
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
रायपुर/ शौर्यपथ /मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल की 18 सितम्बर को पुण्यतिथि पर नमन किया है। बैरिस्टर छेदीलाल के योगदान को याद करते हुए श्री बघेल ने कहा कि युवाओं में राष्ट्रीयता की भावना जागृत कर स्वतंत्रता आंदोलनों से जोड़ने में बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कानून की उच्च शिक्षा प्राप्त की लेकिन महात्मा गांधी के आह्वान पर वकालत छोड़कर असहयोग आंदोलन को मजबूत करने में लग गए। सविनय अवज्ञा आंदोलन में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ठाकुर छेदीलाल जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। वे सिद्धहस्त लेखक, पत्रकार, संगीतज्ञ, कर्मठ नेता और स्वाधीनता संग्राम के सच्चे सेनानी थे। वे संविधान सभा के सदस्य भी रहे। बिलासपुर अंचल में जागृति फैलाने के लिए उन्होंने रामलीला के मंच से राष्ट्रीय रामायण का अभिनव प्रयोग किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी उपलब्धियों और समाज के लिए किए गए योगदान को हमेशा याद किया जायेगा
रायपुर/ शौर्यपथ /मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय पंडित वामनराव लाखे की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर देश के स्वतंत्रता संग्राम और छत्तीसगढ़ में सहकारिता आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए उनके योगदान को याद किया।
उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय लाखे जी को छत्तीसगढ़ में सहकारिता के जनक के रूप में जाना जाता है। उनके प्रयासों से रायपुर में प्रथम सहकारी बैंक की स्थापना हुई। श्री लाखे ने छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जनजागरण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और कई आंदोलनों का नेतृत्व किया। छत्तीसगढ़ की प्रथम मासिक पत्रिका छत्तीसगढ़ मित्र के सम्पादक के रूप में उन्होंने यहां पत्रकारिता की बुनियाद रखी। राष्ट्रीय चेतना के विकास में इस पत्रिका ने प्रमुख भूमिका निभाई। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन भी उपस्थित थे।
रायपुर/शौर्यपथ /मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बालोद जिले की नगर पंचायत डौण्डीलोहारा में महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया के निवास में आयेाजित श्रीमद् भागवत महापुराण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, संसदीय सचिव व गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद, विधायक मोहन मरकाम, संजारी-बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद श्रीमती सोनादेवी देशलहरा, कलेक्टर जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक आदि मौजूद थे।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता त्रिवेणी साहू ने अपने घर पर ही पोषण वाटिका तैयार की है। पोषण वाटिका में तैयार हुई पोषण युक्त हरी और ताजी सब्जियां अब गर्मागरम भोजन के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़े बच्चों और गर्भवती महिलाओं को मिलेगी।
त्रिवेणी साहू बताती है ‘’प्रत्येक आँगनवाड़ी केंद्र पर पोषण वाटिका विकसित करने को लेकर क्षेत्र की पर्यवेक्षक ऋतु परिहार ने बताया था । हमारे केंद्र पर पर्याप्त दीवार बंदी और पौधों की सुरक्षा की परेशानी थी। इसलिए मैंने घर पर पर्याप्त खाली जगह को चिन्हांकित किया, घर पर मेरे पिता ने मुझे इस कार्य को करने में पूर्ण सहयोग किया । राष्ट्रीय पोषण माह पर मेरी भी अब पोषण वाटिका तैयार हो चुकी है। मेरे केंद्र पर 47 बच्चे और 14 गर्भवती महिलाएं पंजीकृत है । जिनको अब पोषण वाटिका से ताजी पोषण युक्त हरी सब्जियों से बना गर्म भोजन परोसा जा रहा है।“
