August 09, 2025
Hindi Hindi

दुर्ग। शौर्य पथ ।  

 छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के संचालक मंडल की चौदहवीं (14वीं) बैठक दिनांक 16.09.2021 को मध्यान्ह 12ः00 बजे कार्यालय छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल, सभाकक्ष सेक्टर-24, ऑफिस काम्प्लेक्स, ब्लॉक-ए, प्रथम तल, एकात्म पथ, अटल नगर, नवा रायपुर में माननीय अध्यक्ष श्री सुशील सन्नी अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। श्रमिकों के पंजीयन निःशुल्क करने हेतु मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक निःशुल्क कार्ड योजना प्रारंभ करने का निर्णय, मंडल के तहत श्रमिकों के पंजीयन के सरलीकरण का निर्णय लिया गया, श्रमिको के अधिक से अधिक पंजीयन हेतु शिविर, भगिनी प्रसुति सहायता योजना के तहत बच्चे के जन्म के बाद एक किश्त में रूपये 10,000/- दिये जाने का निर्णय लिया गया। 

  बैठक में छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के माननीय सदस्यगण श्री महेश शर्मा, श्री सतीश अग्रवाल, श्री श्याम जायसवाल, श्री अनिल सिंह, श्रीमती मंजू सिंह, श्री बलराम मौर्य, श्री दुर्गेश जायसवाल, श्री अमृत कुमार खलखो सचिव छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग, श्रीमती शीतल शाश्वत वर्मा विशेष सचिव, छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग, श्री ए.के. महान्ता कल्याण आयुक्त श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार, श्री एस.एल. जांगडे अपर श्रमायुक्त, श्री भागीरथी वर्मा मुख्य कार्यपालन अभियंता, श्री आर. के. खन्ना कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग, श्री राजेश कुमार पात्रे सचिव छ0ग0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल एवं मण्डल के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / नादगांव साहित्य परिषद के तत्वावधान में डॉ बलदेव प्रसाद मिश्र का 123वीं जयंती समारोह मनाया गया। इस अंतरराष्ट्रीय ई परिसंवाद में देश विदेश के ख्याति प्राप्त साहित्यकार प्राध्यापक एवं शोधार्थियों ने भाग लिया। नांदगांव साहित्य परिषद द्वारा आयोजित डॉ बलदेव प्रसाद मिश्र की 123 वी जयंती समारोह के अवसर पर ई अंतरराष्ट्रीय परिसंवाद का आयोजन किया गया। परिषद के अध्यक्ष अखिलेश चंद्र तिवारी ने साहित्यिक संस्था के उद्देश्य को समझाते हुए विद्वान वक्ताओं का स्वागत किया । डॉ श्रीमती रेखा राजवंशी सिडनी ऑस्ट्रेलिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ मिश्रा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला ।
आधार वक्तव्य पंडित सुरेंद्र दुबे (डोंगरगांव) ने मिस्र जी के साहित्य मानस माधुरी ,तुलसी दर्शन, साकेत संत की विशद व्याख्या की। परिसंवाद में विशिष्ट वक्ता के रूप में डॉ राजेन्द्र नाथ त्रिपाठी सचिव बंगीय साहित्य परिषद कोलकाता ,डॉ अजय शुक्ल वरिष्ठ साहित्यकार भोपाल ,डॉक्टर सुधीर शर्मा प्राध्यापक कल्याण महाविद्यालय भिलाई ,डॉक्टर लोकेश शर्मा ने मिश्र जी की विभिन्न साहित्यिक रचनाओं पर प्रकाश डाला।
मिश्र जी ने साहित्य की सभी विधाओं पर लगभग पचासी ग्रंथों की रचना की जिसमें मानस की विशद व्याख्या, नाटक ,कविताएं ,अनुवाद आदि मुख्य रचनाओं के अनुशीलन पर आधारित ई परिसंवाद सार्थक एवं प्रभावी रहा। कार्यक्रम का कुशल संचालन साहित्यकार डॉक्टर चंद्रशेखर शर्मा (प्राध्यापक छत्रपति शिवाजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दुर्ग) द्वारा किया गया । परिसंवाद मे सहभागी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी आयुक्त नगर निगम राजनांदगांव ,डॉ आर एन पटेल (प्रोफेसर दिल्ली विश्वविद्यालय), पंडित गणेश शंकर शर्मा ,डॉ शंकर मुनी राय (विभागाध्यक्ष,हिंदी शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव) ,जवाहर बाजपेई (वरिष्ठ प्रबंधक, भिलाई स्टील प्लांट) तथा तकनीकी सहयोग प्रदान कर रहे आर्यन शर्मा, अनिरुद्ध, प्रियंक शर्मा, क्रांति कुमार जैन के प्रति परिषद के संयोजक अजय शुक्ला ने हृदय से आभार व्यक्त किया।

