
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
राजनांदगांव/ शौर्यपथ / स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव जिले को विभाजन कर मोहला मानुपर नए जिले की सौगात क्षेत्र वासियों को दिया। जिसके कारण कहीं खुशी तो कहीं गम देखने को मिल रहा है। जब से नवगठित जिले की घोषणा हुई है, तब से कहीं न कहीं विवादों में रहा है। नए जिले के गठन के बाद मोहला-चौकी और मानपुर को शामिल किया गया है और छुरिया विकासखंड को न शामिल किया जाये, इसके लिए जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान के नेतृत्व में जिला महामंत्री चुम्मन साहू, छुरिया नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी सिन्हा, जिला पंचायत सदस्य प्रभा साहू, मनोज सिन्हा, किशन वैष्णव ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर छुरिया विकासखंड को राजनांदगांव जिले में यथावत रखने हेतु निवेदन प्रस्तुत किया है।
छुरिया ब्लॉक के सभी ग्राम राजनांदगांव जिले के समीप है, जिससे ग्रामवासियों जिले में किसी भी कार्य हेतु आने-जाने सुविधा होती है एवं बस सुविधा के साथ मार्ग सुगम भी है। मोहला-मानपुर-चौकी नवगठित जिला घोषित होने के उपरांत अगर छुरिया ब्लॉक नये जिले में सम्मिलित होता है तो ब्लॉक के लोगों को 100 से 150 किण्मीण् का सफर तय कर करना पड़ेगा। ब्लॉक के लोग राजनांदगांव जिला में ही रहना चाहते हैं।
भौगोलिक दृष्टिकोण को देखते हुये नवीन जिला मोहला-मापनुर-चौकी में छुरिया विकासखंड को जोड़ना अनुचित होगा। छुरिया विकासखंड के जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों एवं ग्रामवासियों द्वारा छुरिया विकास खण्ड को राजनांदगांव जिले में यथावत रखे जाने की मांग की जा रही है। अतः नवगठित जिला मोहला-मानपुर-चौकी में छुरिया विकासखंड को सम्मिलित नहीं किये जाने एवं राजनांदगांव जिले में छुरिया विकास खण्ड को यथावत रखे जाने हेतु निवेदन पत्र सौंपा।
24 अगस्त से 28 सितंबर तक चलेगा शिशु संरक्षण माह
ज़िले में विटामिन ए की खुराक के लिये 2.80 लाख शिशुओं का लक्ष्य है प्रस्तावित
रायपुर / शौर्यपथ / ज़िले में 24 अगस्त से 28 सितंबर तक चलाये जाने वाले शिशु संरक्षण माह में जिले के 2.80 लाख से अधिक बच्चों को विटामिन ए और लगभग 2.98 लाख बच्चों को आयरन सीरप की खुराक दी जायेगी । यह खुराक 2,306 प्रस्तावित सत्रों में बच्चों को पिलाई जायेगी।
कोविड नियमों का पालन करते हुए आयोजित होगा
कोविड-19 के दौरान गाइडलाइन के अनुसार ही बच्चों को विटामिन ए और आयरन सिरप की खुराक दी जाएगी साथ ही इस दौरान शारीरिक दूरी का भी ध्यान रखा जायेगा । केंद्र पर आने के समय की जानकारी बच्चों के अभिभावकों को पहले से ही दे दी जायेगी, ताकि वह आसानी से आकर विटामिन ए और आयरन सिरप की खुराक का सेवन अपने नौनिहालों को करा सके।आयरन और विटामिन ए की खुराक से बच्चों के पोषण स्तर में सुधार आता है । इसकी खुराक न पीने से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास सही से नहीं हो पाता है। नौ माह से एक वर्ष तक के बच्चों को एक एमएलविटामिन ए की खुराक एवं एक वर्ष से पांच वर्ष तक के बच्चों को दो एमएल खुराक दी जायेगी, वहीं छः माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को एक एमएल सप्ताह में 2 दिन मंगलवार और शुक्रवारके दिन दी जायेगी।
इस बारे मेंजानकारी देते हुए रायपुर की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ.मीरा बघेल ने बताया,“यह विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम है जिसमें विटामिन ए औरआयरन सिरप सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में निशुल्क दिया जायेगा । सत्रों के दौरान विटामिन ए और आयरन सीरपबच्चों को पिलाई जायेगी साथ ही उनकावजन लेना,पोषण आहार की जानकारी देना,आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण आहार की सेवाओं की उपलब्धता कराना,और अति गंभीर कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती करवाया जायेगा”।
