
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नारायणपुर जिले के कड़ेमेटा और कड़ेनार के बीच सर्चिंग पर निकले आईटीबीपी के जवानों पर नक्सलियों द्वारा घात लगाकर हमला किए जाने की घटना की निंदा की है। नक्सली हमले में आईटीबीपी की 45वीं बटालियन के दो अफसर शहीद हो गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमारे जवानों की बहादुरी से नक्सलियों के हौसले पस्त हो गए हैं और वह अपनी अंतिम लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। नक्सली अपने इरादे में कभी भी कामयाब नहीं होंगे।
ज्ञातव्य है कि आज जिला नारायणपुर के कडेमेटा कैम्प से आईटीबीपी 45वीं वाहिनी का एक दल आसपास इलाके के डोमिनेशन हेतु कैम्प से रवाना हुए थे। दोपहर लगभग 12.10 बजे कडेमेटा से कडेनार के बीच बेंचा मोड़ में नक्सलियों द्वारा आई टी बी पी की पार्टी के ऊपर घात लगाकर फायरिंग किया गया। फायरिंग लगभग आधे घंटे तक चली। फायरिंग के दौरान आई टी बी पी के सहायक सेनानी श्री सुधाकर शिंदे एवं सहायक उप निरीक्षक श्री गुरुमुख सिंह गोली लगने से घटना स्थल पर ही शहीद हो गए। घटना के तत्काल बाद के आसपास के इलाकों की सघन सर्चिंग हेतु डी आर जी एवं आई टी बी पी 45वीं वाहिनी का संयुक्त बल रवाना किया गया।
शहीद सहायक सेनानी सुधाकर शिंदे एवं शहीद सहायक उप निरीक्षक गुरुमुख सिंह की अंतिम सलामी रक्षित केंद्र नारायणपुर में दी गयी। इस दौरान बस्तर रेंज आईजी सुंदर राज पी, डीआईजी कांकेर रेंज बालाजी राव सोमावार, कलेक्टर नारायणपुर धर्मेश साहू, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर उदय किरण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर, एवं वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण सर्वश्री रजनु नेताम, देवनाथ उसेंडी, बृजमोहन अग्रवाल,जैकी कश्यप, रतन दुबे, पंकज जैन, सुदीप झा उपस्थित रहे थे।
रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आज रायपुर शहर जन सुविधा की दृष्टि से दी गई अविस्मरणीय सौगातों के लिए शहर के किशोर बालक सौम्य ने बड़े ही अनोखे अंदाज में मुख्यमंत्री का आभार जताया।
रायपुर शहर को हृदय स्थल कलेक्टेरेट परिसर के समीप पार्किंग एवं ट्रैफिक की समस्या से शहरवासियों को निजात दिलानें के लिए मल्टीलेवल पार्किंग और फिर उसके बाद स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम शहीद स्मारक स्कूल की सौगात देने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब भाठागांव स्थित अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल को जनता को समर्पित करने पहुंचे थे, उस समय सौम्य कार्यक्रम स्थल पर उनका आभार जताने के लिए खुद से बनाए मुख्यमंत्री के पोट्रेट लेकर पहुंचा था।
कार्यक्रम के दौरान सौम्य उसे हाथों में उठाए हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भेंट करने के लिए बेहद उत्साहित था, वह बार-बार पोट्रेट को अपने दोनों हाथों में थामें मंच की ओर देख रहा था, इसी बीच मंच पर पहुंचे मुख्यमंत्री की नजर पोट्रेट पर पड़ी। संवदेनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किशोर बालक सौम्य के मन की इच्छा को जानने के बाद मंच से उतरे और सीधे बेरिकेट के पास खड़े सौम्य के पास जा पहुंचे। सौम्य ने मुख्यमंत्री का पोट्रेट उन्हें भेंट किया और रायपुर शहर को जन सुविधा के लिए दी गई अविस्मरणीय सौगातों के लिए उनका आभार जताया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सौम्य द्वारा बनाई गई पेन्टिंग की सराहना की और बेहतर भविष्य के लिए उसे शुभकामनाएं दी।
