August 09, 2025
Hindi Hindi

मुंगेली / शौर्यपथ / जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अरविन्द कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली के सचिव श्री मयंक सोनी द्वारा कल जिले के विकास खण्ड लोरमी के ग्राम लालपुर स्थित शासकीय हाई स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में छात्र-छात्राओं को संवैधानिक अधिकार के संबंध में अर्थात् अनुच्छेद 15, 16 एवं अनुच्छेद 32 के संबंध में विधिक एवं मौलिक अधिकार व कर्तव्य के बारे में जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त उन्हें मोटरयान अधिनियम, पाक्सो एक्ट, भारतीय दण्ड संहिता, विधिक सेवा प्राधिकरण से संबंधित प्रावधान और महिलाओं से संबधित अपराध के संबंध में भी जानकारी दी गई और उन्हे प्रतिदिन दैनिक अखबार पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया और अखबार पढ़ने के महत्व एवं फायदे के बारे में जानकारी दी गई।
शिविर में हाई स्कूल के छात्र छात्राओं को प्रतियोगिता परीक्षा नीट, छ0ग0 पीएससी, यू०पीएससी, क्लैट एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के संबंध में भी जानकारी दी गई। इस शिविर में मुख्य रूप से सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली के अतिरिक्त स्कूल के अध्यापकगण भी उपस्थित रहे ।

इसके क्रियाषील हो जाने से ग्रामों के 2200 उपभोक्ताओं को मिलेगी उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति

कवर्धा / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अन्तर्गत कबीरधाम जिले के ग्रामीण अंचलों में समुचित वोल्टेज पर निर्बाध व गुणावत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिष्चित करने के उद्देष्य से विद्यमान उपकेन्द्रों में स्थापित पाॅवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम रवेली में 33/11 के0व्ही0 उपकेन्द्र में विद्यमान 3.15 एम0व्ही0ए0 के पाॅवर ट्रांसफार्मर का क्षमता में वृद्धि करते हुए 5 एम0व्ही0ए0 का नया पाॅवर ट्रांसफार्मर स्थापित कर ऊर्जीकृत किया गया।
इस प्रकार कवर्धा ग्रामीण उपसंभाग के अंतर्गत रवेली उपकेन्द्र की क्षमता 3.15 एम0व्ही0ए0 से बढ़कर 5 ए0व्ही0ए0 हो गया है। विद्युत कंपनी के उच्चाधिकारियों के विषेश प्रयासों से विद्युत विकास के लिए स्वीकृत इस कार्य से रवेली उपकेन्द्र के परिधि में आने वाले अनेक गांवों के किसानों तथा उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। कवर्धा संभाग के कार्यपालन अभियंता के0एल0 उइके ने बताया कि रवेली उपकेन्द्र में स्थापित 5 एम0व्ही0ए0 के अतिरिक्त पाॅवर ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकरण से ग्राम रवेली, लालपुर, लखनपुर, दुल्लापुर, नेवरीघोड़ा, बिजईखार, सोनबरसाखार एवं सेमोखार आदि ग्रामों के लगभग 2200 उपभोक्ताओं को उच्चगुणवत्ता की विद्युत सेवा का लाभ मिलेगा।
इस कार्य को सफलतापूर्वक किये जाने पर मुख्य अभियंता टी.के. मेश्राम एवं अधीक्षण अभियंता आर0एन0 याहके ने कार्यपालन अभियंता के0एल0उइके, एच0पी0 गुप्ता, सहायक अभियंता सुनील कुमार कंवर, यु0के0 घ्रृतलहरे, प्रषांत पांसे, कनिश्ठ अभियंता कोमल साहू और उनकी टीम की सराहना की है।

जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह ठाकुर ने मालखरौदा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भडोरा के सचिव सुरेश चंद्रा एवं ग्राम पंचायत मरघट्टी सचिव बेदराम साहू को बिना सरपंच के हस्ताक्षर से राशि आहरण करने, कार्यों में लापरवाही, कार्य के प्रति उदासीनता, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना मानते हुए छत्तीसगढ़ पंचायत (आचरण) नियम 1998 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
जिपं सीईओ ने बताया कि मालखरौदा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भडोरा के सचिव द्वारा एकल बिना सरपंच के हस्ताक्षर से पंचायतों की राशि आहरण एवं पंचायत निर्वाचन आचार संहिता के दौरान या बाद में राशि आहरण की जांच की गई। जांच में 6 कार्यों में सरपंच के बिना हस्ताक्षर के राशि 17.052 लाख का आहरण किया जाना पाया गया। इसी तरह ग्राम पंचायत मरघट्टी के सचिव के द्वारा बगैर सरपंच के हस्ताक्षर के 4 कार्यों में राशि 10.469 लाख रूपए आहरण करना पाया गया।
उक्त दोनों ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा किए गए कृत्य को कर्तव्य के प्रति घोर उदासीनता, लापरवाही, स्वेच्छाचारिता एवं वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है। जो छत्तीसगढ़ पंचायत (आचरण) नियम 1998 के तहत विपरीत है। इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से पंचायत सचिव श्री सुरेश चंद्रा एवं श्री बेदराम साहू को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय मालखरौदा निर्धारित किया गया है।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / 22 अगस्त 2021 को प्रार्थी द्वारा लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया की 21 अगस्त 2021 को प्रार्थी ने अपने लड़के के साथ त्यौहारी सामान खरीदने गंडई बाजार आया था, उसी दौरान 4.30 बजे के आसपास भीड़भाड़ होने से प्रार्थी के पहने कमीज के जेब में रखे 15000 रूपये कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर भाग गया। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 146/2021 धारा 379 भांदवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश चौबे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राजेश जोशी के दिशा-निर्देश पर प्रभारी उप निरीक्षक रामनाथ खुस्स्याम एवं थाना स्टॉफ के द्वारा प्रकरण के आरोपी पतासाजी एवं विवेचना के दौरान आरोपी संजय उर्फ संग्राम उर्फ सुरेश गौरिया पिता रसीद गौरिया उम्र 24 साल साकिन रानी बगीचा कोपेभाठा गंडई थाना गंडई जिला राजनांदगांव को पकड कर थाना लाया। प्रार्थी से पहचान कराया जो आरोपी को पहचान लिया, पहचान पंचनामा तैयार कर आरोपी का मेमोरेण्डम कथन लिया जो आरोपी द्वारा अपने मेमोरेण्डम में चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपी द्वारा चोरी किये 15000 रूपये में से 1500 रूपये का दारू-चखना में खर्च होना एवं दारू के न्दो में 12000 रूपये कही गिर गया या कोई निकाल लिये। 1500 रूपये जेब से निकाल कर पेश करने पर बरामदगी कर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से 22 अगस्त 2021 के 21.45 बजे विधिवत् गिरफ्तार किया गया है। मामला अजमानतीय होने से माननीय न्यायालय ज्युडीसियल रिमाण्ड पर पेश किया गया है। उक्त आरोपी की पतासाजी एवं कार्यवाही करने में थाना गंडई के स्टाप का सराहनीय रहा।

जिले में 3 लाख 87 हजार 863 परिवारों के कुल 9 लाख 63 हजार 426 सदस्यों का बनाया गया आयुष्मान कार्ड
० आयुष्मान कार्ड बनवाने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2021

राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत राजनांदगांव में कुल 3 लाख 87 हजार 863 परिवारों के कुल 9 लाख 63 हजार 426 सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि जिले में 3 लाख 88 हजार 555 परिवार के कुल 18 लाख 82 हजार 988 सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है, जिनमें से 3 लाख 87 हजार 863 परिवारों के कुल 9 लाख 63 हजार 426 सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। जो कि लक्ष्य का 51 प्रतिशत है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि आपके द्वार आयुष्मान अभियान 2.0 के तहत जिले के समस्त विकासखण्डों के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में संचालित च्वॉईस सेंटरों में योजनांतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य निःशुल्क 30 सितम्बर 2021 तक किया जा रहा है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत पात्र परिवारों को 5 लाख रूपए एवं शेष परिवार डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत पात्र परिवारों को 50 हजार रूपए तक का लाभ योजना के दिशा-निर्देशानुसार योजनांतर्गत पंजीकृत किसी भी शासकीय एवं निजी चिकित्सालय में आयुष्मान कार्ड द्वारा निःशुल्क ईलाज का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
गौरतलब है कि आयुष्मान भारत कार्ड बनाने हेतु राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लेकर आना आवश्यक है। परिवार के समस्त सदस्यों का अलग-अलग आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जाएगा। परिवार के समस्त सदस्यों के साथ अपने क्षेत्र के निजी च्वॉईस सेंटर में जाकर आयुष्मान भारत कार्ड बनवायें। आयुष्मान भारत बनाने की प्रक्रिया पूर्ण रूप से निःशुल्क हैं। च्वॉइस सेंटर में जाकर अपना एवं परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाएं। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु टोल फ्री नंम्बर 104 या निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र या कार्यालय मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी राजनांदगांव में प्राप्त किया जा सकता है।

