
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
*3 आरोपियों सहित 1 नाबालिग बालक ने प्लान बना कर रात्रि में दुकान अंदर घुसकर की चोरी, चुराये माल को आपस में किए बंटवारा*
*चोरी गई मशरुका बरामद, घटना में संलिप्त सभी नकबजन गिरफ्तार*
*कोतवाली पुलिस की कार्यवाही*
पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को लूट, चोरी, नकबजनी जैसे संपत्ति संबंधी अपराधों में प्रभावी अंकुश लगाने एवं सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल के मार्गदर्शन में आसूचना तंत्र मजबूत करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों एवं निगरानी बदमाशों की जांच, सतत पेट्रोलिंग व रात्रि गश्त के दौरान लगातार पेट्रोलिंग कर निगाह रख रही है।
इसी दरम्यान दिनांक 08/09/2021 को प्रार्थी मनोज पारख पिता स्वर्गीय सुखलाल जी पारख निवासी गोल बाजार धमतरी ने थाना कोतवाली आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनकी पुराना कृषि मंडी के पास धनसुख ट्रेडर्स कृषि दवाई दुकान में दिनांक 07-08/09/2021 की दरमियानी रात्रि कोई अज्ञात चोर दुकान के पीछे की दीवाल को तोड़कर दुकान अंदर घुसकर दुकान में रखे एचपी कंपनी का लैपटॉप, पुराना मॉनिटर व सीपीयू एवं 7 नग टाइटन कंपनी की घड़ी जुमला कीमती ₹70000/- चोरी कर ले गया। साथ ही बाजू स्थित कृषि दवाई दुकान की दीवाल को भी छेदकर लेनेवो कंपनी का लैपटॉप चोरी कर ले गया। उक्त रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 372/21 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर ने थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल को अज्ञात चोरों एवं चुराई गई संपत्ति का हरसंभव पतासाजी कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरुण जोशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारा सूचना तंत्र को मजबूत करते हुए थाना स्तर पर टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु घटनास्थल एवं उसके आसपास से तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किया गया, किंतु अज्ञात आरोपियों के संबंध में कोई सुरागरसी नहीं मिली। पुलिस टीम के द्वारा अज्ञात आरोपियों की सतत पतासाजी के दौरान मुखबिर सूचना पर स्टेशन पारा औद्योगिक वार्ड के संदेहियों को अभिरक्षा में लेकर बारीकी से पृथक पृथक पूछताछ किया गया, जिससे चोरी का खुलासा हुआ। आरोपी हेमंत पांडे ने अपने साथी विकास नेताम एवं लक्ष्मी नारायण साहू उर्फ गोपी व अपचारी बालक के साथ मिलकर प्लान बनाकर कृषि दवाई दुकान के पीछे की दीवाल को तोड़कर अंदर घुसकर लैपटॉप, सीपीयू, मॉनिटर एवं घड़ियों को चोरी करना तथा चुराई हुई संपत्ति को आपस में बंटवारा कर अपने-अपने पास छिपाकर रखना स्वीकार किया। जिसकी निशानदेही पर आरोपी विकास नेताम एवं लक्ष्मी नारायण साहू उर्फ गोपी व अपचारी बालक को हिरासत में लेकर चोरी गए मशरुका की बरामदगी की गई। अपराध स्वीकारोक्ति, उपलब्ध साक्ष्य एवं मेमोरेंडम कथन के आधार पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष रिमांड हेतु पेश किया जा रहा है।
*गिरफ्तार आरोपियों के नाम -*
1. हेमंत पांडे पिता अशोक पांडे उम्र 21 वर्ष
2. विकास नेताम पिता नारायण सिंह नेताम उम्र 24 वर्ष
3. लक्ष्मी नारायण साहू उर्फ गोपी पिता कन्हैयालाल साहू उम्र 19 वर्ष
एवं 1 अपचारी बालक
सभी साकिनान स्टेशन पारा औद्योगिक वार्ड धमतरी, थाना कोतवाली जिला धमतरी
*आरोपियों के कब्जे से जप्त मशरूका-*
1. 1 नग लेनेवो कंपनी का लैपटॉप कीमती ₹30000/-
2. 1 नग एचपी कंपनी का लैपटॉप कीमती ₹35000/-
3. 1 नग सीपीयू Punta कंपनी का कीमती ₹10000/-
4.1 नग मॉनिटर लेनेवो कंपनी का कीमती ₹20000/-
5. 2 नग सोनाटा कंपनी की हाथ घड़ी कीमती 1500/-रुपए
संपूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक रमेश साहू, सहायक उप निरीक्षक संतोष कोमरा, आरक्षक दिनेश तुरकाने एवं नितिन पांडेय शामिल रहे।
*जिला दंडाधिकारी श्री एल्मा ने जारी किया आदेश*
