August 08, 2025
Hindi Hindi

भिलाई / शौर्यपथ / श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों के बीच अपना जन्मदिन सादगीपूर्ण तरीके से मनाया। सर्वप्रथम उन्होंने सेक्टर 9 हनुमान मंदिर पहुंचकर बजरंग बली की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया एवं मंदिर के पंडितजनों से भेंट की। तत्पश्चात उन्होंने सेक्टर 8 स्थित स्नेह संपदा विद्यालय पहुंचकर दिव्यांगजनों के साथ केक काटा एवं सबके साथ अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान उन्होंने सभी शिक्षकों एवं बच्चों को शॉल पहनाकर उनका अभिवादन किया एवं मिठाई खिलाई। श्री पाण्डेय ने कहा कि प्रत्येक वर्ष मैं अपना जन्मदिन इन बच्चों के बीच मनाता हूं।
इस विद्यालय के लोगों का स्नेह हमेशा ही मुझे नई उर्जा देता है और मुझे आगे बढऩे के लिए प्रेरित करता है। तत्पश्चात उन्होंने सेक्टर 3 स्थित फील परमार्थम फाउण्डेशन पहुंचकर सभी वृद्धजनों से भेंट की और उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने सभी वृद्धजनों को शॉल पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर उनका आभार जताया।
मनीष पाण्डेय के जन्मदिन के अवसर पर आज खुर्सीपार में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का भी आय़ोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपने नेत्र जांच कराई। तत्पश्चात 50 से अधिक लोगों को चश्मा भी वितरीत किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से समिति के जिलाध्यक्ष सेवकराम साहू, कोषाध्यक्ष विनोद सिंह, बंटी पाण्डेय, जयशंकर चौधरी, अमित पाण्डेय, मो आसिफ, गोल्डी सोनी, रेहान अहमद, आकाश ठाकुर आदि उपस्थित थे।

 भिलाई / शौर्यपथ / निगम भिलाई के चार कर्मचारियों को पदोन्नति मिली है। पदोन्नत होने के बाद से इनका पदनाम भी परिर्वतन हो गया है और ग्रेड पे में भी वृद्धि हुई है। निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के अनुमोदन के पश्चात अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने 4 कर्मचारियों को पदोन्नत करने का आदेश जारी कर दिया है। पदोन्नत प्राप्त करने वाले चंचल शर्मा सहायक ग्रेड 02 से सहायक कार्यालय अधीक्षक/सहायक गेड 01, दशरथ ध्रुव को सहायक ग्रेड 02 से सहायक कार्यालय अधीक्षक/सहायक ग्रेड 01, शालिनी गुरव को सहायक ग्रेड 02 से सहायक कार्यालय अधीक्षक/सहायक ग्रेड 01 एवं कौशिल्या यदु को लेखापाल से सहायक कार्यालय अधीक्षक/सहायक ग्रेड 01 के पद पर पदोन्नत किया गया है। पहले इन्हें मेट्रिक्स लेवल 06 का वेतन मिल रहा था अब मेट्रिक्स लेवल 07 के अनुसार वेतन मिलेगा बशर्ते इन्हें आदेश जारी होने के 15 दिन के अंदर पदोन्नत पद पर कार्यभार ग्रहण करना होगा अन्यथा पदोन्नति आदेश स्वमेव निरस्त हो जाएगा!

बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में मिलेगा प्रवेश
23 और 30 सितंबर तक लिए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन

राजनांदगांव / शौर्यपथ / प्रदेश के नर्सिंग महाविद्यालयों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित हो गया है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी गई है। बीएससी नर्सिंग में प्रवेश के लिए परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 को और एमएससी नर्सिंग तथा पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 24 अक्टूबर 2021 को होगी। इन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है।
व्यावसायिक परीक्षा मण्डल से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएससी नर्सिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर निर्धारित की गई है। एमएससी और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 सितंबर तक लिए जाएंगे। आवेदन पत्रों में त्रुटि-सुधार के लिए भी समय सीमा निर्धारित कर दी गई है। बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्रों में त्रुटि-सुधार 24 से 26 सितंबर तक किया जा सकेगा। एमएससी और पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन पत्रों में त्रुटि-सुधार एक से तीन अक्टूबर तक ही हो सकेगा। बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा के लिए दो अक्टूबर को प्रवेश पत्र जारी होंगे। एमएससी और पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षाओं के लिए 16 अक्टूबर को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। प्रवेश परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका, प्रवेश परीक्षा नियम, पाठ्यक्रम आदि की विस्तृत जानकारी व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की वेबसाइट www.vyapam.cgstate.gov.in पर अपलोड की जा चुकी है। इच्छुक परीक्षार्थी इस वेबसाइट से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

