August 09, 2025
Hindi Hindi

3 दिन में नहीं हुई कार्यवाही तो भाजपा करेगी बड़ा आंदोलन

बिलासपुर / शौर्यपथ / विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के चोरी गए चावल को खरीदने वाले बिल्हा के राइस मिल संचालक और कांग्रेस नेता के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने की मांग की है उन्होंने कहा कि यह मिल संचालक क्योंकि कांग्रेस के नेता हैं इसलिए उसे बचाने के लिए बिलासपुर से रायपुर तक राजनीतिक दबाव डाला जा रहा है यदि राइस मिल संचालक को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो भारतीय जनता पार्टी धरना आंदोलन एवं प्रदर्शन करेगी । जिला भाजपा कार्यालय में महामंत्री भूपेंद्र सैनी और जिला भाजपा अध्यक्ष रामदेव कुमावत की उपस्थिति में पत्रकारों से चर्चा करते हुए नेता प्रतिपक्ष धर्म लाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश में गरीबों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत बांटे जाने वाले चावल को विभिन्न ने सोसाइटी से कांग्रेस नेताओं के संरक्षण में सोसायटीओं से सीडीएस की चोरी का चावल एवं पीडीएस के अंतर्गत वितरित किए जाने वाले चावल को बिल्हा नगर के कांग्रेस नेता द्वारा अपने राइस मिल में गरीबों का हक मारते हुए बड़ी मात्रा में खरीदी गई जिसका खुलासा पुलिस की विशेष टीम के द्वारा किया गया ।
जिसकी जब्ती कांग्रेस नेता के लक्ष्मी राइस मिल एग्रोटेक बिल्हा से बनाई गई है उक्त प्रकरण में राइस मिल के मुनीम मन्ना लाल अग्रवाल बिल्हा एवं अन्य दो लोगों को पुलिस ने आरोपी बनाया है आरोपियों के द्वारा दिए गए बयान के अनुसार लक्ष्मी राइस मिल एग्रोटेक बिल्हा के संचालक कांग्रेस के जिला महामंत्री गौरव अग्रवाल के निर्देश पर ही खरीदी विगत 1 वर्षों से की जा रही थी जिसको शासन स्तर पर लगातार संरक्षण प्राप्त था।
नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि शासन के दबाव से ही जब्ती की गई चावल की मात्रा 2000 क्विंटल से हटाकर 500 क्विंटल दिखाई गई एवं शासन के दबाव पर ही इस प्रकरण में मूल आरोपी मिल संचालक के विरुद्ध अपराध दर्ज नहीं किया गया है और मूल आरोपी को बचाते हुए सह आरोपी पर कार्यवाही की गई है श्री कौशिक ने कहा कि गरीबों का हक मारने वाले मूल आरोपी मिल संचालक के खिलाफ यदि अपराध दर्ज कर तीन दिवस के अंदर कार्यवाही नहीं की जाती है तो भारतीय जनता पार्टी द्वारा धरना प्रदर्शन व आंदोलन किया जाएगा।

