
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
रिसाली / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम रिसाली में विश्वकर्मा जयंती को धूम धाम से मनाया गया। प्रभारी आयुक्त रमाकांत साहू पूजा में शामिल हुए और विश्वकर्मा की अराधना की। परिसर में प्रतिमा की स्थापना की गई। वाहन शाखा प्रभारी गोपाल सिन्हा व स्टोर प्रभारी निर्मल देशमुख ने उपकरण व वाहनों की पूजा की। इस अवसर पर अधीक्षक देवव्रत देवांगन, कार्यपालन अभियंता सुशील बाबर, उपअभियंता डिगेश्वरी चंद्राकर, उमयंती ठाकुर, हिमांशु कावड़े, राजस्व विभाग प्रभारी हरचरण सिंह अरोरा, किशोर बघेल आदि उपस्थित थे।
दुर्ग। शौर्य पथ ।
प्रधानमंत्री "माननीय नरेंद्र मोदी जी के 71वें जन्मदिवस" के उपलक्ष्य पर माननीय "सुश्री सरोज पाण्डेय जी" (राज्यसभा सांसद) की मुख्य उपस्थिति में आज दिनांक 17 सितंबर 2021, शुक्रवार को स्थान- पोटिया चौक, दुर्ग में सुबह वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।*
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुश्री सरोज पांडेय जी ने अपने उद्बोधन में कहा की दुर्ग ने मुझे बहुत प्यार दिया आशीर्वाद दिया लेकिन अब यहाँ की ज़रजर हालत देख के आत्मा दुखी होती है , उन्होंने वृक्षारोपण के महत्व बताते हुए मोदी जी के जन्मदिवस की शुभकामनाएँ दीं व वृद्ध ग्रामीण से केक कटवाया ।इस उपलक्ष में प्रदेश मंत्रीप्रदेश मंत्री श्रीमती उषा टावरी, श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर, माया बेलचंदन , कांतिलाल जैन , जिला मंत्री दिनेश देवांगन, मनोज मिश्रा, नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा , चैनसुख भतड , भज्यूमो अध्यक्ष नितेश साहू , मंडल अध्यक्ष सतीश समर्थ , दीपक चोपड़ा ,पोषण साहू , राकेश यादव , संदीप जैन , राकेश सेन , टेखन सिन्हा, गौरव शर्मा , संदीप भाटिया, और भारी संख्या में कार्यकर्ता व जनसमूह उपस्थित थे यह जानकारी ज़िला मीडिया प्रभारी श्री के एस चौहान ने दी ।
अपराध क्रमांक 383/21 धारा 4 क जुआ एक्ट
घटनास्थल- अधारी नवागांव धमतरी
जब्ती- सट्टा पट्टी, डॉट पेन, नगदी रकम ₹945/-
नाम आरोपी- राहुल साहू पिता रोशन साहू उम्र 26 वर्ष साकिन आधारी नवागांव धमतरी
आरोपी के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।
नगरी। कुरूद के भाजपा कार्यालय में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जबरिया प्रवेश कर पूर्व मंत्री व विधायक अजय चंद्राकर से धक्का-मुक्की व दूर्व्यवहार करने का आरोप लगाकर भाजपा कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट व एसपी कार्यालय के सामने 16 सितंबर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया । जिसमें नगरी के भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल हुए।
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला, महामंत्री राकेश चौबे, विनय देवांगन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निखिल साहू, कमल डागा, जिला किसान मोर्चा और झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी राजशेखर नायर, सुनील निर्मलकर, मंडल मंत्री बलजीत छाबडा, मिडिया प्रभारी अशोक संचेती, जिला कार्यसमिती सदस्य संजय सारथी, दिव्येन्द्र परिहार, मनीष शर्मा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजेश गोसाई, शहर अध्यक्ष राजा पवार, मंत्री नरसिंह मरकाम, प्रचार प्रसार प्रमुख गज्जु शर्मा, मिडिया प्रभारी नानेश संचेती, अमित सोनी, सहित युवा मोर्चा मंडल नगरी के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
धमतरी। कुरूद के भाजपा कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओ के जबरिया प्रवेश कर पूर्व मंत्री व विधायक अजय चंद्राकर से धक्का-मुक्की व दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाकर कलेक्टर व एसपी कार्यालय के सामने 16 सितंबर को भाजपाई ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। भाजपाइयों ने यहां मौन धारण कर युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग की और भाजपाइयों पर की गई कार्रवाई की निंदा की।
