August 08, 2025
Hindi Hindi

भिलाई / शौर्यपथ / श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की कला संकाय द्वारा ऑनलाइन मोड पर नव प्रवेश विद्यार्थियों के लिए प्रवेश महोत्सव का आयोजन शनिवार को किया गया। जिसके मुख्य अतिथि महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह एवं महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ जयश्री वाकणकर में विद्यार्थियों को महाविद्यालय से विद्यार्थियों का परिचय कराया तथा उन्हें महाविद्यालय की उपलब्धियों तथा महाविद्यालय द्वारा मिलने वाली सभी सुविधाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी। पुस्तकालय छात्रवृत्ति जिम्नेजियम लैंग्वेज लैब की नियमावली की भी जानकारी दी तथा विभाग के समस्त अध्यापकों से विद्यार्थियों का परिचय कराया गया।
महाविद्यालय की निर्देशिका एवं प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ महाविद्यालय में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने व्यक्तित्व में विद्यार्थी किस तरह विकास कर सकते हैं इस विषय पर विद्यार्थियों को संबोधित किया। महाविद्यालय के निदेशक डॉक्टर जी दुर्गा प्रसाद राव ने विद्यार्थियों से कहा की वे अपने विकास के लिए मिलने वाले प्रत्येक अवसर का उचित लाभ उठाएं और जीवन पथ पर हमेशा अग्रसर रहें। वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ अर्चना झा ने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि महाविद्यालय विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य प्रदान करने के साथी उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी हमेशा प्रयासरत रहता है। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ विभाग के समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे।

दुर्ग / शौर्यपथ / नगर निगम महापौर धीरज बाकलीवाल ने अपने कक्ष पर विकास कार्यो को लेकर इंजीनियरों के साथ आवश्यक समीक्षा बैठक बुलाई। इस कड़ी में महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज अधिकारियों की क्लास लगाकर विकास कार्यो की समीक्षा की। रुके हुए विकास कार्यो को लेकर नाराजगी जताई। इस अवसर पर लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी, जलकार्य प्रभारी संजय कोहले,शिक्षा एवं खेल प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया,पार्षद बिजेंद्र भारद्वाज, सुश्री श्रद्धा सोनी के अलावा कार्यपालन अभियंता राजेश पांडेय,कार्यपालन अभियंता जितेंद्र समैया,सहायक अभियंता ए.आर. रंगहडाले,सहायक अभियंता आरके पालिया,राजेन्द्र धबाले,श्रीमती अर्पणा मिश्रा,श्रीमती भारती ठाकुर,सुश्री आसमा डहरिया,मोहित गुप्ता,विकास दमाहे,पंकज साहू,करण यादव मौजूद थे।
समीक्षा बैठक में महापौर ने अधोसंचरना मद के तहत् विकास कार्यो के साथ विकास कार्य और सभी वार्डो पर प्रस्तावित कार्यो पर विस्तार से चर्चा की गई । पेयजल जल व्यवस्थाएं, खेल,पार्क, बैटमिंटन ग्राउण्ड जैसे अन्य जगहों पर विकसित करने के प्रस्ताव बनाने के लिए दिए निर्देश।विकास कार्यो के लिए राज्य शासन द्वारा राशि 4 करोड़ स्वीकृत किया गया है,विकास निर्माण कार्यो के लिए टेंडर जारी करने के लिए निर्देश दिए है। उन्होंने शहर के विभिन्न वार्डो के कार्य की समीक्षा के साथ ही शहर में मूलभूत व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए शहर के वार्डो में हो रहे विकास कार्यो को रोक रोककर नही करवाए निरन्तर कार्य जारी रखें।इंजीनियर अपने अपने वार्डो में कामो की स्थिति की रिपोर्ट जल्द से जल्द जमा करने के निर्देश दिए।वार्डो में कई क्षेत्र ऐसे है जहां बारिश के कारण पानी जाम हो जाता है वहां गड्ढों को पाटने व सड़क के संधारण के कार्यो को पूरा करेंगे।
बैठक में महापौर धीरज बाकलीवाल ने कार्य की देरी में जिम्मेदार अधिकारियों पर नाराजगी दिखाई । निर्देशों के बाद भी काम पूरा नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए काम नहीं कर सकते तो स्पष्ट करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि उन्हें सड़क की हालत खराब है गढ्ढे पर डस्ट नही डाला गया है लगातार शिकायतें मिल रही है। शहर के सभी वार्डो में गढ्ढे की संधारण में ले ऐसे में बैठक के बाद दोबारा शिकायत मिली तो संबंधितों के खिलाफ जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की जाएगी। महापौर दुर्ग धीरज बालकीवाल ने कहा कि विकास कार्यो को लेकर लेटलतीफी की शिकायत है। उन्होंने कड़ा निर्देश देते हुए कहा अब लापरवाही कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी।

तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव से सर्दी-जुकाम, बुखार, गले में जकडऩ के साथ बदन दर्द से ग्रसित हो रहे हैं लोगों

दुर्ग / शौर्यपथ / तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव के कारण मौसमी बिमारियों के प्रकोप से लोग लगातार ग्रसित हो रहे हैं। लोग रूक रूक कर हो रही बारिश और तेज धूप के कारण लोग सर्दी-जुकाम, बुखार, गले में जकडऩ के साथ बदन दर्द से ग्रसित हो रहे हैं। पखवाड़े भर से मरीजों की संख्या इतनी बढ गई है कि सरकारी और निजी हॉस्पिटलों में लंबी लंबी कतारे लग रही है। कोरोना काल में जहां अस्पतालों में सामान्य बीमारी वाले100 मरीज भी नहीं पहुंच रहे थे। वहीं अब यहां मरीजों की संख्या 1000 के पार हो गई है। चिकित्सकों की मानें तो पल-पल बदलते मौसम में होने वाली इस बीमारी का प्रकोप सामान्यत पांच से सात दिन रहता है। इसमें लक्षणों पर आधारित इलाज किया जाता है। थोड़ी सावधानी बरती जाए तो इन बीमारियों की गिरफ्त में आने से बचा जा सकता है।
चिकित्सकों की मानें तो मौसम के चाल से लोगों का हाल बेहाल है। सर्दी-जुखाम, फीवर, गला जकडऩ के साथ बदन दर्द से ग्रसित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हॉस्पिटल में बच्चों से लेकर बड़े तक मौसमी बीमारियों की चपेट में तेजी से आ रहे हैं। दुर्ग जिला अस्पताल और सुपेला के शास्त्री अस्पताल सहित शहरी क्षेत्र के अन्य सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रतिदिन जीवन दीप समिति के माध्यम से कट रही ओपीडी की पर्ची से इस बात का साफ पता चल रहा है।
बच्चों में बढ़ रहा है वायरल का प्रकोप
जिले में वायरल फीवर का प्रकोप बड़ों के साथ बच्चों में बढ़ता ही जा रहा है। अस्पताल के ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचे कुल बीमार बच्चों में से 50 प्रतिशत से ज्यादा वायरल के मरीज निकल रहे हैं। पिछले कईं दिनों से खंड वर्षा हो रही। भिलाई-3 और सुपेला में अच्छी खासी धूप खिली रहती है और उसी समय बीच के पावरहाउस क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हो रही होती है। इस दौरान दुपहिया वाहन से आने जाने वाले लोगों को मौसम के उतार चढ़ाव का सामना करना पडऩे से स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। तीजा मनाने कईं महिलाएं अपने छोटे बच्चों के साथ मायके जाकर लौट रही हैं। इस दौरान खंड वर्षा के चलते भीग जाने से बच्चे बीमार हो रहें हैं।
कोरोना नहीं, वायरल फीवर
डॉक्टर्स की मानें तो कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार अब थम चुकी है। ऐसे में जो भी पेशेंट आ रहे हैं। उनमें मौसमी बीमारी का असर दिख रहा है। इसमें भी ज्यादातर लोग सर्दी, जुकाम और बदन दर्द से पीडि़त होकर जांच के लिए आ रहे हैं। जिन लोगों में कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं, उनके कोविड टेस्ट भी कराए जा रहे हैं। ऐसे मरीजों को यही सलाह दी जा रही है कि वे ठंडे गर्म के फर्क को समझकर खुद का बचाव करें। बारिश से बचे और तेज धूप में न निकलें।