विकसित पोषण वाटिका में केला, मुनगा, पपीता, लाल भाजी, पालक भाजी, भिन्डी, करेला, मिर्च, टमाटर, फूलगोभी, बैगन, बरबट्टी, सेमी, गलका, कांदाभाजी, कुम्भड़ा और लौकी कुसमी प्याज भाजी करेला डोड़का सब्जी लगाई गई है।
पर्यवेक्षक ऋतु परिहार बताती है, “पोषण अभियान के तहत जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका विकसित की जा रही है। कुपोषण की दर को कम करने को सुपोषण अभियान में गंभीर कुपोषित बच्चों को चयनित किया जा रहा है। भानसोज सेक्टर में पोषण वाटिका से 109 गर्भवती महिलाएं एवं 622 बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। उनको ताजी और पोषण युक्त हरी सब्जियों से बना खाना मिले इसलिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर या कार्यकर्ताओं के यहाँ खाली स्थान पर पोषण वाटिका विकसित की गई है। वर्तमान में 5 पोषण वाटिकाऐं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और समूह की महिलाओं के यहां विकसित की गई है । साथ ही 6 पोषण वाटिकाओं को आंगनवाड़ी केंद्रों पर विकसित किया गया है भानसोज सेक्टर में कुल 11 पोषण वाटिकाऐं विकसित की गई है । जहां हितग्राहियों को गरमा गरम भोजन मिल रहा है ।“
*गृह भेंट कर किया जा रहा सुपोषण के प्रति जागरूक*
सुपोषण के प्रति जागरूक करने के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा गृह भेंट कर लोगों को अपने घरों में बाड़ियां तैयार करने और उनमें पौष्टिक साग-सब्जी लगाए जाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। जिससे बच्चों को बेहतर आहार उपलब्ध हो और वह कुपोषण के शिकार न हो। इस पहल से न सिर्फ बच्चों के पोषण स्तर में सकारात्मक बदलाव हो रहा है, बल्कि माताओं को भी पौष्टिक आहार मिलने लगा है।
आरंग विकासखण्ड मंदिर हसौद के परियोजना अधिकारी सुभाष मिश्रा ने बताया, “आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका तैयार करने के लिए बीज और पौधे कृषि विज्ञान केंद्र के सहयोग से लेते हैं। पंचायत स्तर पर स्वसहायता समूहों की महिलाओं की भागीदारी ली जाती है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर किचन गार्डन में उगाई जाने वाली सब्जियां पूरी तरह से जैविक है । महतारी जतन योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत गर्भवती महिलाओं को प्रतिदिन गरम पका भोजन वितरण किया जाता है।“
आरंग विकासखंड के परियोजना अधिकारी ऋषि बंजारे कहते हैं, “आरंग विकासखंड में 2,987 गर्भवती एवं 29,273 बच्चे पंजीकृत है। वहीं विकासखण्ड में 177 पोषण वाटिका तैयार की गयीं हैं। विकासखण्ड में चयनित आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण अभियान कार्यक्रम के तहत 1 सितंबर से 30 सितंबर तक प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़ी गर्भवती महिलाएं, शिशुवती माताओं और बच्चों के अभिभावकों को प्रेरित कर पौधारोपण भी कराया जा रहा है।“
मालीडीह आंगनबाड़ी केंद्र पर 0 से 5 साल के बच्चों का वजन निर्धारित औसत से सामान्य है। यानी की इस आंगनबाड़ी केंद्र में पिछले 3 सालों से एक भी बच्चा कुपोषण के दायरे में नहीं है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सक्रियता की वजह से यहां की महिलाओं में एनीमिया मुक्त पाया गया है। हर महीने 0 से 5 साल के आयु के बच्चों का वजन लेते हैं। हर महीने बच्चे के वजन में वृद्वि होने की रिपोर्ट तैयार करती हैं। किसी भी बच्चे में 50 से 100 ग्राम की कमी आने पर नियमित गृह भेंट कर खानपान पर ध्यान रखने की सलाह देती है। वहीं रेडी-टू-ईट के अलावा शिशुओं के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए घर पर बने भोजन को पौष्टिकता युक्त पकाकर खिलाने पर जोर देती हैं।
सभी को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क का उपयोग, शारीरिक दूरी का पालन करते हुए समय पर भोजन और भरपूर नींद लेने के साथ ही थाली में रंगीन पोषण आहार की जानकारी दी जा जाती है।