धरना स्थल पर पूर्व मंत्री व विधायक अजय चंद्राकर ने कहा पुलिस ने कांग्रेसियों को 6 घंटे तक थाने में अपने दामाद की तरह रखा था। धमतरी की पहचान बड़े व्यापार का केंद्र के रूप में था पर धमतरी अब वसूली के गढ़ के नाम से जाना जाता है। पूरे प्रदेश के लिए धमतरी से वसूली होती है। धमतरी से कांग्रेस को वसूली मिलती है। दादागिरी करना, कानून हाथ में लेना, यह हम होने नहीं देंगे। आंदोलन के नाम पर गुंडागर्दी कांग्रेस का चरित्र है। भाजपा के किसी भी कार्यकर्ताओं के ऊपर किसी तरह की कोई कार्रवाई पुलिस गलत तरीके से करती है, या कांग्रेस करती हैं तो मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। धरना प्रदर्शन के बाद जिला अध्यक्ष शशि पवार की अगुवाई में एसपी को ज्ञापन सौंपा गया।
भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई इस्पात संयंत्र ने कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को 17 सितम्बर, को विश्वकर्मा पूजा के उत्सवपूर्ण आयोजन को परिपत्र जारी कर प्रतिबंधित किया है। विदित हो कि मौजूदा महामारी के स्थिति के कारण सार्वजनिक स्थानों पर एकत्र होना प्रतिबंधित है। अत: व्यापक जनहित में और कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी विभिन्न दिषा-निर्देषों का अनुपालन किया जाना है।
अत: स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए वर्ष 2021 की विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष्य में संयंत्र प्रबंधन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि बीएसपी के किसी भी विभाग/कार्यालय के साथ-साथ संयंत्र, खदान तथा टाउनषिप में संचालित ठेकेदारों के प्रतिष्ठानों में उत्सव करना, पंडाल का निर्माण, एकत्रित होना, प्रसाद वितरण, पूजा कार्यक्रम हेतु पुजारी बुलाना, मूर्ति विसर्जन का आयोजन नहीं किया जाएगा।संयंत्र प्रबंधन ने सभी संबंधितों से अनुरोध किया है कि उक्त दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। कोरोना से बचाव में सहयोग करें। इसी प्रकार संपर्क व प्रशासन विभाग को यह स्पष्ट कर दिया गया है कि उक्त उद्देश्यों हेतु कोई भी प्रवेश पास जारी नहीं किया जाये। इसके अतिरिक्त 17 सितम्बर, 2021 को विजीटर्स पास पूर्णत: प्रतिबंधित होगा और 17 सितम्बर को किसी भी प्रकार के विजीटर्स पास जारी नहीं किये जायेंगे।
दुर्ग / शौर्यपथ / नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी द्वारा अमृत मिशन के अंतर्गत कसारीडीह वार्ड 41 एवं पद्मनाभपुर वार्ड 46 जनता मार्केट के पास चल रहे रोड रेस्टोरेशन कार्य तथा पद्मनाभपुर में निर्माणाधीन ओव्हर हेड टेंक का निरीक्षण किया। वार्ड 41 कसारीडीह में कार्य ऐजेंसी मेर्सस लक्ष्मी कॉन्ट्रेक्शन द्वारा रोड रेस्टोरेशन कार्य मानक अनुरूप नही किया जा रहा था। एंजेसी को मापदंड के अनुसार 10 इंच मोटा ढलाई किये जाने हेतु निर्देषीत किया गया था, जबकि जांच में 08 इंच की ढलाई पाया गया, जिस पर आयुक्त ने एजेंसी एवं उप अभियंता को फटकार लगायी एवं एजेंसी द्वारा उस स्थल पर किये गये कार्य को उखाड़ कर मानक अनुसार नये सिरे से कार्य करने के निर्देश दिये।
आयुक्त द्वारा लापरवाही पूर्वक कार्य कराने के कारण एजेंसी एंव सब इंजिनियर को नोटिस जारी किया गया। आयुक्त द्वारा पद्मभपुर में निर्माणाधीन ओव्हर हेड टेंक के कार्य ऐजेंसी मेर्सस कारीवाला ब्रदर्स को निर्माण कार्य में गति लाने एवं षीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।अमृत मिषन द्वारा शहर में जिन जिन स्थानो पर नया पाईप लाईन बिछाया गया है, एवं नये पाईप लाईन में घर घर नल कनेक्शन शिप्ट किया जा चुका है, उन स्थानों पर बिछी हुई पुरानी पाईप लाईन को तत्काल डिसकनेक्ट करने हेतु कार्यपालन अभियंता एवं ऐजेंसी को निर्देश दिये गये। स्थल निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता एवं नोडल अधिकारी राजेश पांडे, सहा.नोडल अधिकारी ए.आर.रहांगडाले, उप अभियंता भीमराव कार्य ऐजेंसी मेर्सस लक्ष्मी कन्ट्रक्षन के मैनेजर मनोज सिंग, इंजिनियर कपीस दीक्षित एवं पीडीएमसी के इंजिनियर विजेन्द्र चौहान उपस्थित थे।