ज़िले में इस बार लगभग 2,306 सत्रों का लक्ष्य प्रस्तावित है, जिसमें विकासखण्ड अभनपुर में 312, आरंग में 341, धरसींवा 210, तिल्दा में 330, बिरगांव में 142,और रायपुर शहरी में 971,सत्रों का लक्ष्य प्रस्तावित किया गया है । विटामिन ए की खुराक के लिए 2.80 बच्चों का लक्ष्य निर्धारितकिया गया है वहीँ आयरन सीरप को पिलाने के लियें कुल 2.98 लाख बच्चों को लक्षित किया गया है।
स्वास्थ्य अधिकारियों व सिविल सर्जनों को शिशु संरक्षण माह की विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम की गाइड लाईन जारी कर दीगयी है औरसाथ ही इसके लिए ज़िला स्तरीय ज़िला टास्क फोर्स की बैठक की गयी है । जिसमें स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग व अन्य विभागों से समन्वय कर इस अभियान को सफल बनाने की अपील की गई । अभियान के सफल संचालन में ग्राम स्वास्थ्य और शहरी स्वास्थ्य पोषण दिवस पर ग्राम और शहरी स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, क्षेत्र की मितानिन, महिला आरोग्य समिति, ग्राम पंचायत, वार्ड पार्षद और सदस्यगणों का सहयोग भी लिया जायेगा।
वजन लेने पर रहेगा विशेष ध्यान
जिला टीकाकरण अधिकारी आशीष वर्मा ने बताया,“टास्क फोर्स की बैठक में विशेष रूप से मुख्य कार्यपालन अधिकारी रायपुर द्वारा निर्देशित किया गया है, कि बच्चों का वजन अनिवार्य रूप से लिया जाए ताकि किसी भी कुपोषित, अति कुपोषित या गंभीर कुपोषित बच्चे को समय पूर्व चिन्हाँकित कर उसे पोषण पुनर्वास केंद्र के माध्यम से मिलने वाली सुविधा का लाभ दिया जा सके” ।
इन दिनों में आयोजित होंगें सत्र
विटामिन ए और आयरन सिरप की खुराक के लिये चलने वाला यह अभियान,24 अगस्त,27 अगस्त,31 अगस्त, 03 सितंबर,07 सितंबर,10सितंबर, 14सितंबर,17सितंबर,21सितंबर, 24सितंबर,और 28सितंबर को ऑगनबाड़ी केन्द्र पर संचालित किया जाएगा ।
सीएमएचओ ने की अपील
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल ने अपील की है, “शिशुवती माताएं निर्धारित समय में केंद्रों पर पहुंचे और अपने बच्चे को शारीरिक और मानसिक विकास के लिए विटामिन ए की खुराक पिलाएं । केंद्र पर भीड़ लगाने से बचें, शारीरिक दूरी का ध्यान रखें और पूर्व में निर्धारित समय पर पहुंचकर बच्चों को विटामिन ए के अनुपूरक कार्यक्रम का लाभ दिलवाए” ।
क्या कहते हैं जिले के आंकड़े :
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण 2015-16 के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो रायपुर जिले में 9 माह से 5 वर्ष तक के लगभग 71 प्रतिशत बच्चों ने ही विटामिन ए की खुराक का सेवन किया है जबकि इस आयु वर्ग के सभी बच्चों को विटामिन ए की खुराक मिलना अत्यंत महत्वपूर्ण है इसलिए सरकार द्वारा हर 6 माह में शिशु संरक्षण माह का आयोजन किया जाता है ताकि सभी बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जा सके ।
मुंगेली / शौर्यपथ /कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर स्कूल खुलने के बाद स्कूलो में शिक्षा व्यवस्था हेतु कोरोना गाईड लाईन का पालन, मध्याहन भोजन सहित अन्य व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अलग-अलग स्कूलों की मॉनिटरिग की जिम्मेदारी दी गई है। इसी कड़ी में एपीसी श्री अशोक कश्यप (समावेशी शिक्षा) के द्वारा विभिन्न स्कूलो का निरीक्षण एवं अवलोकन किया गया। इस दौरान उन्होने शिक्षण व्यवस्था सहित वृक्षारोपण, मध्याहन भोजन, पुस्तक वितरण, सुलेख लेखन, शिक्षक उपस्थिति समेत कई बिन्दुओं पर जांच कर शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिये गये। इस अवसर पर शासकीय हायर सेकेंडरी जरहागांव के स्काउट छात्र और छात्राओं एवं प्राचार्य श्रीमती आर.के. डाहिरे और शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला लौदा में वृक्ष मित्र के तहत वहां के कार्यरत स्टॉफ एवं बच्चों द्वारा पौधारोपण किया गया। कश्यप ने रोपित पौधो के उचित रख रख-रखाव हेतु दिशा-निर्देश भी दिये।