बिलासपुर/शौर्यपथ / महिला एवं बाल विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग में अचानक हुए तबादलों से अधिकारी आश्चर्यचकित रह गए प्रभावित अधिकारियों में से कुछ छुट्टी समाप्त होने के बाद हाईकोर्ट के शरण में जाने को सोच रहे हैं । वही सचिव स्तर पर सरकार ने पूर्व से ही इस निर्देश को दे रखा है कि जिस विभाग में भी तबादला होगा उस विभाग का विधिक अधिकारी उच्च न्यायालय में केविएट दाखिल करेगा जिससे किसी भी प्रभावित व्यक्ति को एक पक्षीय स्टे ना मिल पाए । सूत्र बताते हैं कि बिलासपुर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी का तबादला सुकमा हुआ और यह मामला हाई कोर्ट जाने की तैयारी में है अधिकारी का मानना है कि बिना नीति और समय को ध्यान में रखकर तबादला किया गया है .
वहीं सरकार अपने तबादला सूची को सामान्य रूटीन का काम बता कर इस पर कोई हस्तक्षेप नहीं चाहती वैसे जिला कार्यक्रम अधिकारी का तबादला बेहद गुप्त रूप से हुआ बताते हैं कि पूरी प्रक्रिया की नोटशीट हस्तलिखित चली और सीएम हाउस पर अनुमति मिलने के बाद ही वह टंकण पर आई यदि पूर्व में ही नोट से कंप्यूटराइज होती तो तबादला होने के पूर्व ही अधिकारी एक कांग्रेस नेता की शरण का लाभ लेता और तबादला फिर से रुक जाता । वैसे दैनिक अखबारों की माने तो जिला कार्यक्रम अधिकारी का तबादला बेहद गंभीर शिकायतों के बाद सीधे मुख्यमंत्री के संज्ञान से हुआ है।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / शासन द्वारा 20 अगस्त को सद्भावना दिवस मनाए जाने के निर्देश प्राप्त हुये थे। चुकि 19 अगस्त को मोहर्रम पर्व पर शासन द्वारा घोषित अवकाश निरस्त कर, 20 अगस्त को घोषित किया गया। जिसे ध्यान में रखते हुये 19 अगस्त को अपरान्ह 4.30 बजे सद्भावना दिवस पर प्रतिज्ञा लिये जाने शासन द्वारा निर्देश दिये गये, निर्देश के अनुक्रम में नगर निगम सभागृह में निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने सद्भावना दिवस पर अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रतिज्ञा दिलायी।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को सद्भावना दिवस पर प्रतिज्ञा दिलायी कि हम जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करेंगे। हम पुनः प्रतिज्ञा करते है कि हम हिंसा का सहारा लिये बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यम से सुलझायेगें।
इस अवसर पर उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह, कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके व दीपक जोशी, प्र. कार्यपालन अभियंता जेएन श्रीवास्तव, सहायक अभियंता दीपक अग्रवाल व अतुल चोपड़ा, प्र.सहायक अभियंता संदीप तिवारी, लेखा अधिकारी यूएस वर्मा, समाज कल्याण अधिकारी भूपेन्द्र वाडेकर, प्र. कार्यालय अधीक्षक अशोक चौबे सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / जिला राजनांदगांव में पुलिस और जनता के मध्य सतत मधुर समन्वय स्थापित करने हेतु विशेष जन चौपाल का आयोजन पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण के कुशल मार्गदर्शन ओर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश बढ़ई, श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम, श्रीमती सुरेशा चौबे, चंद्रेश सिंह ठाकुर एसडीओपी डोंगरगढ़ के कुशल नेतृत्व में निरीक्षक अब्दुल समीर ओर हमराह थाना बोरतलाव स्टाफ ¸ द्वारा किया गया।
उक्त आयोजन पुलिस थाना बोरतलाव क्षेत्रान्तर्गत दूरस्थ ओर अति संवेदनशील ग्राम कोटनापानी मे पुलिस विभाग द्वारा ग्रामीणों के समक्ष पहुँचकर जन-चौपाल लगाया गया, जिसमे पुलिस विभाग के अलावा राजस्व विभाग ओर वन विभाग की टीम पहुंची, जहां एक पूर्व लंबित ओर स्थानीय लोगों की बोरतलाव से कोटनापानी मार्ग के लिये प्राथमिक स्तर पर मोके पर वैधानिक कार्यवाही करते हुऐ सभी ग्रामीणों ओर जनप्रतिनिधियों के सम्मति से आगे प्रस्ताव भेजने तैयार किया गया और उपस्थित सभी ग्रामीणों को कोरोना रोकथाम, विधिक जानकारी, फ्रॉड, अपराधों के रोकथाम ओर महिला और बच्चों के सुरक्षा के संबंध में साथ ही पुलिस विभाग द्वारा आयोजित समर्पण और जन चौपाल के सम्बंध में विस्तृत रूप से अवगत किया गया।
उक्त जन चौपाल थाना प्रभारी बोरतलाव निरीक्षक अब्दुल समीर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिसमे नायब तहसील, राजस्व निरीक्षक, पटवारी ओर वन विभाग से डिप्टी रेंजर व स्टाफ आदि उपस्थित रहे। उक्त जन चौपाल में संबधित ग्राम के सरपंच, उप सरपंच, पंचगण, कोटवार, ग्रामीणजन ओर अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / प्रार्थीया सोफिया खान उम्र 31 वर्ष निवासी छुरिया थाना छुरिया द्वारा थाना छुरिया में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि आरोपी बशीर खान पिता मोहम्मद हफीज खान उम्र 35 वर्ष निवासी गुलमोहर अपार्टमेंट जिला दुर्ग के द्वारा शादी डॉट कॉम मुस्लिम रिश्ते में प्रार्थीया का प्रोफाईल देखकर उससे फोन से संपर्क कर अपने आप को पुलिस विभाग में सहायक उप निरीक्षक के पद पर पुलिस मुख्यालय रायपुर में पदस्थ होना बताकर तथा पीड़िता के घरवालों को भी विश्वास दिलाकर कि वह पुलिस विभाग में पदस्थ है व अपने घर वालों से पृथक होकर राजनांदगांव में स्टेट बैंक कॉलोनी में किराये के मकान से रहता है, घर वालों ने भी शासकीय सेवक होने के झांसे में आकर 25 फरवरी 2020 को सामाजिक रीति-रिवाज से सोफिया खान की शादी कर दिये।