धमतरी 12 सितंबर 2021/ जिले में 10 सितंबर से गणेशोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसके संबंध में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री पीएस एल्मा ने कोविड -19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का आदेश जारी किया है।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने कहा है कि आयोजन समितियों को आदेशित किया है कि उनके द्वारा कोविड-19 के संबंध में शासन द्वारा जारी एसओपी का पालन किया जाए। आयोजन स्थल पर पंडाल की साइज 15 गुणा 15 से कम होगी तथा प्रतिमा की अधिकतम ऊंचाई 8 फीट तक होगी। प्रतिमा पंडाल के सामने 500 फीट की जगह खाली होनी चाहिए, जिससे कि लोग छह फीट की दूरी से प्रतिमाओं को देख सकेंगे। आदेश में यह भी कहा गया है कि पंडाल के सामने एक समय में 50 से अधिक लोग नहीं रह सकते और पंडाल के समक्ष कुर्सियां नहीं रखी जाएंगी। पंडाल में भोज, जगराता, संगीत मंडली, भंडारा या सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही प्रतिमा के विसर्जन के दौरान बैंड बाजा, धुमाल और डीजे का प्रयोग नहीं किया जा सकेगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
नगरी। गुरूवार को ऐतिहासिक कर्णेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। पूर्व मंत्री व ट्रस्ट अध्यक्ष माधव सिंह ध्रुव के निधन के चलते ट्रस्ट के पदाधिकारियों का चयन पंजीकृत न्यासियों द्वारा सर्वसम्मति से की गई।सर्वसम्मति से विकल गुप्ता का नाम अध्यक्ष के लिये प्रस्तावित किया गया, उपाध्यक्ष राम प्रसाद मरकाम, सचिव ललित शर्मा, कोषाध्यक्ष निकेश ठाकुर, सह सचिव राम भरोसा साहू बनाये गए।
सर्वाकर कैलाश पवार, ट्रस्टी शिव कुमार परिहार, कलम सिंह पवार,
नागेन्द्र शुक्ला, कमलेश मिश्रा, रवि ठाकुर, प्रकाश बैस,अंजोर निषाद,कैलाश प्रजा पति, केएस श्रीमाली,गगन नाहटा,आनंद अवष्ठी, पवन भट्ट,तेज नाथ साहू,अमर सिंह पटेल,नन्द कुमार नाग,रामलाल नेताम,प्रताप सुरेशा, रवि दुबे,कमल डागा उत्तम साहू,छबि ठाकुर,दीपक यदु,देवेंद्र साहू,लखन शांडिल्य, आदि ट्रस्टियों ने सर्व सम्मति से पदाधिकारियो का चुनाव किया। चुनाव उपरांत देऊरपारा वासियों द्वारा नव निर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत कर आतिशबाजी की गई।राजा कर्णराज द्वारा ग्यारहवीं शताब्दी में निर्मित कर्णेस्वर धाम में वर्ष भर धार्मिक,सामाजिक सहित माँघ पूर्णिमा में पांच दिवसीय मेला,व महा शिवरात्रि में रुद्राभिषेक का आयोजन पूरी भव्यता के साथ किया जाता है ट्रस्ट के नव निर्वाचित अध्यक्ष विकल गुप्ता ने शान्ति पूर्वक सम्पन्न चुनाव पर सभी का आभार मानते हुए ट्रस्ट के विकास के लिये ट्रस्टी व सदस्यों के साथ मिल जुल कर कार्य करने की बात कही ।उन्होंने कहा कि ट्रस्ट के विकास के लिए शासन प्रशासन से अच्छा सहयोग मिल रहा है पहुंच मार्ग ,तालाब सौन्दर्य करण सहित देवगुड़ी योजना में विभिन्न स्वीकृत कार्य जल्द प्रारम्भ कराने का प्रयास करेंगे ।विकल गुप्ता के अध्यक्ष सहित विभिन्न पदाधिकरियों के चयन पर ट्रस्ट के सदस्यों मोहन पुजारी, योगेश साहू,भरत निर्मलकर, मिलेश साहू, रुद्रप्रताप नाग, महेंद्र कोशल,रामगोपाल साहू,सचिन भंसाली, ह्रदय साहू, मोहन नाहटा,अकबर कश्यप,राकेश चौबे, महेंद्र घेनु सेवक,ईश्वर जांगड़े,ललित निर्मलकर, मनोहर मानिकपुरी,पेमन स्वर्णबेर,कुलदीप साहू,दिनेश तिवारी, किशन गजेंद्र, प्रेम जीत छाबड़ा, पीके राजन आदि ने सभी पदाधिकारियों को बधाई प्रेषित किया।
धमतरी। नगरी के ग्राम डोंगरडुला के आश्रित ग्राम कोटाभर्री के कोटेश्वरधाम में वैद्यराजों के सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भारतीय जनता पार्टी धमतरी के भाजपा कार्यकर्ताओं ने काला गमछा दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रदर्शनी स्थल से हटाया।
मूलचन्द सिन्हा सांसद प्रतिनिधि,कृष्णकांत साहू विधायक प्रतिनिधि,चेतन साहू जिला महामंत्री, शर्मा,संजय चन्द्राकर,संतोष ध्रुव, ललित चन्द्राकर,हितेंद्र नन्द,
केवल चन्द्राकर, भारत ठाकुर अपने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को लेकर सभा स्थल पहुंचे जहां काला गमछा एवं भाजपा का गमछा दिखाते हुवे जमकर नारेबाजी की गई जिसके बाद जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने उन्हें रोकने का भरपूर प्रयास किए लगभग 25 मिनट तक प्रदर्शन के बाद उन्हें वहां से बल पूर्वक हटाया गया।