आदिवासी समाज की समस्याओं के निदान के लिए मंत्रिमंडलीय उप समिति और मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सचिवों की कमेटी गठित करने की घोषणा
सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों से शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ समाज के लोगों को दिलाने के लिए सहयोग का आह्वान

रायपुर/ शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि राज्य के आदिवासी समुदाय के हितों का संरक्षण और उन्हें उनका हक दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। सरकार के प्रयासों से बीते ढाई सालों में आदिवासियों के जीवन स्तर में बदलाव आया है। स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सुलभ हुए हैं। आदिवासी समाज की आर्थिक स्थिति और क्रय शक्ति बढ़ी है। मुख्यमंत्री ने दंतेवाड़ा जिले का उदाहरण देते हुए कहा कि वर्ष 2018 में दंतेवाड़ा जिले में ट्रेक्टर की बिक्री नहीं के बराबर थी। बीते ढाई सालों में आदिवासी किसानों ने खेती-बाड़ी के काम के लिए 400 से अधिक ट्रेक्टर की खरीदी की है। मोटर-सायकिल की बिक्री की संख्या ढाई सालों में दहाई के आंकड़े को पार कर 5 हजार तक पहुंच गई है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम अपने निवास कार्यालय में सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधि मंडल को सम्बोधित कर रहे थे। सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष भरत सिंह के नेतृत्व में प्रदेश के सभी अंचल के प्रतिनिधि सामाजिक समस्याओं के संबंध में चर्चा के लिए मुख्यमंत्री निवास पहुंचे थे। प्रतिनिधि मंडल में भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा सहित राज्य प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे। इस अवसर पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा, संसदीय सचिव शिशु पाल सोरी, इन्द्रशाह मंडावी, यू.डी. मिंज, चन्द्रदेव राय, विकास उपाध्याय, विधायक संत कुमार नेताम, बृहस्पत सिंह, श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव सहित आदिवासी समाज के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिनिधि मंडल में शामिल सर्वआदिवासी समाज के पदाधिकारियों की एक-एक कर उनकी बाते सुनीं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आदिवासी समाज की समस्याओं की सुनवाई और निदान के लिए मंत्रिमंडलीय उप समिति और मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आदिवासी हितों से संबंधित सभी विभागों के सचिवों की कमेटी के गठन की घोषणा की। उन्होंने सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों विशेषकर सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रशासिक अधिकारियों से सचिव स्तर की कमेटी के समक्ष आदिवासी समाज के कल्याण एवं उनके संवैधानिक हित के संरक्षण के संबंध में सभी मामलों को रखने और उस पर विस्तार से चर्चा करने की बात कही। मुख्यमंत्री निवास में पहुंचे सभी सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सब के साथ आज कई मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के कारण कई मामलों में तेज गति से काम नहीं हो सका है, जो अपेक्षित था। लॉकडाउन के दौरान लोगों को सुरक्षित रखने और उन्हें सुविधाएं देने की चिंता रही। इस दौरान लघु वनोपज की खरीदी की भी चुनौती रही। छत्तीसगढ़ सरकार ने बेहतर प्रबंधन के जरिए हर चुनौतियों पर विजय पायी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासियों पर दर्ज मामलों के निराकरण के लिए गठित पटनायक समिति की अनुशंसा के अनुरूप सभी मामले निराकृत किए जा चुके हैं। शेष न्यायालयीन प्रकरण भी तेजी से निराकृत किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने दक्षिण बस्तर अंचल से अन्य राज्यों में रोजी-रोजगार के उद्देश्य से गए परिवारों को उनके गांवों में जमीन का पट्टा दिलाने में सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों से सक्रिय रूप से सहयोग का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार वन भूमि के निरस्त दावों का परीक्षण कर अब तक 50 हजार से अधिक वनवासियों को पट्टा दे चुकी है। सुकमा जिले में वर्षों से बंद स्कूलों को फिर से शुरू करा दिया गया है। अबूझमाड़ एरिया के 14 गांवों में एक हजार से अधिक लोगों को राजस्व भूमि का पट्टा सरकार ने दिया है और उनसे समर्थन मूल्य पर धान की भी खरीदी की है। मुख्यमंत्री ने आदिवासी समाज के लोगों के जाति प्रमाण पत्र बनने संबंधी समस्याओं के निदान के साथ ही फर्जी जाति प्रमाण पत्र के मामलों के निराकरण में तेजी लाने की बात कही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के आदिवासी अंचल में शिक्षा और स्वास्थ्य बहुत बड़ी चुनौती रही है। ढाई सालों में सरकार ने वनांचल के इलाकों में स्वास्थ्य और शिक्षा को बेहतर बनाने का प्रयास किया है। चिकित्सकों और शिक्षकों की कमी को पूरा किया गया है। यही वजह है कि अब वनांचल के प्रतिनिधियों एवं लोगों द्वारा शिक्षक और चिकित्सक की मांग नहीं की जाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने यह स्पष्ट रूप से निर्णय लिया है कि उद्योगों के लिए आदिवासियों की जमीन अधिग्रहित नहीं की जाएगी। वनांचल में वनोपज आधारित छोटे-छोटे उद्योगों के लिए आवश्यक 50 से 100 एकड़ शासकीय भूमि आवंटित की जाएगी। उन्होंने कहा कि वनोपज से लेकर लघु धान्य फसलों की खरीदी और वेल्यू एडिशन का काम शुरू किया गया है, इससे वनांचल में रोजगार के अवसर बढ़े हैं और आदिवासी किसानों और संग्राहकों को अधिक आय होने लगी है। सुदूर वनांचल के लोगों की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने और उनकी समस्याओं के निदान के लिए सरकार की ओर से कैम्प भी आयोजित किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम के प्रारंभ में संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी, सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष भरत सिंह एवं वरिष्ठ पदाधिकारी बी.एल. ठाकुर, बी.पी.एस. नेताम, धनंजय सहित अन्य पदाधिकारियों ने सर्व आदिवासीा समाज की समस्याओं के बारे में विस्तार से अपनी बात रखी।

रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शाम यहां अपने निवास कार्यालय में उच्च शिक्षा विभाग के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘राज्य निर्माण के दो दशक, एन.एस.एस. का सफरनामा’ का विमोचन किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एन.एस.एस. की उपलब्धियों पर आधारित पुस्तकों के प्रकाशन के लिए उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बधाई दी और कहा कि इससे एन.एस.एस. से जुड़े कैडेट्स को मार्गदर्शन मिलेगा। इस अवसर पर उच्च शिक्षा विभाग के सचिव श्री धनंजय देवांगन, एन.एस.एस. के राज्य अधिकारी डॉ. अमरेंद्र सिंह, कार्यक्रम समन्वयक एन.एस.एस. सुश्री अनीता बाजपेई उपस्थित रहीं।

खेलों के विकास के लिए धनराशि की नहीं होगी कमी
छत्तीसगढ़ खेल प्राधिकरण के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के
कोचों की होगी नियुक्ति
छत्तीसगढ़ के बड़े उद्योगों को दी जाएगी स्टेडियम के रखरखाव की जिम्मेदारी
कोचों की नियुक्ति, खिलाड़ियों की आवासीय सुविधा और डाइट की व्यवस्था के लिए बड़े उद्योगों से सीएसआर मद से लिया जाएगा सहयोग
मुख्यमंत्री ने सभी खेल संघों से अच्छे कोच नियुक्त करने का किया आग्रह
पुलिस और वन विभाग की तरह ही अन्य विभागों में खिलाड़ियों को नौकरी देने के संबंध में केबिनेट में प्रस्ताव लाने के निर्देश
खेल प्राधिकरण की समिति में खिलाड़ियों को किया जाएगा शामिल

रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधियों और खिलाड़ियों के साथ प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने, खेल सुविधाओं के विकास और खेल प्रतिभाओं को निखारने से सम्बंधित विषयों पर विस्तार के साथ विचार-विमर्श किया। मुख्यमंत्री बघेल ने इस मौके पर राज्य की राजधानी रायपुर में बैडमिंटन अकादमी शुरू करने की घोषणा की। बैठक में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल भी वर्चुअल रूप से जुड़े। बैठक में खिलाड़ियों और खेल संघों के अधिकारियों ने अनेक उपयोगी सुझाव भी दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में खेल सुविधाओं की बढ़ोतरी और खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण का गठन किया गया है। इस प्राधिकरण की समिति में जल्द ही खिलाड़ियों की नियुक्ति की जाएगी। मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण के माध्यम से राज्य की खेल अकादमियों का संचालन प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए उद्योग जगत से आगे आने का आग्रह करते हुए कहा कि सीएसआर मद से अकादमी संचालन हेतु उद्योग एक खेल एवं स्टेडियम का चयन करते हुए खिलाड़ियों के प्रशिक्षण एवं खेल सामग्री आदि पर होने वाले व्यय को वहन करने के लिए आगे आएं।
राज्य के बड़े उद्योगों को स्टेडियम के रख-रखाव और कोच की नियुक्ति सहित खिलाड़ियों के लिए आवासीय सुविधा, खिलाड़ियों की डाइट, खिलाड़ियों के प्रशिक्षण एवं खेल सामग्री की व्यवस्था की जिम्मेदारी दी जाएगी। सीएसआर मद से उद्योगों द्वारा ये सभी व्यवस्थाएं की जाएंगी। श्री बघेल ने चर्चा के दौरान कहा कि उद्योगों के माध्यम से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कोचों को कॉन्ट्रेक बेस पर रखा जा सकता है। उन्होंने सभी खेल संघों से उनके खेल से संबंधित कोच रखने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को निखारने में कोच की महत्वपूर्ण भूमिका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस और वन विभाग के समान अन्य विभागों में खिलाड़ियों को नियुक्ति का प्रावधान करने के लिए मुख्य सचिव को केबिनेट की बैठक के लिए प्रस्ताव तैयार करने के लिए निर्देश दिए।

प्रदेश में हो रहे धर्मांतरण के खिलाफ कलेक्टर को राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन

दुर्ग / शौर्यपथ / प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जारी धर्मान्तरण के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में हिन्दू युवा मंच द्वारा आज प्रदर्शन किया गया। हिन्दू युवा मंच का आरोप है कि पुलिस में शिकायत किए जाने के बावजूद संबंधितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई नहीं की गई। जिसके विरोध स्वरूप हिन्दू युवा मंच ने आज कलेक्टोरेट परिसर का घेराव कर जिलाधीश को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा गया। अग्रेसन चौक से हजारों की संख्या में हिन्दू युवा मंच के कार्यकर्ता पैदल मार्च कर पटेल चौक पहुचे। मंच के जिला योजना समिति के सदस्य अरुण सिंह ने बताया कि धर्मांतरण के विरोध में राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है। धर्मांतरण के मामले तेजी से बढ़ने लगे है। हिन्दू युवा मंच के कार्यक्रम प्रभारी मंगल सिंह राजपूत ने बताया कि प्रदेश में ईसाई मशीनरी द्वारा हिंदुओं को प्रलोभन देकर धर्मान्तरण कराए जाने की शिकायत हिन्दू युवा मंच को विगत दिनों से मिल रही थी। जिस पर पुलिस प्रशासन की कार्रवाई महज प्रभावित पक्षों तक सीमित थी। वहीं पीडितों के बयान भी दबाव पूर्वक बदले गए धर्मान्तरण के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर आज हिन्दू युवा मंच द्वारा यह प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष श्रीकुमार नायर, प्रदेश संयोजक गोविंद राज नायडू, प्रदेश महामंत्री राजेश शर्मा, सुनील वाहने, राजा देवांगन, अमित पुरोहित, दीपक राजपूत, हितेंद्र राजपूत, राकेश तिवारी, राहुल जैन, सुरेश साहू, गोपाल यादव, हरि गजबेडा, राज देवकर, अमिताभ वर्मा, उमेश साहू, निशांत ठाकुर, दिनेश मिश्रा, अर्पित बरनवाल, गजेंद्र साहू, राज गुप्ता, बलराम पांडेय, नीरज देवांगन, बंटी पारिकर, शिवांश वैष्णव, राज वैष्णव, शिबु सोनी, सुशील असाटी, शिवम मिश्रा, महेश मुजारे, राजू यादव, शीतल सागरवंशी, गणेश साहू, सागर ताम्रकार, शेखर चक्रधारी, टिंकू निषाद,भास्कर राव, विनय साहू, किशोर धीवर, तोषन, भोला, आदि उपस्थित थे।
यह जानकारी मीडिया प्रभारी शुभम शहारे ने दी।

नवदृष्टि फाउंडेशन द्वारा चन्दूलाल हॉस्पिटल में नि:शुल्क वैक्सीनेशन 16 को

दुर्ग / शौर्यपथ / जन समर्पण रक्तदान संगठन छत्तीसगढ़ के 5वें स्थापना दिवस के अवसर पर रक्तदाता सम्मान समारोह के अंतर्गत अंचल की सर्वाधिक सक्रीय संस्था नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल की उपस्थिति में जन समर्पण रक्तदान संगठन क प्रमुख नवीन राजपूत ने नवदृष्टि फाउंडेशन के राज आढ़तिया,सुरेश जैन ,हरमन दुलाई ,विकास जायसवाल ,मोहित अग्रवाल, रितेश जैन को स्मृत चिन्ह दे कर सम्मानित किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि नव दृष्टि फाउंडेशन के सदस्य लगातार रक्तदान व् नेत्रदान हेतु उपलब्ध रहते हैं ताकि जरूरतमंद को तत्काल मदद मिल सके।
राज आढ़तिया ने कहा इस सम्मान से हमें बल मिलेगा व हमारे सस्य और अधिक क्षमता से कार्य करेंगे। कार्यक्रम में रितेश जैन ने बताया कि इस आगामी 16 सितंबर को चंदूलाल हॉस्पिटंल में नवदृष्टि फाउंडेशन व रिलायंस फाउंडेशन द्वारा वैक्सीनेशन किया जायेगा जिसके अंतर्गत को वैक्सीन लगाई जाएगी इच्छुक वयक्ति कोविन ऐप में रजिस्टर कर हमसे सम्पर्क करे। वैक्सीनेशन की सम्पूर्ण जानकारी व मार्गदर्शन हेतु 8839324601-9425564231, पर सम्पर्क किया जा सकता है अथवा नव दृष्टि फाउंडेशन के अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,प्रवीण तिवारी,मुकेश आढ़तिया, विकास जायसवाल,हरमन दुलई,प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ,किरण भंडारी, रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी,सत्येंद्र राजपूत,पियूष मालवीय,मुकेश राठी,सूरज साहू संतोष राजपुरोहित,चेतन जैन,यतीन्द्र चावड़ा, नत्थू अग्रवाल, खुर्शीद अहमद, सुरेश जैन ,आकाश मसीह, वीरेंद्र पाली, प्रफुल्ल जोशी,प्रसाद राव,दीपक बंसल से सम्पर्क कर सकते हैं।