रिसाली / शौर्यपथ / सड़को पर मवेशी की वजह से होने वाले हादसों को रोकने नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने अच्छी पहल की है। उन्होने शुुक्रवार को निगम कार्यालय में डेयरी संचालकों को शासन की योजना रोका-छेका को विस्तार से बताया। योजना और डेयरी संचालक के बीच मध्यस्थता करते हुए कहा कि कार्यवाही से बचना है तो मवेशियों को स्ततः गोठान तक पहुॅचाए।
आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने स्पष्ट किया कि वे डेयरी संचालकों पर सख्ती बरतना नही चाहते। निगम के कार्यो में वे सहयोग करें। इससे न केवल निगम क्षेत्र की व्यवस्था में सुधार होगा। मवेशियों की वजह से होने वाले दुर्घटनाओं पर नियंत्रण होगा। आयुक्त ने कहा कि डेयरी संचालक दुध निकालने के बाद मवेशियों को घुमने खुले में न छोड़े, बल्कि गोठन पहुंचाए। इससे निगम मवेशियों खिलाफ कार्यवाही नही करेगी और डेयरी सचालक जुर्माना से भी बच जाएंगें। साथ ही मवेशियों के सिंग पर रेडियम पट्टी लगाए। बैठक में राजस्व विभाग प्रभारी हरचरण सिंह अरोरा, डेयरी संचालक सेवकराम, नथ्थू, सुनील यादव, बीरसिंह, दिलीप यादव, संतराम यादव, हेमंत यादव, संतोष यादव, मन्नू यादव, रवि यादव, पुनीत यादव, बल्ला यादव, नंदकुमार व नेतराम यादव शामिल थे।
सड़क किनारे न बनाए घुरवा
घंटे भर से अधिक समय तक चले बैठक में आयुक्त ने कहा कि शासन की योजना के तहत् गोबर खरीदा जा रहा। कुछ लोग गोबर व चारा अवशिष्ट केा सड़क किनारे घुरवा बनाकर एकत्र कर रहे है। इस वजह से गंदगी भी फैल रही है। इस पर डेयरी संचालकों ने इसके लिए जल्द रास्ता निकालने की बात कही।
अतिक्रमण न करें
डेयरी संचालक आम तौर पर सरकारी या फिर घास जमीन पर डेयरी खोल दूध का व्यापार कर रहे है। आयुक्त ने कहा कि धीरे-धीरे डेयरी का क्षेत्रफल बढ़ते जा रहा है। डेयरी संचालक ऐसा बिल्कुल न करें। शिकायत मिलने पर निगम के अधिकारी बेदखली कार्यवाही करेंगे। उन्होने समझाईस दी कि आस-पास के क्षेत्र में विशेष साफ-सफाई रखें। अन्यथा गंदगी फैलाने पर 10 हजार तक जुर्माना वसूल करने का प्रावधान है।
रायगढ़ / शौर्यपथ / जल जीवन मिशन का लक्ष्य वर्ष 2024 तक प्रत्येक ग्रामीण परिवार को घरेलु नल कनेक्शन उपलब्ध कराना है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार के निर्देशन में छत्तीसगढ़ राज्य के ग्रामीण अंचलों में नल से जल की आपूर्ति का कार्य 2023 तक पूरा किया जाना है। इसी कड़ी में रायगढ़ जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत वर्ष 2021-22 में 01 लाख 43 हजार 575 घरों में घरेलु नल कनेक्शन प्रदाय किये जाने का लक्ष्य है। इसके लिए वार्षिक कार्ययोजना वर्ष 2021-22 अनुमानित लागत 579.40 करोड़ रुपये तैयार की गई है। वार्षिक कार्ययोजना के अंतर्गत 254 रेट्रोफिटिंग योजना में 84 हजार 730 घरेलु नल कनेक्शन एवं 348 नवीन सिंगल विलेज योजनाओं में 58 हजार 845 घरेलु नल कनेक्शन दिया जाना प्रस्तावित है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार
कलेक्टर भीम सिंह एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन रायगढ़ के मार्गदर्शन में जल जीवन मिशन का कार्य तीव्र गति से प्रगतिरत है। अब तक रायगढ़ जिले में 234 रेट्रोफिटिंग, 90 सिंगल विलेज एवं 270 सोलर आधारित मिनी नल-जल योजनाओं में कुल 95 हजार 877 एफएचटीसी प्रदान किये जाने के लिए कुल राशि 318.92 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिसमें से 65 रेट्रोफिटिंग, 50 सिंगल विलेज एवं 112 सोलर आधारित मिनी नलजल योजनाओं में कुल 36 हजार 55 कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन के लिए कार्यादेश जारी कर दिया गया है। जिले के सभी विकासखण्डो में जल जीवन मिशन का कार्य प्रारंभ हो चुका है। साथ ही फ्लोराईड की अधिकता से प्रभावित 9 बसाहटों में 9 फ्लोराईड रिमूवल प्लांट की स्थापना कार्य भी प्रगतिरत है। सतही स्त्रोत पर आधारित 06 समूह जल प्रदाय योजनाओं में सम्मिलित सभी 390 ग्रामों का सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कर लिया गया है एवं 133 ग्रामों के लिए डी.पी.आर. निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। रायगढ़ जिले में जल जीवन मिशन की वार्षिक कार्ययोजना वर्ष 2021-22 में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार ही कार्य करते हुए जिले ने माह मई, जून एवं जुलाई का लक्ष्य सफलतापूर्वक प्राप्त किया है। अब तक कुल 2432 एफएचटीसी प्रदाय किया जा चुका है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम में परिवार स्तर पर सेवा उपलब्ध कराने, अर्थात नियमित आधार पर पर्याप्त मात्रा (55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन) और निर्धारित गुणवत्ता वाली जल आपूर्ति पर बल दिया गया है। 1 अप्रैल 2020 की स्थिति में रायगढ़ जिले में कुल 3 लाख 35 हजार 300 घर है जिसमें से 22 हजार 483 घरों में घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय किया जा चुका है। वर्ष 2024 तक शेष 3 लाख 12 हजार 817 घरों में घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय करने हेतु जिला कार्ययोजना अनुमानित लागत 1746.13 करोड़ रुपये तैयार की गई है। जिला रायगढ़ के सभी 1407 ग्रामों को 03 समूह में बांटा गया है। पूर्ण एवं प्रगतिरत योजना वाले 254 ग्रामों को पहले समूह में रखा गया है जिसके लिए रेट्रोफिटिंग कार्य प्रस्तावित किया गया है। इसी तरह दूसरे समूह के 763 ग्रामों में एकल ग्राम की योजना प्रस्तावित किया गया है, जहां पर गुणवत्ता युक्त पेयजल स्त्रोत उपलब्ध है। तीसरे समूह में ऐसे 390 ग्राम जहां पर पर्याप्त पेयजल स्त्रोत उपलब्ध नही है अथवा पेयजल गुणवत्ता प्रभावित है, वहां पर सतही स्त्रोत पर आधारित 06 समूह नलजल प्रदाय योजना प्रस्तावित किया गया है।
कलेक्टर ने गौठानों में आजीविका मूलक गतिविधियों को तेज करने का दिया निर्देश
दुर्ग / शौर्यपथ / नरवा योजना के अंतर्गत जीर्णोद्धार किये गये नालों के दोनों ओर व्यापक रूप से पौधरोपण किया जाएगा। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि नालों के दोनों ओर व्यापक रूप से पौधरोपण करने से वाटर रिचार्ज तेजी से होगा, इससे नरवा स्ट्रक्चर औैर अधिक प्रभावी होंगे। उन्होंने जिला पंचायत में हुई बैठक मे कहा कि नरवा योजना अंतर्गत जिन नालों का जीर्णोद्धार किया गया है उनमें किसी अतिरिक्त स्ट्रक्चर की आवश्यकता हो तो इसे भी प्रस्तावित करें। उन्होंने कहा कि बूंद-बूँद जल के संरक्षण से ही कृषि की व्यापक उन्नति हो सकती है। कलेक्टर ने कहा कि इस बार जिन नालों के आसपास संरक्षण कार्य किया गया है, उनमें रबी फसल में भी लोगों ने पंपों से पानी लिया। बरसों से जमी गाद निकली है और आने वाले वर्षों में यह नाले और भी प्रभावी होंगे। व्यापक रूप से पौधरोपण होने से कैचमेंट एरिया में पानी बढ़ेगा। उन्होंने पौधे लगाने के साथ ही इनके संरक्षण के लिए भी मुकम्मल व्यवस्था करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत सीईओ सच्चिदानंद आलोक ने भी अधिकारियों को विस्तार से निर्देश दिये और पूर्व में विभागीय योजनाओं पर की गई प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान अपर कलेक्टर बीबी पंचभाई, सहायक कलेक्टर हेमंत नंदनवार भी उपस्थित थे।
गोबर खरीदी की पुख्ता व्यवस्था की मानिटरिंग करते रहें- कलेक्टर ने कहा कि गोधन न्याय योजना शासन की प्राथमिकता की योजना है। इसके हितग्राहियों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसका ध्यान रखें। अधिकारी खरीदी केंद्रों का नियमित निरीक्षण करें। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि यहां गोबर का रखरखाव बेहतर तरीके से हो। कंपोस्ट के निर्माण में तकनीकी पद्धति का पूरी तरह पालन हो। कंपोस्ट निर्माण के पश्चात इसके विक्रय की पुख्ता व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि स्वावलंबी गौठान हमें तैयार करने हैं। बहुत से गौठानों में इस दिशा में अच्छा काम हो रहा है। कहीं पर बेहतर करने की जरूरत है। जहाँ पर व्यवस्था में सुधार की जरूरत है वहां तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान करें।
नैपियर घास की व्यवस्था पर निर्देश- कलेक्टर ने कहा कि गौठानों के साथ चारागाह बनाये गये हैं और यहाँ नैपियर घास लगाये जा रहे हैं। नैपियर घास गोधन को पोषण प्रदान करने में सबसे मुकम्मल भूमिका निभाते हैं। इसका पूरी तरह उपयोग करना है। इसके उपयोग की प्लानिंग बनाने के निर्देश दिये जा चुके हैं। जिन जगहों से ऐसी योजनाएं नहीं आए हैं उनकी मानिटरिंग करें तथा इस पर प्रभावी कार्य के निर्देश दें। कलेक्टर ने कहा कि गौठान समितियों की बैठक में इस पर विशेष चर्चा हो। साथ ही नस्ल वृद्धि के लिए किये जा रहे कार्यों पर विशेष रूप से मानिटरिंग होती रहे।
बाड़ी घर के पीछे भी, यह सबसे जरूरी- कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय की मंशा है कि सामूहिक बाड़ियों के साथ ही गाँव में हर घर में पीछे बाड़ी हो तो सब्जी उत्पादन और पोषण के क्षेत्र में लाभ मिलेगा। इसके लिए लोगों को प्रोत्साहित करें और ऐसा करने वाले ग्रामीणों को बीज और तकनीकी मार्गदर्शन उपलब्ध कराने में मदद करें।
- कला मंदिर में आयोजित हुआ कार्यक्रम, वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री ने लिया हिस्सा
- मुख्यमंत्री ने वर्चुअल कार्यक्रम में बटन दबाकर 372 नये पट्टे एवं 306 नवीनीकृत पट्टा वितरण किया