को दी जाएगी निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण , आवेदन पत्र 30 सितम्बर तक आमंत्रित

मुंगेली / शौर्यपथ/ केन्द्रीय क्षेत्रीय योजना एवं विशेष केन्द्रीय सहायता योजना अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा हितग्राहियों को विकास हेतु निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण कौशल प्रशिक्षण प्रदाय जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज जमकोर द्वारा दी जाएगी। प्रशिक्षण विभिन्न कोर्स असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, पलम्बर जनरल, इलेक्ट्रीशियन डोमेस्टिक सालूशन एवं डोमेस्टिक डाटा एन्ट्री ऑपरेटर में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण दी जाएगाी। प्रशिक्षण अवधि में हितग्राहियों के रहने एवं भोजन की व्यवस्था लाईवलीहुड कॉलेज, जमकोर द्वारा दी जाएगी। प्रशिक्षण का संचालन मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत जारी नवीन गाईड लाईन अनुरूप दी जाएगी। कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु इच्छुक बैगा आदिवासीय हितग्राही 30 सितंबर 2021 तक निर्धारित प्रपत्र में जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज, जमकोर में आवेदन कर सकते है। उपरोक्त चयनित कोर्स अंतर्गत निर्धारित शैक्षणिक योग्यात तथा आयु-सीमा आदि के संबंध में जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज के श्री भूपेंद्र देवांगन मो.नं. 9907782001 पर संपर्क किया जा सकता है, अथवा कार्यालीन समय में स्वयं उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

मुंगेली / शौर्यपथ /कलेक्टर अजीत वसंत ने आज आजादी की 75 वीं वर्षगाठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ओडीएफ प्लस के गतिविधियों पर आधारित निर्मित स्वच्छता रथ को हरी-झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होने जिला कलेक्टोरेट परिसर से तीन स्वच्छता रथ को विकास खण्ड़ो के लिए रवाना किया। तीनो स्वच्छता रथ दो अक्टूबर तक जिले के सभी विकास खण्डो के ग्रामों में जाएगी। कलेक्टर श्री वसंत ने ओडीएफ प्लस के गतिविधियों पर आधारित आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित स्वच्छता रथ के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रोहित व्यास को बधाई दी। इस अवसर पर जिला पंचायत के अधिकारीगण उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि स्वच्छता रथ के माध्यम से पाॅलिथिन का इस्तेमाल न करने, पर्यावरण को बेहतर बनाये रखने, सार्वजनिक स्थानों के साफ-सफाई सोकपिट का निर्माण, प्लास्टिक अपशिष्ट, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग, स्वच्छता श्रमदान, शौचालयों का मरम्मत एवं उपयोग, नए परिवारो तक शौचालयों का पहुॅच, ओडीएफ स्थायित्व और गंदा जल प्रबंधन तथा सामुदायिक शौचालयों का उपयोग आदि के संबंध में लोगों को और अधिक जागरूक की जाएगी।

मुंगेली / शौर्यपथ /अतिरिक्त कलेक्टर एवं जिला खनिज संस्थान न्यास में चयन समिति के सचिव श्री तीर्थराज अग्रवाल ने आज यहां बताया कि जिला खनिज संस्थान न्यास हेतु स्वीकृत संविदा पद भृत्य की भर्ती हेतु अंतिम चयन एवं प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है। संविदा पद भृत्य की भर्ती हेतु अंनतिम चयन एवं प्रतीक्षा सूची में प्राप्त दावा-आपत्ति के निराकरण पश्चात् अंतिम एवं प्रतीक्षा सूची जारी की गई है। सूची का अवलोकन जिले के वेबसाईट www.mungeli.gov.in पर किया जा सकता है।