शादी के बाद से ही बशीर खान द्वारा प्रार्थीया सोफिया खान को रूपये-पैसे के नाम पर प्रताड़ित करने लगा। प्रताड़ना से तंग आकर जब अपने पति बशीर खान के बारे में पता की तब पता चला पति बशीर खान पूर्व में भी दो बार शादी कर चुका है, जिससे तरफ से बच्चे भी है तथा पुलिस मुख्यालय रायपुर जाकर भी पता लगायी तब पुलिस मुख्यालय में किसी भी शासकीय पद पर कर्तब्यरत् नहीं होना पता चलने पर अपने मायके आयी तब पता चला कि प्रार्थीया की मां एवं बहन से भी 6 लाख रूपये प्रार्थीया की बहन को मंत्रालय में नौकरी लगाने के नाम पर ले लिया है, जिसमें रवि सोनी निवासी दुर्ग द्वारा भी सहयोग किया गया है।
प्रार्थीया सोफिया खान निवासी छुरिया द्वारा लिखित शिकायत प्राप्त होने पर महिला प्रकोष्ठ एवं कार्यालय राजनांदगांव से काउंसलिंग कराकर विधिक कार्यवाही की अनुशंसा प्राप्त कर आरोपी बशीर खान पिता मोहम्मद हफीज खान उम्र 35 वर्ष निवासी गुलमोहर अपार्टमेंट जिला दुर्ग, रवि सोनी पिता चंद्रशेखर सोनी उम्र 32 वर्ष निवासी न्यु पुलिस लाईन दुर्ग के खिलाफ अपराध क्रमांक 216/2021 धारा 420, 495, 498, 34 भांदवि कायम कर विवेचना में लिया है।
प्रकरण के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम बनाने निर्देश प्राप्त कर आरोपी बशीर खान एवं रवि सोनी को गिरफ्तार करने हेतु 19 अगस्त 2021 को थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय द्वारा टीम गठित कर आरोपी के निवास स्थान दुर्ग जाकर आरोपी बशीर खान को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। प्रकरण के अन्य आरोपी रवि सोनी फरार है।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / मच्छरों से फैलने वाले रोगों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए जिला अस्पताल में विश्व मच्छर दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जन स्वास्थ्य सुरक्षा को गंभीरता से लेते हुए मलेरियाए डेंगू, चिकनगुनिया, जापानी इन्सेफेलाइटिस, फाइलेरिया, जीका वायरस और पीत ज्वर जैसी बीमारियों के कारण, लक्षण तथा उपचार पर विस्तृत चर्चा की गई। वहीं यह जानकारी भी दी गई कि सभी मच्छर मलेरिया का संचार नहीं करते बल्कि केवल संक्रमित मादा एनोफिलिस मच्छर से ही लोगों को मलेरिया हो सकता है।
हर साल 20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस पेशेवर चिकित्सक डॉ. रोनाल्ड रॉस की स्मृति में मनाया जाता है, जिन्होंने वर्ष 1897 में यह खोज की थी कि मनुष्य में मलेरिया जैसे रोग के संचरण के लिए मादा मच्छर ही उत्तरदायी है। इस खोज के बाद डॉ. रोनाल्ड रॉस के प्रयास से मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम और उपचार के लिए दुनियाभर में अभियान चलाए जाने लगे और मलेरिया से हजारों लोगों की जान बचाई जा सकी। इसी योगदान के लिए उन्हें 1902 में चिकित्सा के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था। इसी कड़ी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. मिथिलेश चौधरी के निर्देशन में जिला चिकित्सालय राजनांदगांव में विश्व मच्छर दिवस मनाया गया। कार्यक्रम अवसर पर जिला अस्पताल में मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों के प्रति जागरुकता से संबंधित बैनर-पोस्टर लगाए गए तथा मरीजों की मलेरिया जांच की गई। मरीजों को जानकारी दी गई किए मच्छर का छोटा डंक स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा पैदा कर सकता है। मच्छर के काटने से मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जापानी इन्सेफेलाइटिस, फाइलेरिया, जीका वायरस और पीत ज्वर जैसे रोग लगने का खतरा बढ़ जाता है।
इस दौरान जिला मलेरिया सलाहकार संगीता पांडेय ने कहा, डेंगू मच्छर बरसात के मौसम में पनपने वाला मच्छर है। इसका वायरस डीईएनवी-1, डीईएनवी-2, डीईएनवी-3, डीईएनवी-4 होता है। इसके काटे जाने पर तेज बुखार आता है। इसे हड्डी तोड़ बुखार भी कहा जाता है। डेंगू दिन में काटने वाले मादा मच्छर एडीज एजिप्टी से फैलता है। इसमें व्यक्ति को तेज बुखार, सिरदर्द, आंखों के पीछे दर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द और शरीर पर फंुसियां हो जाती हैं। मलेरिया बीमारी मादा एनोफेलीज मच्छर के काटे जाने से होता है। यह मच्छर भी बरसात के मौसम में ही पनपता है। मलेरिया रोग परजीवी प्लाजमोडियम से फैलने वाला रोग है। चिकनगुनिया भी एक तकलीफदेह रोग है जिसमें तेज बुखार और जोड़ों में दर्द होता है। इसी तरह पीत ज्वर एक वायरस से फैलता है।
इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. मिथिलेश चौधरी ने बताया, बारिश के दिनों में मच्छरों के पनपने और कई बीमारियों के संचरण हेतु अनुकूल परिस्थितियां निर्मित हो जाती हैं। विश्व भर में मच्छरों की हजारों प्रजातियां हैं, जिनमें से कुछ बहुत ज्यादा हानिकारक होती हैं। विश्व मच्छर दिवस के अवसर पर मच्छरों से फैलने वाले रोगों के प्रति लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया गया। जिला अस्पताल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके अलावा मलेरिया उन्मूलन के लिए जिले के साथ ही जिले की सीमा से सटे हुए क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की सहभागिता से साझा अभियान शुरू किया गया है, जो 21 अगस्त तक चलाया जाएगा। मलेरिया उन्मूलन अभियान के अंतर्गत मलेरिया के कारण, लक्षण तथा इससे बचाव व नियंत्रण की व्यापक जानकारी देकर लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है। मलेरिया पीड़ितों की पहचान करने के लिए डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है।

