August 08, 2025
Hindi Hindi

रिसाली निगम कार्यालय में मिलेगा अब छत्तीसगढ़ी व्यंजन ,- आयुक्त ने किया उद्घाटन

रिसाली / शौर्यपथ / रिसाली नगर पालिक निगम कार्यालय परिसर में छत्तीसगढ़ी व्यंजन के साथ जलपान की व्यवस्था होगी। यहां महिला स्व सहायता समूह कैंटिन का संचालन करेंगी। निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने नारियल तोड़ कर कैंटिन का उद्घाटन किया।
नए कार्यालय भवन का लोकार्पण होने के बाद अब यहां के कर्मचारियों और आगंतुकों के लिए कार्यालय समय में जलपान की व्यवस्था होगी। निगम प्रशासन ने कैंटिन संचालन की जिम्मेदारी सांई महिला स्व सहायता समूह को दी। महिलाओं को स्वालंबन बनाने की योजना के तहत इस समूह का चयन आजीविका मिशन के तहत किया गया है। उद्घाटन अवसर पर निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने कैंटिन भवन का पहले फीता काटा, फिर नारियल तोड़कर स्वसहायता समूह की सद्स्यों को बधाई दी। इस अवसर पर पूर्व एल्डरमेन अनुप डे, प्रेमचंद साहू, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जाकीर खान, कांग्रेस नेता जहीर अब्बास, अमनदीप सोढ़ी आदि उपस्थित थे।
आयुक्त बने पहले ग्राहक
आयुक्त उद्घाटन के बाद कैंटिन का निरीक्षण किया। महिलाओं को आश्वासन दिया कि वे कैंटिन को संचालन करने में आने वाली समस्याओं का शीघ्र निराकरण करेंगे। इस दौरान उन्होंने कैंटिन से छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का लुफ्त उठाया और पहले ग्राहक होने के नाते बिल का भुगतान किया।
चाय-नाश्ता के अलावा छत्तीसगढ़ी व्यंजन
कैंटिन का संचालन गढ़ कलेवा की तर्ज पर किया जाएगा। यहां चाय-काफी के अलावा नाश्ता भी उपलब्ध रहेगा। साथ ही ठेठरी, खुरमी, चिला, अइरसा, अंगाकर रोटी, फरा भी उचित मूल्य पर उपलब्ध कराया जाएगा। निगम के बाहर व्यक्तिओं के लिए अलग से काउंटर बनाया गया है।

दुर्ग / शौर्यपथ / दिनांक 12.09.2021 दिन रविवार को हम सबके आराध्य प्रभु श्री राम का नाम लेकर केसरिया भारत अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू संगठन की संस्थापक व अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अम्बिका शर्मा जी के मार्गदर्शन में दुर्ग जिले की बैठक ह्रदय स्थली भिलाई में आयोजित की गई । बैठक में राष्ट्रीय, प्रदेश एवं जिला स्तर के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में दुर्ग जिला अध्यक्ष श्री जीवेश उपाध्याय जी के नेतृत्व में संगठन के सभी राष्ट्रीय, प्रदेश और जिले के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया ।

बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई :-

1. जिला स्तरीय पदाधिकारीयों की नियुक्ति एवम संगठन का विस्तार करना
2. समाज में हिंदुत्व की अलख जगाना , सनातन धर्म के बारे में जागरूकता लाना व संगठन के प्रमुख उद्देश्यों व कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।
3. धर्मांतरण को रोकना
4. लव जिहाद के बारे में जागरूकता लाते हुए उसे रोकना
5. साप्ताहिक रामायण पाठ

बैठक के अंत में केसरिया भारत- छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री संदीप शर्मा जी ने श्री राम के उदघोष के साथ कार्यक्रम में आये सभी पदाधिकारियों सदस्यों का आभार व्यक्त कर बैठक समाप्ति की घोषणा की। सभी का एकजुट सहयोग रहा। इस आयोजन में प्रदेश अध्यक्ष संदीप शर्मा , प्रदेश अध्यक्ष(महिला प्रकोषठ) श्रीमती टाटा शोभा , राष्ट्रीय सचिव राज अडतिया , प्रदेश महामंत्री श्रीमती रूना शर्मा , प्रदेश सचिव मानसी सिंह , प्रदेश महासचिव शशिकांत सोनी , प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास जायसवाल , जिला प्रभारी भास्कर तिवारी , जिला अध्यक्ष (महिला प्रकोषठ) अनुभा तिवारी , जिला महामंत्री राकेश शर्मा ,पंकज साहू , चंदन जैन , कार्तीक गौर , मुकेश विश्वकर्मा , अर्पणा मुखर्जी ,रिता पाण्डे , नीता पोतरा , सागर दुबे , मोहित अग्रवाल , मोहन शर्मा , सूरज साहु , कृष्णाकांत वैध एंव अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

