघ के पदाधिकारी श्री अविनाष शर्मा, नन्दकिषोर साहू, अषोक पटेल, राजेन्द्र वारे, उत्तरादांस टंडन, एस.पी.वाहने, राजूलाल देवंागन, के.के.नायक, मो.अकील, अषोक वर्मा, राममिलन सिंह, खम्हनलाल साहू, अमित नामदेव, दीपक कायरकर, अष्वनी साहू, लक्ष्मीनारायण चन्द्राकर, विनीत वर्मा, हिरदेराम ध्रुव, दिलीप दिवाकर, गजेन्द्र चंद्रवंषी, संदीप यादव, जग्गूराम यदु, भूपेन्द्र साहू, धनउराम साहू, उपेन्द्र साहू, संतोष रजक, जे.के.साहू, उपस्थित रहे।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने बताया कि कमला कालेज के पास मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनांतर्गत निर्मित दुकानों का आबंटन नियमानुसार प्रक्रिया कर पूरी पारदर्शिता के साथ पात्र हितग्राहियों को आबंटित किया गया है। भाजपा पार्षदों द्वारा कलेक्टर एवं आयुक्त को आंबटन के संबंध में ज्ञापन देकर बयानबाजी करना इनकी ओछी मानसिकता को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि पूर्व महापौर मधुसुदन यादव के समय ही इसकी प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी थी और उन्हीं लोगों को प्रक्रिया कर आबंटित किया गया है।
महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनांतर्गत वार्ड नंबर 43 कमला कालेज रोड के पास 24 दुकानों का निर्माण किया गया है, उक्त दुकानों के आबंटन हेतु 198 आवेदन प्राप्त हुये थे, जिनका राजस्व विभाग के द्वारा पात्रता परीक्षण किया गया एवं शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों को नगर निगम द्वारा विधिवत नोटिस जारी किया गया था, उन हितग्राहियों में नियमानुसार व्यवस्थापन के तहत 24 दुकानों का आबंटन कया गया। आबंटन में मृत व्यक्तियों के परिवार के आश्रितों को भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पूर्व कार्यकाल में विडियोग्राफी भी कराई गयी थी और अब राजस्व विभाग के पात्रता परीक्षण के उपरांत महापौर परिषद में विधिवत अनुसशा कर सक्षम स्वीकृति हेतु जिला समिति को भेजा गया है। महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि वार्ड नंबर 43 की पार्षद श्रीमती खेमिन यादव के द्वारा भी जो सूची दिया गया था और जो उस क्षेत्र में व्यवसायरत थे, उसका सत्यापन कर सभी पात्र हितग्राहियों को आवंटित किया गया है। इस प्रकार से पूरी पारदर्शिता के साथ नियमानुसार दुकानों का आवंटन किया गया है।
महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि भाजपा पार्षदों का ज्ञापन एवं बयान बाजी तथ्यहीन व निराधार है, ये सत्ता के बिना तडफ रहे है और अनर्गल बयान बाजी कर रहे है, इनकी ओछी मानसिकता को जनता भी जानती है। इसी लिये चुनाव में इन्हें मुहतोड जवाब दिये थे और नगर निगम के कांग्रेस पार्षददल तथा प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार द्वारा गरीब, निर्धन व्यक्ति व किसानो के हित में कार्य कर रहे है, जो भाजपा के 15 साल के कार्यकाल में नहीं हुआ है और वर्तमान प्रदेश सरकार ऐसे जनहित के कार्य कर रही है।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण, अति. पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जयप्रकाश बढई एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डोंगरगढ़ केके पटेल के द्वारा अवैध शराब तस्करी के विरूद्ध चलये जा रहे मुहिम के तहत मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी निरीक्षक केशरीचंद थाना बागनदी के नेतृत्व में अवैध शराब की कार्यवाही की मुहिम में 4 सितंबर 2021 को मुखबिर की सूचना मिला कि महाराष्ट्र से एक स्विफ्ट डिजायर कार सफेद रंग में अवैध शराब लेकर देवरी की ओर से राजनांदगांव की ओर परिवहन होने वाली है। सूचना पर बागनदी स्टाफ व गवाहों के ग्राम बागनदी चौक मे नाकेबंदी पाईंट लगाकर वाहन चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान वाहन का सीजी 04-केटी 2340 सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार आया, जिसे रुकवाने का प्रया किये, जो पुलिस को देखकर वाहन को तेजी से भगाने लगा, जिसका पीछा किये तो ग्राम दीवानटोला चौक एनएच-06 रोड भगाते ले गया, पीछा किया तो पुलिस को आते पीछा करते देख वाहन को छोड़कर चालक जंगल तरफ भाग गया, जिनका आसपास पता किया, नहीं मिला। पकड़े गये वाहन की तलाशी लिया गया, तो स्वीफ्ट डिजायर के अंदर 17 पेटी में कुल 850 पौवा गोवा अंग्रेजी व्हीस्की शराब (मध्यप्रदेश निर्मित) प्रत्येक में 180 एमएल भरा हुआ साीलबंद हालत, प्रत्येक की कीमत 130 रुपये अंकित, जुमला कुल शराब मात्रा 1,53,000 एमएल, 1.10,500 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट डिजायर कीमती करीबन 4,00,000 रूपये जुमला रकम 5,10,500 रूपये को समक्ष गवाहों के जप्त कर कब्जा पुलिस ने लेकर अज्ञात फरार आरोपी चालक के खिलाफ अपराध क्रमांक 35/21 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में थाना बागनदी के स्टाफ सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार झा एवं प्रधान आरक्षक डोमार सिंह चंद्रवंशी, आरक्षक नामदेव नागवंशी, शिवचरण मंडावी, आशाराम धु्रव, समीर तिग्गा का सराहनीय योगदान रहा।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)