6 जिलों में कांग्रेस के जिला मुख्यालय राजीव भवन का हुआ ई-लोकार्पण
छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी सचिव डॉ. सप्तगिरी शंकर उल्का, प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव, लोकसभा सदस्य डॉ. ज्योत्सना महंत हुये शामिल

     रायपुर/शौर्यपथ / राजीव गांधी के जयंती के अवसर पर 6 जिला कांग्रेस मुख्यालयों सुकमा, जगदलपुर, धमतरी, दुर्ग, बैकुंठपुर और अंबिकापुर में नवनिर्मित जिला कांग्रेस भवनों को कांग्रेस कार्यकर्ताओं को समर्पित किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारतरत्न और आधुनिक भारत के निर्माता स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती ’सदभावना दिवस’ के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के कोरिया, सरगुजा, दुर्ग, धमतरी, जगदलपुर एवं सुकमा में नवनिर्मित ‘‘राजीव भवन‘‘ का लोकार्पण किया। राजीव भवन का निर्माण जिला कांग्रेस कमेटी की गतिविधियों के बेहतर संचालन के उद्देश्य से किया गया है।
यहां यह उल्लेखनीय है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी 28 जिलों में जिला कांग्रेस कमेटी के नये कार्यालय भवनों के निर्माण और जीर्णोद्धार कराए जाने का संकल्प लिया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का यह संकल्प अब साकार होने लगा है। सभी जिलों के जिला कांग्रेस कमेटी के भवन एक ही ड्राईंग डिजाईंन के निर्मित किए जा रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए इन भवनों को राजीव भवन का नाम दिया गया है।