मुंगेली / शौर्यपथ / महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति अभिलाषा बेहार ने आज यहां बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर 2021 के द्वितीय सप्ताह के दौरान पोषण हेतु योग और आयुष थीम के अनुसार जिले के सभी पांच बाल विकास परियोजनाओं के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषाहार एवं योग के विभिन्न कार्यक्रम किये जा रहे है। इसी सिलसिले में आज 13 सितम्बर को बच्चों एवं महिलाओं के लिए ऑनलाईन लघु अवधि के प्रशिक्षण के अलावा गर्भवती, शिशुवती, किशोरी बालिकाएं और बच्चों को योगाभ्यास कराया गया। जिसमें योग विभिन्न आसनों यथा शीतली प्राणायाम, स्कन्ध चक्र, नाड़ी शोधन, नौकासन, मकरासन इत्यादि के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। गर्भवती एवं शिशुवतियों को विशेष तौर पर लाभकारी आसन बताया गया। गौरतलब है कि विकासखण्ड लोरमी, मुंगेली की दो-दो एवं पथरिया की एक बाल विकास परियोजनाओं के आंगनबाड़ी केंद्रो में आने वाले हितग्राहियों को योग की आदत विकसित करने, उत्तम स्वास्थ्य लाभ हो इसे ध्यान में रखते हुए योग एवं पोषण संबंधित जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम श्रीमती मृदुला ऋषि, सुधाराय बनर्जी, श्री बजरंग शाण्डेय परियोजना अधिकारियों के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर आयुष विभाग के मैदानी अमलो के साथ ही विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधि के अलावा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।  

नवागढ़ / शौर्यपथ / शासकीय कोदुराम दलित महाविद्यालय नवागढ़ में 11 सुत्रीय मांगों को लेकर छात्र संगठन एनएसयूआई ने संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे के नाम ज्ञापन सौपा।उन 11 मांगो में महाविद्यालय में अहाता निर्माण, बीए और बीएससी की प्रथम वर्ष की सीटों में बढ़ोतरी, संपूर्ण छात्रवृत्ति प्रदान करना, महाविद्यालय में एनसीसी, खेल ग्राउंड की व्यवस्थ, कैंटीन की व्यवस्था, नियमित प्रोफेसरों की व्यवस्था, वाणिज्य संकाय खुलाना, अतिरिक्त भवन निर्माण एवं गर्ल्स हॉस्टल की व्यवस्था, एमएससी की कक्षाएं संचालित आदि मांगों को ले कर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई ने नवागढ़ संसदीय सचिव कार्यालय में निज सचिव हेमकांत यादव एवं नवागढ़ तहसीलदार के समक्ष ज्ञापन सौंपा।
जिसमें शुभम जैन विधानसभा अध्यक्ष, परमेश्वर पात्रे नगर अध्यक्ष इमरान खान, सिखा गेडाम , वात्सल्य गोयल , अजित चतुर्वेदी, सुनिल काडले , श्वेता तिवारी , पिया कोशले , सुरेश कोशले , डोमन बंजारे , प्ररागराज जांगड़े , राखी, लिलेशवरी, मुकेश, सरस्वती,नेहा साहू ,भारती,हीना, रविशंकर, कविता सोनकर, लक्ष्मीनारायण, मनीषा, कमलेश, विश्वजीत,पिन्टू, शालेन्द , मंजु , सुभाष,उदय, सुमन, सुरज, विवेक सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

गोठान के समीप 165.5 एकड़ क्षेत्र में रोपित किया गया है पौष्टिकता युक्त नेपियर घास

