
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
भिलाईतीन / शौर्यपथ / मुंबई-हावड़ा रेलवे लाइन पर चलती ट्रेन से आज सुबह करीब सवा 8 बजे गिरकर एक किन्नर की मौत हो गई है। किन्नर की लाश अप लाइन पर भिलाई.-3 स्टेशन से पहले गांधी नगर के पास मिली है वहां से काले रंग का बैग और नकली बाल का विग मिला है। घटना सुबह 8 से सवा 8 बजे के बीच का है। मृतक की उम्र करीब 30 साल के आसपास होने का अनुमान है। किसी ने भी किन्नर को ट्रेन से गिरते नहीं देखा। लेकिन जिस हालत में लाश मिली है उससे ट्रेन से गिरने से मौत होने का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना की सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी व जवान मौके पर पहुंच पंचनामा के बाद शव को मरच्यूरी भिजवा दिया।
दुर्ग / शौर्यपथ / 11 सितम्बर को भाजपा कार्यालय दुर्ग में महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक सम्पन हुई ,जिसका मंच संचालन महामंत्री नटवर ताम्रकार ने किया, समापन महामंत्री ललित चंद्रकार ने किया, बैठक के मुख्य वक्ता प्रदेश संघठन महामंत्री पवन देव साय जी ने बैठक को संबोधित किया, मुख्य तौर पर मंचासीन जिला प्रभारी पुरेन्द्र मिश्रा , जिला अध्यक्ष डॉ शिव कुमार तमेर , प्रदेश मंत्री उषा टावरी , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश पाण्डे , श्रीमति चन्द्रिका चंद्रकार, पूर्व विधायक सावला राम डाहरे , पूर्व मंत्री जागेश्वर साहू थे. पवन साय जी ने अपने उद्बोधन में संगठनात्मक कार्य एवम बूथ कार्य का अवलोनक किये एवम आगे कार्य करने की प्रणाली का दिशा निर्देश दिये, उन्होंने ने न्याय पूर्वक कार्य करने के लिये मुख्य रूप से प्रकाश डाला .
मेराथन चली इस बैठक मे सभी पदाधिकरियों कार्यकता को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश मिला, महिला मोर्चा ने टीका लगाकर पवन साय जी का स्वागत किये ,एवम सभी मोर्चा प्रकोष्ठ एवम मंडल के पदाधिकारियों शाल एवम श्रीफल से अथितियों का स्वागत किया, बैठक मे मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष संतोष सोनी, जयसिंह राजपूत , बसंत चंद्रकार, कल्पना जोशी, मंत्री दिनेश देवांगन, मनोज मिश्रा , पवन शर्मा, अनिल साहू ,बोथन यादव , शिव चंद्रकार , डोमार सिंह वर्मा ,गंजेन्द्र यादव ,ks चौहान, राजा महोबिया ,नीरज पांडे, खिलावन साहू, संतोष मार्कण्डेय,मंडल अध्यक्ष दीपक चोपड़ा ,लुकेश बघेल, गिरीश साहू ,फत्ते वर्मा लीमन साहू, लोकमणि चंद्रकार, लालेश्वर साहू ,खेमलाल साहू ,,जितेन्द्र यादव , विनायक ताम्रकर , विनायक नातू, संतोष कोसरे ,उपासना चंद्रकार, नितेश साहू , विजय ताम्रकर ,डॉ आदर्श त्रिवेदी, बंटी चौहान, तेखन सिन्हा ,गौरव सिन्हा ,संदीप जैन, राजीव अग्रवाल, सुनील साहू , देव नारायण चंद्रकार ,अलका बाघमार ,आशा सुब्बा , पवन जैन, संजय बोहरा,एवम अन्य कार्यकता गण उपस्थित थे
जताई नाराजगी, कहा सफाई नियत समय पर होनी चाहिए, साफ सफाई पर दें पुख्ता ध्यान
तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए तैयारियों का किया निरीक्षण
अस्पताल में चल रहे रिनोवेशन कार्य का किया निरीक्षण
अस्पताल परिसर में बनने जा रहे आइसोलेशन वार्ड स्थल देखा
अस्पताल में स्थापित आक्सीजन प्लांट का मुआयना किया