दस लाख रूपए की लागत से निर्मित विश्वकर्मा लोहार समाज के
सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण
रानीतराई में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 15 लाख रूपए और ग्राम जुंगेरा में
पानी टंकी निर्माण की घोषणा
रायपुर / शौर्यपथ /प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज बालोद जिले के ग्राम जुंगेरा में छत्तीसगढ़ सर्व लोहार विश्वकर्मा समाज द्वारा आयोजित विश्वकर्मा जयंती एवं लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर दस लाख रूपए की लागत से विश्वकर्मा लोहार समाज के नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान ग्राम रानीतराई में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए पन्द्रह लाख रूपए और ग्राम जुंगेरा में पानी टंकी निर्माण की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलेवासियों को विश्वकर्मा जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सबसे पहले किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने ऋण माफ किया, चार सौ यूनिट तक बिजली बिल हाफ किया। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में जिस रकबे से किसान द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान विक्रय किया था यदि वहां धान के बदले कोदो, कुटकी, रागी, गन्ना, अरहर, मक्का, सोयाबीन सहित खरीफ की कृषि एवं उद्यानिकी फसलें, केला, पपीता लगाते हैं, तो उन्हें प्रति एकड़ दस हजार रूपए आदान सहायता राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले सात प्रकार के लघु वनोपज की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जाती थी, लेकिन अब 52 प्रकार के लघु वनोपजों की खरीदी की जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमिहीन मजदूर योजना सहित शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा के स्तर में सुधार करने प्रदेश के प्रत्येक विकासखण्ड में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोला गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य की दिशा में लगातार काम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना के अंतर्गत अब तक प्रदेश में 100 करोड़ रूपए से अधिक की गोबर खरीदी हुई है। वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर रहीं 60 हजार से अधिक महिलाओं को रोजगार और आय का जरिया मिला है। नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है, जिसका लाभ उन्हें मिल रहा है। संसदीय सचिव व गुण्डरदेही विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद, विधायक श्री मोहन मरकाम और संजारी-बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा ने भी कार्यक्रम को संबोधित कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
कार्यक्रम की समाप्ति पर छत्तीसगढ़ सर्व लोहार विश्वकर्मा समाज द्वारा मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, भूतपूर्व विधायक श्री भैय्याराम सिन्हा, अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद श्रीमती सोनादेवी देशलहरा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, छत्तीसगढ़ सर्व लोहार विश्वकर्मा समाज के श्री लोचन विश्वकर्मा, श्री जी.आर. विश्वकर्मा सहित अन्य पदाधिकारीगण, पुलिस महानिरीक्षक श्री विवेकानंद, कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य नागरिक आदि मौजूद थे।
मुख्यमंत्री द्वारा हायर सेकेंडरी की पढ़ाई के साथ आईटीआई की व्यवसायिक शिक्षा के लिए संयुक्त पाठ्यक्रम की ऐतिहासिक शुरुआत
छत्तीसगढ़ सरकार का स्कूली शिक्षा के साथ व्यवसायिक शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम
कक्षा 11वीं और 12वीं की पढ़ाई के साथ होगी आईटीआई कोर्स की पढ़ाई भी: दोनो कोर्स एक साथ चलेंगे