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से 
       मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव भवन के उद्घाटन अवसर पर कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी जी के विजन, सोनिया जी एवं राहुल जी के मार्गदर्शन के अनुरूप राज्य की कांग्रेस सरकार जनता की आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए सतत प्रत्यनशील है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के सहयोग से जिलों में राजीव भवनों का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है, जिसमें से 6 भवन पूर्ण हो चुके हैं। 10 भवन निर्माणाधीन है। 4 भवनों का नवीनीकरण किया जा रहा है, जबकि 5 भवनों का निर्माण अभी शुरू कराया जाना है। 3 भवनों के लिए भूमि के आबंटन की प्रक्रिया जारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश प्रभारी पी. एल. पुनिया जी की इच्छा के अनुरूप नवगठित जिलों में भी राजीव भवनों के निर्माण के लिए भूमि का चिन्हांकन एवं हस्तांतरण की प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने राजीव भवनों के निर्माण को लेकर प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया जी सक्रियता एवं सतत समीक्षा के लिए उनका आभार जताया। मुख्यमंत्री ने जिले के प्रभारी मंत्रियों सहित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, कोषाध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल और खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन से मिले सहयोग के लिए भी उनकी सराहना की। मुख्यमंत्री ने राजीव भवन के लिए जिलों में भूमि आबंटन की प्रक्रिया को तेजी से पूरा कराने के लिए भी राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को धन्यवाद दिया।