दुर्ग / शौर्यपथ / कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे आज सुपेला के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में बीते दिनों अपग्रेडेशन के लिए और तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए मुकम्मल तैयारियों के लिए विशेष निर्देश दिये गये थे। इनकी प्रगति जानने कलेक्टर यहाँ पहुँचे। यहाँ आक्सीजन प्लांट पूरी तरह तैयार कर दिया गया है तथा रिनोवेशन कार्य भी प्रगति पर है। यहाँ आइसोलेशन वार्ड भी स्थापित किया जाना है। कलेक्टर ने अस्पताल प्रबंधन से ओपीडी के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सुपेला अस्पताल भिलाई के सबसे सघन इलाके में है और सबसे ज्यादा ओपीडी यहाँ आती है। इसे देखते हुए यहाँ व्यवस्था की विशेष मानिटरिंग करने के निर्देश उन्होंने दिये।
उन्होंने कहा कि ओपीडी के मुताबिक स्टाफ एवं चिकित्सकों की जरूरत के लिए समीक्षा करते रहें। किसी भी विशेष जरूरत के लिए जानकारी दें। इसके लिए डीएमएफ आदि मदों से स्वीकृति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन की सबसे बुनियादी प्राथमिकताओं में से हैं लोगों से फीडबैक लेकर इसे बेहतर करने की दिशा में निरंतर कार्य करेंगे। यहां उन्होंने अस्पताल में चल रहे उन्नयन कार्य का निरीक्षण किया। इन कार्याे को निर्धारित मापदंड के अनुसार कराये जाने के साथ ही नियमित अंतराल में साफ-सफाई पर ध्यान देने कहा। कलेक्टर ने उनके आगमन के दौरान अस्पताल में हो रही साफ-सफाई पर अप्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यह कार्य सुबह हो जाना चाहिए।
उन्होंने फाल सिलिंग का निर्माणाधीन कार्य देखा और इस पर असंतोष जाहिर कर पूरी गुणवत्ता के साथ यह कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल परिसर में बनने जा रहे नवीन आइसोलेशन वार्ड के लिए चिन्हांकित स्थल भी देखा। आइसोलेशन वार्ड में जरूरी सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। कलेक्टर ने अस्पताल में स्थापित आक्सीजन प्लांट को भी देखा। उन्होंने इसे आक्सीजन के लिए जरूरत मन्द लोगों के लिए काफी मददगार साबित होने की बात कही।
उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल के पश्चात सबसे ज्यादा संख्या में ओपीडी सुपेला अस्पताल में होती है। यहाँ बेहतर व्यवस्था हो, इसके लिए कलेक्टर ने डीएमएफ के माध्यम से अस्पताल के रिनोवेशन की व्यवस्था की। यहाँ अस्पताल में ऊपरी मंजिल में काफी सीपेज की समस्या आ रही थी जिसकी वजह से अस्पताल का बहुत सा हिस्सा अनुपयोगी साबित हो रहा था। इस सीजन में सीपेज की मरम्मत कराई गई। साथ ही स्पेस के उचित तरह के उपयोग के लिए अस्पताल का सीटिंग प्लान भी बदला गया। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सांस की दिक्कत वाले मरीजों को यहाँ पर रखा गया।
ऽ मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के कुल 10 प्रकरण का निराकरण, जिसमें 58,लाख रूपए की अवार्ड राशि पारित की गई
ऽ जिले के सभी न्यायिक मजिस्ट्रेट के खण्डपीठ द्वारा 100-100 से अधिक प्रकरणों का निराकरण एक ही दिन में किया गया
ऽ राजस्व न्यायालय में कुल 8586 प्रकरणों का निराकरण हुआ
ऽ नगर पालिका द्वारा 69 प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण करते हुए कुल 9,00,000 रूपए की वसूली की गई