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल और राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद द्वारा संयुक्त रूप से तैयार किया है दो वर्षीय पाठ्यक्रम
इस कोर्स में 12वीं की परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को हायर सेकेण्डरी के साथ आईटीआई का प्रमाण पत्र भी मिलेगा
मुख्यमंत्री ने पाटन के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल से इस संयुक्त पाठ्यक्रम का किया शुभारंभ
पाटन में बालिकाओं के लिए स्टेनोग्राफी और बालकों के लिए वेल्डिंग कोर्स हुआ प्रारम्भ
विद्यार्थियों के समय और ऊर्जा की होगी बचत
रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर प्रदेश के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में हायर सेकेंडरी की पढ़ाई के साथ-साथ आईटीआई व्यवसायिक शिक्षा के संयुक्त पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल और राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद (एससीव्हीटी) द्वारा संयुक्त रूप से तैयार किए गए इस दो वर्षीय पाठ्यक्रम में कक्षा 11वीं और 12वीं की पढ़ाई के साथ-साथ आईटीआई कोर्स की पढ़ाई भी विद्यार्थी कर सकेंगे। इस पाठ्यक्रम में 12वीं की परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को हायर सेकेण्डरी के साथ आईटीआई का प्रमाण पत्र भी मिलेगा। इससे विद्यार्थियों के समय और ऊर्जा की बचत होगी।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की विशेष पहल से शुरू किया गया यह पाठ्यक्रम छत्तीसगढ़ की स्कूल शिक्षा में एक बहुत बड़ा और व्यापक बदलाव लाने वाला कदम साबित होगा। इसमें पढ़ने वाले बच्चों को कक्षा 12वीं का प्रमाणपत्र माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दिया जाएगा, जिससे वे उच्च शिक्षा में प्रवेश ले सकते हैं और आईटीआई का प्रमाण पत्र भी मिलेगा, जिससे वे रोज़गार प्राप्त कर सकेंगे। दोनों कोर्स एक साथ चलेंगे। मुख्यमंत्री ने स्कूल शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्रियों और अधिकारियों को ऐसा संयुक्त कोर्स छत्तीसगढ़ के स्कूलों में लागू करने के निर्देश दिए थे। जिसकी आज शुरुआत की गई।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दुर्ग जिले के पाटन के स्वामी आत्मानंद स्कूल से छत्तीसगढ़ के स्कूलों में स्कूली शिक्षा के साथ गुणवत्तापूर्ण व्यावसायिक शिक्षा के लिए तैयार किए गए इस पाठ्यक्रम की ऐतिहासिक शुरुआत की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा शुभारंभ किए गए इस कोर्स के तहत पाटन में 80 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। इनमें से 40 बालिकाओं का स्टेनोग्राफी हिन्दी और 40 बालकों का वेल्डिंग कोर्स के लिए चयन किया गया है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ में आज शिक्षा के क्षेत्र में एक नई शुरूआत हो रही है। छत्तीसगढ़ के बच्चे स्कूलों में पढ़ाई करने के साथ-साथ हुनरमंद बनेंगे और छत्तीसगढ़ के नव-निर्माण में भी अपना योगदान दे सकेंगे। श्री बघेल ने कहा कि हायर सेकेण्डरी कक्षाओं में बच्चे अब मुख्य विषयों के साथ हुनर सीखने वाले विषय भी चुन सकेंगे। छात्रों के लिए वेल्डर टेªड और छात्राओं के लिए स्टेनोग्राफी हिन्दी पाठ्यक्रम निर्धारित किया गया है। यह पाठ्यक्रम दो वर्ष का होगा। 11वीं और 12वीं की पढ़ाई के दौरान दो वर्ष में यह पाठ्यक्रम पूरा होगा। स्कूली स्तर पर ही कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चों को छत्तीसगढ़ में स्थापित हो रहे छोटे और बड़े उद्योगों में रोजगार प्राप्त करने में आसानी होगी, वे स्वरोजगार के माध्यम से अपने पैरों पर खड़े हो सकेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि भविष्य में इस रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम का विस्तार किया जाएगा और जरूरत के अनुसार नए टेªड इसमें शामिल किए जा सकेंगे। विद्यार्थियों के सामने अपने भविष्य को लेकर असमंजस की स्थिति नहीं होगी। वे दुनिया के किसी भी कोने में जाकर रोजगार प्राप्त करने में सक्षम हो सकेंगे।
