August 08, 2025
Hindi Hindi

मुंगेली / शौर्यपथ /  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूरों और पौनी पसारी व्यवस्था से जुडे़ लोगों की चिंता की और उन्हे आर्थिक मदद देने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना प्रारंभ की है। इस योजना के तहत भूमिहीन मजदूरों और पौनी पसारी व्यवस्था से जुडे़ पंजीकृत परिवारो को 06 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस संबंध में पंजीयन हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित शिविर में भूमिहीन कृषि मजदूरों और पौनी पसारी व्यवस्था से जुडे़ लोगों ने अब तक 1 हजार 946 आवेदन पत्र जमा किये है। इनमें विकास खण्ड मुंगेली के 1 हजार 188 विकास खण्ड लोरमी के 269 और विकास खण्ड पथरिया के 489 आवेदन पत्र शामिल है।
कलेक्टर अजीत वसंत ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत पंजीयन हेतु आयोजित शिविर में भूमिहीन मजदूरों और पौनी पसारी व्यवस्था से जुडे़ अधिक से अधिक परिवारो को आवेदन पत्र जमा करने का आग्रह किया है। उन्होने कहा है कि पंजीयन का कार्य 01 सितम्बर से किया जा रहा है और पंजीयन का कार्य आगामी 30 नवम्बर तक चलेगा।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / पुलिस को कबाड़ी दुकान में चोरी का समान खरीदे-बेचे जाने व चार पहिया, दुपहिया वाहन काटकर बेचने की लगातार शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन में 12 सितंबर 2021 को मुखबीर से सूचना मिलने पर पहली टीम थाना खैरागढ़ एवं दूसरी टीम ओपी चिखली क्षेत्रांतर्गत कबाड़ी दुकान में एक साथ दबिश दी। थाना खैरागढ़ पुलिस द्वारा बैगा कबाड़ी उर्फ बशीर खान के दुकान पर लोड हो रहे ट्रक क्रमांक डब्ल्यूबी 23-डी 7544 के चालक बिन्देश्वरी पिता परसादी यादव उम्र 35 साल निवासी कोराने जिला जमुई बिहार के साथ कबाड़ सामान के मालिक बशीर खान उर्फ सोनू पिता सफिक मोमिन उम्र 30 वर्ष निवासी चिखली राजनांदगांव को हिरासत में लिया गया। ट्रक में कटे हुए कार के पार्ट्सए कटे हुए ट्रेक्टर के सामने मुंडी का हिस्सा, इंजन, लोहे का पलंग, पानी की सिंचाई की डीजल मशीन, मारूति कार का कटा हुआ पार्ट्स तथा मोटर साइकिल के अलग-अलग पार्ट्स बरामद किये गये। लगभग 14 टन कबाड़ की कीमत 1 लाख 55 हजार रूपये आंकी गई है। दोनों आरोपी कबाड़ के संबंध में कोई वैध कागजात पेश नहीं करने पर थाना खैरागढ़ पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
चिखली क्षेत्रांतर्गत बैगा कबाड़ी दुकान में चोरी का माल खपाये जाने की लगातार मिल रही शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए चिखली पुलिस ने कबाड़ी दुकान में छापा मारने पर सायकिलों के पार्ट्स तथा अन्या सामान के साथ लगभग 3 टन वजनी सायकिलों के अलग-अलग पार्ट्स बरामद किये गये। इसके अलावा अन्य कबाड़ी सामान को भी खंगाला गया दुकान संचालक फरार है। मैनेजर से पूछताछ की जा रही रही है। जिले में वाहन चोरी कर कबाड़ियों के पास खपाये जाने की सूचना के मद्देनजर यह कार्यवाही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में की जा रही है जो आगे भी जारी रहेगी।

० बसंतपुर थाना की सजगता से गुंडे बदमाशों में दहशत का वातावरण
० इंडियन मेड पिस्टल मैकजीन कारतूस जब्त