दुर्ग राजीव भवन को सलाम करता कांग्रेसी कार्यकर्ता 
          विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थे, उस समय उन्होंने रायपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए भवन का निर्माण कराया। कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से जुड़े प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पी.एल. पुनिया ने कहा कि अब मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश में जिला कांग्रेस कमेटी के लिए राजीव भवन का निर्माण हो रहा है। मुख्यमंत्री ने संगठन के लिए भवन की आवश्यकता पर जोर दिया है, यह पार्टी संगठन के हित में अच्छा और प्रशंसनीय कार्य है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कार्यक्रम को वर्चुअल रूप से सम्बोधित किया और जिलों में राजीव भवन के निर्माण के लिए सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश की जनता तक सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने भी राजीव भवन के निर्माण से कांग्रेस की विचारधारा और गतिविधियों को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में शामिल हुई। मुख्यमंत्री निवास में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्र कुमार, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, सांसद श्रीमती छाया वर्मा, संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी, मुख्यमंत्री के सलाहकारद्वय विनोद वर्मा और रुचिर गर्ग तथा राजीव भवन से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुये।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं समस्त उपस्थित मंत्रीगणों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री राजीव गांधी जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया। इस दिन को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है। सभी उपस्थित जनों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सद्भावना शपथ दिलाई। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास, प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन और 6 जिलों सुकमा, जगदलपुर, धमतरी, दुर्ग, बैकुंठपुर और अंबिकापुर में एक साथ राजीव भवन का ई-लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ। सबसे पहले प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया जी का उद्बोधन हुआ। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का उद्बोधन हुआ। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा उद्बोधन दिया गया। कार्यक्रम समाप्ति पर छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने आभार प्रदर्शन किया।

दुर्ग राजीव भवन लोकार्पण में शामिल कांग्रेस नेता 
         इस कार्यक्रम में प्रभारी सचिव डॉ. सप्तगिरी शंकर उल्का, प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव, लोकसभा सांसद डॉ. ज्योत्सना महंत और स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव भी वेब के द्वारा शामिल हुये। राजीव भवन से वर्चुअल कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी, प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष, प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य शकुन डहरिया, प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला, संचार विभाग सदस्य सुरेंद्र शर्मा, संचार विभाग सदस्य आरपी सिंह, प्रदेश महामंत्री पंकज शर्मा, अजय साहू, विजय बघेल, निवेदिता चटर्जी, साक्षी सिरमौर, पूजा देवांगन, चंद्रवती साहू, किरण सिन्हा, दिलीप चौहान, महमूद अली, आमोद सिन्हा शामिल हुये।

 

*आरोपियों के कब्जे से कुल 47 नग गोवंश पशु बरामद*

*आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही*

*थाना मगरलोड़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही*

           पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को आसूचना तंत्र मजबूत करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों एवं निगरानी बदमाशों की जांच, सतत पेट्रोलिंग व गस्त सुदृढ़ करते हुए अपराधों पर अंकुश लगाने निर्देशित किया गया है। साथ ही अवैध रूप से पशुओं एवं वन्य प्राणी व संबंधित वस्तुओं की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

        अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल के दिशा निर्देश में शांति एवं सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सभी थाना क्षेत्रों में सतत पेट्रोलिंग की जा रही है। इसी दरमियान दिनांक 19/08/2021 को थाना मगरलोड में प्रार्थी लुकेश्वर पटेल ने लिखित सूचना दी कि दिनांक 18.08.2021 के करीबन 10.30 बजे रात्रि ग्राम मेघा के पास गोवंश कृषी पशु/मवेशियों को दो व्यक्ति अवैध तरीक़े से बिना किसी काग़ज़ात के पैदल-पैदल तस्करी करते हुए कत्लखाने ले जाने की संभावना व्यक्त करते हुए थाना में लिखित शिकायत की।