रायपुर /शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आज जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनके निवास कार्यालय में जनसमूह उमड़ पड़ा। सुबह से ही लोग मुख्यमंत्री निवास पहंुचने लगे थे। प्रदेश के सभी अंचलों से आये लोग के साथ-साथ मुख्यमंत्री के जन्मदिन की बधाई देने निर्माणी श्रमिकों के उत्तराधिकारी परिजन भी पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने श्रमिकों के उत्तराधिकारी परिजनों से बड़ी ही आत्मीयता से मुलाकात की। सभी ने मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर 50 दिवंगत निर्माणी श्रमिकों के उत्तराधिकारियों को एक-एक लाख रूपए की सहायता राशि का चेक, शॉल एवं गिफ्ट पैक भेंट किया। निर्माणी श्रमिकों के उत्तराधिकारियों को एक-एक लाख रूपए की सहायता राशि मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के तहत दी गई।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप श्रम विभाग के अधीन छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मण्डल द्वारा मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के तहत पंजीकृत श्रमिक की सामान्य एवं दुर्घटना मृत्यु पर एक लाख रूपए तथा स्थाई दिव्यांगता होने पर 50 हजार रूपए दिए जाने का प्रावधान किया गया है। पूर्व में मण्डल द्वारा निर्माणी श्रमिकों की मृत्यु पर विश्वकर्मा योजना के तहत मात्र 30 हजार रूपए दिए जाने का प्रावधान था, जिसे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा के उपरांत एक जनवरी 2019 से बढ़ाकर एक लाख रूपए कर दिया गया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस योजना के तहत सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय रायपुर में पंजीकृत 50 दिवंगत निर्माण श्रमिकों के उत्तराधिकारियों को एक-एक लाख रूपए के मान से कुल 50 लाख रूपए की सहायता राशि का चेक प्रदान किया।
मुख्यमंत्री ने अपने जन्म दिवस पर कुम्हारी अंचल के युवाओं को दी महाविद्यालय की सौगात
प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने महाविद्यालय का नामकरण
स्वर्गीय श्रीमती बिंदेश्वरी बघेल के नाम पर किए जाने की घोषणा की
रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए दुर्ग जिले के कुम्हारी में नवीन शासकीय महाविद्यालय का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुम्हारी में महाविद्यालय का खुलना, शिक्षा का दीप जलाना मेरे लिए खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि यह हम सबका सौभाग्य है कि हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा कर रहे हैं। इस नवीन महाविद्यालय के खुलने से कुम्हारी सहित आस-पास के इलाके के युवाओं के लिए अब उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए दुर्ग-भिलाई, अहिरवारा एवं रायपुर जाने की जरूरत नहीं होगी। इस महाविद्यालय में तीनों संकायों कला, विज्ञान, वाणिज्य के अध्ययन-अध्यापन की सुविधा सहजता से सुलभ होगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में कृषि एवं जलसंसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे, वनमंत्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रारंभ हुए इस महाविद्यालय के नामकरण की घोषणा दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री एवं वन मंत्री मोहम्मद अकबर द्वारा स्वर्गीय श्रीमती बिंदेश्वरी बघेल के नाम पर किए जाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शिक्षाविद्ों, गणमान्य लोगों एवं महाविद्यालय परिवार को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह मेरे लिए भावुक क्षण है। उन्होंने इस मौके पर कुम्हारी अंचल के युवाओं को भी बधाई और शुभाकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि इस नवीन महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्राध्यापकगण शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष रूप से ध्यान देंगे, ताकि यहां शिक्षा अध्ययन करने वाले युवा विद्यार्थी अंचल का नाम रोशन कर सके।
दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री एवं वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ समग्र विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में गरीब परिवार के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर 172 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले गए हैं। राज्य में जरूरत के मुताबिक महाविद्यालय भी खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों, ग्रामीणों, तेन्दूपत्ता संग्राहकों एवं भूमिहीन कृषि मजदूरों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सहायता उपलब्ध करा कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में जुटी हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह मानना है कि छत्तीसगढ़ को सशक्त बनाने के लिए समाज के सभी वर्गों को सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक रूप से सशक्त बनाना जरूरी है। मंत्री मोहम्मद अकबर ने इस मौके पर कुम्हारी के नवीन शासकीय महाविद्यालय का नामकरण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माताजी स्वर्गीया श्रीमती बिंदेश्वरी बघेल के नाम पर किए जाने की घोषणा की जिसका उपस्थित जनसमुदाय ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। कुम्हारी के नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने भी नवीन महाविद्यालय की सौगात के लिए कुम्हारी की जनता की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया।
कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल हुए उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि कुम्हारी में नवीन शासकीय महाविद्यालय शुरू होना खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में राज्य में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता एवं अधोसंरचना पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के 85 महाविद्यालय आज की स्थिति में नेक ग्रेडिंग प्राप्त कर चुके है। वर्ष 2022 तक राज्य के सभी महाविद्यालय को नेक ग्रेडिंग में लाने के लिए तेजी से शिक्षा की गुणवत्ता एवं अधोसंरचना को विकसित किया जा रहा है। महाविद्यालय की प्रभाीर प्राचार्य डॉ. अमृता कस्तूरे ने इस मौके पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और कहा कि कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में 90-90 सीटे है जिनपर छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जा रहा है।
बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र रामचन्द्र यादव ने कुम्हारी में महाविद्यालय शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया और कहा कि इससे अंचल के विद्यार्थियों को अब बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। कार्यक्रम में नगर पालिका कुम्हारी के उपाध्यक्ष के. रविकुमार, लोकनिर्माण समिति के चेयरमेन मनहरण यादव, श्रीमती जानकी धु्रव सहित अन्य पार्षदगण एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
मंत्रियों, संसदीय सचिवों, विधायकों, निगम मण्डल के अध्यक्षों ने मुख्यमंत्री को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
बधाई देने प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में ग्रामीण और नागरिक पहुंचे मुख्यमंत्री निवास
नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों ने फोन पर दी मुख्यमंत्री को बधाई
दुर्ग। शौर्य पथ । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में मुलाकात कर अनेक मंत्रियों, संसदीय सचिवों, निगम मण्डल के अध्यक्षों, अनेक जनप्रतिनिधियों ने उन्हें जन्म दिन की बधाई और शुभकामनाएं दीं। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए नागरिकों और ग्रामीणों ने भी मुख्यमंत्री को पुष्प माला पहनाकर, गुलदस्ते भेंटकर उन्हें जन्म दिन की बधाई और शुभकामनाएं दी। अनेक लोग अपने साथ जन्म दिन का केक लेकर पहुंचे और मुख्यमंत्री से केक कटवाकर उनका जन्मदिन मनाया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल से कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री गुरू रूद्रकुमार, विधानसभा उपाध्यक्ष श्री मनोज मण्डावी, लोकसभा सांसद श्री दीपक बैज, संसदीय सचिव डॉ. श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव, श्रीमती अंबिका सिंहदेव, सुश्री शकुंतला साहू, श्री चंद्रदेव राय, श्री द्वारिकाधीश यादव, श्री विनोद सेवन लाल चंद्राकर, श्री कुंवर सिंह निषाद, श्री शिशुपाल सौरी, श्री विकास उपाध्याय, डॉ. श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, विधायक, श्री मोहन मरकाम, श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री धनेन्द्र साहू, श्री अरूण वोरा, श्री अमितेश शुक्ल, श्री वृहस्पत सिंह, डॉ. विनय जायसवाल, श्री मोहित राम केरकेट्टा, डॉ. के.