दुर्ग / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज भिलाई नगर निगम द्वारा आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में राजीव गांधी आश्रय योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को पट्टा वितरण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन आम जनता के बुनियादी सरोकारों को समझते हुए कार्य करती है। राजीव गांधी आश्रय योजना के अंतर्गत हितग्राहियों के लिए पट्टा वितरण की योजना लाई गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि नागरिक सुविधाओं में वृद्धि शासन की प्राथमिकता में शामिल है। इसके लिए अधोसंरचना मजबूत की जा रही है। निगम क्षेत्रों में तेजी से नये कार्य स्वीकृत किये जा रहे हैं। लोगों के फीडबैक के मुताबिक नगरीय क्षेत्रों में योजनाएं संचालित की जा रही हैं। आज हितग्राहियों को नया पट्टा मिल रहा है और नवीनीकृत पट्टों का वितरण हो रहा है। यह बहुत हर्ष का विषय है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर हितग्राहियों को बधाई दी।
आज मुख्यमंत्री द्वारा 372 हितग्राहियों को दो लाख साठ हजार चार सौ वर्ग फीट का नवीन पट्टा और 306 हितग्राहियों को 56 हजार 770 वर्गफीट का नवीनीकृत पट्टा वितरित किया गया। जिले में इस योजना के अंतर्गत 2329 नागरिकों को नौ लाख 98 हजार वर्गफीट नवीन पट्टा वितरित किया गया है एवं 6285 पट्टों का नवीनीकरण किया गया है। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे भी मौजूद रहे। नगर निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
दुर्ग / शौर्यपथ / औषधि प्रशासन विभाग द्वारा त्योहारी सीजन को देखते हुए कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर दुर्ग-भिलाई एवं ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न खाद्य कारोबारकर्ता फर्मों का निरीक्षण पर चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला से खाद्य नमूना संकलित किया गया जिसमें कुल 64 नमूना लिया गया। जिसमें 59 नमूना मानाक स्तर एवं 5 नमूने अवमानक पाए गए। अवमानक पाए गए खाद्य पदार्थों को मौके पर नष्टीकरण कराया गया एवं विगत सप्ताह में खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा अपने-अपने कार्य क्षेत्र में कुल 24 नमूनों संकलन कार्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला इंदौर भेजा गया जिसकी जांच परिणाम के उपरांत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
विगत वर्षों में अमानक पाए गए खाद्य नमूनों पर न्यायालय अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं न्यायनिर्णयन अधिकारी खाद्य सुरक्षा द्वारा विभिन्न प्रकरणों पर 19.27 लाख जुर्माना अधिरोपित किया गया है। इस कार्यवाही में कार्यालय में पदस्थ खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती पुष्पाराज चौहान, नारद राम कोसरे, खीर सागर पटेल, अजय सिंह, श्रीमती कंचन वर्मा उपस्थित थे।
नवागढ़ / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ कोआपरेटिव बैंक एम्प्लॉईज़ फेडरेशन के सहकारी समिति और सहकारी बैंक को सक्षम बनाने, जन जागरण अभियान के तहत तीसरी बैठक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग की रखी गई । बैठक दुर्ग सहकारी बैंक के अध्यक्ष जवाहर वर्मा की उपस्थिति में जिला बैंक दुर्ग में सम्पन्न हुआ। जिसमें फेडरेशन के द्वारा उन्हें सहकारी बैंको में सहकारिता विभाग के अधिकारियों की प्रतिनियुक्ती को रोकने, सहकारी समिति एव़ बैंकों में कर्मचारियों की कमी, आऊटसोर्सिंग से कर्मचारियों की भर्ती करने पर रोक, धान खरीदी 2020-21 में परिवहन नही होने से सहकारी समितियों को लगभग 650 करोड़ की अनुमानित क्षति, समितियों द्वारा बोगस शून्य प्रतिशत शार्टेज करने के लिए कर्मचारियों पर दबाव नही बनाने, समितियों को सूखत प्रदान करने, मंडी लेबर चार्ज और सुरक्षा भंडारण व्यय को बढ़ाने, खाद व्यापार में कमीशन से ज्यादा परिवहन व्यय का भुगतान, ब्याज अनुदान की राशि समय पर भुगतान नही करना, ऋण माफी की कुछ राशि बैंकों को अभी तक प्राप्त नही होने आदि समस्याओं से अवगत कराया गया।