श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश में 172 अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किए गए हैं। इसी तरह बहुउद्देशीय हिन्दी माध्यम स्कूलों को भी स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूलों के रूप में उन्नत करने का निर्णय लिया गया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के विजन के अनुसार छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग द्वारा यह नया प्रयोग आज से शुरू हो रहा है। जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा भी मिलेगी और वे अपने सीखे गए कौशल से रोजगार के लिए भी तैयार होंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस पाठ्यक्रम का विस्तार पूरे प्रदेश में किया जाएगा। कलेक्टर दुर्ग श्री सर्वेश्वर भुरे ने कहा कि इस पाठ्यक्रम के लिए विद्यार्थी कक्षा 11वीं और 12वीं के पांच विषयों में से भाषा के दो विषयों में से एक के स्थान पर तकनीकी विषय का चयन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस पाठ्यक्रम के लिए पाटन के स्वामी आत्मानंद स्कूल में लैब तैयार कर ली गई है। कृषि उपज मंडी दुर्ग के अध्यक्ष श्री अश्वनी साहू ने स्वागत भाषण दिया।
नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, विधायक श्री रामकुमार यादव, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के विशेष सचिव श्री भुवनेश यादव, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव प्रोफेसर श्री व्ही.के. गोयल मुख्यमंत्री निवास में उपस्थित थे। पाटन के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कलेक्टर दुर्ग श्री सर्वेश्वर भुरे सहित अनेक जनप्रतिनिधि, पाठ्यक्रम के लिए चयनित विद्यार्थी उपस्थित थे।
पाटन के स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चे तारेन्द्र कुमार साहू और पूजा देवांगन ने मुख्यमंत्री श्री बघेल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा करते हुए उन्हें इस पाठ्यक्रम को शुरू करने के लिए स्कूल के विद्यार्थियों की ओर से धन्यवाद दिया। तारेन्द्र कुमार साहू ने कहा कि वे 10वीं कक्षा के बाद ऐसी शिक्षा प्राप्त करना चाहते थे, जिससे रोजगार मिल सके। अब 12वीं के साथ उन्हें आईटीआई का सर्टिफिकेट मिलेगा। पूजा देवांगन ने कहा कि 12वीं पास करने पर उन्हें दो प्रमाण पत्र मिलेंगे।
धमतरी। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा प्रदेश झुग्गी झोपड़ी के दिशा निर्देश व भाजपा जिला झुग्गी झोपड़ी के मार्गदर्शन में भाजपा शहर मंडल झुग्गी झोपड़ी संयोजक गणेश विश्वकर्मा की अगुवाई में देश के निर्माण संबधी कार्यो में लगन ईमानदारी और परिश्रम करने वाले श्रमवीरो का शास्त्री चौक में आयोजित कार्यक्रम में सम्मान किया गया।
श्रमवीरो का तिलक,आरती और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया,मिष्ठान वितरण किया गया।
उक्त कार्यक्रम में धमतरी विधायक रंजना डीपेंद्र साहू व प्रदेश झुग्गी झोपड़ी संयोजक महेंद्र पंडित,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष बीथिका विश्वास, मंडल अध्यक्ष विजय साहू, उमेश साहू सांसद प्रतिनिधि,स्वच्छता अभियान के जिला संयोजक शिवदत्त उपाध्याय, झुग्गी झोपड़ी जिला संयोजक भागवत यादव के हाथों श्रमवीरो का एवम विनोद राव रणसिंह का सम्मान किया गया !
कार्यक्रम में शिवनारायण छांटा, दिलीप पटेल, रेश्मा शेख, सुशील तिवारी पार्षद, ईश्वर पार्षद, विष्णु सिन्हा, डमन सिन्हा, अभिषेक शर्मा, नंदू लोधी जी, दीपक देवांगन सहित श्रेष्ठ जनो की उपस्थिती में सम्पन्न हुआ !