मुंगेली / शौर्यपथ / जिले के 153 गोठानों में पशुधन को पौष्टिकतायुक्त चारा मिलेगा। इसके लिए राज्य शासन की महत्वाकांक्षी नरवा,गरूवा,घुरूवा,बारी योजना के तहत चारागाह विकास कार्यक्रम के अंतर्गत स्थापित इन गोठानो के समीप 165.5 एकड़ क्षेत्र में पौष्टिकता युक्त नेपियर घास, मक्का और ज्वार का रोपण किया गया है। इनमें मुंगेली विकास खण्ड के 33, लोरमी विकास खण्ड के 57 और पथरिया विकास खण्ड के 63 गोठान शामिल है। पशु पालन विभाग के उपसंचालक डाॅ. ए.के. मरकाम ने बताया कि गोठान के समीप स्थापित चारागाह क्षेत्र में रोपित नेपियर घास, मक्का और ज्वार के पौधे बड़े होंगे, जो पशुधन के लिए पौष्टिकता युक्त चारा होंगे। गायो को पौष्टिकतायुक्त चारा उपलब्ध होने पर उनके दूध देने की क्षमता में वृद्धि होगी।
पौष्टिकता युक्त चारे से बैल और बछड़े मजबूत एवं तंदुरूस्त होंगे। इनसे गौपालक लाभान्वित होंगे। इसके अलावा पशुधन को चारागाह क्षेत्र में ही पौष्टिकता युक्त चारा उपलब्ध होने पर वे गोठान में ही रहेंगे जिसके फलस्वरूप उनका आकस्मिक दुर्घटना से भी बचाव होगा। राज्य शासन की यह योजना पशुधन की संरक्षण और सर्वधन के लिए सार्थक साबित होगी।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / हीरा-मोती लाईन निवासी संजीव जैन पिता सुरेशचंद जैन उम्र 56 वर्ष द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया था जिसमें थाना बसंतपुर में मर्ग कमांक 48/21 धारा 174 जा.फौ. कायम कर विवेचना में लिया गया था।
विवेचना के दौरान मृतक के शव के पास 05 सीलबंद लिफाफा मिला जिसे मृतक के भाई विनय कुमार जैन द्वारा खोल कर पढ़ कर पुलिस को सुपुर्द किया गया। उक्त सुसाईड नोट में मृतक को यूनियन बैंक के निखिल जैन एवं फैडरल बैंक के आशीष एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा 1.75 करोड़ रूपये लोन दिलाने के नाम पर अलग-अलग समय में लिया गया किन्तु मृतक को ना ही लोन मिला और ना ही उनका दिया हुआ पैसा मिला, पैसा मांगने पर उनके द्वारा मृतक को जान से मारने की धमकी दिया जाता था का उल्लेख है, साथ ही रायपुर निवासी मानसी यादव के द्वारा मेरठ में पढ़ाई करने के नाम पर मृतक से लाखों रूपये लिये गये थे। जिसके द्वारा भी मृतक को लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था जिससे हताश एवं परेशान होकर कुंआ चौक नंदई स्थित अपने पुराने मकान में फांसी लगा लिया गया। प्रथम दृष्टिया मामला आत्महत्या के लिए उकसाये जाने पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 342/2021 धारा 306, 34 भा.दं.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री डी.श्रवण के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश देवांगन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक आर्शिवाद रहटगावकर के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर मामले की सुक्ष्म से सुक्ष्म बिन्दुओं की जांच की गई। मृतक के बैंक खाते का बारिकी से अध्ययन किया गया एवं सुसाईड नोट में उल्लेख सभी व्यक्तियों एवं मोबाईल नम्बरों के बारे में पता लगाया गया। मृतक द्वारा सर्वाधिक राशि करीबन 01 करोड़ 77 लाख रूपये मानसी यादव के बैंक खाते में डाला गया था, अतः पुलिस टीम द्वारा मानसी यादव की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी, मानसी के पता अपूर्ण होने से एवं अलग-अलग जगह पता बदल कर रहने से पुलिस को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। पुलिस की अलग अलग टीम रायपुर, दिल्ली, मेरठ (उ.प्र.), भेजी गई बैंक खाते में दिये पते पर भी मानसी सालों से नहीं रह रही थी सभी जगह पुलिस ने अपने मुखबीर लगा कर रखे थे पुलिस टीम को मुखबीर के माध्यम से सूचना मिली कि डंगनिया रायपुर स्थित मानसी यादव के बहन मधु यादव के घर में मानसी यादव सालों बाद तीज मनाने आयी है। सूचना पर तत्काल टीम द्वारा घेराबंदी कर मानसी यादव को पकड़ा गया। मानसी यादव से पूछताछ पर अपने मेमोरण्डम कथन में बताई कि करीबन 08 वर्ष पूर्व फोन के रांग नम्बर लगने से मृतक संजीव जैन से उसकी जान पहचान हुई थी बातचित के दौरान जब मानसी को पता चला कि मृतक अत्यधिक पैसेवाला है तब उसने मृतक को अपने प्रेम जाल में फसाया इस दौरान कई बार वो मेरठ (ससुराल) एवं रायपुर (मायके) से राजनांदगांव आयी व कई बार मानसी ने मृतक को अपने पास रायपुर व मेरठ बुलाया इस दौरान इनके बीच अनेकों बार शारीरिक संबंध बना।
मृतक द्वारा मानसी को लगातार कभी पढ़ाई के नाम पर कभी नौकरी लगने के नाम पर व मकान खरीदने के नाम पर रकम दिया जाता था। मृतक द्वारा पैसा वापस मांगने पर मानसी द्वारा बैंक से लोन लेकर रकम वापस करने की बात कह कर अपने पति ललित सिंह को मोहित शर्मा व अपने देवर कौशल सिंह को निखिल जैन व आशीष बनाकर मृतक से बात कराया गया, मानसी के पति एवं देवर दोनों के द्वारा मृतक से लगातार मोहित शर्मा एवं निखिल जैन बैंक अधिकारी बन कर मृतक से लोन दिलाने के नाम पर प्रोसेसिंग फीस के रूप में लाखों रूपये मानसी एवं भिन्न-भिन्न व्यक्तियों के बैंक खातों में डलवा कर ठगे गये। मृतक जब भी मानसी को पैसा देने में आनाकानी करता था तो मानसी उसके पति ललित व देवर कौशल सिंह द्वारा मानसी व मृतक संजीव जैन के बीच बने अवैध संबंध को उसकी पत्नी व परिवारवालों को बताकर उसकी इज्जत बरबाद कर देने की धमकी देते थे। जिससे परेशान होकर मृतक संजीव जैन द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया।
इस प्रकार आरोपीगणों द्वारा संजीव जैन को प्रेमजाल में फांस कर पहले इमोशनल ब्लैकमेल कर, मानसी को नौकरी लगवाने के नाम पर, फिर बैंक मैनेजर बनकर लगभग 02 करोड़ रूपये ठग लिए। मानसी के अलावा उसके पति ललित सिंह को भी पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष आरोपियों को सरगर्मी से तलाश किया जा रहा है एवं मृतक संजीव जैन के आत्महत्या में स्थानीय संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। शेष आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