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के प्रवास के दौरान धमतरी जिले तथा सिहावा विधानसभा के प्रमुख भाजपा नेताओं ने हेलिपैड के समीप पहुंच कर मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान हवा में काले झंडे लहरा कर, विगत दिनों कुरूद में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के भाजपा कार्यालय में घुसकर एसयूआई एवं युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा किये गए दुर्व्यवहार को लेकर अपना विरोध जताया, साथ ही मुख्यमंत्री के नाम धमतरी जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर तथा विभिन्न विकास कार्यों की मांग से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा। सौंपे गये मांगपत्र में मुख्य रूप से धमतरी जिले में सर्वसुविधायुक्त अस्पताल, सह मेडिकल कॉलेज की स्थापना, जिले को सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों को मुआवजा देने, पिछला बकाया बोनस देने, किसान सम्मान निधि हेतु शतप्रतिशत किसानों का पंजीयन कराने, पूर्व से ही स्वीकृत सोंढुर नहर के विस्तार हेतु तत्काल राशि जारी करने तथा नहर प्रभावितों को मुआवजा देने, आदिवासियों भाइयों के हित में पेसा कानून लागू करने, नगरी में 100 बिस्तर अस्पताल, बेलरगांव को तहसील बनाने, जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था , लचर प्रशासनिक व्यवस्था तथा जनप्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार रोकने कड़े दिशानिर्देश जारी करने तथा भूमिहीन खेतिहर मजदूर न्याय योजना का लाभ शहरी मजदूरों को भी देने जैसी प्रमुख मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार, पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, जिला महामंत्री कविन्द्र जैन, प्रकाश बैस, जिला उपाध्यक्ष अरविंदर मुंडी, रवि दुबे, नागेन्द्र शुक्ला, विकल गुप्ता, नंद यादव, मंडल अध्यक्ष ऋषभ देवांगन, मोहन नाहटा, अकबर कश्यप, टेलेश्वर ठाकुर, , विनय देवांगन, मोहन पुजारी, हृदय साहू, मनोहर मानिकपुरी, राकेश चौबे, वामन साहू, , मन्नू यादव निखिल साहू प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, कीर्तनमिनपाल जिला कार्यसमिति सदस्य, सुनील निर्मलकर, बलजीत छाबड़ा ,मनीष शर्मा देवेंद्र परिहार, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा नगरी राजेश नाथ गुसाईं, कुकरेल मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा को शैलेंद्र साहू, मोरध्वज सेन, मंडल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा हरीश शर्मा , शहर अध्यक्ष राजा पवार, गज्जू शर्मा, नरेंद्र साहू ,गुरु प्रसाद साहू, नरेंद्र नाग, विकास जैन, यश साहू, नीरज साहू, निखिल ध्रुव ,टिकेश नवरंग, उत्तम कुर्रे, गुपेश नवरंग सहित बडी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित रहे|
धमतरी/ब्यूरो राजशेखर नायर
छत्तीसगढ़ के जंगलों में बहुत से औषधि पौधे हैं। इनका ज्ञान वैदराजों को है। उनके ज्ञान को लिपिबद्ध किया जा सके तो, आने वाली पीढ़ियों को भी इसका लाभ मिलेगा।नगरी ब्लाक के ग्राम पंचायत डोंगरडुला के आश्रित ग्राम कोटाभर्री के कोटेश्वर धाम में 11 सितंबर को आयोजित परंपरागत वौधों के प्रादेशिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने उक्त बातें कहीं। कार्यक्रम में क्षेत्र की विधायक व मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि हाल ही में शुरू गई राजीव गांधी भूमि कृषि मजदूर न्याय योजना, महिला समूह को ऋण माफी लाभ मिलेगा, यह बड़ा कदम है।
इससे पूर्व कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में संसदीय सचिव चंद्र देव राय, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष है रामगोपाल अग्रवाल, प्रदेश दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष विपिन साहू ,धमतरी के महापौर विजय देवांगन,जिला पंचायत अध्यक्ष निशू चंद्राकर ,कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि ठाकुर और बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।
भिलाई / शौर्यपथ / श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के विज्ञान संकाय द्वारा शनिवार 11 सितंबरको दोपहर 12.30 बजे बी.एस. सी. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया । इस प्रोग्राम के तहत सर्वप्रथम रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष विकास चंद्र शर्मा ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय के संबंध में जानकारी देते हुए यहां संचालित होने वाली विभिन्न गतिविधियों को पावर पॉइंट के माध्यम से अवगत कराया, साथ ही महाविद्यालय की विभिन्न उपलब्धियों को बताते हुए कहां कि हमारा महाविद्यालय संपूर्ण छत्तीसगढ़ में प्रथम व एकमात्र अशासकीय महाविद्यालय है जिसे मार्च 2021 में नैक द्वारा । ग्रेड प्राप्त हुआ है।