जवाहर वर्मा ने इस पर शासन से उचित पहल कर समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने सहकारिता के लिए दृढ़ संकल्प होकर कार्य करने की अपील किया। उन्होंने फेडरेशन के कार्यों एवं उनके प्रयासों को सराहा। प्रतिनिधि मंडल ने बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श पंकज सोढ़ी से भी सौजन्य मुलाकात कर परिचर्चा किया।
प्रतिनिधिमंडल में फेडरेशन के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश व्यास, राजेन्द्र शर्मा महासचिव (दुर्ग),एन पाणीग्राही कोषाध्यक्ष (जगदलपुर), नरेंद्र सिंह ठाकुर एवं अरविंद सिंह वर्मा (सचिव, बिलासपुर कर्मचारी संघ अध्यक्ष सूर्यकांत जायसवाल, कोषाध्यक्ष अमित कुमार दुबे, उपाध्यक्ष देवेन्द्र शुक्ला, दीपक तिवारी, रायपुर बैंक से कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष देवेन्द्र पांडे, सचिव रंछोर सिंह ठाकुर, राजनांदगांव बैंक प्रकाश अखिलेश, जगदलपुर कर्मचारी संघ सुरज सिंह, मनोज सिंह,दुर्ग बैंक कर्मचारी संघ कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण चंद्राकर, दुर्ग बैंक राकेश सैनिक, मोहन साहू, जेपी साहू, रियाज खान, तोमस कुरियन, आदि सम्मिलित थे। कार्यक्रम का संचालन हृदेश शर्मा ने किया।
नवागढ़ / शौर्यपथ / आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवागढ़ के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी का 77 वां जन्मदिवस को सद्भावना दिवस के रूप में राजीव गांधी चौक नवागढ़ में उनके मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया । जिसमें उनके योगदान को याद किया गया।
ब्लॉक अध्यक्ष रामेश्वर साहू ने कहा कि राजीव गांधी ने भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री के रूप में देश की बागडोर संभाली। उन्होंने 21वीं सदी के आधुनिक भारत का सपना देखा और उसे पूरा करने के लिए कई क्रांतिकारी फैसले लिए। उनकी दूरदर्शी और नवीन सोच के कारण भारत में ई-प्रशासन, सूचना प्रौद्योगिकी का विकास, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती और लोकतंत्र को सृदृढ़ बनाने में युवाओं की सशक्त भागीदारी संभव हो सकी।
रूप प्रकाश यादव ने कहा कि राजीव ने भारत में समावेशी विकास का जो सपना देखा था, उसे पूरा करना ही राजीव जी को हम सभी की सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में कुमारी जायसवाल अध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा, जिला सचिव रुपप्रकाश यादव,धरमवीर खुराना, ब्लॉक प्रभारी महामंत्री खेमन टंडन,ब्लॉक उपाध्यक्ष संजीव पिंटू अनंत,ब्लॉक उपाध्यक्ष हेमंत साहू, ब्लॉक प्रवक्ता रितेश तिवारी,इलयास खान, एल्डरमैन अमित जैन,जिला सचिव द्वारिका सोनवानी,ब्लॉक महामंत्री रामनिहोरा सेन, मनोहर वैष्णव,मनोज निषाद,ब्लॉक सचिव नरेंद्र पाटले,महेश कुर्रे,अजय सिन्हा, रामखेलावन निषाद, सियाराम ध्रुव, रामकुमार बंजारे, रूपेंद्र साहू,अजय बघेल,कमलेश ध्रुव व सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित हुए।