गिरफ्तार आरोपी 01. मानसी यादव पति ललित सिंह उम्र 40 वर्ष ,निवासी एम-335 गंगा नगर मेरठ उत्तरप्रदेश ,02. ललित सिंह पिता संदेश सिंह उम्र 43 वर्ष , निवासी एम-335 गंगा नगर मेरठ उत्तरप्रदेश . उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बसंतपुर श्री आर्शिवाद रहटगावकर, उनि श्री कमलेश बंजारे, आरक्षक विभाष सिंह, देवेन्द्र पाल, म.आर. अश्वनी निर्मलकर, सायबर सेल प्रभारी द्वारिका प्रसाद लाउत्रे, आरक्षक हेमंत साहू, आदित्य सिंह, मनीष मानिकपुरी, मनीष वर्मा, अवध किशोर साहू, मनोज खूटे का सराहनीय योगदान रहा।

दुर्ग / शौर्यपथ / राज्य का एक मात्र ए प्लस दर्जा प्राप्त 8 हजार नियमित एवं 7 हजार प्राइवेट विद्यार्थियों की क्षमता वाले 63 वर्ष पुराने शासकीय डॉ विश्वनाथ यादव तामस्कर विज्ञान महाविद्यालय का भवन अब विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए सुरक्षित नहीं है। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक एवं राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा के निरीक्षण के दौरान छात्रों एवं प्राध्यापकों ने विस्तार पूर्वक कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित खामियां दिखाईं। प्रिंसिपल आर एन सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में नियमित विद्यार्थियों के लिए 83 शैक्षणिक एवं 65 आफिस एवं लैब स्टाफ कार्यरत हैं। 63 वर्ष पुराना भवन अत्यंत जर्जर हो चुका है जिसके तत्काल रेनोवेशन की आवश्यकता है। मांग किए जाने पर रूसा द्वारा 70 लाख रु की स्वीकृति दी गई थी किन्तु 40 लाख का ही टेंडर हो सका जिसके अंतर्गत बड़े कैंपस के एक छोटे से हिस्से में खपरैल हटा कर प्रोफाइल शीट लगाने एवं फाल्स सीलिंगए टाइल्स एवं बाथरूम रिपेरिंग आदि का कार्य किया गया था। किन्तु कोरोना काल के कारण महीनों बाद खुले कैंपस में वर्तमान में एक बड़े हिस्से के संधारण की आवश्यकता है जिसके लिए 1ण्5 करोड़ रु की स्वीकृति अपेक्षित है। जनवरी 2022 के पूर्व संधारण नहीं कराए जाने पर नैक मूल्यांकन में कालेज का ए प्लस दर्जा छिन जाने की भी संभावना है। विधायक वोरा ने प्राचार्य एवं छात्र छात्राओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा के लिए सुव्यवस्थित वातावरण एवं सुरक्षित भवन भी जरूरी है।15 हजार छात्रों के भविष्य एवं जीवन को खतरे में नहीं पड़ने दिया जा सकता। ए प्लस कालेज होने के कारण साइंस कॉलेज पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है शीघ्र से शीघ्र शासन से राशि की मांग कर आवश्यक संधारण कार्य कराए जाएंगे। इस विषय पर आवश्यकता पड़ने पर मुख्यमंत्री से भी चर्चा की जाएगी। खेल मैदान के संधारण एवं स्वीकृत पदों पर भर्ती के लिए भी प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान लोनिवि के अभियंता सुनील मेश्रामए एल्डरमैन राजेश शर्माए डॉ ए के सिंहए डॉ अनिल श्रीवास्तवए आदित्य नारंग एवं छात्र छात्राएं मौजूद थीं।

भाजपा के दोनो राजनीतिक कार्यक्रम फ्लॉप हो गए : धर्मांतरण और किसान आंदोलन को नहीं मिला जनसमर्थन

रायपुर/शौर्यपथ / प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा के दोनों राजनीतिक कार्यक्रम फ्लॉप हो गए धर्मांतरण को लेकर भाजपा ने जो झूठ फरेब का ताना-बाना बुना उसकी सच्चाई जनता के बीच उजागर हो गई। भाजपा के कथित किसान आंदोलन से किसानों ने दूरियां बना ली है। छत्तीसगढ़ के किसान रमन भाजपा के वादाखिलाफी मोदी सरकार के किसान विरोधी नीति से वाकिफ हैं। छत्तीसगढ़ सहित देश भर के किसान मोदी भाजपा सरकार के तीन काला कृषि कानून के खिलाफ बीते 9 माह से सड़क में आंदोलन कर रहे हैं। भाजपा के नेता किसान आंदोलन में शामिल किसानों को आतंकवादी नक्सली टुकड़े टुकड़े गैंग देशद्रोही और मवाली तक बोल चुके हैं। ऐसे में भाजपा का किसानों के प्रति प्रेम दिखावा और छलावा है यह छत्तीसगढ़ के किसान जानते हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार किसानों को कर्ज मुक्त किया, बिजली बिल हाफ, सिंचाई कर माफ, स्थाई बिजली कनेक्शन दे रही है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना से धान, कोदा,े कुटकी, गन्ना, रागी, मक्का, दलहन, तिलहन सहित फलदार वृक्ष लगाने वाले किसानों को 9 हजार से 10 हजार रु. प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दे रही है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सरकार में संविधान सर्वोपरि है। संविधान से ऊपर कोई भी नहीं है गैर संविधानिक कार्यों में शामिल षड्यंत्रकरियो और छत्तीसगढ़ की धरा को अशांत करने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के धर्मांतरण के झूठे आरोपों की पोल खुल गयी। भाजपा धर्मांतरण नाम से ओछी राजनीति कर रही है। भाजपा के पास जोर जबरदस्ती धर्मांतरण के सम्बन्ध में कोई तथ्य नहीं है। भाजपा नेताओं के आरोप सिर्फ राजनीतिक प्रेरित और छत्तीसगढ़ में मुद्दाविहीन होने का जीता जागता प्रमाण है।
भाजपा के नेता पर भरोसा जोर जबरदस्ती धर्मांतरण कराने का आरोप लगाकर छत्तीसगढ़ के शांत धरा को अशांत करने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने भाजपा के जोर जबरदस्ती धर्मांतरण कराने के 200 शिकायत के दावा को सार्वजनिक करने की चुनौती दी। लेकिन भाजपा 200 शिकायत को सार्वजनिक नही कर पाई। इससे स्पष्ठ हो गया भाजपा ने झूठ अफवाह और हवा हवाई आरोप लगाकर छत्तीसगढ़ में अपनी खिसकती राजनीति जनाधार को बचाने में लगी है।
आरएसएस भाजपा के असल चाल चरित्र चेहरा को 15 साल तक छत्तीसगढ़ की जनता ने देखा है और बर्दाश्त किया है उस दौरान किस प्रकार छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण होते रहे और आरएसएस के ही अनुवांशिक संगठन धर्मांतरण के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन करते रहे। घर वापसी अभियान सहित अनेक आयोजन उस दौरान हुआ है। दुर्भाग्य की बात है आरएसएस भाजपा के 15 साल के शासनकाल में छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण रोकने किसी प्रकार के उपाय नहीं किया गया। न ही किसी व्यक्ति या संस्था के ऊपर धर्मांतरण कराने के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)