कवर्धा / शौर्यपथ / देश के माननीय सर्वोच्च एवं राज्य के उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार कबीरधाम जिला सत्र न्यायालय में आज शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला सत्र एवं न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्रीमती नीता यादव के मार्गदर्शन में नेशनल लोक अदालत में पंजीकृत सभी प्रकरणों की सुनवाई एवं समझौते के लिए जिले में नौ खण्डपीठ गठित की गई थी। लोक अदालत में राजीनामा योग्य समस्त प्रकृति के प्रकरण रखे गए थे, जिनमें से 773 प्रकरणों का निराकरण किया गया।
जिला सत्र एवं न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्रीमती नीता यादव ने न्यायाधीशगण, उपस्थित पक्षकारगण एवं अधिवक्तागण तथा अन्य संस्थाओं के अधिकारियों की उपस्थिति मंे दीप प्रज्जवलित कर नेशनल लोक अदालत का विधिवत शुभारंभ किया। जिला न्यायालय के अलावा जिले के पंडरिया तहसील स्तर पर भी यह आयोजन किया गया। उन्होने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार आज नेशल लोक अदालत का आयोजन किया गया था। नेशनल लोक आदालत में न्यायाल में पहले से लंबित समझौते योग्य प्रकरणों को भी शामिल किए गए है। उन्होने बताया कि राजी नामा का मुख्य उद्देश्य यह है कि पक्षकारांें के लम्बे समय से चली आ रही कानूनी विवाद या लड़ाई का यथा शीघ्र समापन किया जाए। पक्षकरों के समय की बचत की जाएं। न्यायालय से राजीनाम के तहत पक्षकारों को जो न्याय मिलते है इसमें दोनों पक्षकरों की जीत होती है। उसका कही और अपील नहीं होती है। इस प्रकार पक्षकारों को समय और धन दोनों की बचत होती है। इससे उन दोनों के बीच में आपसी सौहार्द और अच्छे मधुर संबंध बनते है। इसलिए न्यायालय और पक्षकरांें की भी पूरी कोशिश होनी चाहिए की आपसी समझौते और राजीनामा से प्रकरण की सुनवाई हो।
नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य समस्त प्रकृति के प्रकरण रखे गए थे, जिनमें से 773 प्रकरणों का निराकरण किया गया। मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के प्रकरणों में माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती नीता यादव द्वारा कुल 10 प्रकरण का निराकरण किया गया जिसमें 58,लाख रूपए की अवार्ड राशि पारित की गई। इसके अतिरिक्त कुटुम्ब न्यायालय द्वारा कुल 22 प्रकरणों का निराकरण किया गया। राजस्व न्यायालय में कुल 8586 प्रकरणों का निराकरण हुआ। इसी प्रकार नगर पालिका, कबीरधाम द्वारा 69 प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण करते हुए कुल 9,00,000 रूपए. की वसूली की गई।
नेशनल लोक अदालत में जिला न्यायालय में कुल 09 खण्डपीठ गठित की गई थी, जिसमें माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती नीता यादव, कुटुम्ब न्यायालय के न्यायाधीश श्री आलोक कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पंकज शर्मा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती स्वर्णलता टोप्पो, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री वेन्सेस्लास टोप्पो, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री नरेन्द्र कुमार नेताम, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री भूपत सिंह साहू, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती दीप्ति सिंह गौर एवं तहसील पण्डरिया न्यायालय के मजिस्ट्रेट श्री अविनाश कुमार दुबे की खण्डपीठ का गठन किया गया था, जिले के समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट के खण्डपीठ द्वारा 100-100 से अधिक प्रकरणों का निराकरण एक ही दिन में किया गया है। उक्त लोक अदालत के सफल आयोजन के अनुक्रम में जिला प्रशासन सहित अन्य समस्त विभागों का भरपूर सहयोग रहा है नगर पालिका तथा पुलिस विभाग द्वारा भी प्राधिकरण को सहयोग किया गया है। बरसात के मौसम के विशेष ध्यान में रखते हुए न्यायालय परिसर में वाटर प्रुफ टेंट की व्यवस्था की गई थी। दूर-दराज से आने वाले पक्षकारों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए सहायता केन्द्र की भी व्यवस्था की गई दी। कोविड कोरोना संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम को ध्यान में रखते हुए सभी खण्डपीठ में सोशल डिस्टेंसिंग एवं बचाव के अन्य प्रोटोकॉल का भी पालन किया गया गया।
रोपस्कीपिंग, बास्केटबॉल, योगमुडो (मार्शल आर्ट), हॉकी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
14 सितम्बर तक जिले में खेल गतिविधियां आयोजित की जाएगी
राजनांदगांव / शौर्यपथ / 21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता प्रारंभ हो गई है। जिसमें बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर, सरगुजा एवं बस्तर संभाग के 932 बालक एवं बालिकाएं शामिल हो रहे हैं। जिनमें बिलासपुर संभाग से 234, दुर्ग संभाग से 234, रायपुर संभाग से 174, सरगुजा संभाग से 157 एवं बस्तर संभाग से 133 बालक एवं बालिकाएं विभिन्न खेल प्रतियोगिता में शामिल हो रहे है। 14 सितम्बर 2021 तक यह शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता चलेगी। जिसमें दिग्विजय स्टेडियम बास्केटबॉल मैदान में रोपस्कीपिंग व बास्केटबॉल, शासकीय कमला देवी राठी महिला महाविद्यालय हॉल में योगमुडो (मार्शल आर्ट), अंतराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में हॉकी तथा सर्वेश्वर दास नगर पालिका निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। बच्चों में खेल प्रतिस्पर्धा में शामिल होने के लिए उत्साह एवं उत्सुकता है।
राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के पदेन अध्यक्ष तथा कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने निर्देशन में बालक-बालिकाओं को आवासीय, भोजन एवं यातायात की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम ने वे बच्चों तथा उनके कोच से मिलकर उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने बच्चों से कहा कि खेल भावना, अनुशासन तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करें। यहां से चयनित सर्वेश्रेष्ट खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
नारायणपुर / शौर्यपथ / कोरोना महामारी के वजह से बहुत सारे राष्ट्रीय प्रतियोगिता बाधित हो गई थी। भारत सरकार ने मध्य प्रदेश के उज्जैन में मल्लखम्भ राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय किया है। यह प्रतियोगिता इस महीने की 25 से 30 तारीख तक आायोजित होगी। मल्लखम्भ के जूनियर, सीनियर सब जूनियर बालक एवं बालिकाओं का प्रतियोगिता तय हो चुकी है। नारायणपुर जिला के मल्लखम्भ खिलाड़ियों का चयन हो चुका है।