राजनांदगांव / शौर्यपथ / अपराध को रोकने गुंडे बदमाश और अपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करने पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण के निर्देश जारी होने के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम, नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवांगन के मार्गदर्शन में लगातार कार्यवाही जारी हैं। इसी के चलते थाना बसंतपुर को मुखबीर से सूचना मिली कि मोहारा बायपास रोड पर एक आदमी हाथ में पिस्टल लिए हुए लहरा रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी आशीर्वाद रहटगांवकर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसमें उपनिरीक्षक भोला सिंह, आरक्षक विभाष सिंह, गिरीश साहू, प्रधान आरक्षक नवीन क्षत्रिय मुखबिर की सूचना के आधार पर बाईपास रोड के पास एक युवक को रंगे हाथ पिस्टल रखकर लहराते पाया गया और आसपास के लोगों को धमका रहा था कि गोली चला दूंगा पुलिस ने पहुंचकर घेराबंदी किया तो पाया की दो लोग थे और वो बाप-बेटे निकले, जिन्हें पुलिस ने मौके पर धर दबोचा। पुलिस को देखकर आरोपी के हौसले पस्त हो गए और वह गोली नहीं चला पाया उसकी तगड़ी घेराबंदी कर पिता-पुत्र को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया और कब्जे से एक नग इंडियन मेड पिस्टल मैगजीन 1 और कारतूस बरामद किया।
पत्रकार वार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम ने बताया कि आखिर आरोपी के पास पिस्टल कहा से आया, इसकी भी पतासाजी में पुलिस जुटी हुई है। राजनांदगांव में इस प्रकार के अपराधों को रोकने बसंतपुर पुलिस आगे भी सक्रिय रहकर अपराधियों गुंडे बदमाशों पर नकेल कसने का अभियान जारी रखेगी।

० उत्तरप्रदेश के दो शातिर आरोपी गिरफतार
० थाना सिटी कोतवाली पुलिस एवं सायबर टीम ने की कार्यवाही
० आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग बैंकों के 9 एटीएम कार्ड जप्त
० जप्त किये गये 9 एटीएम कार्ड के खातों के 33,659 रूपयों को ब्लाक किया गया

राजनांदगांव / शौर्यपथ / प्रार्थी राजीव कुमार सिंह पिता देवेन्द्र प्रसाद सिंह उम्र 46 वर्ष साकिन भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक राजनांदगांव के द्वारा लिखित शिकायत प्रस्तुत किया गया कि भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम मशीनों में अपने एटीएम कार्ड का उपयोग कर एवं मशीनों से छेड़छाड़ कर रकम निकालने के संबंध में उपयोगकर्ता अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक के अलग-अलग एटीएम से धोखाधड़ी कर रकम निकाल कर रकम नहीं निकालने की झूठी शिकायत पर कुल रकम 14,50,400 रूपये फर्जी तरीका से पुनः रकम प्राप्त किया गया है, जो अपराध धारा सदर 420 भादंवि 66 आईटी एक्ट का पाये जाने से अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली राजनांदगांव में अपराध क्रमांक-573/2021 पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रज्ञा मेश्राम एवं नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवांगन के मार्गदर्शन में निरीक्षक वीरेन्द्र चतुर्वेदी थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में आरोपी की घर पकड़ हेतु टीम गठित किया गया। विवेचना के दौरान प्रकरण के अज्ञात आरोपी का पतासाजी हेतु कोतवाली पुलिस एवं सायबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण के आरोपी की पतासाजी हेतु जुट गयी, तभी नया बस स्टैंड राजनांदगांव के पास स्थित एसबीआई एटीएम के सामने के संदेही व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने-छिपने लगे, जिन्हे घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर गोल-मोल जवाब देने लगे जिन्हें थाना लाकर हिकमत अमली से गहन पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मनीष यादव तथा विकास यादव दोनों साकिनान अहिरनखेड़ा, पोष्ट रेवाड़ी बुजुर्ग, थाना कल्याणपुर जिला फतेहपुर (उत्तरप्रदेश) का रहने वाला बताया, जो 10 सितंबर 2021 को उत्तरप्रदेश से छत्तीसगढ़ आकर रायपुर से राजनांदगांव आकर 12 सितंबर 2021 को अपने साथी विकास यादव के साथ रायपुर से राजनांदगांव पहुंचकर पोस्ट आफिस चौक विजया बैंक एटीएम एवं एसबीआई एटीएम मशीन में सर्वेश के एक्सिस बैंक के एटीएम कार्ड नंबर 5085 4500 2790 6240 को डालकर अलग-अलग 20,000 रूपया नगद रकम निकालते समय पैसे के (एक्जेक्ट डोर) पैसा निकलने वाले जगह पर हाथ से दबाकर रखते है, जिससे मशीन ट्रीप हो जाता है और डोर से बीप की आवाज आने के बाद मशीन बंद हो जाती है और ट्रांजेक्शन की गई राशि बाहर निकाल जाती है, जिसे बाहर निकले पैसे को अपने पास रख लेता था।
इसी तरह नंदई चौक स्थित एसबीआई एटीएम से अलग-अलग कई बार 50,000 रूपये एवं नया बस स्टैंड के पास स्थित एसबीआई एटीएम से अलग-अलग 34000 रूपये कुल रकम 1,04000 रूपये निकाले है। इसके पूर्व विजयपाल उर्फ विजय यादव पिता रामप्रताप यादव का रिश्तेदार पंकज यादव छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव एवं महासमुन्द में एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर पैसा निकाले है। उन्होंने मुझे एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ कर पैसा निकालने का तरीका बताकर मुझे राजनांदगांव एवं महासमुंद जाकर ऐसी घटना करने की सलाह देना बताये। बाद दोनों आरोपी मनीष कुमार यादव पिता शिवसिंह यादव उम्र 22 वर्ष एवं विकास यादव पिता शिवकुमार यादव उम्र 19 वर्ष साकिन अहिरनखेड़ा, पोष्ट रेवाड़ी बुजुर्ग, थाना कल्याणपुर जिला फतेहपुर (उत्तरप्रदेश) को 14 सितंबर 2021 को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। आरोपियों को त्वरित गिरफ्तारी कार्यवाही करने में थाना सिटी कोतवाली पुलिस एवं सायबर सेल राजनांदगांव कि भुमिका सराहनीय रही।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / 13 सितंबर 2021 के रात्रि करीबन 10.30 बजे प्रताप जवरानी पिता स्व. श्याम सुंदर जवरानी उम्र 57 वर्ष निवासी खंडेलवाल कालोनी राजनांदगांव अपने हाऊसिंग चौराहा सृष्टि कालोनी के किराना डेली निड्स दुकान में अपने बेटे सूरज जवरानी के साथ दुकान बंद करने की तैयारी में सामान को अंदर कर रहे थे, उसी समय रविकांत सोनी जो पूर्व का आपराधिक व्यक्ति है, अपने हाथ में चाकू पकड़े लहराते हुये प्रताप जवरानी को पैसे की मांग किये और गाली-गलौच करने लगा, इनके द्वारा मना करने पर जान से मार दूंगा की धमकी देते हुये प्रताप जवरानी को चाकू से प्राणघातक हमला किया, जिससे उसके जांघ पर चोंट लगा बीच-बचाव करने गये उसके लड़के सूरज जवरानी को भी हत्या करने की नियत से जान से मारने की धमकी देते हुये बांये कान के पास चाकू से वार कर चोट पहुंचाया। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक अपराध क्रमांक 396/2021 धारा 294, 323, 506 बी, 327, 307 भादंवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण द्वारा संज्ञान लेते हुये आरोपी को जल्द से जल्द से गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिया गया, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रज्ञा मेश्राम एवं नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवांगन के दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी बसंतपुर आर्शीवाद रहटगांवकर द्वारा आरोपी की पतासाजी में टीम बनाकर उप निरीक्षक हरिशचंद मिश्रा, सउनि महेश लेंझारे, प्रधान आरक्षक नवीन क्षत्रीय, आरक्षक देवेन्द्र पाल को लगाया गया कि चंद घंटे के अंदर चाकूबाज रविकान्त सोनी को पिता मनोज सोनी उम्र 24 वर्ष साकिन सृष्टि कालोनी राजनांदगांव को गिरफ्तार कर रिमांड में भेजा गया। चाकूबाज के खिलाफ त्वरित कार्यवाही कर आरोपी की गिरफ्तारी की गई है।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / शिक्षा विभाग के द्वारा कोरोना काल में बंद सरकारी स्कूलों में मध्यान भोजन पकाने के लिए जनवरी 2020 और फरवरी 2021 को बर्तन खरीदी किया गया था, जिसकी सत्यापन रिपोर्ट में यह बताया गया कि बर्तन कम वजन के है, यानि बर्तन निर्धारित मानको के अनुसार नहीं है, जिसकी लिखित शिकायत भी हुआ, लेकिन छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र 2021 में बर्तन खरीदी के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी, राजनांदगांव हेतराम सोम के द्वारा यह जानकारी दिया गया कि गुणवत्ताहीन किचन डिवाईस (बर्तन) जो कम वजन के है, इसकी कोई जानकारी और शिकायत विभाग में नहीं है, जबकि राजनांदगांव विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने डीईओ कार्यालय में सत्यापन रिपोर्ट दिनांक 13.07.2021 को प्रस्तुत किया, जिसमें लिखा है कि बर्तन कम वजन के है और इस संबंध में डीईओ कार्यालय में दिनांक 13.07.2021 को लिखित शिकायत भी हुआ, लेकिन डीईओ ने विधानसभा में गलत जानकारी प्रस्तुत किया गया।
सूचना का अधिकार के अंतर्गत प्राप्त दस्तावेजो से यह स्पष्ट हुआ है कि प्रधानपाठकों द्वारा प्रस्तुत सत्यापन रिपोर्ट में सफेदा लगाकर बर्तन के वजन की मात्र में छेड़छाड़ करने का प्रयास किया गया है, जिसकी छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसियेशन के द्वारा कलेक्टर से लिखित शिकायत कर एफआईआर दर्ज कराने की मांग किया गया है।
सूत्र बता रहे है कि सत्यापन रिपोर्ट में सफेदा लगाकर जानकारी के साथ छेड़छाड़ करना और विधानसभा में गलत जानकारी प्रस्तुत करना गंभीर अपराध है।

दुर्ग / शौर्यपथ / भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला दुर्ग द्वारा किसान मोर्चा द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया धरना प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में किसानों के साथ हो रहे अत्याचार और लगातार बिजली कटौती और बिजली दर में बढ़ोतरी के संबंध में राज्यपाल महोदय के नाम 6 बिंदुओ पर ज्ञापन सौंपा गया ।।
जिसमे प्रमुख रूप से जिला भाजपा अध्यक्ष शिव कुमार तमेर प्रदेश भाजपा मंत्री उषा टावरी चंद्रिका चंद्राकर , रत्नेश चंद्राकर ,गजेंद्र यादव ,दिनेश पटेल, जिला महामंत्री ललित चंद्राकार जिला उपाध्यक्ष संतोष सोनी जिला मंत्री दिनेश देवांगन मनोज मिश्रा नीरज पांडे किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विनायक ताम्रकार थानूराम साहू माधव देशमुख जिला महामंत्री अजीत चंद्राकार आनंद गौतम दिलीप गुप्ता फलेंद्र राजपूत देवनारायण चंद्राकर माधव देशमुख नितेश साहू जितेंद्र राजपूत गोपी साहू kc पाल चेतन साहू गोविंद चंद्राकार अनेंद्र ताम्रकार अभिषेक कश्यप रमन गुप्ता चुम्मन देशमुख भावना दिवाकर पार्वती पंडित पूजा संतोष दीपक चोपड़ा गिरेश साहू जितेंद्र यादव पोषण साहू बंटी चौहान राकेश यादव राकेश सेन तेखन सिन्हा अभिषेक टंडन गौरव शर्मा राहुल दीवान पीयूष मालवीय चंद्रकांत साहू अमीत पटेल मुकेश सोनकर राहुल भट्ट ईश्वर देवांगनदीपक सिन्हा अनिकेत यादव प्रेम साहू फलेंद्र यादव गणेश यादव
मंच संचालन आनंद गौतम ने किया यह जानकारी मीडिया प्रभारी श्री के एस चौहान ने मीडिया को दी।

नवागढ़ / शौर्यपथ / झेरिया यादव समाज की ब्लॉक स्तरीय बैठक संबलपुर आयोजित की गई। बैठक नवागढ़ ब्लॉक झेरिया यादव समाज के सदस्य हेमकांत यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक का शुभारंभ श्री कृष्ण भगवान के प्रतिमा पर द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। बैठक में समाज को संबोधित करते हुए हेमकांत यादव ने कहा कि समाज की संस्कृति, परंपरा को बनाये रखना समाज के सभी लोगों का दायित्व है।
उन्होंने कहा कि यादव समाज के लोग सीधे साधे होते है जिसके कारण राजनीति से जुड़े लोग उनका उपयोग करते है और इसी कारण आज यादव समाज के लोग पिछड़ो में गिने जाते है। राज स्तर में बट जाने के कारण हमारी संख्या का महत्व नही होता हमे राज स्तर से ऊपर उठकर ब्लॉक से लेकर जिला और जिले से लेकर राज्य स्तर तक एक होना होगा। अपने बच्चों को शिक्षित करना होगा तब जाके हमारे समाज का विकास संभव होगा।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे हेमकांत यादव को ग्राम पंचायत संबलपुर के पंच लक्ष्मण यादव, जलेश्वर यादव ने बताया कि 20 साल पहले संबलपुर में यादव समाज के भवन का शिलान्यास पूर्व मंत्री डीपी धृतलहरे के द्वारा किया गया था। इसके बाद 15 साल सत्ता का सुख भोगने वाले पूर्व मंत्री ने भी अपने कार्यकाल में इसी जगह का पुनः भूमिपूजन किया। जिस पर अब तक उस जगह में पत्थर तक नही लग सका है। जिससे संबलपुर यादव समाज मे रोष व्याप्त है।
इस पर हेमकांत यादव ने समाज को भरोसा दिलाया कि माननीय संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे जी के समक्ष आप लोगो की मांगो को रख कर सामाजिक भवन की मांग को पूर्ण करने हेतु अनुरोध करूँगा। उन्होंने समाज को विश्वास दिलाया कि माननीय संसदीय सचिव जी जरूर हमारी मांगो को पूर्ण करेंगे। बैठक को समाज के वरिष्ठ व रिटायर पटवारी नेतराम यादव ने भी सम्बोधित किया।
इस दौरान बैठक में गणेश यादव, भरत यादव, आत्माराम यादव, सुशील यादव, भरत यादव, जनक यादव, बिजुल यादव, शिवचंद यादव, तिजू यादव, अशोक यादव, प्रभु राम यादव, कालीचरण यादव, राजेश यादव, श्री राम यादव, दुकालू यादव, सुमन्त यादव, हरि यादव, मनोज यादव, शिव रतन यादव सहित समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित थे।

नवागढ़ / शौर्यपथ / अंत्यवसायी वित्त विकास निगम डायरेक्टर विजय बघेल ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक जांजगीर चांपा में अंत्यवसायी विभाग के अधिकारियों के साथ हुई। जिसमें जिले में कुल लाभान्वित राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम की योजनाओं में उपलब्धि,राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास निगम की योजनाओं में उपलब्धि, शिक्षा ऋण योजना प्रदाय की जानकारी, ऋण वसूली की जानकारी, अंत्योदय स्वरोजगार योजना, आदिवासी स्वरोजगार योजना, स्ट्रीट वेंडर छोटे में लघु व्यवसाय के प्रकरण जानकारी एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की योजनाओं के बारे में विभाग के आला अधिकारियों से समीक्षा बैठक लेकर जानकारी ली ।
बैठक में संदीप शुक्ला कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी विभाग सहकारी विकास समिति जांजगीर चांपा, रमेश तिवारी, घनश्याम सिंह, चौलेश्वर चंद्राकर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर चांपा, चुन्नीलाल साहू पूर्व विधायक एवं कांग्रेश कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)