जगदलपुर / शौर्यपथ / मामले में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी के प्रदेश सयुंक्त महासचिव नरेंद्र भवानी ने बस्तर कलेक्टर को ज्ञापन देकर कहा की डीएमएफटी में भर्ती के लिए विज्ञापन 14 जून को प्रकाशित हुआ था जिसके अंतिम तिथि 7 जुलाई थी तीन पद के लिए बहुत सारे आवेदन 7 तारीख तक आ चुके थे इसके बावजूद अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 जुलाई की गई पता चला है कि जिले में कंसल्टेंट के द्वारा यह तारीख बढ़ाने के लिए अधिकारियों को बोला गया जबकि अंतिम तिथि तक 3 पद के लिए डेढ़ सौ से 200 फॉर्म फॉर्म आचुके थे .
इसके बाद जब भर्ती प्रक्रिया चालू हुई तो इसमें फिर से उनके द्वारा विज्ञप्ति में संशोधन करने का बोला गया डीएम एफमें विकास सहायक के पद के लिए एमबीए होना अनिवार्य होता है जबकि अब इसमें संशोधन कर सभी डिग्री को लिया जा रहा है जिसके कारण एमबीए वाले को यह पद नहीं मिल पाएगा विज्ञापन के अनुसार प्रबंधन में एमबीए वाले को नियुक्त किया जाना चाहिए !

राजनांदगांव / शौर्यपथ / जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम कोठारी के नेतृत्व में राजनांदगांव जिले के कोने कोने से कांग्रेस कार्यकर्ता रायपुर पहुंच कर छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से मिलकर केक कटवाकर जन्मदिन की बधाई शुभकामनाएं दिए। कांग्रेस नेताओं ने पुष्पगुच्छ के साथ राजकीय गीत अरपा पैरी के धार का प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया। मुख्यमंत्री निवास में कार्यक्रम के समय जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम कोठारी के साथ विधायक खुज्जी श्रीमती छन्नी साहू, विधायक डोंगरगढ़ भुनेश्वर बघेल, पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, कमलेश्वर वर्मा, राजभान लोधी, जिला महामंत्री पंकज बांधव, कोषाध्यक्ष मोती साहू, जिला प्रवक्ता रूपेश दुबे एवं राहुल तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष क्रमशः अनिल मानिकपुरी, रितेश जैन, रतन यादव, घनश्याम देवांगन, संजीव गोमास्ता, रामकुमार पटेल, हीरा सोनी, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश शर्मा, चंदू साहू, अशोक जंघेल, संजीव चंदेल, राजेंद्र वर्मा, नीलांबर वर्मा, केशव यादव, विजय शर्मा, युवा नेता भावेश सिन्हा, अमित अग्रवाल सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / तुलसीपुर कोष्टि समाज द्वारा 23 अगस्त भोजली विसर्जन कार्यक्रम का आयोजन किया गया भोजली विसर्जन की परंपरा समाज द्वारा सदियों से निभाती जा रही है इस मौके पर समाज की सभी वर्गों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया समाज द्वारा घर-घर में बोई गई भोजली को कबीर मंदिर में इकट्ठा किया गया इस मौके पर धूमधाम से संत कबीर साहब की आरती पूजन भी किया गया भोजली विसर्जन संबंधी कार्यक्रम मंदिर प्रांगण में ही कुंड बनाकर संपन्न किया गया तलाव स्नान की परंपरा मंदिर प्रांगण में अपनाई गई इस साल कोरोना महामारी को देखते हुए भोजली यात्रा नहीं निकाली गई .
इस मौके पर समाज के अध्यक्ष शिवनारायण धकेता उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम निनावे सचिव शिशुपाल निमजे सह सचिव राकेश नंद कोषाध्यक्ष नंदलाल निमजे प्रचार मंत्री नितिन कुल्हाड़ कार्यकारिणी सदस्य मैं रामप्रसाद बाँगरे , रमेश निनावे योगेश निमजे आदी उपस्थित थें । तुलसीपुर स्थित कबीर मंदिर मे ही भोजली सम्बंधित सभी कार्यक्रम संपन्न किया गया यह जानकारी कोष्टि समाज के प्रचार मन्त्री नितिन राज कुल्हाड़े द्वारा दी गई .

- बोराई पुलिस की कार्रवाई

नगरी। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नगरी मयंक रणसिंह से मिली जानकारी के अनुसार 22 अगस्त की रात्रि में प्रार्थी सिहावा, दनीबांधा से अपने धर केशकाल निजी वाहन से लौटते समय, रास्ते में बोराई फॉरेस्ट नाका के पास आरोपियों ने डंडे,लोहे से लैस होकर मारपीट की और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ किया।
बोराई थाना प्रभारी युगल किशोर के नेतृत्व में आरोपियों की पतासाजी कर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया अपराध क्रमांक 20 /2021 धारा 341,354,294,506,323,147,148,149 भादवी के तहत गिरफ्तार कर
आरोपी राज कुमार ध्रुव, मिथिलेश कुमार साहू ,अश्विन नेताम,शत्रुघ्न मरकाम, अशोक कुमार साहू, जागेश्वर प्रसाद, दुर्योधन मरकाम, सुनील हिचामी न्यायालय में पेश किया गया।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)