कोलकाता में आयोजित देश के सबसे बड़े टूरिज्म फेयर में
बस्तर के पर्यटन स्थल बने आकर्षण का केन्द्र

रायपुर / शौर्यपथ / देश के सबसे बड़े टूरिज्म ट्रेड फेयर में बस्तर को ‘द मोस्ट प्रॉमिसिंग न्यू डेस्टिनेशन’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड आज कोलकाता में आयोजित टूरिज्म फेयर में बस्तर के सहायक कलेक्टर सुश्री सुरूचि सिंह के नेतृत्व में पर्यटन प्रतिनिधिमंडल ने लिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पर्यटन विभाग के सभी अधिकारियों और जिला प्रशासन बस्तर को इसके लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
कोलकाता के नेताजी स्टेडियम में इस महीने की 10 से 13 सितंबर तक आयोजित टीटीएफ मेले में विश्वस्तरीय पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित हो रहा बस्तर विशेष आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। इस मेले में लगाए गए स्टॉल में बस्तर के पर्यटन, संस्कृति एवं कलाकृतियों का प्रदर्शित किया गया है। मेले में देश-दुनिया से कलकत्ता पहुंचे टूर प्लानर और ट्रेवल एजेंट्स को ‘द मोस्ट प्रॉमिसिंग न्यू डेस्टिनेशन’ पर प्रेजेंटेशन भी दिया गया। ट्रेवल प्लानरों और एजेंटों को बस्तर आने का न्यौता भी दिया गया। इस मेले में आमचो बस्तर पर्यटन व स्थानीय कला संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए बस्तर जिला प्रशासन से आमचो बस्तर पर्यटन समिति से चौदह सदस्यीय टीम शामिल हुए। इन सदस्यों को प्रमुख पर्यटन स्थलों चित्रकोट, तीर्था, बीजाकासा, कोसरटेड़ा, मादरकोंटा, महेन्द्रीघूमर, तामड़ाघूमर, मिचनार, तीरथगढ़, टोपर, माँझीपाल समेत अन्य पर्यटन स्थलों से चुना गया था।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर देश-विदेश के सैलानियों को आकर्षित करने और बस्तर की कला संस्कृति को पर्यटन नक्शे पर पर उभारने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की गई है। बस्तर अंचल के सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों को सर्वसुविधायुक्त बनाया जा रहा है। बस्तर में पर्यटन रोजगार ट्रेनिंग, पर्यटक ट्रेकिंग, रैपलिंग, पैरामोटर, कैंपिंग, बस्तरिया व्यंजनों की उपलब्धता, टूरिस्ट गाइड सुविधा, एस.टी.एफ कैम्प, कोसारटेंडा बांध, इको रिसोर्ट समेत अनेक पर्यटक स्थलों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।

दुर्ग / शौर्यपथ / आज बजरंग दल जिला दुर्ग के अंजोरा प्रखंड में रतन यादव एवं राकेश शिंदे के मार्गदर्शन से विभाग मंत्री अनिल गुज्जर एवं गौतम जैन जी की उपस्थिति में जिला संयोजक अपुर्व सिंह,जिला सहसंयोजक मयंक उमरे,जिला उपाध्यक्ष रघुवीर साहू,जिला सुरक्षा प्रमुख कुशल तिवारी,सचिन पाटने के मार्गदर्शन में रवि भारती ओर अनूप सोनी के नेतृत्व में जिला गौरक्षा प्रमुख आकाश साहू,पप्पू मानिकपुरी, जिला गौरक्षा उपप्रमुख शंकर चौहान ,जिला संतसंग प्रमुख विनय यादव,के के वर्मा नगर उपाध्यक्ष की संज्ञान में धर्मांतरण मुक्त छत्तीसगढ़ का संकल्प ले पादरियों के खिलाफ हुंकार भरते हुए धर्मान्तर करने वालो को जुता मारो सालो को का नारा लगाते हुए,पैदल मार्च करते हुए रतन यादव के द्वारा गणेशो महोत्सव महाआरती कर सभी बजरंगीयों को संकल्प दिलाया गया कि हर वार्ड,ग्राम,बस्ती से धर्मान्तर करने वालो को उनकी औकात दिखाना है एवं भव्य शोभा यात्रा अंजोरा चौक से शीतला मंदिर से वापस अंजोरा चौक में रैली सम्पन्न हुई,जिसमे प्रमुख रूप से उपस्थित अंडा प्रखंड संयोजक लक्ष्मन यादव,नगपुरा प्रखण्ड संयोजक कुलेश्वर यादव,भिलाई सहमंत्री कमल साव ,मोहसीन अहमद एवं सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे

नारायणपुर / शौर्यपथ / जिले की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जिले के नगरीय क्षेत्र एवं अंदरूनी गांवों को सौर ऊर्जा से रौशन किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों में 63 नग सोलर हाईमास्ट लाइट लगायी गयी है। जिसकी ऊंचाई 9 मीटर है, जिससे 40 मीटर दूर तक सड़क में रोशनी की फैलाव होगा। जिससे शहर एवं ग्रामों के चौक-चौराहें व अन्य स्थलों की सुंदरता और बढ़ जाएगी। अब सोलर हाईमास्ट लगने से रात्रि में दुधिया रोशनी होने सेे ग्रामीण जनता के जीवन स्तर में व्यापक सुधार हो रहा है। कोरोना महामारी के दौरान भी सोलर हाईमास्ट संयंत्र का स्थापना कर कार्यशील किया गया है, शेष अभी भी कई स्थलों में सोलर हाईमास्ट संयंत्र स्थापना कार्य प्रगति पर है । ग्रामों, कस्बों, निकायों व शहरों के प्रमुख चौक-चौराहों पर प्रकाश व्यवस्था के लिए सौर चलित आकर्षक हाई मास्ट संयंत्रों की स्थापना की जा रही है। जिससे सूरज की रोशनी से शहरो एवं ग्रामो में रात का अंधेरो को दूर किया जा सके।
नारायणपुर शहर के पालिका क्षेत्र में भी सामुदायिक स्थालों पर रोशनी के लिए सोलर हाईमास्ट लाइटें लगाई गई है। शहर के विभिन्न स्थानों पर सोलर हाईमास्ट लाइट लग जाने से नगर पालिका का चौक चौराहो और सामुदायिक स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था हेतु बिजली खपत भी कम हो रहा है। इसके संधारण और रखरखाव का जिम्मा भी क्रेडा विभाग का होगा। क्रेडा विभाग द्वारा स्थापित किए गए और किए जा रहे इन संयंत्रों में पांच साल की वारंटी होती है। साथ ही इतने ही वर्षों तक का रख-रखाव क्रेडा द्वारा किया जाता है। संयंत्र स्थापना उपरांत असमाजिक तत्वों से नुकसान न पहुंचे इसलिए सुरक्षा के लिए ग्राम/नगर पंचायत का सहारा लिया जाता है। क्रेडा विभाग के अनुसार प्रत्येक सोलर हाईमास्ट की ऊंचाई 09 मीटर है। इसमें 30-30 वाट क्षमता की 06 एलईडी लाइटें लगाई जा रही है। साथ ही 900 वाट क्षमता के सोलर पैनल प्रत्येक हाईमास्ट पर लगाया जा रहें हैं। जिसमें 06 नग लीथीयम आयन बैटरी भी है जो सूर्य के प्रकाश से सौर पेनल और चार्ज कंट्रोलर के माध्यम से चार्ज होती है।
सोलर हाईमास्ट संयंत्र के पेनल सूर्य के प्रकाश से विद्युत उत्पादन कर सुबह से शाम तक बैटरी चार्ज करेगा। जैसे ही शाम को सूर्य अस्त होगा, वैसे ही सोलर हाईमास्ट संयंत्र की एलईडी लाइटें अपने आप जलने लगेंगे और सुबह सूर्य की किरणें सोलर पैनल पर पड़ते ही हाईमास्ट बंद हो जाएगा। इस उपक्रम से बिजली की बचत होगी।
जिन ग्रामों में सोलर हाईमास्ट संयंत्रों की स्थापना पूरी हो गई, वहां ग्रामीणजन काफी खुश हैं। वे बताते हैं कि जब संयंत्र नहीं लगे थे, तब रात के अंधेरे में एक स्थान से दूसरे स्थान आने-जाने में असहज महसूस करते थे। अब इन हाई मास्ट संयंत्रों की स्थापना से वे आसानी से भयमुक्त होकर आवागमन कर पाते हैं। उनका यह भी कहना है कि सौर संयंत्रों से पर्याप्त रौशनी की वजह से अब चौक चौराहो में व्यावसायिक गतिविधियां रात तक संचालित रहती हैं। इससे दैनिक उपयोग की आवश्यकताएं पूरी हो जाती हैं और क्षेत्रवासियों के जीवन स्तर में लगातार सुधार हो रहा है। अब तक इस कार्य योजना अंतर्गत लगाए गए 63 नग सोलर हाई मास्ट से पर्यावरण पर भी अनुकूल प्रभाव पड़ेगा। इससे प्रतिवर्ष कार्बन उत्सर्जन में भी कमी होगी। इस तरह ये संयंत्र ना केवल प्रकाशीय सुविधाओं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित होंगे।