दुर्ग / शौर्यपथ / रविवार को छत्तीसगढ़ टांगसूडो एसोसिएशन मुख्य ब्रांच भिलाई, द्वारा फस्र्ट ओपन छत्तीसगढ़ स्टेट ई-काता/किक टांगसूडो कराटे चैम्पियनशिप 2021 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि उत्तम वर्मा संचालक यू. व्ही. पावर सर्विस स्टेशन, कुरूद भिलाई, विशेष अतिथि मूलचंद वर्मा मार्गदर्शक एवं सलाहकार, संजीव सक्सेना डायरेक्टर- मनसा शिक्षा महाविद्यालय, कुरूद भिलाई, डॉ. प्रमोद कुमार यादव विभागाध्यक्ष-दुर्ग विश्वविद्यालय, शारिरिक शिक्षा, जीराखन वर्मा मार्गदर्शक एवं सलाहकार, श्रीमती ओमकेश्वरी वर्मा संचालिका यू. व्ही. पावर सर्विस स्टेशन, कुरूद भिलाई, आर के सरकार भूतपूर्व सैनिक थे।
इस टूर्नामेन्ट में खिलाडिय़ों को अपने काता और किक का विडियो बनाकर व्हाट्सअप या ई-मेल के माध्यम से प्रस्तुत करना था। प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों का एज केटेगरी (7 वर्ष के नीचे से 20 वर्ष के ऊपर) द्वारा चयन कर उपलब्धि प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता में लगभग 130 खिलाड़ी जिसमें 50 बालिका एवं 80 बालकों ने बड़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, बालोद, बेमेतरा, कवर्धा, कोरबा, कोण्डागाँव, चांपा के खिलाड़ी थे। इस प्रतियोगिता में लगभग 64 खिलाडिय़ों ने मेडल प्राप्त किया। विजेता खिलाडिय़ों का चयन प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ श्रेणी के माध्यम से किया गया। जिसमें प्रथम-पर्णवी जंघेल, सोनालिका साहू, मेघा साहू, आकांक्षा देवांगन, मनुराज जंघेल, अर्जुन साहू, वीरेन्द्र जंघेल, बी. रोनक, वैभव यादव, एन. तानिश, एन. आयुष एवं द्वितीय-प्रक्रुति बेडेकर, हर्षिका वर्मा, वाणी साहू, सृष्टि केशरी, सुप्रिया वर्मा, चातिका निर्मल, भूमिका देवांगन, हर्षा यादव, अनंत विजय वर्मा, गजेन्द्र जंघेल, विकास गुप्ता, भावेश कुमार, अमित कुमार पाल, देवेन्द्र निषाद, रामकुमार साहू, कौशल यादव, जयदीप साहू तथा तृतीय-मिष्ठी वर्मा, हेलेना वर्मा, साक्षी सरकार, नवनीत यादव, कशिश, हर्ष टांडेंकर, चाँदनी पटेल, भावना साहू, अंजली कुमारी, बी. वेंकट, भोलेश दास, शैलेष साहू, कविता बंजारे, टीलेश्वरी साहू, एवन कुमार तथा अन्य खिलाडिय़ों ने इस प्रकार मेडल प्राप्त किया। इस दौरान अतिथियों ने विजेता खिलाडिय़ों को मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मान किया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती लक्ष्मी जंघेल व कु. पर्णवी जंघेल ने की। इस अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारी सेंसई प्रमोद कुमार तिवारी ब्लैक बेल्ट, सेंसई दिनेश साहू 2 दक ब्लैक बेल्ट, ने इस खेल के उपयोगिता के विषय में जानकारी प्रदान की तथा सेंसई संतोष कुमार जंघेल ब्लैक बेल्ट ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, पालकों, कोच व खिलाडिय़ों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)