पूरे छत्तीसगढ़ से 48 बच्चें एवं 5 कोच मैनेजर को मिलाकर 54 लोगों का जाना है। 48 खिलाड़ियों में से 30 बेहतरीन खिलाड़ी नारायणपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे और राष्ट्रीय मल्लखम्भ चौंपियनशिप में अपना प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे। इन बच्चांे में कुछ बच्चे ओरछा, पोटोकेबिन, रामकृश्ण मिषन, बालक स्कूल, गर्ल्स स्कूल, कस्तूरबा बालिका स्कूल, विष्वदीप्ति स्कूल के बच्चे षामिल है।
इन बच्चों को कलेक्टर नारायणपरु द्वारा बेहतर प्रदर्षन करने हेतु बेहतर सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही है। राष्ट्रीय मल्लखम्भ प्रतियोगिता में षामिल होने वाले बच्चों में अंडर 12 बालक टीम में यषीम कुमार यादव, वकेष मंडावी, अंडर 12 गर्ल्स टीम में सोनम पैकरा, नंदनी पोटाई, राजबती नुरेटी और डिम्पल कावडे षामिल है। इसी प्रकार अंडार 14 बालक वर्ग में मनु ध्रवु, मोनू नेताम, राकेषव वड़दा, राजेष कोर्राम, मंगडू पोडियाम, अंडर 14 बालिका वर्ग में सरिता पोयाम, मोनिका पोटाई, दुर्गेष्वरी पोटाई, पाूजा गोटा, सीमा जुर्री षामिल है। वहीं अंडर 16 बालिका वर्ग में सनताय पोटाई, जयंती कचलाम, अनिता कोर्राम, और हिमांषी नेताम है।
इसी प्रकार अंडर 18 बालक वर्ग में संतोश सोरी, ष्याम लाल पोटाई, अयतू कोरार्म, राजेष सलाम, फूलसिंग सलाम षामिल होंगे। वहीं 18 वर्श से अधिक उम्र के वर्ग में रवि षंकर कोवाची, प्रदीप नुरेटी, फूलसिंग सलाम, नरेन्द्र गोटा आौर राजू कोर्राम षामिल होंगे।
नारायणपुर / शौर्यपथ / कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देशानुसार नारायणपुर एवं ओरछा विकासखंड के नवसर्वेक्षित/असर्वेक्षित ग्रामों के ग्रामीणों को षासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाये जाने के लिए विशेश शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बीते दिनों 8 सितम्बर को ग्राम कुहाढ़गांव में एवं 10 सितम्बर को ग्राम पालकी के विशेष शिविर का आयोजन किया गया। कुहाढ़गांव में आयोजित शिविर में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के 10, किसान सम्मान निधि के 3, पेंशन के 16, डबरी निर्माण के 2, सीसी सड़क निर्माण के 4, राशन कार्ड निर्माण के 1 एवं श्रमिक कार्ड के 1 आवेदन प्राप्त हुए। आगामी दिनों में विकासखण्ड नारायणपुर में 13 सितंबर को मटावंड उर्फ बागबेड़ा ग्राम पंचायत में, 14 सितंबर को करलखा ग्राम पंचायत में, 16 सितंबर को भरंडा ग्राम पंचायत भवन में, 20 सितंबर को टेमरूगंाव स्कूल भवन में, 22 सितंबर को हुच्चाकोट स्कूल भवन में, 24 सितंबर को सुपगांव स्कूल भवन मंे, 27 सितंबर को गोर्रा स्कूल भवन में, 29 सितंबर को कुमगांव स्कूल भवन में, 1 अक्टुबर को हितुलवाड़ स्कूल भवन में, 5 अक्टुबर को कातुलबेड़ा स्कूल भवन मंे, 7 अक्टुबर को रेगांबेड़ा स्कूल भवन में किया जायेगा।
इसी प्रकार ओरछा विकासखण्ड के अंतर्गत 17 सितंबर को कन्दाड़ी ग्राम पंचायत भवन मंे, 21 सितंबर को कुरूषनार कन्या छात्रावास परिसर में, 23 सितंबर को कोडोली स्कूल भवन में, 25 सितंबर को जिवलापदर स्कूल भवन में, 28 सितंबर को झारावाही ग्राम पंचायत भवन में, 30 सितंबर को दुटाखार स्कूल भवन में, 4 अक्टुबर को बासिंग स्कूल भवन में, 6 अक्टुबर को कुंदला ग्राम पंचायत भवन में, 8 अक्टुबर को कोहकामेटा ग्राम पंचायत भवन में, 11 अक्टुबर को किहकाड़ स्कूल भवन में, 12 अक्टुबर को गुदाड़ी ग्राम पंचायत भवन में, 13 अक्टुबर को मर्देल स्कूल भवन में, 14 अक्टुबर को नेड़नार ग्राम पंचायत भवन मंे, 18 अक्टुबर को ताड़ोनार स्कूल भवन में, 20 अक्टुबर को कोड़कानार स्कूल भवन में, 21 अक्टुबर को मुरनार ग्राम पंचायत भवन मंे, 22 अक्टुबर को बेचा ग्राम पंचायत भवन में, 23 अक्टुबर को आकाबेड़ा स्कूल भवन में, 25 अक्टुबर को मुरहापदर स्कूल भवन में, 26 अक्टुबर को गोमे ग्राम पंचायत भवन मंे, 27 अक्टुबर को ग्राम अलवर के स्कूल भवन में, 28 अक्टुबर को गुमियाबेड़ा स्कूल भवन में, 29 अक्टुबर को घोड़ागांव स्कूल भवन में, 30 अक्टुबर को हतलानार स्कूल भवन में, 1 नवंबर को घूमा स्कूल भवन में, 2 नवंबर को इरपानार स्कूल भवन में, 3 नवंबर को आसनार स्कूल भवन में, 5 नवंबर को हरिमरका स्कूल भवन में, 6 नवंबर को कोडेनार स्कूल भवन में, 8 नवंबर को गाडावाही स्कूल भवन में शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
शिविर में बोरवेल, प्रधानमंत्री सूक्ष्म सिंचाई, सुरक्षित खेती, पैक हाउस, सब्जी विस्तार, किसान क्रेडिट कार्ड, जनधन खाता, आधार पंजीयन, आधार में त्रुटि सुधार, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, किसान सम्मान निधि, मनरेगा के तहत् भूमि समतलीकरण, डबरी निर्माण, बकरी षेड, मुर्गी षेड, पेंशन योजना, किसानों को एफपीओ, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, भूमिहीन कृशक मजदूर न्याय योजना, जनहानि, पशुक्षति व आरबीसी 6-4 अंतर्गत हितग्राहियों का पंजीयन तथा अन्य योजना अंतर्गत ग्रामीणों का पंजीयन कर योजना का लाभ दिया जायेगा।
रायपुर / शौर्यपथ / राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 13 सितम्बर को रायपुर को सिविल लाईन स्थित न्यू सर्किट हाउस में सुबह 10 बजे से ‘सुपोषित छत्तीसगढ़-परिदृश्य एवं चुनौतिया‘ विषय पर राज्य स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। संगोष्ठी में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया सहित सचिव एवं वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।
रायपुर / शौर्यपथ / खरीफ सीजन 2021 में राज्य के किसानों को सरकारी समितियों एवं निजी क्षेत्र के माध्यम से प्रमाणिक बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अब तक किसानों को विभिन्न खरीफ फसलों के 9 लाख 8 हजार 994 क्विंटल प्रमाणिक बीज वितरित किए जा चुके है, जो कि 9 लाख 62 हजार 211 क्विंटल भण्डारित बीज का 94 प्रतिशत है।
गौरतलब है कि राज्य में खरीफ की विभिन्न फसलों के बीज की कुल मांग 11 लाख 7 हजार 989 क्विंटल के विरूद्ध 11 लाख 81 हजार 299 क्विंटल बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है। जिसमें से 9 लाख 62 हजार 211 क्विंटल से अधिक बीज का भण्डारण किया जा चुका है, जो निर्धारित लक्ष्य का 87 प्रतिशत है। किसानों द्वारा अब तक 9 लाख 8 हजार 944 क्विंटल बीज का उठाव कर लिया गया है। फसल विविधीकरण को ध्यान में रखते हुए इस बार एक लाख 55 हजार 489 क्विंटल धान के अतिरिक्त अन्य खरीफ फसलों के बीज की व्यवस्था की गई है।