विधायक,महापौर आयुक्त ,सभापति के साथ एमआईसी सदस्य,पार्षद और निगम के अधिकारी व कर्मचारियों ने की भगवान विश्वकर्मा की पूजा आराधना
दुर्गा / शौर्यपथ / नगर निगम शहर विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा आज निगम मुख्य कार्यालय के कर्मशाला विभाग में स्थापित किये गये भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा आराधना कर निगम की खुशहाली की कामना की। इस मौके पर विधायक अरुण वोरा ने कहा कि पौराणिक मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा शिल्पशास्त्र के आविष्कार करने वाले देवता है,इसीलिए समस्त कामगार उनकी श्रद्धाभाव से पूजा अर्चना करते है, कहा कि जिस प्रकार से भगवान ब्रह्मा,विष्णु एवं महेश की पूजा की जाती है,उसी प्रकार से भगवान विश्वकर्मा को भी पूजा जाता है।
महापौर धीरज बाकलीवाल,निगमायुक्त हरेश मंडावी और सभापति राजेश यादव ने समस्त शहरवासियों को विश्वकर्मा जयंती की बधाई और शुभकमानाए दी। महापौर ने कहा कर्म के देवता विश्वकर्मा भगवान जी की आज जयंती है इसे हर्षोल्लास से मनाये।
निगम दुर्ग के फील्डर प्लांट 42 एमएलडी और कर्मशाला विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साह और उमंग के साथ फील्डर प्लांट और कर्मशाला विभाग द्वारा भगवान विश्वकर्मा की स्थापना किया गया है। पूजा अर्चना के दौरान सभापति राजेश यादव,विधूत विभाग प्रभारी भोला महोबिया,लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी,वित्त विभाग प्रभारी दीपक साहू,शिक्षा विभाग प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया,पार्षद राजकुमार नारायणी,सतीश देवांगन,श्रीमती माहेश्वरी ठाकुर, एल्डरमेन कृष्णा देवांगन,कार्यपालन अभियंता आरके पांडेय,जितेंद्र समैया, एआर रंहगाडाले,वीपी मिश्रा,आर.के पालिया,प्रकाश चंद थावनी,गिरीश दीवान, राजेन्द्र धबाले,शिव शर्मा,कर्मशाला अधीक्षक बिरेन्द्र ठाकुर,उपअभियंता पंकज साहू,जलकार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर,सौयब अली, पप्पू श्रीवास्तव,विकास यादव,सहित कर्मशाला विभाग और फिल्टर प्लांट के कविता साहू, शेखर, सूरज सारथी, नितिन,सन्नी सोनकर, सुमित भरने, दिवाकर रगड़े, लष्मीकांत महोबिया, अजय जैन,सन्नी सोनकर, सुमित भरने, दिवाकर रगड़े, लष्मीकांत महोबिया, अजय जैन, नरेंद्र बुंदेले,एवं समस्त वाहन चालक व निगम अधिकारी कर्मचारी अधिक संख्या में उपस्थित रहे .
रिसाली / शौर्यपथ / भिलाई टाउनशिप में एक बार डेंगू ने दस्तक देना शुरू कर दिया। रिसाली नगर पालिक निगम क्षेत्र के एचएससीएल काॅलोनी में 14 साल के किशोर को डेंगू होना बताया गया है। इस सूचना के आधार पर प्रभारी आयुक्त व नोडल अधिकारी रमाकांत साहू ने काॅलोनी का निरीक्षण किया।
प्रभारी आयुक्त ने सुबह प्रभावीत क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने पीड़ित के आवास के ठीक सामने जमा बारिश के पानी निकासी संसाधन बनवाए। वहीं 50 मीटर के सर्कल में फाॅगिंग करवाया। प्रभारी आयुक्त ने पीड़ित किशोर का ट्रेव्हल हिस्ट्री नहीं होने की वजह से घरों में कर्मचारियों को भेज जांच कराए। साथ ही कूलर व बाॅथरूम के आप पास टेमीफाॅस का छिड़काव कराया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान मौके पर स्वास्थ्य विभाग प्रभारी निरीक्षक बृजेन्द्र परिहार सुपरवाइजर विरेन्द्र देशमुख समेत अन्य कर्मचारी मोजूद रहे।
मिला लार्वा - डेंगू पीड़ित के निवास स्थान व आस पास के क्षेत्र में एन्टी लार्वा अभियान चलाया गया। इस दौरान पीड़ित के घर खुले स्थान में पात्र के अंदर पानी में मच्छर का लार्वा तैरते पाया गया। जिसे टेमीफाॅस डालकर नष्ट किया गया। डेंगू को रोकने निगम ने क्षेत्र में जमा पानी में जला आइल का छिड़काव भी कराया।
50 मीटर के दायरे में सर्च - प्रभारी आयुक्त के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर दस्तक दे रही है। आस पास के घरों में सर्वे कर पता लगाया जा रहा कि कोई बुखार पीड़ित या संभावित मरीज तो नहीं है। साथ ही उनका नाम भी नोट किया जा रहा है। जागरूकता लाने पांप्लेट वितरण भी किया गया।