दुर्ग / शौर्यपथ / निगम आयुक्त हरेश मंडावी द्वारा निगम के छोटे-बडे समस्त प्रकार के कार्यो का सतत् निरीक्षण किया जा रहा है । इसी तारतम्य में निगम आयुक्त द्वारा महापौर निधि के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 43 में डेयरी के पास 2.5 लाख लागत राशि से नाले के ऊपर बने पुलिया एवं पैरापेटवॉल निर्माण का प्रभारी कार्यपालन अभियंता जे.के. समैय्या, प्रभारी सहायक अभियंता आर.के. पालिया, उपअभियंता श्रीमती भारती ठाकुर के साथ निरीक्षण किया । पैरापेटवॉल निर्माण के लाईन एवं लेबल संबंधित अनियमितता पाये जाने पर आयुक्त द्वारा कार्य की गुणवत्ता पर नाराजगी व्यक्त किया । आयुक्त ने संबंधित ठेकेदार संजीत कुमार सिंग को तत्काल नोटिस जारी करने एवं गुणवत्तापूर्वक कार्य कराने हेतु कार्यपालन अभियंता को निर्देश दिये।
बड़ा सवाल : निर्माण के समय निरिक्षण करने की जिम्मेदारी वार्ड इंजिनियर की होती है किन्तु निर्माण के बाद लेवल एवं अनियमितता का निरिक्षण वार्ड इंजिनियर द्वारा नहीं किया गया . आयुक्त मंडावी द्वारा उक्त अनियमितता पर नाराजगी व्यक्त की गयी . मामले में जितना जिम्मेदार ठेकेदार है उतना ही जिम्मेदार वार्ड इंजिनियर के ऊपर भी जिम्मेदारी बनती है ऐसे में क्या आयुक्त मंडावी द्वारा वार्ड इंजिनियर पर भी कार्य में लापरवाही बरतने पर किसी तरह की कार्यवाही कि जावेगी या सिर्फ ठेकेदार के ऊपर आरोप मढ़ कर अधिकारी वर्ग अपना पल्ला झाड लेंगे .
जिले में 1 लाख 73 हजार से अधिक मरीजों का अब तक हो चुका है उपचार
दुर्ग / शौर्यपथ / प्रशासक एवं कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर निगमायुक्त सह अर्बन पब्लिक सोसाइटी के सचिव प्रकाश सर्वे ने दुर्ग जिले में चिकित्सा सेवा प्रदान करने वाली मोबाइल मेडिकल यूनिट के बेहतर संचालन के लिए टीम में शामिल मेडिकल स्टाफ की बैठक ली! आयुक्त ने दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली, उन्होंने कहा कि पर्याप्त मात्रा में दवाइयों का स्टॉक उपलब्ध रहे, जहां भी स्वास्थ्य शिविर लगने वाला हो उसका पूर्व से व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित हो, निर्धारित समय पर मेडिकल टीम उपस्थित रहे! उन्होंने आगे कहा कि शिविर में आने वाले मरीजों को स्वस्थ करने में पूरे मेडिकल स्टाफ की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, सभी की अलग-अलग जिम्मेदारी तय है, मरीज को बेहतर मेडिकल फैसिलिटी उपलब्ध कराते हुए स्वस्थ करके भेजना शिविर का प्रमुख उद्देश्य है! इसलिए सारे मेडिकल उपकरण अच्छी अवस्था में रहे!
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री की पहल से मोहल्ले में ही बेहतर उपचार लोगों को मिल रहा है ! मुफ्त में इलाज के साथ ही दवाइयां भी फ्री में मिल रही है! अब तक दुर्ग जिले में 1 लाख 73 हजार लोगों का इलाज हो चुका है! 2796 शिविर अब तक दुर्ग जिले में आयोजित किए जा चुके हैं जहां 32079 मरीजों का लैब टेस्ट किया जा चुका है तथा 149867 मरीजों को दवाई वितरण मुफ्त में किया जा चुका है! 1 नवंबर 2020 से मोबाइल मेडिकल यूनिट अपनी निरंतर सेवा लोगों को प्रदान कर रही है, यहां तक की पूरे कोरोना काल में मोबाइल मेडिकल यूनिट ने लगातार अपनी सेवाएं लोगों को दी है! शिविर में बच्चे, युवा, बुजुर्ग के अतिरिक्त गर्भवती महिलाएं एवं कुपोषित बच्चों को भी विशेष शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है! दुर्ग जिले में कुल 11 मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालित हो रही है! चलित चिकित्सा इकाई में 41 प्रकार के जांच की सुविधा उपलब्ध है! लोग अपने मोहल्ले के नजदीकी शिविर में आकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो रहे हैं! लोगों के लिए यह स्वास्थ्य सेवा अपने घर के समीप मिलने से किसी वरदान से कम नहीं है! आज की बैठक में मोबाइल मेडिकल के स्टाफ के अतिरिक्त अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, सहायक अभियंता तपन अग्रवाल तथा डॉक्टर उर्विन विशेष रूप से मौजूद रहे!