         उक्त प्राप्त शिकायत के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद श्री अभिषेक केसरी के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी मगरलोड प्रणाली वैद्य ने  प्राप्त सूचना की तस्दीक करने तत्काल अपनी टीम के साथ रवाना हुए। जाँच के दौरान पाया गया कि दो संदेही व्यक्ति 1. चंपू निषाद, 2. राजाराम ध्रुव ने कुल 47 नग पशु जिनमें 31 बछिया-बछड़े, 15 गाय एवं 01 बैल को बिना किसी वैध दस्तावेज के मारते-पीटते,  पैदल पैदल अनुचित तरीके से परिवहन करने का जुर्म घटित करना पाया गया। मौके पर ग्राम मेघा के खेल मैदान से आरोपियों के कब्जे से 47 नग गोवंश पशुओं को विधिवत जप्त कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। जप्तशुदा पशुओं को मेघा स्थित पशु चिकित्सक से शारीरिक परीक्षण कराया गया। मामले में थाना मगरलोड़ मे अपराध क्रमांक 214/21 धारा 4, 6, 10 छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम 1860 की धारा 11 के तहत विधि अनुरूप कार्यवाही किया गया है।

*गिरफ्तार आरोपी का नाम-*
1. चंपू निषाद पिता अघनू निषाद उम्र 60 वर्ष
2. राजाराम ध्रुव पिता मिट्ठू ध्रुव उम्र 57 वर्ष
साकिनान ग्राम परखंदा थाना कुरूद जिला धमतरी

        सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मगरलोड़ प्रणाली वैद्य, प्रधान आरक्षक खिनेश साहू, आरक्षक हेमेंद्र ध्रुव, गजानन साहू   की मुख्य भूमिका रही।

दुर्ग / शौर्यपथ / शासन की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांग जनों की बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। बड़ी संख्या में पात्र दिव्यांग जनों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके, इसके लिए समाज कल्याण विभाग दिव्यांग जनों को लगातार चिन्हित करने का प्रयास कर रहा है। समाज कल्याण विभाग के डोनर सिंह ठाकुर ने बताया कि शासन ने दिव्यांग जनों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम में संशोधन किया है, जिससे दिव्यांग जनों की श्रेणी में बदलाव आया है। पहले 7 बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति ही दिव्यांग जनों की श्रेणी में आते थे परंतु वर्तमान में इनकी कुल 21 श्रेणियां है। इस श्रेणी में सेरेब्रेल पाल्सी, हीमोफिलिया, कुष्ट रोग, अस्थि बाधित, मल्टीपल स्कलेरोसिस, मांसपेसी दुर्विकास, पार्किसंस रोग, सिकल सेल, स्पेसिफिक लर्निंग, थैलेसिमिया आदि शामिल हैं।
ऑटिज्म, तेजाब पीड़ित, बौनौ और मूक निशक्तजन का किया जा रहा है चिन्हांकन- जिले में ऑटिज्म जो कि एक प्रकार की न्यूरोलॉजिकल व डेवलपमेंट डिसेबिलिटी है जैसे दिव्यांग जनों का चिन्हांकन भी किया गया है। ऑटिज्म से ग्रसित कुल 34 लोगों की पहचान कर उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। पहले तेजाब हमले से पीड़ितों और बौनों को दिव्यांगता की श्रेणी में नहीं रखा गया था परंतु वर्तमान में संशोधन के बाद यह भी दिव्यांग जनों की श्रेणी में आते हैं। जिले में 4 तेजाब पीड़ितों और 34 बौनौं का चिन्हांकन भी विभाग के द्वारा किया गया है और उन्हें आवश्यकता अनुसार संसाधन मुहैया कराए जा रहे हैं। 49 मूक निशक्तजन की पहचान भी की गई है ,जिसके लिए प्रशासन स्पीच थेरेपी जैसे कार्यक्रम चला रहा है।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने दिव्यांग जनों के सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में सभी संबंधित अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। ज्यादा से ज्यादा दिव्यांगजन, दिव्यांग प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकें और सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकें, इसे ही प्राथमिकता की श्रेणी में रखने के लिए कहा गया है। शहरी एवं ग्रामीण दोनों अंचलों में प्रचार-प्रसार के माध्यम से निरंतर कैपों का आयोजन किया जा रहा है और शहर में पार्षद व गांव में ग्राम प्रधान की मदद लेकर पात्र लोगों का चिन्हांकन किया जा रहा है।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)