मुंगेली / शौर्यपथ / महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति अभिलाषा बेहार ने आज यहां बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के माध्यम से कार्यकर्ताओं को पौष्टिकता युक्त आहार के संबंध में प्रोत्साहित किया गया।  इस अवसर पर सभी परियोजना के परियोजना अधिकारी, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं हितग्राहियों के परिजन उपस्थित थे।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने न्यू सर्किट हाऊस रायपुर में डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम धौराभाठा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती जयश्री साहू को उत्कृष्ट पोषण वाटिका विकसित करने तथा आंगनबाड़ी केंद्र के हितग्राहियों को पोषण वाटिका से मिलने वाली हरी साग सब्जियों से लाभान्वित करने के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया। आयोजन के दौरान सचिव तथा निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग उपस्थित थे। गौरतलब है कि न्यू सर्किट हाऊस रायपुर में सुपोषित छत्तीसगढ़ परिदृश्य एवं चुनौतियां विषय पर पोषण संगोष्ठी का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा संगोष्ठी में सुपोषण के संबंध में व्याख्यान प्रस्तुत किये गए तथा उपस्थित अधिकारियों, कार्यकर्ताओं व जनमानस के जिज्ञासा का समाधान किया गया।
समारोह में राजनांदगांव के डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम धौराभाठा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती जयश्री साहू को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 1 सितंबर से 30 सितंबर तक पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। जिले में कुल 390 आंगनबाड़ी केन्द्रों में सुपोषण वाटिका का निर्माण किया गया है। ताकि बच्चों को पौष्टिक सब्जी, भाजी एवं फल स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो सके। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्रीमती रेणु प्रकाश तथा परियोजना अधिकारी डोंगरगांव डॉ. वीरेन्द्र साहू ने जयश्री साहू की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने इनसे प्रेरणा लेकर सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं अधिक से अधिक संख्या में पोषण वाटिका का निर्माण कर सुपोषित राजनांदगांव की दिशा में अग्रसर होने की अपील की है।

राजनांदगांव / शौर्यपथ /मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत लोकेश चंद्राकर ने सचिव ग्राम पंचायत पांगरी सियाराम कोमा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। सचिव सियाराम कोमा को पदीय कर्तव्यों में उदासीनता एवं लापरवाही बरतने के कारण छत्तीसगढ़ पंचायत अनुशासन तथा अपील नियम 1999 के नियम 4 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। निलंबन अवधि में सचिव श्री कोमा को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी तथा सियाराम कोमा का मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत चौकी होगा। 

राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में 139 धान उपार्जन केन्द्रों में आगामी धान खरीदी की तैयारियों के संबंध में समिति प्रबंधकों की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान उपस्थित थे। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि धान खरीदी प्रारंभ होने से पहले सभी धान खरीदी केन्द्रों में तैयारियां पूरी कर ली जाए। शासन द्वारा धान की सुरक्षा के लिए चबूतरा तथा शेड का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन धान खरीदी केन्द्रों में अधिक दिक्कते होती हैं, वहां अधिकारी निरीक्षण करें और पहले ही व्यवस्था सुधार ली जाए। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से यहां धान खपाने की संभावना बनी रहती है। सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित धान खरीदी केन्द्र को सावधान रहने की जरूरत है और इसे रोकने के लिए रणनीति बनाई जाए। केन्द्र में बारदाने की उपलब्धता होनी चाहिए। उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट विक्रय की जानकारी लेते हुए कहा कि समिति के माध्यम से वर्मी कम्पोस्ट एवं सुपर कम्पोस्ट का विक्रय करें। प्रबंधक किसानों को वर्मी कम्पोस्ट उपयोग करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि धान खरीदी केन्द्र में आने वाली समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान ने कहा कि सोसायटी प्रबंधक धान खरीदी व्यवस्था की वे कड़ी है, जिसकी मेहनत से धान खरीदी का लक्ष्य पूरा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धान खरीदी की समुचित व्यवस्था के लिए धान खरीदी केन्द्र की संख्या में बढ़ोत्तरी की है, जो क्रांतिकारी निर्णय है। किसानों के हित के लिए त्वरित धान खरीदी हो इसके लिए कार्य किए गए हंै। शासन तथा जिला प्रशासन के प्रयासों से धान खरीदी में आने वाली सभी समस्यों को दूर कर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धान खरीदी प्रारंभ होने से पहले सभी केन्द्रों में सभी व्यवस्था करना पहली प्राथमिकता है। सोसायटियों की साफ-सफाई, प्रबंधन सहित अन्य कार्य प्रबंधकों द्वारा पूरी कर ली जाए। जिससे धान खरीदी में किसानों को परेशानी न हो। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी खाद्य अधिकारी गिरीश रामटेके, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सुनील वर्मा, जिला विपणन अधिकारी सौरभ भारद्वाज, उप पंजीयक सहकारी सेवाएं नारायणलाल टंडन, धान उपार्जन केन्द्रों के समिति प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)