राजनांदगांव / शौर्यपथ /  भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा दिव्यांगजन व्यक्तियों के लिए प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना संचालित है। इसके लिए ऑनलाईन आवेदन 30 नवम्बर 2021 तक आमंत्रित किया गया है। आवेदन ऑनलाईन  National Scholarship Portal (NSP)) में किया जाना है। जिसका सत्यापन संबंधित संस्था, विद्यालय द्वारा किया जाएगा। संबंधित संस्था अपने-अपने विद्यालय, महाविद्यालय में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र-छात्राओं का ऑनलाईन फार्म सत्यापित कर हार्ड कापी जिला कार्यालय समाज कल्याण राजनांदगांव में 31 दिसम्बर 2021 तक कराएं।

शौर्यपथ लेख / छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना नरवा, गरवा, घुरवा एवं बाड़ी योजनान्तर्गत नरवा कार्यक्रम किसानों के लिए कई मायनों में फायदेमंद साबित हो रही है। कल तक जो किसान वर्षा ऋतु के इंतजार में सिर्फ एक फसल ले पाते थे, ऐसे सभी किसानों के लिए नरवा योजना वरदान साबित हुई है। नरवा के जरिए सिचाई सुविधाओं के विस्तार से किसानों की आजीविका सशक्त हो रही है और किसानों को खरीफ के साथ ही रबी फसलों के लिए भी पानी मिल रहा है। जिससे खेती-किसानी में मजबूती आ रही है। जिसमें मनरेगा के मजदूरों को रोजगार भी मिला और इस योजना से आसपास की जमीन का भूजल स्तर भी बढ़ रहा है।
नरवा योजना से प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण और संवर्धन बहुत ही महत्वपूर्ण है। नरवा कार्यक्रम के तहत बरमकेला विकास खंड के ग्राम पंचायत दुलोपाली के जीरानाला में चेक डैम का निर्माण वित्तीय वर्ष 2019-20 में किया कराया गया है। चेक डैम निर्माण पूर्व वर्षा जल का संचय कर पाना मुश्किल था। साथ ही वर्षा जल द्वारा मिट्टी कटाव एवं बहाव से स्थानीय किसानों को बहुत नुकसान होता था। चेक डैम निर्माण से वर्षा जल का जल संग्रहण कार्य किया जा रहा है, साथ ही मिट्टी के कटाव में रोकथाम भी हो रही है। अल्प वर्षा की स्थिति में जल का उपयोग सिचाई कार्य में भी किया जा रहा है तथा मवेशियों के उपयोग एवं पर्यावरण संरक्षण भी किया जा रहा है। चेक डैम निर्माण से स्थानीय क्षेत्र में जल स्तर में वृद्धि भी हो रही है। चेक डैम के पास लगभग 15 किसानों की भूमि है जो कि वह कृषि कार्य करते है। चेक डैम निर्माण पूर्व जहां किसानों द्वारा एक फसल लेना मुश्किल था, जो डैम बनने के बाद खरीफ एवं रवि दोनों फसल ले रहे है। जिससे किसानों की आर्थिक एवं सामाजिक विकास हो रहा है। चेक डैम के पास स्थित कृषि भूमि हितग्राहियों द्वारा धान की खेती के अलावा सरसो, मूंगफली, उडद, मूंग, बैगन, बरबट्टी, करेला, मिर्ची, अदरक, भिंडी जैसे उद्यानिकी फसलों का भी उत्पादन किया जा रहा है। चेक डैम बनने के बाद किसानों की आय में वृद्धि होने से वे सभी किसानों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को तहेदिल से आभार व्यक्त किया है।

   दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग के बाहरी वार्डों में दो दिन की भारी बरसात के बाद एक बार फिर से जल भराव की शिकायत सामने आई है। उरला बघेरा के उन क्षेत्रों के नागरिकों का आवागमन दूभर हो गया है जिसके लिए 4 माह पहले से ही नगर निगम द्वारा प्रस्ताव तैयार कर निविदा बुलाई गई थी किन्तु अब तक कार्य को प्रारंभ नहीं कराया गया है। पार्षद बृजलाल पटेल एवं वार्ड के निवासियों के आग्रह पर विधायक अरुण वोरा खुद मौके पर पहुंचे एवं लोगों की समस्याएं देखीं।
वार्ड वासियों ने नगर निगम की कार्यप्रणाली की शिकायत करते हुए कहा कि हर वर्ष बरसात में जल भराव और कीचड़ होने के बाद नाली निर्माण करवाने का आश्वासन दिया जाता है पर कई वर्षों में भी स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस बार विधायक वोरा के प्रयासों से शहर के आउटर वार्डों की ड्रेनेज व्यवस्था सुदृढ करने शासन से 5 करोड़ रु की स्वीकृति मिलने से जनता में उम्मीद बंधी थी कि अब समस्या का समाधान हो जाएगा। जिसके लिए मई माह में निविदा भी जारी कर दी गई थी उसके बावजूद अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं कराया गया है। विधायक वोरा ने निगम आयुक्त एवं कार्यपालन अभियंता से चर्चा कर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जनहित के कार्यों में ऐसी गंभीर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
    राज्य शासन से लगातार विकास कार्यों एवं मूलभूत सुविधाओं के लिए राशि स्वीकृत कराई जा रही है किंतु उसका सदुपयोग होता नजर नहीं आ रहा है। लेट लतीफी का कारण पूछने पर कार्यपालन कि निविदा की प्रक्रिया पूर्ण कर ली है किंतु अभी एमआईसी की मुहर लगनी बाकी है जिसके बाद कार्यादेश जारी कर दिए जाएंगे। विधायक ने एक सप्ताह के अंदर सभी जरूरी कार्यवाही पूर्ण कर कार्य प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए।

एचटीसी के डायरेक्टर छोटॅ ने माना आभार,कहा ट्रांसपोर्टर्स को मिलेगी राहत

दुर्ग / शौर्यपथ / केन्द्र सरकार ने वर्तमान में जिन राज्यों के परिवहन चेक पोस्ट चालू है उन्हें बंद करने का आदेश जारी किया है। हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी भिलाई के डायरेक्टर इन्द्रजीत सिंह छोटू ने इस निर्णय को ट्रांसपोर्ट व्यवसाय के हित में बताते हुए स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि परिवहन चेक पोस्ट बंद होने से ट्रांसपोर्टर्स को राहत मिलेगी।
केन्द्र सरकार ने परिवहन चेक पोस्ट बंद करने राज्य सरकारों को आदेश जारी किया है। ऐसे राज्यों में छत्तीसगढ़ समेत महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, केरल, तेलंगाना, आन्ध्रप्रदेश, पुदुचेरी, गोवा, उत्तराखंड व राजस्थान शामिल है। छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा बंद कर दिए गए परिवहन चेक पोस्ट को फिर से शुरू किया गया था। ऐसे 16 चेक पोस्ट पाटेकोहरा, छोटा मानपुर व मानपुर (राजनांदगांव) चिल्फी (कबीरधाम), खम्हारपाली और बागबाहरा (महासमुंद), केंवची (बिलासपुर) धनवार व रामानुगंज (बलरामपुर), घुटरीटोला और चांटी (कोरिया) रेंगारपाली (रायगढ़), शंख व उप जांच चौकी लावाकेरा (जशपुर) कोंटा (सुकमा) और धनपूंजी (बस्तर) है, जिन्हें केन्द्र सरकार के आदेश पर अब बंद कर दिया जाएगा। इसके लिए आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस लंबे समय से मांग कर रही थी।
हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर इन्द्रजीत सिंह छोटू ने कहा कि राज्यों की सीमा पर बने परिवहन चेक पोस्ट पर जांच की औपचारिकता के लिए गाडिय़ों के घंटों खड़े रहने से अतिरिक्त डीजल की खपत होती है। वहीं गाडिय़ों को गंतव्य तक पहुंचने में लेटलतीफी का शिकार होना पड़ता है। लेकिन अब जब परिवहन चेक पोस्ट को बंद किया जा रहा है तो ट्रांसपोर्टर्स को इसका सकारात्मक लाभ मिलेगा।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)