के. धु्रव, श्री रामकुमार यादव, छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष और विधायक श्री कुलदीप जुनेजा, श्रीमती संगीता सिन्हा, श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा, श्रीमती छन्नी साहू, श्रीमती ममता चंद्राकर, नगर निगम के महापौर श्री एजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र शर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी निगम के अध्यक्ष श्री धनेश पाटिला, छत्तीसगढ़ राज्य भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के श्री सुशील सन्नी अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री विनोद वर्मा, श्री राजेश तिवारी, श्री प्रदीप शर्मा, श्री रूचिर गर्ग, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम. अवस्थी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री राकेश चतुर्वेदी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, विशेष सचिव डॉ. एस. भारतीदासन, कलेक्टर रायपुर श्री सौरभ कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री अजय यादव सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों ने फोन पर मुख्यमंत्री को दी बधाई
बीजापुर के विधायक श्री विक्रम मण्डावी और नक्सल प्रभावित क्षेत्र के नागरिकों एवं ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को टेलीफोन पर जन्म दिन की बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री को बधाई देने के लिए कल्याण दिव्यांग संघ रायपुर और जनमानव विकलांग संघ बलौदाबाजार-भाटापारा के प्रतिनिधि भी पहुंचे। इनमें सर्वश्री मोमेश वर्मा, घनश्याम साहू, सुरेखा सोनकर, राजेश वर्मा सहित अनेक दिव्यांग शामिल थे।
मुख्यमंत्री को बधाई देने पहुंचे नागरिकों ने मुख्यमंत्री को खुमरी और फूलों का हार पहनाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और एक बालक अपने पिता के साथ भगवान शिव के भेष में बधाई देने पहुंचा।
मुख्यमंत्री को लड्डू से तौला गया
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के जन्म दिवस के अवसर पर आज उन्हें बूंदी के विशाल लड्डू से तौला गया। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया, संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय, विधायक श्री मोहन मरकाम, सांसद श्री दीपक बैज, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, महापौर रायपुर श्री एजाज ढेबर, सभापित श्री प्रमोद दुबे सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। उन्होंने मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दीं।
नगरी। थाना सिहावा अंतर्गत ग्राम पंचायत आम गांव निवासी अजीत कुमार ध्रुव, पिता विक्रम सिंह, उम्र 44 वर्ष के घर
22 फरवरी के मध्य ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर सूटकेस के अंदर लेडीज पर्स 500-500 के 34 नोट कुल ₹17000 चोरी के संबंध में प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 28/ 2021 धारा 457,380
भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नगरी मयंक रणसिंह के मार्गदर्शन में विवेचना के दौरान सिहावा पुलिस द्वारा संदेही किरण कश्यप, पिता विजय लाल, उम्र 30 वर्ष,निवासी आमगांव से पूछताछ करने पर अपना अपराध कबूल किया। आरोपी से ₹15,500 खाने पीने में खर्च हो जाना बताया। 1500 रुपए बरामद किया गया।
23 अगस्त को सिहावा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय में पेश किया।
सहायक उप निरीक्षक राधेश्याम बंजारे, प्रधान आरक्षक संपत, आरक्षक अजय नेताम, आरक्षक संजय संजय सोम, आरक्षक रवि कांत चेलक, आरक्षक वीरेंद्र ध्रुव का उल्लेखनीय योगदान रहा।
राजनांदगांव / शौर्यपथ / भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती किरण साहू के मार्गदर्शन में महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष उत्तर एवं दक्षिण सरस्वती यादव एवं मिथलेश्वरी वैष्णव के नेतृत्व में रक्षाबंधन का कार्यक्रम बहुत धूमधाम से मनाया गया।
भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री पारुल जैन ने बताया कि भारतीय शास्त्रों में रक्षाबंधन पर्व की प्राचीन परंपरा के अनुसार रक्षाबंधन का त्यौहार सावन महीने की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के द्वारा देश की एवं समाज की रक्षा में हमेशा तत्पर रहने वाले पुलिस जवान भाइयों को चिखली थाना, कोतवाली थाना, बसंतपुर थाना पहुंचकर भाइयों को तिलक लगाकर राखी बांध कर त्यौहार मनाया गया, जिन भाइयों की सुनी कलाइयां थी, उन्हें बहनों द्वारा रक्षा सूत्र बांधने पर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कुछ जवान भाव विभोर भी हुए। इस अवसर पर मुख्य रूप से महिला मोर्चा के जिला महामंत्री पारूल जैन एवं देव कुमारी साहू, महिला मोर्चा उत्तर मंडल अध्यक्ष सरस्वती यादव, महिला मोर्चा दक्षिण मंडल अध्यक्ष मिथलेश्वरी वैष्णव, गीता साहू, मुनेश्वरी साहू, शैल यादव, टेमबाई छदेया, कीर्ति राणे, रत्ना बरिहा, सुनीता ठाकुर, संगीता मानिकपुरी, नीरा यादव, शांति पात्रे, शशि चौहान, लता जांगड़े, सुनीता चौरसिया, रघुवीर वाधवा, रमेश सोनवानी एवं अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की जानकारी उत्तर मंडल मीडिया प्रभारी आभा श्रीवास्तव ने दी।
दुर्ग / शौर्यपथ / बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के जनहित कार्यों की सराहना प्रदेशस्तर पर हो रही है। शुक्रवार को रायपुर में नेशनल टीवी चैनल जी हिंदुस्तान के हिंदुस्तान की बात रायपुर से कार्यक्रम में इसकी चर्चा हुई। कार्यक्रम में बतौर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए। उन्होंने बोल बम समिति द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किये गये कार्यों की सराहना की और इसके लिए उन्होंने बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह का सम्मान किया। इस दौरान दया सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश को भोले बाबा की बारात के लिए आमंत्रित किया। दया के आमंत्रण पर इस पर सीएम भूपेश ने इसे सहृदय स्वीकार करते हुए बाबा की बारात में शामिल होने की हामी भरी।
कोरोनाकाल में समिति द्वारा किए काम की हुई तारीफ
बता दें कि समाजसेवा के क्षेत्र में दया सिंह और उनकी टीम लगातार बेहतरीन काम कर रही है। कोरोनाकाल में दया सिंह की टीम ग्राउंड में उतरकर लोगों की मदद की। वो चाहे आर्थिक रूप से हो या संसाधन स्तर पर। दया की टीम ने लोगों की मदद की। इस कार्य की सीएम भूपेश समेत अन्य अतिथियों ने सराहना की।
छत्तीसगढ़ में भव्य रूप से निकलती है भोले की बारात
आपको मालूम हो कि छत्तीसगढ़ में भोले बाबा की बारात भव्य रूप से निकलती है। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति वर्षों से भिलाई में भोले बाबा की बारात निकाल रही है। इसमें प्रदेशभर के राजनीतिज्ञ पहुंच चुके हैं। वहीं पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह से लेकर कई दिग्गज भाजपा-कांग्रेस व अन्य दलों के लोग पहुंच चुके हैं। भोले बाबा की बारात की चर्चा टीवी कार्यक्रम में हुई। सभी इस कार्य से गदगद हुए।
कार्यक्रम में सीएम ने प्रदेश के विकास को लेकर कही कई बातें...
कोरोना संकट के बावजूद छत्तीसगढ़ राज्य ने हर सेक्टर में उम्मीद से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है। हमारा लक्ष्य हर वर्ग को खुशहाल और समृद्ध बनाने का है। राज्य के संसाधनों का समुचित दोहन करते हुए सभी के सहयोग से हम छत्तीसगढ़ को आर्थिक रूप से समृद्ध और सशक्त बना सकते हैं। यह बातें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल यहां आयोजित कार्यक्रम ''हिन्दुस्तान की बात'' के दौरान कही। उन्होंने इस अवसर पर राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, पर्यावरण, समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले ढ़ाई साल में अनेक चुनौतियां आयी, जिसका छत्तीसगढ़ ने बड़े ही हौसले के साथ सामना किया। कोरोना संकट काल में भी छत्तीसगढ़ की तरक्की और विकास का पहिया गतिमान रहा। राज्य की संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सभी को स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है।