इस महाविद्यालय की स्थापना हुए 25 वर्ष होने पर रजत जयंती का आयोजन किया जा रहा है जिसका थीम है सेव इको सिस्टम। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय की डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल डॉ. रक्षा सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम के दौरान प्रत्येक विद्यार्थी को प्रति वर्ष दो सर्टिफिकेट कोर्स करना अनिवार्य है।
महाविद्यालय के अतिरिक्त निर्देशक डॉ .जे. डी पी राव ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उन्हें संपूर्ण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ अपनी रूचि के अनुसार अन्य गतिविधियों में भाग लेकर महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित करें। द्वितीय पाली प्रभारी डॉ अर्चना झा ने बताया कि उनकी कक्षाएं प्रारंभ की जा रही है जिसकी समय सारणी ग्रुप में प्रेषित की जाएगी। यह प्रोग्राम कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ऑनलाइन माध्यम से संपन्न कराया गया। जिसमें विज्ञान विभाग के सभी प्राध्यापकगण ऑनलाइन माध्यम से जुड़े थे।
भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई इस्पात संयंत्र के सर्विसेस संगठन विभागों में, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी सर्विसेस सभागार में श्ािरोमणि पुरस्कार योजना के अन्तर्गत माह अप्रेल, मई एवं जून-2021 में उत्कृष्ट व अनुकरणीय कार्य संपादित करने वाले विभाग के कर्मचारियों को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी सर्विसेस, एस एन आबिदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर ईएमडी विभाग के मुख्य महाप्रबंधक, वी के श्रीवास्तव, चीफ फायर ऑफिसर बी के महापात्रा, महाप्रबंधक आरएमडी,पी आर भल्ला, महाप्रबंधक एमआरडी, ज्ञानेष झा, प्रबंधक कार्मिक एम वी वी प्रसाद सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक प्रभारी (सर्विसेस), श्री एस एन आबिदी ने माह अप्रैल-2021, मई-2021 एवं जून-2021 के लिए क्रमष: ईएमडी के चार्जमेन-सह-मास्टर टेक्नीषियन श्री देवेन्द्र कुमार घनघोरकर, फायर ब्रिगेड के लीडिंग फायरमेन श्री सतीष कुमार जोगी, एमआरडी के चार्जमेन-सह-सिनियर ऑपरेटिव, श्री जगदीष कुमार जंघेल को विभाग में बेहतरीन कार्य निष्पादन के लिए कर्म षिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया। इसके तहत उन्हें स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं उनकी धर्मपत्नी के लिए भी प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।
भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक वक्र्स, अंजनी कुमार ने भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा खरीदे गए विशेष वेल्डिंग इलेक्ट्रोड पर तकनीकी जानकारी पर एक वेल्डिंग मैनुअल का अनावरण किया। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ वेल्डिंग, भिलाई शाखा और भिलाई स्टील प्लांट द्वारा किए जा रहे संयुक्त प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह मैनुअल निश्चित रूप से काम की आवश्यकता के अनुसार उचित वेल्डिंग उपभोग्य सामग्रियों के चयन में संयंत्र के इंजीनियरों का मार्गदर्शन करेगा। यह रिक्लेम्ड वस्तुओं की मरम्मत और सेवा की गुणवत्ता में सुधार करने में भी मदद करेगा।
शुरुआत में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी एम एंड यू और मानद अध्यक्ष इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ वेल्डिंग-भिलाई शाखा श्री अरविंद कुमार ने मैनुअल की सामग्री के बारे में जानकारी दी और इसकी मुख्य विशेषताओं पर प्रकाश डाला। इन्होंने आईआईडब्ल्यू की भिलाई शाखा द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों से भी गणमान्य व्यक्तियों को अवगत कराया।
इस अवसर पर आईआईडब्ल्यू-भिलाई शाखा के मानद सचिव एम आर के शरीफ के साथ-साथ भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे।