
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
दुर्ग / शौर्यपथ / कुम्हारी सीएचसी के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण रहा। इस स्वास्थ्य केंद्र में पहली बार सीजेरियन डिलीवरी के माध्यम से किलकारी गूँजी। सीजेरियन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध हो जाने से अब कुम्हारी की गर्भवती माताओं को जिला अस्पताल या सुपेला अस्पताल की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा सभी स्वास्थ्य केंद्रों में बुनियादी सुविधाओं को अपग्रेड करने एवं मेडिकल स्टाफ बढ़ाने के निर्देश दिये गये थे। आज कुम्हारी में पहली सीजेरियन डिलीवरी हुई और वो भी बेहद जटिल डिलीवरी। इस मामले में बच्चे की नाल गले में फंसी थी और पोस्ट डेटेड डिलीवरी भी थी। फिर भी मेडिकल स्टाफ ने अपनी कुशलता से इस सीजेरियन डिलीवरी को अंजाम दिया और लक्ष्मी साहू ने पुत्र को जन्म दिया। एसडीएम श्री बृजेश क्षत्रिय ने बताया कि मेडिकल स्टाफ के लिए यह काफी खुशी भरा दिन है। न केवल यह कुम्हारी में पहली सीजेरियन डिलीवरी का मौका था अपितु उन्होंने एक जटिल केस को भी निपटाया। इससे पता चलता है कि सीएचसी में मैटर्नल हेल्थ को लेकर बेहद शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद है। आपरेशन डॉ आशा मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर उनके साथ डॉ. दिशा ठाकुर एवं निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. शीतल यादव एवं डॉ. सुगम सांवत भी मौजूद थी। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने सामुदायिक केंद्रों में संस्थागत प्रसव की स्थिति को मजबूत करने के निर्देश दिये हैं और इसके लिए आवश्यक सुविधाएं स्वास्थ्य विभाग द्वारा एवं डीएमएफ के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है। इसके सुखद परिणाम सामने आ रहे हैं, दस दिनों के भीतर ही संस्थागत प्रसव को लेकर तीन उपलब्धियाँ जिले के खाते में आई हैं। धमधा में एक साथ चार सीजेरियन डिलीवरी हुई थी और इसके साथ ही नसबंदी के आपरेशन भी हुए। पाटन में एक ही दिन तीन डिलीवरी हुई। ब्लाक मुख्यालयों में इस तरह से सीजेरियन डिलीवरी आरंभ होने से और कुशल मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता से लोगों को काफी राहत मिली है। आशा के पति राकेश साहू ने बताया कि लक्षण प्रतीत नही होने के कारण उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचने में विलंब कर दिया था। फिर भी देर से आने के बावजूद और इतनी विषम परिस्थिति होने पर भी मेडिकल स्टाफ ने शानदार कार्य किया। बीएमओ धमधा डॉ. डीपी ठाकुर ने बताया कि यह शानदार सफलता है और आगे भी मातृ शिशु स्वास्थ्य के लिए हम अच्छा कार्य करते रहेंगे। सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि हर स्वास्थ्य केंद्र में संस्थागत प्रसव को लेकर सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। इसके अच्छे परिणाम आये हैं। कुम्हारी की टीम ने आज बहुत अच्छा काम किया है।
रायपुर / शौर्यपथ / वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज राजधानी रायपुर के मौदहापारा के सुभाष नगर में सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। यह सामुदायिक भवन हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड-36 में पांच लाख रूपए की लागत से निर्मित हुआ है। इस भवन के लिए विधायक श्री कुलदीप जुनेजा ने विधायक निधि से राशि दी है। इस अवसर पर मंत्री अकबर ने वार्डवासियों को बधाई देते कहा कि राज्य सरकार जनसुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार कार्य कर रही है। इस सामुदायिक भवन के बन जाने से वार्ड वासियों को सार्वजनिक कार्यक्रम के आयोजन में सहूलियत होगी।
इस अवसर छत्तीसगढ़ हाऊसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, एमआईसी सदस्य ज्ञानेश शर्मा, वार्ड-36 के पार्षद अनवर हुसैन, पार्षद हरदीप सिंह (बंटी) होरा, नगर निगम आयुक्त प्रभात मलिक, जोन आयुक्त विनय मिश्रा, पूर्व पार्षद अनीश अहमद, कबीर अहमद, फिरोज अली, शाहिद अली वहीद भाई, कपिल बाग, मनीष निहाल, दिनेश बाघ, सनी बाघ, श्रीमती शीलू टांडी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रजककार बोर्ड के गठन पर माना छग को देश का मॉडल सरकार
हाय रे मोर कोचई के पान रहा आकर्षण का केंद्र
रायपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ प्रदेश धोबी समाज ने राज्य सरकार द्वारा रजककार बोर्ड बनाए जाने के खुशी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मोत्सव बड़ी धूम-धाम से स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाया और खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन को मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित कर छत्तीसगढ़िहा केक अंगाकर रोटी कटवाया। समाज जनों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष देवांगन ने कहा- धोबी समाज की पहचान अब राष्ट्रीय स्तर से बनने लगी है और राष्ट्रीय स्तर से संगठन बन चुका है, यह बहुत बड़ी बात है रजककार बोर्ड का गठन धोबी समाज के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया है। उन्होंने कहा- बोर्ड में स्थान उन्हीं लोगों को मिलेगा जो समाज के प्रति समर्पित है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सामाजिक जानकार और सामाजिक सोच रखने वाले राजनेता हैं। उन्होंने कहा कि पौनी पसारी में धोबी समाज आता है जो हमारे छत्तीसगढ़ में अत्यंत पिछड़ा हुआ है जिसको ध्यान में रखकर ही रजककार बोर्ड का गठन किया गया है, जिसमें अनेक नियमावली तैयार की जा रही है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार कनौजिया (मुंबई) ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने रजककार बोर्ड गठन कर देश में मॉडल सरकार होने का उदाहरण प्रस्तुत किया है। यही कारण है कि मुख्यमंत्री के जन्म उत्सव समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय समाज अपने आपको रोक नहीं पाया। उन्होंने समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी परिपत्र को प्रत्येक परिवार को भरने के लिए अपील की, उन्होंने समाज जनों से अपील करते हुए जोर देते हुए कहा इस परिपत्र को भरने से समाज के जनगणना भी हो जाएगी और समाज को आरक्षण मिलने के लिए मार्ग प्रशस्त होगा।
समाज के प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर ने मुख्यमंत्री की ओर से पर्यवेक्षक के रुप में पहुंचे गिरीश देवांगन से कहा कि हमारा उद्देश्य समाज की बेहतरी और आर्थिक प्रगति है। इस सामाजिक जन्मोत्सव समारोह में छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री अनीता बरेठ (कोरबा) और अश्वनी निर्मलकर (बिरगांव) ने हाय रे मोर कोचई पान संगीत में शानदार मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया जो आकर्षण के केंद्र रहे। इस जन्म उत्सव समारोह में राज्य भर से जिला अध्यक्ष, परीक्षेत्रीय अध्यक्ष और सभी फिरके झेरिया, कनौजिया, बैसवारा, परदेसिया, देशहा, बुंदेला, लरिया, कोसरिया के मुखिया पहुंचे और सभी लोगों ने सर्वसम्मति से समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज निर्मलकर को बोर्ड के अध्यक्ष बनाने की मांग रखी।
समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय सलाहकार राजेंद्र आहिर का परंपरागत धोबी पगड़ी से नवाज कर अभिनंदन किया गया तथा जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सीमा देवानंद निर्मलकर और पार्षद उमा चंद्रहास निर्मलकर कन्हैया निर्मलकर, एल्डरमैन राम चरण निर्मलकर का सम्मान किया गया। समारोह को महासमुंद के जिला अध्यक्ष देवानंद निर्मलकर, बिलासपुर के जिला अध्यक्ष पवन निर्मलकर, कनौजिया समाज के अध्यक्ष भागबली निर्मलकर, बैसवारा समाज के अध्यक्ष कृष्णा चौधरी, दुर्ग जिला अध्यक्ष राम दीदी निर्मलकर, ज्योति निर्मलकर, युवा प्रदेश अध्यक्ष गिरधारी बरेठ, प्रदेश महासचिव श्रीमती मधु निर्मलकर बेलतरा, प्रादेशिक प्रवक्ता गंगा अमन निर्मलकर, प्रदेश महामंत्री चंद्रहास निर्मलकर, मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय निर्मलकर धमतरी, त्रिलोचन बाघे, श्रीमती शांति सेठ, जितेंद्र रजक केशकाल बस्तर, रामनाथ निर्मलकर राजनांदगांव, रामाशंकर रजक सरगुजा आदि अनेक पदाधिकारियों ने संबोधित किया। समारोह का संचालन आकाशवाणी के उद्घोषक वीरेंद्र निर्मलकर, प्रदेश सचिव पीसी निर्मलकर और आभार प्रदर्शन महामंत्री चंद्रहास निर्मलकर ने किया।
रायपुर / शौर्यपथ / राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज कान्फेडरेसन ऑफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्स वेलफेयर एसोसिएशन नई दिल्ली के महासचिव श्री रणबीर सिंह ने भेंट की और राज्य में सेवारत एवं सेवानिवृत्त अर्धसैनिक बल की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड गठन किए जाने का आग्रह किया। राज्यपाल ने उन्हें आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि बोर्ड के गठन से अर्धसैनिक बलों तथा उनके परिजनों के पुनर्वास तथा पेंशन संबंधी सुविधाओं का लाभ आदि में सहायता मिलेगी तथा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं तथा बच्चों के विवाह के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर सकते है। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि आतंकी नक्सली तथा अन्य हमलों में शहीदों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता 1 करोड़ रूपए तक बढ़ाई जाए। इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा सेना की तर्ज पर अर्धसैनिक बल के जवानों को एक्स-सर्विसमैन का दर्जा देने के आदेश को छत्तीसगढ़ में लागू करने का आग्रह किया, जिससे उन्हें पुनर्वास तथा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
दुर्ग / शौर्यपथ / भारत स्काउट््स एवं गाइड््स छ.ग. जिला संघ दुर्ग के जिला मुख्य आयुक्त अविनाश चंद्राकर व जिला संघ अध्यक्ष अशोक देशमुख के दिशा निर्देश एवं पदेन जिला आयुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल के आदेशानुसार एक दिवसीय स्काउटर गाइडर प्रभारी शिक्षक/शिक्षिकाओ हेतु कार्यशाला दुर्ग ब्लाक के लिये आयोजन मंगलवार को खालसा पब्लिक दुर्ग मे किया गया था। जिसका उद््घाटन कार्यक्रम जिला मुख्य आयुक्त अविनाश चंद्राकर द्वारा किया गया। चंद्राकर द्वारा दुर्ग जिले मे स्काउटिंग गाइडिंग को तेजी से सक्रियता के लिये स्काउटर गाइडर को दिशा निर्देश दिया गया एवं जिला संघ अध्यक्ष अशोक देशमुख के द्वारा स्काउटिंग का सिद्वांत व स्काउट गाइड रोवर रेंजर को कैसे प्रेरित किया जाना है इस विषय मे चर्चा किया गया। श्रवण सिन्हा जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट के द्वारा प्रवेश, प्रथम द्वितीय तृृतीय और राज्य पुरस्कार के लिये योग्य स्काउट/गाइड/रोवर/रेंजर को कैसे तैयार करना है प्रार्थना, झण्डा गीत, की जानकारी श्रीमती अमीता हरमुख द्वारा दिया गया। कब बुलबुल की गतिविधियो की जानकारी त्रिलोक चंद चौधरी सह सचिव द्वारा दिया गया और अंत मे प्रभारी अधिकारी सैयद तनवीर अकील सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी स्वयं उपस्थित होकर स्काउटिंग गतिविधियो की जानकारी दिया गया और राष्ट्रगान के साथ कार्यशाला का समापन किया गया। कार्यशाला मे विशेष रूप से हेतराम ध्रुव, आनंद राम बघेल, हेमा चंद्रवंशी, बी.डी. वैष्णव, कुबेर देशमुख, अवधेश विश्वकर्मा, हरीश निषाद, योगेन्दर साहू आदि उपस्थित थे।
दुर्ग / शौर्यपथ / जिले में डेढ़ लाख बच्चों को विटामिन ए और आयरन फालिक एसिड की डोज पिलाई जाएगी। आज इसका शुभारंभ जिला अस्पताल में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने किया। एमसीएच बिल्डिंग में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर ने एक छोटी सी बालिका वैष्णवी को विटामिन ए का डोज पिलाकर शिशु संरक्षण माह के अंतर्गत आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला अस्पताल में शिशु संरक्षण का कार्य देख रहीं डॉ. सुगम सावंत ने बताया कि जिले में 1 लाख 63 हजार बच्चों को विटामिन ए के और 1 लाख 72 हजार डोज बच्चों को आयरन फालिक एसिड के डोज पिलाए जाएंगे। कलेक्टर ने महीने भर का कार्यक्रम पूछा। सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम 28 सितंबर तक चलेगा।
कार्यक्रम सप्ताह के दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को होगा। आंगनबाड़ी केंद्रों में यह डोज पिलाए जाएंगे। आज से इसकी शुरूआत हो गई है। कलेक्टर ने जिला अस्पताल में इसकी तैयारियों के संबंध में सिविल सर्जन डॉ. पी. बालकिशोर से जानकारी ली। कार्यक्रम की विस्तार में जानकारी देते हुए डॉ. सावंत ने बताया कि विटामिन ए की दवा 9 महीने से 5 साल के बच्चों को दी जाएगी। आयरन फालिक एसिड 6 महीने से 5 साल तक के बच्चों को दी जाएगी। इसके साथ ही हर बच्चे का वजन भी लिया जाएगा और इसके अनुरूप दवा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि गर्भवती माताओं को भी जरूरत के मुताबिक दवा दी जाएगी।
कलेक्टर ने इस दौरान सिविल सर्जन से अस्पताल में आवश्यक सुविधाओं की स्थिति की जानकारी भी ली। इस दौरान डॉ. सीमा जैन, डॉ. हेमंत साहू, डॉ. संबित राज, डीपीएम सुश्री प्यूरी मजूमदार एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
क्यों जरूरी है बच्चों को विटामिन ए
बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में विटामिन ए की बड़ी भूमिका होती है। विटामिन ए का शरीर में अभाव आँखों की दिक्कत के साथ ही बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता को भी घटा देता है। शरीर को स्वस्थ रखने में और शारीरिक मानसिक विकास के लिए आयरन सामग्री विशेष आवश्यक है। कई बार सही मात्रा में पोषा आहार नहीं लेने से बच्चे इन आवश्यक तत्वों से वंचित रह जाते हैं और यह उनके शारीरिक मानसिक विकास पर असर डालता है।
मंच निर्माण कार्य बंद होने पर ठेकेदार को नोटिस देने दिये निर्देश
डुंडेरा का पॉथ वे उबडख़ाबड़, आयुक्त ने पेवर ब्लाक उखाडऩे दिए निर्देश
रिसाली / शौर्यपथ / रिसाली निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे मंगलवार को विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने डुंडेरा पहुंचे और अवलोकन किया तो ठेेकेदार की पोल खुल गई। डुंडेरा स्थित मंदिर के सामने मैदान में मैदान में पॉथवे निर्माण को सही ढंग से नही लगाया गया था, सब उबडख़ाबड़ था, पेवर ब्लॉक लगाने के पहले उस स्थान को समतलीकरण नही किया गया था इसके कारण आयुक्त बिफर गये और पेवर ब्लॉक को उखाड़कर दुबारा लगाने के लिए निर्देश दिये। इसी तरह होम्योपैथी औषधालय के सामने पेवर ब्लाक लगाने के कार्य को देखकर इस पर भी नाराजगी जाहिर की।
दरअसल निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे निगम क्षेत्र में विधायक निधि, 14 वे वित्त, अधोसंरचना व निगम मद समेत विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृत निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। आयुक्त क्षेत्र भ्रमण करने के बाद सीधे डुंडेरा, जोरातराई पहुंचे। यहां पर नाली और सी.सी. रोड निर्माण कार्य देखने के बाद आयुक्त होम्योपैथी औषधालय के सामने पहुंचे। यहां पर खाली जगह पर पेवर ब्लाक गढ्डे को समतल किए बिना लगाया गया था। जिसे देख आयुक्त ने नए सिरे से कार्य को करने निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने नेवई गौठान में बन रहे पोल्ट्री शेड समेत आवारा कुत्तों का बधियाकरण करने बनाए जाने वाले अतिरिक्त कक्ष के बारे में विस्तार से चर्चा की। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के प्रभारी उपअभियंता अखिलेश गुप्ता उपस्थित थे।
मंच निर्माण कार्य रूकने पर ठेकेदार को नोटिस
आयुक्त पिछले 2 दिनों से संबंधित प्रभारी उपअभियंता के साथ निर्माण कार्यों की समीक्षा करने स्थल तक पहुंच रहे है। लगातार दूसरे दिन भी मंच कार्य बंद होने पर आयुक्त ने संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करने कहा। दरअसल यहां पर 5-5 लाख के स्वीकृत मंच निर्माण को संयुक्त रूप से बनाया जा रहा है।
शिकायत को लिया गंभीरता से
धर्मस्व निधि से डुंडेरा स्थित शीतला मंदिर में 5 लाख की लागत से गुब्बद निर्माण किया जा रहा हैं मंदिर समिति के सदस्यों का कहना था कि ठेकेदार ने पुराने छत से नया लेंटर 4 इंच ऊपर ढलाई कर दिया है। इस पर आयुक्त ने छत प्लास्टर के समय लेबल करने के निर्देश दिए, ताकि नए एवं पुराने छत का उपयोग किया जा सके।
गंदगी देख दी चेतावनी
भ्रमण के दौरान जोरातराई देशी शराब दुकान के आस पास गंदगी देख आयुकत प्रकाश कुमार सर्वे रूक गए। दरअसल यहां पर पानी पॉऊच और डिस्पोजल गिलास का भरमार था। आयुक्त ने देशी शराब दुकान परिसर में संचालित आहता सेंटर के संचालक बी महानंद को हिदायत दी कि वे डिस्पोजल गिलास का बिक्री तत्काल बंद करे और आस पास क्षेत्र की सफाई अविलंब करे। अन्यथा की स्थिति में गंदगी फैलाने पर जुर्माना लगाया जाएगा।
बेमेतरा/ शौर्यपथ / मंगलवार को ग्राम पंचायत नेवशा पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने संसदीय सचिव एवं विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे के समक्ष नवागढ़ तहसील कार्यालय में पदस्थ नायब तहसीलदार नीलम कुमार पिस्दा के खिलाफ कार्य के प्रति रुचि नही लेने के सम्बंध में लिखित शिकायत करते हुए तत्काल कार्यवाही की मांग किया। उक्त मामले में संसदीय सचिव ने ग्रामीणों को जल्द उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
ग्रामीणों ने शिकायत में उल्लेख किया है कि ग्राम पंचायत नेवशा में रविदास चबूतरा के पास शासकीय भूमि में गांव के ही पंचराम निषाद द्वारा अतिक्रमण कर अवैध रूप से मकान निर्माण का कार्य किया जा रहा है। जिसकी शिकायत नवागढ़ तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार पिस्दा के समक्ष शिकायत करने के बाद भी उपरोक्त अतिक्रमण कर मकान निर्माण का कार्य अनवरत जारी है। नायब तहसीलदार द्वारा अतिक्रमकारी के खिलाफ शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाही नही की गई, इसलिये जनहित कार्य मे रुचि नह लेने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाए औऱ अतिक्रमण हटाने का यथाशीघ्र निर्देश दिया जाए।
ग्रामीण महिला सावनी लहरे, सरोजनी लहरे, बुधारू मेहर एवं निर्मला लहरे ने कहा कि तहसील कार्यालय में कई बार शिकायत किया गया लेकिन केवल पेशी की तारीखें ही आगे बढ़ाई गई औऱ निर्माण कार्य बिना रोक टोक जारी है। रविदास चबूतरा वर्षों से गांव में प्रमुख आयोजनों के काम आता है, इसे तत्काल अतिक्रमण से मुक्त कराया जाना चाहिए।
जमीन प्रमाणीकरण के लिए मांगी राशि
ग्राम मुरेठा बदनारा निवासी लक्ष्मीनारायण साहू ने बताया कि जमीन प्रमाणिकरण के लिए विगत दो माह से उसने नवागढ़ तहसील कार्यालय में आवेदन किया है, जो कि अभीतक नही हुआ है। स्टॉफ द्वारा 2 हजार राशि की मांग की जा रही है जो देने मे असमर्थ हूं। ऐसे कर्मचारियों पर कार्यवाही की जानी चाहिए।
" नेवशा का मामला मेरे पदस्थ होने के पहले का है, फिलहाल इसकी फ़ाइल निकलवा कर जांच किया जा रहा है, मंगलवार को ग्रामीणों को बुलाया था लेकिन कोई आये नहीं। वहीं कार्यालय में राशि मांगने का आरोप गलत है, प्रशासनिक प्रकिया के तहत कार्य करने में थोड़ी देरी हो जाती है।"
नीलम कुमार पिस्दा
प्रभारी तहसीलदार नवागढ़।
मुंगेली / शौर्यपथ / कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर नर्सिग होम एक्ट के तहत संबंधित चिकित्सकों द्वारा निजी स्वास्थ्य संस्थानों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में विगत दिनों डॉ० सुदेश रात्रे, सदस्य डॉ आनंद सिंग मांझी, जिला चिकित्सालय डॉ0 के0एस0 कंवर, जिला चिकित्सालय डॉ0 प्रशांत सिंग ठाकुर, प्रभारी जिला आयुर्वेद अधिकारी द्वारा मुंगेली एवं पथरिया विकासखण्ड के निजी स्वास्थ्य संस्थान क्रमशः जायसवाल पैथालॉजी कलेक्शन सेंटर मुंगेली, के.एम. इमेजिंग एण्ड डायग्नोस्टिक सेंटर मुंगेली, जलवती पैथालॉजी कलेक्शन सेंटर मुंगेली, अरिहंत पैथालॉजी कलेक्शन सेंटर मुंगेली, न्यू.एस.के. पैथालॉजी लैब मुंगेली, लक्ष्मी हास्पिटल पथरिया, आकृति हास्पिटल पथरिया, चिरंजीवनी हास्पिटल पथरिया का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संस्थान में पायी गयी कमियों को पूर्ण करने का निर्देश दिये गये।
उन्होने कहा कि समस्त नर्सिग होम, निजी चिकित्सालय, क्लिनिक, पैथालॉजी व रेडियोलॉजी लैब में अग्नि सुरक्षा तथा जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन प्रमाण पत्र अनिवार्य है। लाईसेंस प्राप्त नर्सिग संस्थाओं के निरीक्षण के समय अग्नि सुरक्षा तथा जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन प्रमाणीकरण में कमी पाये जाने पर संबंधित संस्थान का लाईसेंस तत्काल निरस्त किये जाने की बात कहीं गई है।